Ak 24 Apka Khabri

Ak 24 Apka Khabri निष्पक्ष और बेबाक आपके लिए हर वक्त तैयार आपका खबरी न्यूज़ चैनल
(1)

Ak 24 Aapka Khabari आपके के लिए जरूरी हर एक खबर पर पैनी और निष्पक्ष नजर रखता है। सरदारशहर और शेखावाटी क्षेत्र की हर एक मुद्दे की खबर के साथ ही हम आपके लिए राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन से जुड़े हर एक पहलू की सकारात्मक कवरेज आप तक पहुंचाएंगे। हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और फेसबुक पेज को को फॉलो करें।

26/12/2025

#सरदारशहर #कच्चा बस #स्टैंड पर ठेलों और यातायात की अनियमितताओ के बाद #नगर #परिषद एक्शन मोड में नजर आई 25 दिसंबर को अव्यवस्थित ठेलों पर कार्यवाही करने के सभापति राजकरण चौधरी नगर परिषद की टीम के साथ पहुंचे जिसके बाद ठेले मालिकों और आम पब्लिक का जमावड़ा हो गया
सभापति ने कहा कि व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिस्ट के अलावा सभी ठेलों पर कार्यवाही की जाएगी जो बंद ठेले है गोदाम के टाइप उनको उठाया जा रहा है देर रात हुई इस कार्यवाही के बाद काफी देर तक विरोध के बाद दो दिन का समय और दिया गया
Rajkaran Chaudhary Rajkaran Choudhary Rustam Khan

25/12/2025

#सरदारशहर #जाट #विकास #संस्थान में 615 प्रतिभाओं का सम्मान
वक्ता बोले— शिक्षा के साथ व्यवसाय में आगे बढ़े समाज, 36 कौम को साथ लेकर चलना ही उत्थान का मार्ग

सरदारशहर। जाट विकास संस्थान की ओर से किसान कन्या छात्रावास में प्रतिभा सम्मान एवं जाट स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संत कृपाचार्य महाराज ने की। समारोह में शिक्षा, खेल, सामाजिक सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 615 से अधिक प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् प्रोफेसर एल एन आर्य ने कहा कि युवा वर्ग को जीवन की दिशा तय करते समय अच्छे लोगों की संगति करनी चाहिए कई बार प्रतिभावान युवा गलत संगत में पड़कर अपना भविष्य खराब कर लेते हैं। समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए श्रेष्ठ व्यक्तियों द्वारा बताए मार्ग पर चलना आवश्यक है।

मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय जाट महासभा के अध्यक्ष मनु चौधरी एवं अंतरराष्ट्रीय जाट संगठन से जुड़े रामावतार पलसानिया ने कहा कि जाट समाज सदैव 36 कौम को साथ लेकर चलने वाला समाज रहा है
समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ व्यवसाय और उद्योग में भी सशक्त भागीदारी जरूरी है, तभी समाज में मजबूती आएगी।
समारोह को नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी, पूर्व प्रधान सत्यनारायण सारण, डेयरी चेयरमैन लालचंद मूंड, मंडी चेयरमैन इंद्राज सारण, पूर्व उपप्रधान ताराचंद सारण, बलदेव सारण, सहकारी समिति चेयरमैन लालचंद छिरंग, डॉ. धनपत चौधरी, तेजवीर सेना के सांवरमल जाखड़, विशाल जाखड़ सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर हनुमान डेलाना, भगवानाराम जाखड़, राजेंद्र धींधवाल, मनफूल सारण, राकेश चौधरी,हीरालाल बेनीवाल, तेजपाल चौधरी, गजेंद्र सारण, भागीरथ डूडी, रणवीर सारण, सुरेंद्र झोरड़, भीम बेनीवाल,लाभूराम सारण, दौलतराम, प्रभुराम पूनिया, रामेश्वरलाल पूनिया, ओमप्रकाश गोदारा, प्रभुराम सिहाग, आसाराम पांडर, सरपंच भंवरलाल लूणासर , अजय सारण, तेजपाल चौधरी, काशीराम बेनीवाल,ओमप्रकाश बांगड़वा सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन रणवीर सारण, सुरेंद्र झोरड़ एवं निर्मला फुलफकर ने संयुक्त रूप से किया।

25/12/2025

अशोक पींचा गुट के पार्षदों पर क्या हो रही है पार्टी स्तर पर कार्यवाही...

25/12/2025

भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा पहुंचे सरदारशहर शोभासर में कार्यकर्ताओं की अनदेखी पर क्या कहा....
अशोक पींचा समर्थकों पर क्या होगी पार्टी स्तर पर कार्यवाही...

राजेंद्र राठौड़ को लेकर क्या कहा...

CMO Rajasthan BJP Rajasthan Rajendra Rathore Madhusudan Rajpurohit Rajkaran Chaudhary Rajkaran Choudhary Rajkumar Rinwa

 #शेखावाटी में बढ़ती  #गेंगवार और अपराध पर पर ... #एटीएस,  #एजीटीएफ,  #एएनटीएफ व एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक  #दिन...
25/12/2025

#शेखावाटी में बढ़ती #गेंगवार और अपराध पर पर ...

#एटीएस, #एजीटीएफ, #एएनटीएफ व एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक #दिनेश #एमएन ने हाल ही में सीकर व झुंझुनूं जिले के एसपी सहित सभी पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली। उन्होंने कहा कि सीकर व झुंझुनूं जिले में गैंगवार, फिरौती व एमडीएमए सहित अन्य नशे की गतिविधियां बढ़ रही है।

शेखावाटी में पहले भी गैंगवार रही है। हाल ही में नवलगढ़ क्षेत्र के खिरोड़ गांव में हुई #गैंगवार की घटना में दो लोगों की जान चली गई। इस वारदात के साथ ही शेखावाटी में क्राइम का एक नया ट्रेंड सामने आया है। अब गैंगस्टर विदेश में बैठकर स्थानीय युवाओं को करोड़ों रुपए कमाने और विदेश भेजने का झूठा लालच दे रहे हैं।

यह नया आपराधिक चैलेंज इसलिए भी गंभीर माना जा रहा है, क्योंकि गैंगस्टर मोबाइल कॉल, सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स के जरिए युवाओं से संपर्क कर उन्हें अपराध की दुनिया में धकेल रहे हैं। कारोबारियों और राजनेताओं को विदेश से फिरोती के लिए कॉल आ रहे हैं।

इन सबके बारे में हमने अधिकारियों से चर्चा की है। विदेश में बैठे गैंगस्टर, पनप रही नई गैंग और एनडीपीएस की कार्रवाई करने व बड़ी वारदातों को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। अधिकारियों से सुझाव भी लिए गए हैं और साथ ही जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं।विदेश में पांच बदमाशों को करवाया गिरफ्तार
एडीजीपी दिनेश एमएन ने कहा कि एक साल में राजस्थान पुलिस ने विदेश में पांच बदमाशों को गिरफ्तार करवाया है। एक बदमाश आदित्य जैन को दुबई से लाए हैं। राजू ठेहट हत्याकांड में वांछित अमरजीत विश्नोई व उसकी पत्नी सुधा को इटली में गिरफ्तार करवाया।उन्हें भारत लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। दो बदमाशों अमित पंडित व जग्गा को अमरीका में गिरफ्तार किया गया है। कई गैंगस्टर राजस्थान, हरियाणा, पंजाब व दिल्ली में वांटेड है, जिन्हें पकड़वाने के लिए राजस्थान सहित एनआइए व अन्य राज्यों व दिल्ली की कई एजेंसियां काम कर रही है

#बदमाशों की अवैध #कमाई से खरीदी संपत्ति को करेंगे जब्त
उन्होंने कहा कि संगठित अपराध करने वाली गैंग्स व गैंगवार को अंजाम देने वाले बदमाशों की गैरकानूनी तरीके से व बदमाशी से कमाई अवैध संपत्ति को 107 बीएनएस की धारा के तहत जब्त किया जाएगा। बेनामी ट्रांजेक्शन के तहत खरीदी गई प्रोपर्टी सहित विभिन्न मुद्दाें पर चर्चा की गई है।

उन्होंने बताया कि गैंग से जुड़ने वाले नए युवकों की कुंडली भी खंगाली जा रही है, कुछ के नाम भी हमारे पास है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। क्रिमिनल से संपर्क रखने व उनके लिए काम करने वालों के खिलाफ भी हम एक्शन लेंगे।

उन्होंने कहा कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जारी है। पुलिस नशे के खिलाफ कार्रवाई करेगी, लेकिन आमजन भी इसके लिए सहयोग करें।

देखने में आ रहा है कि आज के युवा भी #गैंगस्टर को फॉलो कर रहे हैं युवाओं को चाहिए कि वे बदमाशों को फॉलो नहीं करें और बदमाशों से सोशल मीडिया के जरिए नहीं जुड़ें। युवा अपराध का रास्ता नहीं अपनाएं। यह रास्ता केवल कुछ दिनों के लिए ही सुनहरा लगता है, इसके बाद युवा इस अपराध की दुनिया में फसता चला जाता है। अपराधी की मंजिल केवल जेल की सलाखें और गोली ही होती है।

उन्होंने कहा कि #शेखावाटी की पहचान सैनिकों से
कारगिल युद्ध में सबसे अधिक जवान शेखावाटी से गए थे। यहां की पहचान सैनिकों, वीरों व सेठ-साहूकारों के साथ ही डॉक्टर, इंजीनियरों से है। इसलिए समाज को भी ऐसे बदमाशों के खिलाफ एकजुट होकर सामने आकर पुलिस को सूचना देनी चाहिए। हम #जनजागरूकता अभियान चलाएंगे।

विभिन्न समाचार पत्रों के सोर्स पर आधारित रिपोर्ट

25/12/2025

#सरदारशहर
आज होगी जाट समाज की सैकड़ों प्रतिभाएं सम्मानित
कन्या छात्रावास बिकानेर रोड़ 10 बजे

23/12/2025

#जाट विकास #संस्थान का #प्रतिभा #सम्मान व जाट स्नेह मिलन समारोह 25 दिसंबर को
#पोस्टर का किया #विमोचन
सरदारशहर।
जाट विकास संस्थान सरदारशहर के तत्वावधान में आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह एवं जाट स्नेह मिलन समारोह का आयोजन आगामी 25 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर आज आयोजन स्थल कन्या छात्रावास, सरदारशहर में पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया।
इस अवसर पर प्रचार प्रसार का नेतृत्व विशाल जाखड़ एवम संगठन मंत्री हीरालाल बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में प्रोफेसर एल.एन. आर्य (प्रसिद्ध शिक्षाविद्) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वहीं परम पूज्य आचार्य स्वामी कृपाचार्य महाराज (श्री गुरु जम्भेश्वर बणीधाम, मोलीसर बड़ा, चूरू), रामावतार पलसानिया (संस्थापक अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय जाट संसद) तथा भारती फूलफकर (RAS) मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
पोस्टर विमोचन के दौरान संस्थान पदाधिकारियों ने समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि यह समारोह समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के साथ-साथ आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण मंच है।
इस मौके पर जाट विकास संस्थान के अध्यक्ष दौलतराम सारण, भगवान राम जाखड़,राजेंद्र धीधवाल, महावीर साहू, शंकरलाल कड़वासरा सहित संस्थान के अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन को सफल बनाने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

23/12/2025

#सरदारशहर क्षेत्र में कोहरे की चादर ग्रामीण क्षेत्र से किसानों ने कहा अमृतदायनी है ये कोहरा फसलों के लिए किसान नेता रामेश्वर पूनिया और स्थानीय पत्रकार जाकिर कालिया ने क्या कहा कोहरे को लेकर....
#सरदारशहर #कोहरा

23/12/2025

सरदारशहर के ग्राम आसलसर में राजेंद्र राठौड़ का ऐतिहासिक स्वागत...
BJP Rajasthan Rajendra Rathore Madhusudan Rajpurohit

22/12/2025

पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ पहुंचे सरदारशहर विधायक हरलाल सारण रहे मौजूद विकास कार्यों के काटे फीते

सरदारशहर अब नगरों का सरदार ~राजेंद्र राठौड़

#सरदारशहर

अग्निशमन भवन कर्वा पार्क पांच भाई चौक से लेकर श्मशान भूमि तक सड़क अनेकों विकास कार्यों का उदघाटन आज पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ चूरू विधायक हरलाल सारण पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित ने किया

सरदारशहर पहुंचे राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सरदारशहर नगरो का सरदार बन चुका अभूतपूर्व विकास कार्य हुए है राजकरण चौधरी विकासपुरुष बनकर उभरे हैं

राजकरण चौधरी ने अपने कामों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए पूर्व मंत्री का आभार जताया एवं शहर के लिए अपने आप को समर्पित बताया

विधायक हरलाल सारण ने भाजपा के कार्यों का बखान करते हुए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया एवं राजकरण चौधरी के विकास कार्यों 4की प्रशंसा की

पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने भी विकास कार्यों के लिए आभार जताया

इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवरतन सर्राफ, सत्यनारायण जांगिड़ ,बनवारीलाल जांगिड़ , पार्षद रामोतार जांगिड़, मदन ओझा, पूर्व प्रधान सत्यनारायण सारण , काशीराम बेनीवाल, लालचंद छिरंग, एड्वोकेट श्याेकरण पोटलिया, अजीज गौरी भंवरलाल गोरसिया, पार्षद राजूनाथ सिद्ध, पार्षद मुंशी तेली , जाकिर खोकर , दिनेश सोनगरा , श्रवण चिरानीया अनेकों गणमान्य जन एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे !

अग्निशमन विभाग के लिए एक नए अग्निशमन वाहन की भी मांग पूर्व मंत्री के सामने रखी गई जिसके लिए पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री से मिलकर मांग पूरी करवाने के लिए आश्वस्त किया

Rajkaran Chaudhary Rajendra Rathore BJP Rajasthan CMO Rajasthan Rajkaran Choudhary Rajkumar Rinwa Madhusudan Rajpurohit

22/12/2025

22/12/2025

राजेंद्र राठौड़ सरदारशहर विकास कार्यों के उदघाटन समारोह में ..

Address

सरदारशहर
Sardarshahr
331403

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ak 24 Apka Khabri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ak 24 Apka Khabri:

Share