Sangaria Ki Aawaz

Sangaria Ki Aawaz वार्ड नंबर 12, मकान नं 537/6, संगरिया 335063
Ph 9413516001

 #चूरू_पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 करोड़ के करोड़ नकली नोटों के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार, 2 लग्जरी कारें जब्तSangaria Ki Aawaz...
17/10/2025

#चूरू_पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 करोड़ के करोड़ नकली नोटों के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार, 2 लग्जरी कारें जब्त
Sangaria Ki Aawaz
एजीटीएफ चूरू और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय टटलू गैंग के सात शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

चूरू. एजीटीएफ चूरू और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय टटलू गैंग के सात शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब दो लाख रुपए नकद, तीन करोड़ रुपए के नकली नोट और दो लग्जरी वाहन बरामद किए हैं।

कोतवाली एसचओ सुखराम चोटिया ने बताया कि वार्ड 47 निवासी हरिराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 अक्टूबर को सात लोगों ने उससे 50 हजार रुपए की ठगी की। आरोपियों ने 50 हजार रुपए के बदले उसे 500 रुपए की 20 गड्डियां दीं। जब हरिराम ने गड्डियों को चेक किया, तो पाया कि केवल आगे और पीछे के नोट असली थे, बाकी सारे सफेद कागज थे जिनके किनारों को नोट जैसा दिखाने के लिए रंगा गया था।

सभी आरोपी हरियाणा के रहने वालेविरोध करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और नकली नोट चलाने के लिए दबाव बनाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस और एजीटीएफ टीमों ने मुखबिर तंत्र और तकनीकी जानकारी के आधार पर एनएच-52 से गैंग के सात सदस्य
राजवीर वाल्मिकी (कनड़ी, फतेहाबाद),
संजय सुनार (जेवरा, हिसार),
संजय वाल्मिकी (कनड़ी),
अशोक वाल्मिकी (सचाखेड़ा, जींद),
रोबिन सिंह वाल्मिकी (निलोखेड़ी, करनाल),
अनिल वाल्मिकी (कैथल),
अनिल वाल्मिकी (हिसार) आदि को गिरफ्तार किया।छापेमारी के दौरान पुलिस ने पीड़ित से हड़पे गए 50 हजार रुपए, कुल दो लाख रुपए नकद, तीन करोड़ रुपए के नकली नोटों की करीब 600 गड्डियां, नकली नोट पैकिंग का सामान और दो लग्जरी गाड़ियां जब्त कीं।

#राजस्थान, हरियाणा में कर चुके ठगी

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सफेद कागजों की गड्डियां तैयार करते थे और उनमें ऊपर-नीचे असली 500 के नोट लगाकर असली मुद्रा जैसी दिखने वाली नकली गड्डियां बनाते थे। इसी तरीके से यह गैंग हरियाणा और राजस्थान में कई लोगों को ठग चुका है। एसएचओ चोटिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हाल ही में जेल से छूटे थे और बाहर आते ही फिर से ठगी की योजना बना रहे थे, लेकिन चूरू पुलिस की मुस्तैदी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
संगरिया की आवाज़।
Government of Rajasthan Rajasthan Police Hanumangarh Police Ganganagar Police
संगरिया पुलिस

 #कोर्ट ने संगरिया पालिका को दिए निर्देश: मार्च 2026 तक आरयूबी निर्माण पूरा होने की संभावना, Sangaria Ki Aawaz 30 अक्टूब...
17/10/2025

#कोर्ट ने संगरिया पालिका को दिए निर्देश: मार्च 2026 तक आरयूबी निर्माण पूरा होने की संभावना,
Sangaria Ki Aawaz
30 अक्टूबर 2025 तक मांगी प्रगति रिपोर्ट

संगरिया में आरयूबी निर्माण से संबंधित एक मामले में शुक्रवार को वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश के न्यायालय में सुनवाई हुई। यह सुनवाई स्थाई लोक अदालत हनुमानगढ़ द्वारा 16 जून 2022 को उपभोक्ता संरक्षण समिति बनाम राजस्थान राज्य व अन्य प्रकरण में दिए आदेश
संगरिया की आवाज़।

 #राजस्थान_अंता ✋ प्रमोद जैन भाया 🪷 मोरपाल सुमन
17/10/2025

#राजस्थान_अंता
✋ प्रमोद जैन भाया
🪷 मोरपाल सुमन

 #राजस्थान के अंता से भाजपा प्रत्याशी की घोषणा, मोरपाल सुमन होंगे अंता से भाजपा प्रत्याशीSangaria Ki Aawaz संगरिया की आव...
17/10/2025

#राजस्थान के अंता से भाजपा प्रत्याशी की घोषणा, मोरपाल सुमन होंगे अंता से भाजपा प्रत्याशी
Sangaria Ki Aawaz
संगरिया की आवाज़।

 #अनूपगढ़ 50 वर्षीय व्यक्ति को बाइक पर महिला को लिफ्ट देना पड़ा महंगा,महिला की सहायता से उसके गिरोह के साथियों ने बाइक चा...
17/10/2025

#अनूपगढ़ 50 वर्षीय व्यक्ति को बाइक पर महिला को लिफ्ट देना पड़ा महंगा,
महिला की सहायता से उसके गिरोह के साथियों ने बाइक चालक से की लूट,
पुलिस ने लूट के मुख्य सरगना को किया गिरफ्तार
संगरिया की आवाज़।


#लूट
#सावधान
#सरगना
#गिरोह

 #राजस्थान में कांग्रेस के 50 जिलाध्यक्षों के लिए नया फार्मूला, MP-MLA की नहीं चलेगी सिफारिश; AICC ने सौंपा यह कामSangar...
17/10/2025

#राजस्थान में कांग्रेस के 50 जिलाध्यक्षों के लिए नया फार्मूला, MP-MLA की नहीं चलेगी सिफारिश; AICC ने सौंपा यह काम
Sangaria Ki Aawaz
राजस्थान पोलिटिक्स : राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया निर्णायक दौर में पहुंच गई है।

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया निर्णायक दौर में पहुंच गई है। AICC के निर्देश पर प्रदेश के 50 जिलों में चल रहा संगठन सृजन अभियान अब अंतिम चरण में है। इस अभियान के तहत केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने हर जिले से 6-6 नामों का पैनल तैयार करने का काम लगभग पूरा कर लिया है।

खास बात यह है कि इस बार पार्टी आलाकमान ने साफ कर दिया है कि सांसदों, विधायकों या किसी कद्दावर नेता की सिफारिश को इस प्रक्रिया में कोई तवज्जो नहीं दी जाएगी। यह निर्णय प्रदेश के कई नेताओं की चिंता का सबब बन गया है, क्योंकि अब तक जिला स्तर की नियुक्तियों में राजनीतिक सिफारिशें और जातीय समीकरण अहम भूमिका निभाते रहे हैं।

संगठन सृजन अभियान का उद्देश्य और प्रक्रिया
कांग्रेस हाईकमान ने राजस्थान में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए संगठन सृजन अभियान शुरू किया है, जो गुजरात मॉडल पर आधारित है। इस अभियान का मकसद पारदर्शी और लोकतांत्रिक तरीके से जिलाध्यक्षों का चयन करना है, ताकि संगठन में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो और पार्टी की जमीनी ताकत बढ़े।

इसके लिए 30 केंद्रीय पर्यवेक्षक और 90 प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के पर्यवेक्षक पिछले दो सप्ताह से इस प्रक्रिया में जुटे हैं। प्रत्येक पर्यवेक्षक को एक जिले में कम से कम सात दिन बिताकर कार्यकर्ताओं, प्रबुद्धजनों और स्थानीय नागरिकों से संवाद करना है। इस संवाद के आधार पर वे छह नामों की अनुशंसा के साथ अपनी रिपोर्ट AICC को सौंपेंगे।

पर्यवेक्षकों को 24 अक्टूबर तक अपनी अंतिम रिपोर्ट हाईकमान को सौंपनी है। इसके बाद AICC के महासचिव केसी वेणुगोपाल पर्यवेक्षकों से वन-टू-वन फीडबैक लेंगे, जिसके आधार पर जिलाध्यक्षों की औपचारिक घोषणा की जाएगी। हालांकि, उपचुनाव के चलते बारां और झालावाड़ जिलों में यह अभियान फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

क्या है राहुल गांधी का नया फॉर्मूला?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में तैयार किए गए इस नए फॉर्मूले का लक्ष्य जिलाध्यक्षों को संगठन की सबसे मजबूत कड़ी बनाना है। इस बार जिलाध्यक्षों को ऐसी शक्तियां दी जाएंगी कि उनकी बात सीधे पार्टी हाईकमान तक पहुंचेगी। इतना ही नहीं, भविष्य में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों के चयन में भी उनकी राय को महत्वपूर्ण माना जाएगा।

AICC का कहना है कि यह कदम पार्टी को नई ऊर्जा देने और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है। मध्यप्रदेश में इस फॉर्मूले की सफलता के बाद इसे राजस्थान में लागू किया जा रहा है। इस नए दृष्टिकोण के तहत जिलाध्यक्षों को लंबी अवधि के लिए संगठन की रीढ़ के रूप में तैयार किया जाएगा।

इस वजह से कई सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री और पूर्व प्रत्याशी खुद भी जिलाध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल हो गए हैं। हालांकि, AICC ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी नेता की सिफारिश इस प्रक्रिया में स्वीकार नहीं की जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।

दावेदारों की भीड़ और नेताओं का दखल
संगठन सृजन अभियान के तहत कई जिलों में सीनियर नेताओं द्वारा अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर जिलाध्यक्षों के चयन में दखल देने की कोशिशें सामने आई हैं। सूत्रों के अनुसार, सीकर में सुनीता गठाला, हनुमानगढ़ में शबनम गोदारा, गंगानगर में अंकुर मिगलानी, बालोतरा में प्रियंका मेघवाल, बाड़मेर में लक्ष्मण गोदारा और करनाराम मेघवाल, जोधपुर देहात में राकेश चौधरी और प्रमिला चौधरी, जोधपुर शहर में सलीम खान और नरेश जोशी जैसे नाम दावेदारों के रूप में चर्चा में हैं।

इसके अलावा, अजमेर में रघु शर्मा और धर्मेंद्र राठौड़ गुट, भीलवाड़ा में रामलाल जाट और धीरज गुर्जर गुट, राजसमंद में सीपी जोशी गुट, चुरू में कृष्णा पूनिया और राहुल कस्वां के बीच खींचतान देखी जा रही है। जयपुर में पुष्पेंद्र भारद्वाज का नाम सामने आने के बाद अंदरखाने विवाद शुरू हो गया है। कई जिलों में हारे हुए प्रत्याशी, पूर्व सांसद, विधायक और मंत्री भी अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने की कोशिश में हैं।

पार्टी में गुटबाजी और विवादों का साया
कांग्रेस हाईकमान की मंशा भले ही पारदर्शी और निष्पक्ष चयन की हो, लेकिन दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन और सीनियर नेताओं का दखल इस अभियान को विवादों में घेर रहा है। कुछ जिलों में गुटबाजी की खींचतान खुलकर सामने आ रही है। कांग्रेस नेतृत्व का कहना है कि दावेदारों में जोश के कारण नारेबाजी और शक्ति प्रदर्शन हो रहा है, लेकिन यह गुटबाजी नहीं है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया कि सभी को अपनी दावेदारी जताने का हक है। फिर भी, सवाल यह उठता है कि क्या यह अभियान वाकई संगठन को मजबूत करेगा, या कांग्रेस की पुरानी गुटबाजी की बीमारी को और गहरा करेगा?
संगरिया की आवाज़।

कौन बनेगा बिहार में मुख्यमंत्री? अमित शाह ने कर दिया स्पष्टSangaria Ki Aawaz  #बिहार_इलेक्शन2025 : गृह मंत्री अमित शाह न...
17/10/2025

कौन बनेगा बिहार में मुख्यमंत्री? अमित शाह ने कर दिया स्पष्ट
Sangaria Ki Aawaz
#बिहार_इलेक्शन2025 : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछली बार जेडीयू को कम सीटे मिली थी, इसके बावजूद हमने नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाया। उन्होंने कहा कि अभी एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है।

बिहार में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगी दलों ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। वहीं, महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर घमासान मचा हुआ है। इस बार चुनाव में एनडीए को जीत मिलती है तो बिहार को अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा। यह सवाल सभी के मन में चल रहा है। फिलहाल एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चुनाव लड़ रहा है। ​बिहार का अगला सीएम कौन होगा इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है।

विधायक दल ही तय करेगा कौन बनेगा मुख्यमंत्री
गृह मंत्री अमित शाह ने इंडिया टूडे ग्रुप से बात करते हुए कहा है कि चुनाव जीतने के बाद विधायक दल ही तय करेगा कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन बनेगा। हालांकि उन्होंने किसी नेता का नाम नहीं लिया है। शाह ने कहा कि पिछली बार जेडीयू को कम सीटे मिली थी, इसके बावजूद हमने नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाया। उन्होंने कहा कि अभी एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है।

आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला
अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार पर केवल बीजेपी ही नहीं बल्कि बिहार की जनता को भी पूरा विश्वास है। उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिव्यू) को लेकर राजनीति कर रही है।

तेजस्वी के नौकरी के दावे पर शाह पलटवार
तेजस्वी यादव के नौकरी देने के दावों पर शाह ने कहा कि वे सफेद झूठ बोल रहे हैं। परिवार के हर सदस्य को नौकरी देना संभव नहीं है। सवाल उठाते हुए अमित शाह ने कहा है कि इतने सारे लोगों को नौकरी देने के बाद पैसा कहां से आएगा? तेजस्वी को इसका जवाब देना चाहिए।

243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में होगा मतदान
बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे में 11 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 14 नवंबर को मतगणना होगी। जेडीयू को पिछले हफ्तों में कई झटके लग चुके हैं, जैसे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा और पूर्व विधायक बीमा भारती का आरजेडी में जाना। वहीं, आरजेडी को भी कुछ विधायकों के जेडीयू में शामिल होने से नुकसान हुआ। चुनाव आयोग के निर्देश पर दलबदल पर रोक है, लेकिन टिकट विवाद ने इसे चुनौतीपूर्ण बना दिया।
संगरिया की आवाज़।
BJP Rajasthan

 #पंजाब_रिपोर्ट परिवार में हैं कई हाईप्रोफाइल लोग, कितने रसूखदार हैं रिश्वत लेते पकड़े गए पंजाब के DIG ? Sangaria Ki Aaw...
16/10/2025

#पंजाब_रिपोर्ट
परिवार में हैं कई हाईप्रोफाइल लोग, कितने रसूखदार हैं रिश्वत लेते पकड़े गए पंजाब के DIG ?
Sangaria Ki Aawaz
पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ₹5 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़े गए हैं। भुल्लर 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उनके पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब के डीजीपी रहे हैं जबकि उनके भाई कुलदीप सिंह कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं। बकौल रिपोर्ट्स, एक मामले में राहत देने के लिए भुल्लर रिश्वत ले रहे थे।
उनके पास नोटों के बंडल मिले हैं: #रिपोर्ट्स
संगरिया की आवाज़।
Government of Rajasthan

 #बिहार_चुनाव2025: बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, पीएम मोदी समेत इन नेताओं को किया शामिलसंगरिया की आवाज़। ...
16/10/2025

#बिहार_चुनाव2025: बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, पीएम मोदी समेत इन नेताओं को किया शामिल
संगरिया की आवाज़।
बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों (6 और 11 नवंबर) को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारी तेज कर दी। पार्टी ने 101 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान करने के बाद अब स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी। पार्टी ने पीएम मोदी समेत 40 नेताओं को चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों (6 और 11 नवंबर) को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

इन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी
इस सूची में
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा,
राजनाथ सिंह,
नितिन गडकरी,
धर्मेंद्र प्रधान,
गिरिराज सिंह और
शिवराज सिंह चौहान के नाम शामिल हैं। इसमें भोजपुरी सिनेमा के कुछ सबसे बड़े नाम भी शामिल हैं- सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन, पवन सिंह, निरहुआ।

सीएम और डिप्टी सीएम को भी किया शामिल
40 नेताओं की स्टार प्रचारकों की सूची में बीजेपी ने राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के नाम भी शामिल किए है। लिस्ट में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस, दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता, मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव का नाम भी शामिल है।

नंद किशोर यादव को भी किया शामिल
बता दें कि सूची में एक और बड़ा नाम बिहार विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष नंद किशोर यादव का है। पार्टी ने इस बार नंद किशोर यादव को टिकट नहीं दिया था। इसके अलावा बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और कई अन्य राज्य मंत्री भी इस लिस्ट में हैं।

NDA में इस तरह हुई सीट शेयरिंग
बता दें कि एनडीए के सीट शेयरिंग के अनुसार BJP और जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) को 29 सीटें और आरएलएम एवं हम को 6-6 सीटें मिली हैं। इसके तहत भाजपा ने सभी 101 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं।
Sangaria Ki Aawaz
BJP Rajasthan

 #हनुमानगढ़_का_गौरव  #हनुमानगढ़ के प्रदीप सहारण ने राजस्थान में बजा डंका, Sangaria Ki Aawaz आरएएस मैन्स में आठवीं रैंक क...
16/10/2025

#हनुमानगढ़_का_गौरव
#हनुमानगढ़ के प्रदीप सहारण ने राजस्थान में बजा डंका,
Sangaria Ki Aawaz
आरएएस मैन्स में आठवीं रैंक की हासिल
हनुमानगढ़ की आवाज़।
हनुमानगढ़ के प्रदीप सहारण ने आरएएस मैन्स परीक्षा में आठवीं रैंक हासिल कर राजस्थान में परचम लहराया है। दूसरी दफा प्रयास में यह सफलता हासिल की है।

#हनुमानगढ़ के प्रदीप सहारण ने राजस्थान में बजा डंका, आरएएस मैन्स में आठवीं रैंक की हासिल संगरिया की आवाज़ । की और से प्रदीप सहारण को हार्दिक शुभकामनाएं 💐 🇮🇳 💐

हनुमानगढ़ के प्रदीप सहारण ने आरएएस मैन्स परीक्षा में आठवीं रैंक हासिल कर राजस्थान में परचम लहराया है। दूसरी दफा प्रयास में यह सफलता हासिल की है। प्रथम प्रयास में 646 वीं रैंक आई थी। लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिली तो फिर से तैयारी करने में जुट गए और आखिरकार अब राजस्थान में आठवीं रैंक हासिल की है। प्रदीप सहारण दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र रह चुके हैं। स्कूली शिक्षा जंक्शन स्थित गुरुहरकिशन स्कूल से की है। प्रदीप सहारण के पिता रणजीत सहारण जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हैड कॉस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। काफी वर्षों से हनुमानगढ़ में रह रहे हैं। जबकि मूलरूप से रावतसर के सरदारपुरा खालसा गांव के रहने वाले हैं। प्रदीप सहारण के छोटे भाई दिनेश सहारण मिनीस्ट्री ऑफ एक्सट्रनल एफेयर (विदेश मंत्रालय) में पीएस के पद पर चयनित हो चुके हैं।
संगरिया की आवाज़।

 #संगरिया_के_गौरव,  #प्रदेश_की_शान !! #राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा–2023 के परिणाम में सफलता प्राप्त करने वाले संगरिय...
16/10/2025

#संगरिया_के_गौरव,
#प्रदेश_की_शान !!
#राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा–2023 के परिणाम में सफलता प्राप्त करने वाले संगरिया विधानसभा क्षेत्र के गांव पंचायत
#मोरजंड_सिखान से श्रीमती प्रवीण कौर सरा जिनकी राज्य में रैंक 27 भी आई हैं

#टिब्बी से श्री शुभम् सिंह सिसोदिया,
#गुड़िया से श्री नरेश मेहरड़ा, को संगरिया की आवाज़। की और से उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक मंगलकामनाएं। 💐🇮🇳💐

Address

वार्ड न. 12, मकान न. 537/6 संगरिया
Sangaria
335063

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sangaria Ki Aawaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share