पोल-खोल न्यूज़

पोल-खोल न्यूज़ बिना डरे... बिना झुके सच्च दिखाते हैं हम "पोलखोल न्यूज" सच्चाई की ताकत

रोहतक जिला में बिना मान्यता चल रहे 93 प्ले स्कूलों को नोटिस जारी रोहतक : महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार जिला...
17/07/2025

रोहतक जिला में बिना मान्यता चल रहे 93 प्ले स्कूलों को नोटिस जारी

रोहतक : महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार जिला में बिना मान्यता चल रहे प्ले स्कूलों पर सख्ती बरतते हुए 93 प्ले स्कूलों को नोटिस जारी किए गए है। विभाग ने सभी स्कूल प्रबंधकों को 10 दिन में मान्यता के लिए आवेदन कर आवेदन करने को कहा गया है। यदि प्रबंधक तय सीमा के अंदर मान्यता के लिए आवेदन नही करते है तो संबंधित स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

🙋 विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी ने बताया कि विभाग की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सुपरवाईजरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे अपने क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रहे प्ले स्कूलों की पहचान करें। उन्होंने बताया कि फिलहाल जिला में केवल 3 प्ले स्कूल ही विभाग से मान्यता प्राप्त है, जबकि अन्य स्कूल बिना अनुमति के छोटे बच्चों को दाखिला देकर नियमों का उल्लंघन कर रहे है। छोटे बच्चों की सुरक्षा समुचित देख-रेख और गुणवत्तापूर्ण प्रारम्भिक शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों का मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है। प्राइवेट प्ले स्कूलों को मान्यता राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से दी जाती है।

सापंला व आसपास रहने वाले बांग्लादेशी की पहचान में जुटी पुलिस , चलाया सर्च अभियान 🙏सापंला पुलिस की सभी ग्राम वासियों से अ...
16/07/2025

सापंला व आसपास रहने वाले बांग्लादेशी की पहचान में जुटी पुलिस , चलाया सर्च अभियान


🙏सापंला पुलिस की सभी ग्राम वासियों से अपिल कि किराए पर कमरे देने वालों की पुलिस वेरिफिकेशन कराए ताकि भविष्य में होने वाली किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके

पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रदर्शनी का भव्य आयोजन👩‍💻रोहतक :- पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, घुसकानी, रोहतक...
16/07/2025

पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

👩‍💻रोहतक :- पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, घुसकानी, रोहतक में विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण विषयों पर आधारित विद्यालय स्तर की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और परिवहन एवं संचार, आपदा प्रबंधन, खाद्य, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, गणितीय मॉडलिंग एवं संगणकीय चिंतन, कचरा प्रबंधन, संसाधन प्रबंधन एवं प्राकृतिक खेती जैसे उप-विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए। साथ ही छात्रों ने इन विषयों पर आधारित सेमिनार भी प्रस्तुत किए।

🙋इस अवसर पर परिवहन एवं संचार टीम को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ

गणितीय मॉडलिंग टीम द्वितीय स्थान पर रही तथा कचरा प्रबंधन टीम को तृतीय पुरस्कार मिला।

छात्रों के नवाचार एवं सृजनात्मकता की सभी उपस्थित अतिथियों व शिक्षकों ने सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र सिंह शेखावत एवं उप-प्राचार्य फिरोज खान ने विद्यार्थियों को उनके प्रोजेक्ट्स पर सुझाव दिए और उन्हें भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

🙏इस अवसर पर एटीएल प्रशिक्षक रवि फौगाट , प्रयोगशाला सहायक रविंद्र एवं विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे और इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

..SDM के आदेश के बाद समस्या का हल करने के लिए लगे कर्मचारी    खबर का हुआ असर
16/07/2025

..SDM के आदेश के बाद समस्या का हल करने के लिए लगे कर्मचारी खबर का हुआ असर

15/07/2025

STP की सीवर लाइन टूटने से 100 एकड़ से ज्यादा की फसल हुई खराब एसडीएम को सौपी शिकायत

15/07/2025

आज दूसरे दिन भी नगर पालिका में धरना जारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नगर पालिका को लगाएंगे ताला

15/07/2025

एसडीएम अचानक पहुंचे नगर पालिका सापला #चेयरमैन #सचिव #नगरपालिका #उपमंडल #ठेकेदार

15/07/2025

नगरपालिका का माहौल खराब न करें अगर प्रदर्शन करना है तो बिल्डिंग से बाहर करें - पूजा इंदौरा #चेयरमैन

15/07/2025

एसडीएम सापला के सामने नगर वासियों ने खोला अपनी समस्याओं का पिटारा

रोहतक - हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर।बिना किसी पू...
14/07/2025

रोहतक - हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर।

बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अचानक मातूराम भवन पहुंचकर कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा से की मुलाकात।

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ रोहतक में हुई दुष्यंत चौटाला की गूफ्तगू के क्या हैं सियासी मायने ??

दुष्यंत चौटाला के हुड्डा निवास पर पहुंचने की किसी को नहीं थी कानों कान खबर।

पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय घुसकानी में तीन दिवसीय एटीएल कार्यशाला का सफल आयोजन🙋रोहतक (विकास ओहल्याण) पी.एम. श्री ज...
14/07/2025

पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय घुसकानी में तीन दिवसीय एटीएल कार्यशाला का सफल आयोजन

🙋रोहतक (विकास ओहल्याण) पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, घुसकानी, रोहतक में अटल टिंकरिंग लैब (ATL) के अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार एवं तकनीकी कौशल को प्रोत्साहित करना था।

👩‍💻इस कार्यशाला में छात्रों ने विभिन्न विज्ञान व तकनीक आधारित प्रोजेक्ट्स बनाकर अपनी रचनात्मकता और नवाचार क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए प्रमुख प्रोजेक्ट्स निम्नलिखित हैं:👇

1. ईवीएम मशीन
2. स्मार्ट लॉकर
3. कैलकुलेटर
4. मोबाइल से नियंत्रित स्मार्ट लाइट
5. दुर्घटना निवारण प्रणाली
6. बैरियर व काउंटर युक्त स्मार्ट ट्रैफिक लाइट
7. पल्स एवं हार्ट रेट कैलकुलेटर
8. स्मार्ट किचन
9. स्मार्ट एयर डिटेक्टर
10. गीले और सूखे कचरे को अलग करने वाली वेस्ट मैनेजमेंट प्रणाली
11. स्मार्ट रडार सिस्टम
12. स्मार्ट फायर डिटेक्टर
13. स्मार्ट अंडरपास सिस्टम
14. फसलों के भंडारण हेतु स्मार्ट रूफ
15. खेत की सीमा को चिन्हित करने वाला स्मार्ट सेंसर
16. ब्लूटूथ आधारित ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सहायता प्रणाली

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने छात्रों को नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयोगात्मक कार्य विद्यार्थियों की वैज्ञानिक दृष्टिकोण को सशक्त बनाते हैं और उन्हें भविष्य में तकनीकी क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु सक्षम बनाते हैं।

छात्रों ने ये प्रोजेक्ट्स श्री रवि फोगाट एवं श्री अनिल कुमार (वरिष्ठ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर, अनुसंधान एवं विकास, रोबोटिक्स साइंस सेंटर) के कुशल मार्गदर्शन में तैयार किए। इस कार्यशाला में उप प्रधानाचार्य श्री फिरोज़ खान, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के शिक्षकगण तथा लैब अटेंडेंट श्री रविंद्र की विशेष सहभागिता रही।

विद्यालय द्वारा आयोजित यह कार्यशाला न केवल विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास रहा, बल्कि नवाचार एवं रचनात्मकता को भी एक नई दिशा प्रदान करने में सहायक सिद्ध हुआ।

Address

Sampla

Telephone

+919467263426

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पोल-खोल न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पोल-खोल न्यूज़:

Share