पोल-खोल न्यूज़

पोल-खोल न्यूज़ बिना डरे... बिना झुके सच्च दिखाते हैं हम "पोलखोल न्यूज" सच्चाई की ताकत

रोहतक की तहसीलों में भी शुरू हुआ पेपरलेस रजिस्ट्री का कार्य :- उपायुक्त सचिन गुप्तामहम तहसील में की गई पहली पेपरलेस रजिस...
03/11/2025

रोहतक की तहसीलों में भी शुरू हुआ पेपरलेस रजिस्ट्री का कार्य :- उपायुक्त सचिन गुप्ता

महम तहसील में की गई पहली पेपरलेस रजिस्ट्री

🙋रोहतक : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा है कि रोहतक की तहसीलों में भी पेपर लेस रजिस्ट्री का कार्य आज से आरंभ हो गया है। जिला की महम तहसील में आज पहली पेपरलेस रजिस्ट्री की गई। उल्लेखनीय है कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां पर पेपरलेस रजिस्ट्री का कार्य आरंभ किया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गत 29 सितंबर को बाबैन तहसील से पेपरलेस रजिस्ट्रेशन की नई व्यवस्था की शुरुआत की थी।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि रोहतक जिला की तहसीलों में जमीन या संपत्ति की रजिस्ट्री पूरी तरह से डिजिटल हो गई है। इस कदम से लोगों को कागजी कार्रवाई के झंझट से मुक्ति मिलेगी और भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार 25 नवंबर से ऑटो म्यूटेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, जिसका मतलब है कि रजिस्ट्री होते ही भूमि रिकॉर्ड में खरीदार का नाम अपने आप दर्ज हो जाएगा, इसके लिए अलग से कोई आवेदन या कागजी प्रक्रिया नहीं करनी पड़ेगी।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि अब जिला के लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पेपर रजिस्ट्री, रजिस्ट्री की जटिल प्रक्रिया और भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य विकास में समान भागीदारी, शासन में पारदर्शिता और समाज में संवेदनशीलता लाना है। उन्होंने कहा कि पेपरलेस प्रक्रिया के तहत नागरिकों को केवल एक बार फोटो खिंचवाने व हस्ताक्षर के लिए तहसील जाना होगा। इसके बाद अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर अपनी स्वीकृति देंगे।

03/11/2025

अभय सिंह चौटाला रोहतक में गरजे

03/11/2025

चौधरी अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में रोहतक में किया गया जोरदार प्रदर्शन।

शूटिंग में आशीष पंघाल ने दो गोल्ड जीतकर किया जिले का नाम रोशनभिवानी : स्थानीय सेक्टर 23 निवासी एवं लक्ष्य शूटिंग एकेडमी ...
02/11/2025

शूटिंग में आशीष पंघाल ने दो गोल्ड जीतकर किया जिले का नाम रोशन

भिवानी : स्थानीय सेक्टर 23 निवासी एवं लक्ष्य शूटिंग एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे आशीष पंघाल ने ऑल इंडिया इंटर-स्कूल आईपीएससी अंडर-19 शूटिंग चैम्पियनशिप में सटीक निशानेबाज़ी से दो गोल्ड मेडल जीतकर भिवानी के खेल इतिहास सुनहरा जोड़ा है। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में व्यक्तिगत वर्ग और टीम वर्ग दोनों में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।
प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए आशीष के चाचा सतपाल पंघाल ने ने बताया कि यह प्रतियोगिता 29 अक्टूबर से एक नवम्बर तक डेली कॉलेज, इंदौर में आयोजित हुई, जिसमें देशभर के 150 से अधिक प्रमुख बोर्डिंग स्कूलों के शूटरों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि आख़िरी शॉट पर तय हुई बाज़ी तनावपूर्ण फाइनल राउंड में आशीष ने आख़िरी गोली तक संयम बनाकर रखा और निर्णायक क्षण में सटीक निशाना लगाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
वहीं उनके कोच सूबेदार प्रदीप बेनीवाल ने बताया कि आशीष ने छठी कक्षा से प्रशिक्षण लेना शुरू किया था। उनकी निरंतर मेहनत और तकनीकी निपुणता ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। आशीष की दादी एवं सेवानिवृत शिक्षिका धनपति देवी ने बताया कि आशीष खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी अव्वल रहता है। वह 12 वीं कक्षा में साइंस का छात्र है। खेल की बात करें तो वह लगातार तीसरे वर्ष मध्य प्रदेश के रैंक- वन शूटर रहा है और इस सत्र में अपने स्कूल शूटिंग दल का कप्तान है। कक्षा 9 में ही राष्ट्रीय रैंकिंग के आधार पर डेली कॉलेज, इंदौर के शूटिंग कोच कैप्टन कमल चौहान ने उन्हें स्कॉलरशिप प्रदान की। इसी अवसर ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय मुकाम तक पहुँचाया। उन्होंने बताया कि हाल ही में आयोजित आईएसएसएफ ओपन जूनियर टूर्नामेंट (ऑस्ट्रेलिया) में भी आशीष ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का तिरंगा लहराया।

◆उपलब्धियों की पारिवारिक परंपरा◆

दो वर्ष पहले इसी स्तर की प्रतियोगिता में आशीष की बहन आशिता चौधरी ने भी शूटिंग में डबल गोल्ड जीता था। वर्तमान में वह ब्रिटेन में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही हैं।आशीष के पिता राजनारायण पंघाल अधिवक्ता हैं और भिवानी जिला बार एसोसिएशन के आजीवन सदस्य हैं, जबकि माता रीना ग्रेवाल गवर्नमेंट कॉलेज, रोहतक में भौतिकी की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं
आशीष की यह सफलता ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उसने यह साबित किया है कि समर्पण, मेहनत और सही मार्गदर्शन से गाँव के बच्चे भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम ऊँचा कर सकते हैं।

पूर्व मंत्री संपत सिंह ने कांग्रेस छोड़ी
02/11/2025

पूर्व मंत्री संपत सिंह ने कांग्रेस छोड़ी

“छोटी गलतियों पर नहीं लगेंगे केस — 42 कानूनों से 154 अपराध हटाए गए”चंडीगढ़ : हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने जनता को बड़ी ...
02/11/2025

“छोटी गलतियों पर नहीं लगेंगे केस — 42 कानूनों से 154 अपराध हटाए गए”

चंडीगढ़ : हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने जनता को बड़ी राहत दी है। अब सड़क किनारे पशु बांधना, सार्वजनिक जगह पर कपड़े धोना या नगरपालिका की पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाने जैसे छोटे मामलों में अदालत के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

राज्य सरकार ने 17 विभागों से जुड़े 42 अधिनियमों में संशोधन करते हुए 154 तरह के छोटे अपराधों को डिक्रिमिनलाइज (अपराध की श्रेणी से बाहर) कर दिया है।अब ऐसी छोटी गलतियों पर सिर्फ ₹500 का जुर्माना और चेतावनी देकर छोड़ना ही पर्याप्त होगा।

सरकार का कहना है कि इससे अदालतों का बोझ घटेगा और जनता को अनावश्यक कानूनी प्रक्रिया से मुक्ति मिलेगी।
यह कदम हरियाणा में Ease of Living और Good Governance की दिशा में एक ऐतिहासिक सुधार माना जा रहा है।

31/10/2025

सांपला बाजार में पैदल आदमी निकलने तक का रास्ता नहीं छोड़ रखा

31/10/2025

पांच बदमाशों के साथ रोहतक पुलिस की मुठभेड़ , सापला के साहिल को लगी गोली , सभी बदमाश सापला के

सापला के पांच बदमाशों के साथ  पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली रोहतक : पुलिस अधीक्षक, रोहतक श्री सुरेंद्र ...
31/10/2025

सापला के पांच बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली

रोहतक : पुलिस अधीक्षक, रोहतक श्री सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि रोहतक पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज सुबह सीआईए-1 स्टाफ प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह की सूचना मिली कि कुछ युवक हथियारों सहित घूम रहे है। सीआईए-1 स्टाफ प्रभारी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उप.नि. सत्यवान के नेतृत्व में सीआईए-1 स्टाफ की टीम गठित कर रवाना किया। आज सुबह के समय करीब 5 बजे सीआईए-1 स्टाफ की टीम जसिया से धामड रोड के पास गश्त कर रही थी उसी दौराने कार मे सवार 5 युवक संदिग्ध दिखाई दिये। सीआईए-1 स्टाफ की टीम कार के पास पहुची तो युवको ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। युवको ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फॉयर किये। पुलिस टीम ने अपना बचाव किया। पुलिस टीम ने बहादुरी व तत्परता से कार्यवाही करते हुए युवको पर आत्मरक्षा मे फॉयर करते हुए युवको को हथियार सहित काबू किया गया।

युवको की पहचान साहिल पुत्र दयावान निवासी खेडी सापंला, प्रवीण पुत्र रणधीर निवासी सांपला, गौरव पुलिस दिनेश निवासी सांपला, मोहित उर्फ़ काला पुत्र मोनू निवासी खेडी सांपला व सन्नी उर्फ़ चामरा पुत्र अनिल निवासी देव कॉलोनी सांपला के रुप मे हुई है। आरोपी साहिल गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस द्वारा घायल युवक को तुरंत ईलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में दाखिल कराया गया। युवको के खिलाफ पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोलियां चलाने, अवैध हथियारों का प्रयोग करने आदि अपराध करने पर धारा 132, 221, 109(1), 3(5) बीएनएस व शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सदर रोहतक में अभियोग अंकित किया गया। मौके से अवैध हथियार, रौंद, तलवार, लाठीव गाडी को बरामद किया गया है।

जांच मे सामने आया कि आरोपियो का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। तीनों आरोपियो पर हत्या, लूट, स्नैचिंग, अवैध हथियार आदि के मामले दर्ज हैं। आरोपियों के तार विदेशों तक जुड़े हुए है। विदेशों में बैठे इनके साथी व्यापारियों, डॉक्टर व प्रतिष्ठित व्यक्तियों से फ़ोन आदि के जरिये फिरौती मांगते है। आरोपी ऐसे पीड़ित व्यक्तियों के घर, संस्थान आदि पर फायरिंग करके उनमे डर का माहौल पैदा करते है। गिरफ्तार किए गए आरोपी अपने साथियों के कहने पर किसी वारदात को अंजाम देने का प्लान बना रहे थे। पुलिस द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

30/10/2025

CBSE Board Exam 2026 Date Sheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2026 की फाइनल डेटशीट जारी कर दी गई है. जारी की गई डेटशीट के मुताबिक, दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी.

फैक्ट्री कर्मचारी का खेतों में मिला खून से लथपथ शव, हत्या की आशंका🙋सांपला (विकास ओहल्याण): रोहतक जिले के कस्बा सांपला मे...
30/10/2025

फैक्ट्री कर्मचारी का खेतों में मिला खून से लथपथ शव, हत्या की आशंका

🙋सांपला (विकास ओहल्याण): रोहतक जिले के कस्बा सांपला में कुलताना रोड स्थित खेतों में वीरवार को सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय रजनीश पुत्र राम खिलाड़ी, निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जो पास की एक प्लाई फैक्ट्री में काम करता था।

जानकारी के अनुसार, रजनीश आज वीरवार सुबह करीब 9 बजे दवाई लेने के बहाने फैक्ट्री से निकला था, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। काफी देर तक जब वह नहीं आया तो साथियों ने तलाश शुरू की। कुछ घंटे बाद उसका शव फैक्ट्री से थोड़ी दूरी पर खेतों में पड़ा मिला।

सूचना मिलते ही सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया है।

घटनास्थल से पुलिस को एक बैग मिला है जिसमें अलग-अलग दवाइयों के पत्ते, युवक की चप्पल, और आसपास खून के कई धब्बे मिले हैं। शव पर कई जगह चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है।

हालांकि, फिलहाल पुलिस जांच पूरी होने तक किसी नतीजे पर पहुँचने से बच रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

30/10/2025

फैक्ट्री के कर्मचारी की करंट लगने से मौत

Address

लड़ाई सच्च की. . . National News Agency
Sampla

Telephone

+919467263426

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पोल-खोल न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पोल-खोल न्यूज़:

Share