Ak 24 Apka Khabri

Ak 24 Apka Khabri निष्पक्ष और बेबाक आपके लिए हर वक्त तैयार आपका खबरी न्यूज़ चैनल
(1)

Ak 24 Aapka Khabari आपके के लिए जरूरी हर एक खबर पर पैनी और निष्पक्ष नजर रखता है। सरदारशहर और शेखावाटी क्षेत्र की हर एक मुद्दे की खबर के साथ ही हम आपके लिए राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन से जुड़े हर एक पहलू की सकारात्मक कवरेज आप तक पहुंचाएंगे। हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और फेसबुक पेज को को फॉलो करें।

https://youtu.be/u-cYgtzTfBQ?si=wh2PdPsMC80CSri-
28/11/2025

https://youtu.be/u-cYgtzTfBQ?si=wh2PdPsMC80CSri-

मजिस्ट्रेट कोठी के सामने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण को लेकर आज सुखपथ आश्रम में हुई बैठक आयोजित

27/11/2025

वर्तमान में जो नगर परिषद की भूमि के मामले में फूसे खां और बंजी खां को हिरासत में लिया गया उस पूरे मामले पर कुछ समय पहले फूसे खां ने क्या कहा था... पुराना वीडियो सामने आया

 #गुमशुदा निरंजन सोनी पुत्र राजेन्द्र जी सोनी (पूर्व वाइस चेयरमैन) सुनारों का टाडा सरदारशहर  से 15/11/2025 से लापता है ज...
27/11/2025

#गुमशुदा

निरंजन सोनी पुत्र राजेन्द्र जी सोनी (पूर्व वाइस चेयरमैन) सुनारों का टाडा सरदारशहर से 15/11/2025 से लापता है
जो अभी तक घर नही आये है कोई भी सूचना हो किसी भाई को दिखे तो नीचे दिए नंबरों पर संपर्क करे
7568205427

पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे

25/11/2025

#सरदारशहर
सरदारशहर हनुमानगढ़ मुख्य हाइवे हरियासर के पास एक गाड़ी सड़क पर धू धू कर जलने लगी वहां खड़े प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आग लगने के बाद चालक को बचाने के प्रयास किया गया था लेकिन आग तेज हो गई और अंदर सिलेंडर होने का भी डर था
देखते हि देखते कार आग का गोला बन गई पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और फायर ब्रिगेड ने जलती गाड़ी को बुझाया मृतक सरदारशहर का लालचंद सोनी बताया जा रहा है आग के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है
#सरदारशहर

25/11/2025
24/11/2025

प्रधानमंत्री धन धान्य योजना कृषि योजना के प्रभावी एवं बेहतर क्रियान्वन के लिए जिला परिषद सभागार में हुई जनप्रतिनिधि अधिकारियों की बैठक

पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद्मभूषण #देवेंद्र #झाझड़िया ने कहा कि चूरू की मिट्टी में अपार ताकत और संभावनाएं हैं। किसान अगर आधुनिक तकनीक अपनाएं और अपने उत्पादों को वैल्यू एडिशन के साथ प्रस्तुत करें तो जिले की अर्थव्यवस्था कई गुना बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि योजना की बेहतरीन क्रियान्विति के लिए जिला स्तर पर बने प्लान में जिले के किसानों की आवश्यकताओं, प्रगतिशील किसानों के उत्पादन के लिए मार्केटिंग उपलब्ध करवाने, बागवानी को बढ़ावा देने, फसलों की अच्छी उपज तथा योजना के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किसानों से निरंतर संवाद करने और बेहतरीन प्रोजेक्ट पर काम किया जाए।

सरदारशहर कृषि मंडी तुलाई पर क्या कहा देवेंद्र झाझडिया ने
#सरदारशहर

24/11/2025

भाजपा के सैकड़ों विकास कार्यों का फीता कटा प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित ने कहा ऐतिहासिक कार्य हुए है...

23/11/2025

विधानसभा चुनाव के दौरान वायरल एक रील ...

फॉलो करे

22/11/2025

भामाशाह सेठ मूलचंद विकास कुमार मालू पहुंचे राजेंद्र विद्यालय

भामाशाह विकास कुमार जी मालू ने किया महाश्रमण सभागार का उद्घाटन। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के नाम पर स्थापित, आचार्य श्री महाश्रमण जी की शिक्षा स्थली श्री राजेन्द्र विद्यालय में भामाशाह विकास कुमार जी मालू द्वारा निर्मित सभागार का उद्घाटन आज विकास कुमार जी मालू व सालासर बालाजी मंदिर के पुजारी श्री हंसराज जी ने किया। विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुमन भंसाली व पूर्व अध्यक्ष श्री रणजीत कुमार डागा मनफूल खान फौजी महमूद खां आदि ने विकास जी व हंसराज जी का स्वागत किया ।

इस अवसर पृथ्वी सिंह बिदावत,सरोज कंवर एवं विद्यालय परिवार ने इस पूनीत कार्य को अपनी देखरेख में करवाने के लिए श्री जितेन्द्र सिंह राजवी का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम ॠषिराज , जितेन्द्र विद्यार्थी बुंदु नाई सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विकास कुमार जी मालू ने विद्यालय भवन के आगे के हिस्से में बड़े कमरे बनवाने और होल में कम्प्यूटर लेब बनवाने की घोषणा की इसके लिए विद्यालय परिवार ने उनका आभार प्रकट किया।

21/11/2025

#सरदारशहर
दस लाख की लूट के आरोपीयों को दस घंटे में किया गिरफ्तार...

21/11/2025

#सरदारशहर
नगरपरिषद की भूमि पर अवैध तरीके से बेचने के आरोप में दो जनों को किया गिरफ़्तार....
#सरदारशहर

Address

सरदारशहर
Sardarshahr
331403

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ak 24 Apka Khabri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ak 24 Apka Khabri:

Share