25/07/2025
आज झालावाड़ में एक सरकारी विद्यालय की छत गिरने से 34 बच्चे घायल हो गए जिनमे से अब तक 7 मासूम बच्चे दम तोड़ चुके है, सांचौर क्षेत्र में भी इस घटना के बाद कई सरकारी स्कूलों के छायाचित्र सामने आ रहे है, जो इसी हादसे की तरह बड़े हादसे की और इशारा कर रहे है।
आपसे अनुरोध है कि आपके आस-पास सरकारी स्कूलों के भी ये ही हालात है तो जर्जर भवनों के फोटो हमे वाट्सऐप पर भेजे ताकि प्रशासन को अवगत करवाकर समय पर उचित कार्यवाही अमल में लाई जा सकें।
ओमप्रकाश बांगड़वा, News 21, जन जागरण संदेश
वाटसेप नम्बर- 9929329329