पोल-खोल न्यूज़

पोल-खोल न्यूज़ बिना डरे... बिना झुके सच्च दिखाते हैं हम "पोलखोल न्यूज" सच्चाई की ताकत
(1)

09/09/2025

बहादुरगढ़ के गांव मांडोठी में फौजी ने लाइसेंसी हथियार से गो'ली मारकर की आत्मह'त्या
विजय के रूप में हुई पहचान

09/09/2025

एसडीम ऑफिस में भ्रष्टाचार को लेकर उठी आवाज़

बीडीपीओ बल्लभगढ़ पूजा शर्मा को 30 करोड़ गबन के मामले मे एसीबी ने किया गिरफ्तार
09/09/2025

बीडीपीओ बल्लभगढ़ पूजा शर्मा को 30 करोड़ गबन के मामले मे एसीबी ने किया गिरफ्तार

उपराष्ट्रपति चुनाव में श्री सी पी राधाकृष्णनन जी ने शानदार जीत हासिल की है!📊 आवश्यक वोट: 391✅ प्राप्त वोट: 422❌ विपक्ष क...
09/09/2025

उपराष्ट्रपति चुनाव में श्री सी पी राधाकृष्णनन जी ने शानदार जीत हासिल की है!
📊 आवश्यक वोट: 391
✅ प्राप्त वोट: 422
❌ विपक्ष को वोट: 312

💐 हार्दिक बधाई राधाकृष्णन जी को!
आपका कार्यकाल भारत की विकास यात्रा को नई ऊंचाई तक पहुंचाएगा और देश को एक नए आयाम पर ले जाएगा। अनंत मंगल कामनाएं बहुत-बहुत बधाई

शीघ्र जल निकासी के लिए लगातार पांच दिनों तक गांव-गांव जाएंगे अधिकारी-उपायुक्त सचिन गुप्ताजल सेवाएं सब डिविजन के तहत आने ...
09/09/2025

शीघ्र जल निकासी के लिए लगातार पांच दिनों तक गांव-गांव जाएंगे अधिकारी-उपायुक्त सचिन गुप्ता

जल सेवाएं सब डिविजन के तहत आने वाले 149 गांवों की सूची जारी

रोहतक : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा है कि मौसम के ठीक होते ही जिला की कृषि भूमि से जल निकासी का कार्य तेज कर दिया गया है। उन्होंने निरंतर जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए रोजाना के आधार पर सिंचाई विभाग के एसडीओ, संबंधित बीडीपीओ व नायब तहसीलदार की जिम्मेदारी निर्धारित कर दी है। ये सभी अधिकारी लगातार पांच दिनों तक अपने-अपने निर्धारित गांवों में जाकर जल निकासी सुनिश्चित करवाएंगे।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बैठक में सिंचाई विभाग के सभी एसडीओ, संंबंधित बीडीपीओ व नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे 10 सितम्बर से रोजाना लगातार अलॉट किए गए गांवों में जाएंगे और मजबूत रणनीति के साथ जल निकासी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द से जल्द जल निकासी के लिए ये अधिकारी अपनी रणनीति में पंचायत के पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि कृषि भूमि से यथाशीघ्र जल निकासी का कार्य पूर्ण हो।
जल निकासी को लेकर उपायुक्त सचिन गुप्ता ने पहले ही उपमंडल स्तर पर एस.डी.एम. की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित कर रखी है। इस कमेटी में संबंधित एस.डी.ओ. (सिंचाई) और संबंधित बी.डी.पी.ओ. सदस्य है। यह समिति संयुक्त रूप से जल निकासी कार्यों की योजना, निगरानी एवं समीक्षा कर रही है। साथ ही नुकसान की पहचान, मूलभूत सुविधाओं की बहाली और विभागों व हितधारकों के साथ समन्वय भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जल निकासी के लिए 149 गांवों की सूची जारी कर सिंचाई विभाग के एसडीओ, बीडीपीओ व नायब तहसीलदार की गांव वाईज डयूटी लगाई है। इनमें जल सेवाएं सब डिविजन भालौठ के 64 गांवों की सूची जारी की है। इनमें बसन्तपुर, ब्राहमणवास, मकडौली कलां, मकडौली खुर्द, पाडा, नासिरपुर, रोहतक, सराय अहमद, भैयापूर, जसिया, धामड़, घिलौड कलां, काहनी 7.5/12.5, रूखी, मौई हुडडा, रिवाडा, जिन्दराण, सिसरौली, चमारिया, रिठाल फौगाट, रिठाल नरवाल, किलोई खास, किलोई दोपान, पौंलगी, लाडौत, रूडक़ी, मुंगाण, गिवाना, आवंली, जसराना, मिजामपुर माजरा, बिलबिलाना, गौरड़, बखेता, नौन्नद, खेडी साध, पहरावर, गिझी, जसौर खेडी, खेड़ी जसौर, लुहार हेडी, दहकोरा, हसनगढ़ , पाकस्मा, आसन, भालौट, कंसाला, हमायुपूर, सिसाना, सिलाना, गढ़ी सिलाना, समचाना, मोरखेड़ी, भैसरू खुर्द, भैसरू कलां, खेडी सांपला, नया बांस, बलियाणा, बोहर, इस्माईला-11बी, अटायल, गांधरा, कसरैटी व दतौड शामिल हैं।
जल सेवाएं सब डिविजन कलानौर के 51 गांवों की सूची जारी की गई है। इनमें मोखरा खास, मोखरा खेड़ी रोज, बहुअकबरपुर, बहु जमालपुर, घुसकानी, निदाणा, घरौठी, खरक चुडगला, चांदी, चिड़ी, भगवतीपुर, समरगोपालपुर, सिंहपुरा, टिटौली, सुन्दरपुर, खिड़वाली, मेहरडा, सांघी, रिढाना, धनाना, नांदल, कथूरा, कहल्पा, बनवासा, छपरा, भंडेरी, डोभ, गद्दी खेड़ी, भाली आनंदपुर, माडौदी रागडान, ताजा माजरा, कुताना, जलालपुर, आंवल, कलानौर, काहनौर, जिन्दराण कलां, मसूदपुर, तैमूरपुर, चिमनी, पिलाना, डराणा, सांगाहेड़ा, निगाना, बलम, गढ़ी बलम, माझा, कटेसरा, बनियानी, पटवापुर व लाहली शामिल हैं।
जल सेवाएं सब डिविजन मदीना के 36 गांवों की सूची जारी की गई हे। इनमें सैमाण, भैणी सुरजन, भैणी मातो, भैणी महाराजपुर, भैणी भैरो, भैणी चन्द्रपाल, महम, खेड़ी महम, सीसर खास, किशनगढ़, बहलबा, खरकड़ा, मदीना, गिरावड़, अजायब, खरैंटी, भराण, शेखपुर तितरी, निदाना, फरमाणा, बेड़वा, बैंसी, गूगाहेड़ी, खरक जाटान, लिजवाना, पोली, हथवाला, अकालगढ़, गढ़वाल, लाखनमाजरा, नांदल, दौरड़, किला जफरगढ़ व कमाच खेड़ा शामिल हैं।

09/09/2025

बस स्टैंड में चलती बस से गिरी महिला #ड्राइवर को सुनाई खरीखोटी 🤔 वीडियो हुआ वायरल

थार का चढ़ा ऐसा नशा! नींबू पर चढ़ाना था पहिया, शोरूम के शीशे तोड़ते हुए पहली मंजिल से सड़क पर आ गिरी कारपूर्वी दिल्ली में ए...
09/09/2025

थार का चढ़ा ऐसा नशा! नींबू पर चढ़ाना था पहिया, शोरूम के शीशे तोड़ते हुए पहली मंजिल से सड़क पर आ गिरी कार

पूर्वी दिल्ली में एक महिला ने महिंद्रा के शोरूम से 27 लाख रुपये की थार खरीदी। थार खरीदने की खुशी में महिला शोरूम में ही पूजा करने लगी। नींबू पर पहिया चढ़ाने के दौरान गलती से एक्सीलेटर ज्यादा दब गया जिससे कार पहली मंजिल से सड़क पर जा गिरी ओर चारों पहिये ऊपर हो गये

ये लड़का अपने परिवार से बिछुड़ गया है अपना नाम राजा बता रहा है। 🙋अपने पिता का नाम भरत ओर माता का नाम ममता बता रहा है। 🙏इस ...
09/09/2025

ये लड़का अपने परिवार से बिछुड़ गया है अपना नाम राजा बता रहा है।
🙋अपने पिता का नाम भरत ओर माता का नाम ममता बता रहा है।
🙏इस लड़के के परिवार को कोई जानता हो तो उनको बताए ये लड़का सांपला शहर चौकी में बैठा है। आकर ले जाए।

09/09/2025

दुकानदारों के आँखों मे आँशु देखकर उत्सव आनन्द हुए अधिकारियों पर गुस्सा कहा दो दिन में पानी निकलना चाहिए

हरियाणा में बाढ़ पीड़ितों को ये मिलेगा मुआवजा  ,
08/09/2025

हरियाणा में बाढ़ पीड़ितों को ये मिलेगा मुआवजा ,

जननायक सम्मान दिवस समारोह निमंत्रण कार्यक्रम की छायाचित्र
08/09/2025

जननायक सम्मान दिवस समारोह निमंत्रण कार्यक्रम की छायाचित्र

सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी ने अधिवक्ताओं के चेंबर के पास चाय की दुकान पर चाय पी रहे पेशी पर आए व्यक्तियों पर गोली चलाने के...
08/09/2025

सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी ने अधिवक्ताओं के चेंबर के पास चाय की दुकान पर चाय पी रहे पेशी पर आए व्यक्तियों पर गोली चलाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी ने गोली चलाने की वारदात में शामिल एक आरोपी को भी जिला फतेहाबाद से काबू करने में सफलता हासिल की है।

डीएसपी क्राईम श्री अनूप कुमार ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 04.09.2025 को दोपहर के समय दिनोद गांव निवासी कुछ व्यक्ति अपनी पेशी पर माननीय न्यायालय में आए हुए थे जो लंच के समय अधिवक्ताओं के चेंबर के पास चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे। तभी अधिवक्ताओं के चेंबर की तरफ से तीन व्यक्ति आए जिन्होंने आते ही चाय पी रहे व्यक्तियों पर गोलियां चला दी थी। जिसमें लवजीत पुत्र रमेश निवासी मोखरा जिला रोहतक को गोलियां लगी थीं और आरोपी गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गए थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री सुमित कुमार भा०पु०से०, सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी, सीआईए स्टाफ-2 भिवानी, पुलिस अधीक्षक क्राइम भिवानी व एफ एस एल की टीम ने कुछ मिनट में पहुंचकर वारदात स्थल की गेहरा बंदी करके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए व्यापक स्तर पर नाकाबंदी व सर्च अभियान चलाया गया था व महत्वपूर्ण साक्ष्यों को इकट्ठा किया गया था। पुलिस अधीक्षक भिवानी के द्वारा सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी को महत्वपूर्ण साक्ष्यों की जांच कर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे।

लवजीत पुत्र रमेश निवासी मोखरा जिला रोहतक को गोली लगने के बाद सामान्य अस्पताल भिवानी में भेजा गया था जहां पर चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने के बाद घायल को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया था घायल लवजीत की शिकायत पर थाना सिविल लाईन भिवानी ने अभियोग संख्या 196 दिनांक 04.09.2025 धारा 109,3(5) भारतीय न्याय संहिता व 25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग थाना सिविल लाईन भिवानी में दर्ज किया था।

दिनांक 07.09.2025 को अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के उप निरीक्षक आनंद कुमार ने गोली चलाने के मामले में दो आरोपियों को तोशाम बाईपास भिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोनू पुत्र सुभाष निवासी बृजवासी कॉलोनी भिवानी व नवीन पुत्र रामपाल निवासी काकडोली हुक्मी जिला चरखी दादरी के रूप में हुई है।

आरोपी मोनू पर पूर्व में लड़ाई झगड़ा व डकैती की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज है आरोपी अभी जमानत पर है। आरोपी मा वारदात में रैकी व योजना बनाने में शामिल था।

वहीं आरोपी नवीन ने इस वारदात में रैकी व योजना बनाने में शामिल था आरोपी नवीन ने गांव में ही एक मेडिकल स्टोर किया हुआ है।

वहीं पुलिस में गोली चलाने की वारदात में शामिल एक आरोपी को सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के इंचार्ज निरीक्षक रविंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ दिनांक 07.09.2025 की रात को जिला फतेहाबाद के गांव करनौली से काबू करने में सफलता हासिल की है।

आरोपी की पहचान रोहित पुत्र पूर्ण चंद निवासी रगड़ीखेड़ा सिरसा हाल निवासी प्रीत नगर गली नंबर- 14 सिरसा के रूप में हुई है। आरोपी ने पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किए थे जो सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी की टीम ने आत्मरक्षा व आरोपी के जवाबी फायर में फायर किया था जिसमें आरोपी रोहित के पैर में एक गोली लगी है जिसे इलाज के लिए पहले सामान्य अस्पताल फतेहाबाद बाद मे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। आरोपी रोहित दिनांक 04.09. 2025 को गोली चलाने की वारदात में दोनों आरोपियों के साथ शामिल था। पुलिस टीम के द्वारा मौके से एक अवैध हथियार को भी बरामद किया गया है।

पुलिस टीम के द्वारा आरोपी मोनू व नवीन को आज पेश माननीय न्यायालय में किया जाएगा वहीं पुलिस टीम अभियोग में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री सुमित कुमार भा०पु०से० ने बतलाया कि जिला भिवानी में अपराध व अपराधियों के लिए कोई भी स्थान नहीं है अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध पुलिस के द्वारा सख्त व प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Address

Sampla

Telephone

+919467263426

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पोल-खोल न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पोल-खोल न्यूज़:

Share