SAJAG Rajasthan

  • Home
  • SAJAG Rajasthan

SAJAG Rajasthan Keep Supporting

 #सोनपापड़ी जिसे हरा न सको उसे यशहीन कर दो।उसका उपहास करो। उसकी छवि मलिन कर दो। बस ऐसा ही कुछ हुआ है इस सुंदर मिठाई के सं...
27/10/2022

#सोनपापड़ी

जिसे हरा न सको उसे यशहीन कर दो।
उसका उपहास करो।
उसकी छवि मलिन कर दो।

बस ऐसा ही कुछ हुआ है इस सुंदर मिठाई के संग में भी।

आपने इधर सोनपापड़ी जोक्स और मीम्स भारी संख्या में देखे होंगे। निर्दोष भाव से उन पर हँस भी दिए होंगे। पर अगली बार उस बाज़ार को समझिए जो मिठाई से लेकर दवाई तक और कपड़ों से लेकर संस्कृति तक में अपने नाखून गड़ाये बैठा है।

एक ऐसी मिठाई जिसे एक स्थानीय कारीगर न्यूनतम संसाधनों में बना बेच लेता हो। जिसमें सिंथेटिक मावे की मिलावट न हो। जो अपनी शानदार पैकेजिंग और लंबी शेल्फ लाइफ के चलते आवश्यकता से अधिक मात्रा में उपलब्ध होने पर बिना दूषित हुए किसी और को दी जा सके, खोये की मिठाई की तरह सड़कर कूड़ेदान में न जा गिरे। आश्चर्य, बिल्कुल एक सुंदर, भरोसेमंद मनुष्य की तरह जिस सहजता के लिए इसका सम्मान होना चाहिए, इसे हेय किया जा रहा है।

एक काम कीजिये डायबिटिक न हों तो घर में रखे सोनपापड़ी के डिब्बों में से एक को खोलिए। नायाब कारीगरी का नमूना गुदगुदी परतों वाला सोनपापड़ी का एक सुनहरा, सुगंधित टुकड़ा मुँह में रखिये। भीतर जाने से पहले होंठों पर ही न घुल जाये तो बनानेवाले का नाम बदल दीजियेगा। कई लोगों की पसंदीदा मिठाई यूँ ही नहीं है।

बात बाज़ार से शुरू हुई थी, सोनपापड़ी तो तिरस्कार का विषय हुई। अब लंबी शेल्फ लाइफ और बढ़िया पैकेजिंग का दूसरा किफ़ायती उपहार और क्या हो सकता है? चॉकलेट्स!!! और क्या? समझ रहे होंगे।

एक छोटे से उपहास के चलते, इधर के दो चार महीनों में ही कैडबरी का ही टर्न ओवर क्या से क्या हो सकता है मेरी कल्पना से बाहर की बात है। पिछले दो दशकों से वे बड़े- बड़े फ़िल्म स्टार्स को करोड़ों रुपये सिर्फ़ इस बात के दे रहे हैं कि हमारी जड़ बुद्धि में 'कुछ मीठा हो जाये' यानी चॉकलेट ठूँस सकें। और हम हैं कि अब भी मीठा यानी मिठाई ही सूँघते , ढूँढ़ते फिर रहे हैं। तो क्या करना चाहिए। मिठाई क्या यह तो प्रोटीन बार है, और चीनी तो हर मिठाई में है। और लोकप्रियता का आधार देखिये वो 35 रुपये में एक टुकड़ा देते हैं ये डिब्बाभर थमा देते हैं। सो, याद रखिये, मीठा यानी, गुलाबजामुन, रसगुल्ला, सोनपापड़ी और सूजी का हलवा। चॉकलेट यानी चॉकलेट।
आप कैडबरी वालो को हम सोनपापड़ी वालों को तरफ से ....


🙏🏻🙏🏻

24/10/2022

#वक्र_दृष्टि
दिल्ली में प्रदूषण का कारण पंजाब के किसानों द्वारा जलाई गई धान की पराली है :-
अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री (नई दिल्ली)

 #शब्द_संदेश
19/10/2022

#शब्द_संदेश

कांग्रेस को मिला नया अध्यक्षमल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में चुन लिया गया है। उन्होंने शशि थरूर क...
19/10/2022

कांग्रेस को मिला नया अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में चुन लिया गया है।
उन्होंने शशि थरूर को बहुत बड़े अंतर से हराया।

खड़गे को 7897 वोट मिले
जबकि शशि थरूर को 1072 वोट ही मिल पाए ।

भारत ने 7वीं बार जीता विमेंस एशिया कप, फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, पीएम मोदी ने महिला क्रिके...
15/10/2022

भारत ने 7वीं बार जीता विमेंस एशिया कप, फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, पीएम मोदी ने महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई

 #हनुमानगढ़_पुलिस: विशेष अभियान  #ऑपरेशन_फ़्लैशआउट एवं   की निरंतरता में  ीम हनुमानगढ़ के सहयोग से पुलिस थाना सदर हनुमान...
15/10/2022

#हनुमानगढ़_पुलिस: विशेष अभियान #ऑपरेशन_फ़्लैशआउट एवं की निरंतरता में ीम हनुमानगढ़ के सहयोग से पुलिस थाना सदर हनुमानगढ़ की कार्यवाही

कुल 480 कार्टून (5760 बोतल) पंजाब निर्मित अंग्रेज़ी शराब सहित अभियुक्त डूँगरराम निवासी बाड़मेर गिरफ़्तार।

Rajasthan Police
IGP Bikaner

मैं हमेशा से सोचता था प्लेट की सारी कटोरी गोल लेकिन एक ऐसी लम्बी सी कयों होती है  ?  पूरी जिंदगी नासमझी में  घर में  राय...
13/10/2022

मैं हमेशा से सोचता था प्लेट की सारी कटोरी गोल लेकिन एक ऐसी लम्बी सी कयों होती है ? पूरी जिंदगी नासमझी में घर में रायता डलवाता रहा और शादी बियाह में पनीर ! भण्डारे में खीर !
आज इस बच्चे ने इसका सही उपयोग सीखा दिया !
:) ;) ;)

11/10/2022

 : नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे का बीकानेर दौरा देशनोक करणी माता के दर्शनों के उपरांत बिश्नोई समाज के सबसे बड़े आस्था स्थ...
10/10/2022

: नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे का बीकानेर दौरा
देशनोक करणी माता के दर्शनों के उपरांत बिश्नोई समाज के सबसे बड़े आस्था स्थल मुकाम पहुंची भाजपा नेता
उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह, निहालचन्द, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी इत्यादि विपक्ष के कई बड़े नेता पहुंचे

Rajasthan

लम्बी बीमारी के चलते समाजवादी पार्टी के संस्थापक तथा उत्तर प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन
10/10/2022

लम्बी बीमारी के चलते समाजवादी पार्टी के संस्थापक तथा उत्तर प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन

09/10/2022

#दहेज_मुक्त_भारत

संत रामपाल जी महाराज जी के परम सानिध्य में गांव कुलार तहसील अबोहर जिला फाजिल्का में परमेश्वर की अनमोल सत्संग में होने वाली दहेज मुक्त (शादी) रमैणी का सीधा प्रसारण

Address


Telephone

+919929646729

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SAJAG Rajasthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SAJAG Rajasthan:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share