25/12/2025
#सरदारशहर #जाट #विकास #संस्थान में 615 प्रतिभाओं का सम्मान
वक्ता बोले— शिक्षा के साथ व्यवसाय में आगे बढ़े समाज, 36 कौम को साथ लेकर चलना ही उत्थान का मार्ग
सरदारशहर। जाट विकास संस्थान की ओर से किसान कन्या छात्रावास में प्रतिभा सम्मान एवं जाट स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संत कृपाचार्य महाराज ने की। समारोह में शिक्षा, खेल, सामाजिक सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 615 से अधिक प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् प्रोफेसर एल एन आर्य ने कहा कि युवा वर्ग को जीवन की दिशा तय करते समय अच्छे लोगों की संगति करनी चाहिए कई बार प्रतिभावान युवा गलत संगत में पड़कर अपना भविष्य खराब कर लेते हैं। समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए श्रेष्ठ व्यक्तियों द्वारा बताए मार्ग पर चलना आवश्यक है।
मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय जाट महासभा के अध्यक्ष मनु चौधरी एवं अंतरराष्ट्रीय जाट संगठन से जुड़े रामावतार पलसानिया ने कहा कि जाट समाज सदैव 36 कौम को साथ लेकर चलने वाला समाज रहा है
समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ व्यवसाय और उद्योग में भी सशक्त भागीदारी जरूरी है, तभी समाज में मजबूती आएगी।
समारोह को नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी, पूर्व प्रधान सत्यनारायण सारण, डेयरी चेयरमैन लालचंद मूंड, मंडी चेयरमैन इंद्राज सारण, पूर्व उपप्रधान ताराचंद सारण, बलदेव सारण, सहकारी समिति चेयरमैन लालचंद छिरंग, डॉ. धनपत चौधरी, तेजवीर सेना के सांवरमल जाखड़, विशाल जाखड़ सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर हनुमान डेलाना, भगवानाराम जाखड़, राजेंद्र धींधवाल, मनफूल सारण, राकेश चौधरी,हीरालाल बेनीवाल, तेजपाल चौधरी, गजेंद्र सारण, भागीरथ डूडी, रणवीर सारण, सुरेंद्र झोरड़, भीम बेनीवाल,लाभूराम सारण, दौलतराम, प्रभुराम पूनिया, रामेश्वरलाल पूनिया, ओमप्रकाश गोदारा, प्रभुराम सिहाग, आसाराम पांडर, सरपंच भंवरलाल लूणासर , अजय सारण, तेजपाल चौधरी, काशीराम बेनीवाल,ओमप्रकाश बांगड़वा सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन रणवीर सारण, सुरेंद्र झोरड़ एवं निर्मला फुलफकर ने संयुक्त रूप से किया।