
13/09/2025
विगत दिनों में अत्यधिक बारिश के बिगड़े हालतों के कारण आज गोलासन, सीलु, अचलपुर, कैलाश नगर, छजारा, भड़वल, बापूनगर, वासन चौहान सहित कई गांवों का दौरा कर आत्मीय ग्रामवासियों की कुशलक्षेम पूछ राहत सामग्री का वितरण किया एवं राजस्व अधिकारियों को मौके पर ही नुकसान का आंकलन करने हेतू निर्देशित किया !
किसान भाइयों के घर जर्जर या बिखर गए है उनको लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवश्यक कार्यवाही कर राहत प्रदान करें।
दौरे में भाजपा कार्यकर्ता सहित जिलाउपाध्यक्ष श्री सांवलाराम जी देवासी, प्रधान प्रतिनिधि श्री हरचंद जी पुरोहित, सांचौर व्यापार महासंघ अध्यक्ष श्री हरीश जी पुरोहित सीलू सहित स्थानीय समाजसेवी एवं नागरिकगणों का पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त हो रहा है !