Sangaria Ki Aawaz

  • Home
  • Sangaria Ki Aawaz

Sangaria Ki Aawaz वार्ड नंबर 12, मकान नं 537/6, संगरिया 335063
Ph 9413516001

यह पीएम मोदी और उनके बीच का मामला है: #खरगेसंगरिया की आवाज़। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे कांग्रेस अध्...
28/07/2025

यह पीएम मोदी और उनके बीच का मामला है: #खरगे
संगरिया की आवाज़।
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को कहा कि उनके पास जगदीप धनखड़ के उप-राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के पीछे की असली वजह की कोई जानकारी नहीं है। खरगे ने कहा, "वह ( धनखड़ ) हमेशा सरकार के पक्ष में रहते थे।" उन्होंने कहा, "यह (धनखड़ का उप-राष्ट्रपति पद से इस्तीफा) उनके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच का मामला है।"

धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए दिया था इस्तीफा
Sangaria Ki Aawaz

Indian National Congress

 #न्यू_जर्नलिस्ट_एसोसिएशन_राष्ट्रीय_संगठन के  #राष्ट्रीय_अध्यक्ष_गौरव_थतै जी को Sangaria Ki Aawaz की और से  जन्मदिन की ह...
27/07/2025

#न्यू_जर्नलिस्ट_एसोसिएशन_राष्ट्रीय_संगठन के #राष्ट्रीय_अध्यक्ष_गौरव_थतै जी को Sangaria Ki Aawaz की और से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बहुत बहुत बधाई 💐🇮🇳💐

आप हमेशा खुश रहे, स्वस्थ रहें, मस्त रहें, फिट रहें, हंसते मुस्कुराते रहे,💐❣️🎉🎊🌹🌻🤝🤝🎂
संगरिया की आवाज़ ।

युवा पीढ़ी पुरातन संस्कृति पर करें साहित्य सृजन -   #अखिलानंद_पाठकसंगरिया की आवाज़। संगरिया में अखिल भारतीय साहित्य परिषद...
27/07/2025

युवा पीढ़ी पुरातन संस्कृति पर करें साहित्य सृजन - #अखिलानंद_पाठक
संगरिया की आवाज़।
संगरिया में अखिल भारतीय साहित्य परिषद की स्थानीय ईकाई द्वारा गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन रविवार को टिन्नी टॉयज विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष अखिलानंद पाठक ने गुरु महिमा पर प्रकाश डाला व पुरातन संस्कृति पर साहित्य सृजन का आह्वान किया। सरंक्षक लालचंद कोचर ने बताया कि युवाओं को मोबाइल की दुनिया से बाहर निकलकर साहित्यिक गतिविधियों की ओर लौटना होगा। अध्यक्ष राजेन्द्र मारवाल द्वारा गत वर्ष परिषद द्वारा किए गए आयोजनों की जानकारी दी। इस मौके पर हरप्रीत सिंह,शिवरतन वर्मा,भूपेन्द्र सिंह सुथार,उदयसिहं बैनिवाल, कुलवंत सिंह बराड़,राजेन्द्र सैन,संजय जिंदल,मनोज कत्याल,सुंगन्धा बहल,महावीर पुनिया,बृजेश योगी,आनन्द बिश्नोई,अमन मंगल,श्याम मिढ़ा सहित काफ़ी संख्या में कॉलेज छात्राएँ उपस्थित रही। मंच संचालन कंचन नागपाल ने किया।
Sangaria Ki Aawaz

Government College, Sangaria राजकीय महाविद्यालय संगरिया में श्रावणी तीज पर मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता  पौधा रौपण कर  #ह...
27/07/2025

Government College, Sangaria
राजकीय महाविद्यालय संगरिया में श्रावणी तीज पर मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता पौधा रौपण कर
#हरीयालो_राजस्थान थीम पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गये
संगरिया की आवाज़ ।

Government of Rajasthan MGGS Dhaban Ministry of Education District Collector & Magistrate - Hanumangarh

राजस्थान में झालावाड़ के बाद अब नागौर केसंगरिया की आवाज़। सरकारी स्कूल की गिरी छत, बाल-बाल बचे बच्चे नागौर (राजस्थान) में...
27/07/2025

राजस्थान में झालावाड़ के बाद अब नागौर के
संगरिया की आवाज़।
सरकारी स्कूल की गिरी छत, बाल-बाल बचे बच्चे नागौर (राजस्थान) में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय की जर्जर छत शनिवार सुबह अचानक भर-भराकर गिर गई। बकौल रिपोर्ट्स, घटना के समय सभी बच्चे प्रार्थना सभा के लिए मैदान में खड़े थे जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी बच्चों की जान बच गई। शुक्रवार को झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हुई थी।
Sangaria Ki Aawaz

Government of Rajasthan Rajasthan Police Bhajanlal Sharma Ministry of Education

MGGS Dhaban में हरियाली तीज पर ‘हरियालो राजस्थान’ का संगम : महात्मा गांधी विद्यालय ढाबाँ में पौधारोपण, झूला उत्सव और विज...
26/07/2025

MGGS Dhaban में हरियाली तीज पर ‘हरियालो राजस्थान’ का संगम : महात्मा गांधी विद्यालय ढाबाँ में पौधारोपण, झूला उत्सव और विज्ञान गतिविधियाँ
संगरिया की आवाज़ ।
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ढाबाँ में शनिवार को ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत स्टाफ व विद्यार्थियों ने सामूहिक पौधारोपण कर हरित भविष्य का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य सी.आर. भदरा ने बताया कि ये पौधे तीन वर्षों में छायादार वृक्ष बनकर विद्यालय के प्रार्थना स्थल को हरित और शीतल वातावरण प्रदान करेंगे।

हरियाली तीज का पर्व भी उल्लासपूर्वक मनाया गया। बालिका विद्यार्थियों के लिए विशेष झूले लगाए गए, जहां छात्राओं ने झूला झूलते हुए गिद्दा व लोकगीतों पर नृत्य कर परंपरा का आनंद लिया। महिला स्टाफ और छात्राओं ने मेहंदी रचाकर तथा सामूहिक गायन में भाग लेकर उत्सव की रंगत बढ़ाई।
मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न वर्गों में करवाया गया जिनके परिणाम में प्राथमिक कक्षा वर्ग में तनुजा प्रथम, शबनम द्वितीय तथा दिव्या तृतीय कक्षा उच्च प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान पर चाहत एवं जसनूर, द्वितीय पूजा एवं तृतीय नाविका कक्षा 9-10 में हंसिका प्रथम, ख़ुशी द्वितीय एवं खुशबू तृतीय स्थान पर रहीं।

साथ ही “नो बैग डे” के तहत खेल-खेल में विज्ञान थीम पर क्विज़, रोचक प्रयोग और ‘खुशी की पाठशाला’ जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं, जिनसे विद्यार्थियों ने खेल-खेल में सीखने का आनंद लिया।
Sangaria Ki Aawaz

Government of Rajasthan Bhajanlal Sharma Ministry of Education

 #संगरिया_कर्मा_बाई_जाट_महिला_संस्था ( हनुमानगढ़) के द्वारा ब्लॉक संगरिया की और से शुक्रवार शाम मां कर्मा बाई की 391 पुण...
26/07/2025

#संगरिया_कर्मा_बाई_जाट_महिला_संस्था ( हनुमानगढ़) के द्वारा ब्लॉक संगरिया की और से शुक्रवार शाम मां कर्मा बाई की 391 पुण्य तिथि के अवसर पर #गुरु_नानक_सहारा_सेवा_समिति के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन संगरिया मे ज़रूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।
संगरिया की आवाज़ ।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष इंदु सहारण के द्वारा मां कर्मा बाई के जीवन परिचय से भी रूबरू करवाया । इस अवसर पर ब्लॉक उपाध्यक्ष सुलोचना कड़वासरा, माया पोटलिया, कमलेश सहारण, रंजना गोदारा, ममता फगोडिया, अनीता सिहाग, सुशीला गोदारा, विभा सहारण, सुप्रिया चौधरी, मन्नत गोदारा, हर्षिता, संगीता, तनेजा विवान, राज किगरा उपस्थित रहे।
Sangaria Ki Aawaz

Vijay Singh Beniwal
अखिल भारतीय जाट महासभा(रजि.) संगरिया -335063

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sangaria Ki Aawaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share