24/08/2025
नोहर में Kabir Kiran News पत्रकार मांगीलाल नायक और उनके परिवारजनों पर हुआ हमला लोकतंत्र पर सीधा प्रहार है।
यह कृत्य बेहद निंदनीय है और राजस्थान सरकार के सानिध्य में लगातार बढ़ते गुंडाराज का जीता-जागता प्रमाण है।
👉 जब पत्रकार ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता किससे उम्मीद करे?
👉 यह हमला सिर्फ एक परिवार पर नहीं, बल्कि पूरे समाज की आवाज़ दबाने का प्रयास है।
⚠️ यह कृत्य देखकर लगता है कि चक राजासर -जसाना पवन व्यास हत्याकांड को दुबारा दोहराने का कार्य किया गया है, जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
📢 हम प्रशासन को चेतावनी देते हैं कि तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।
अन्यथा स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ हम पुलिस थाना नोहर का घेराव करेंगे।
🗓 आज दिनांक : 25 अगस्त 2025
⏰ समय : सुबह 10:00 बजे
📍 स्थान : नोहर
✊ सभी मानवतावादी साथियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें।
⚡ आओ मिलकर गुंडाराज का अंत करें –
लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आज़ादी की रक्षा करें! ⚡Kabir Kiran News