Speak Out Sarkaghat

Speak Out Sarkaghat Like, Follow & Share for News Updates

परमाणु बम गिरने की स्थिति में रेडिएशन से बचाव अत्यंत महत्वपूर्ण है। यहां 5 आवश्यक उपाय दिए जा रहे हैं जो आपकी जान बचा सक...
09/05/2025

परमाणु बम गिरने की स्थिति में रेडिएशन से बचाव अत्यंत महत्वपूर्ण है। यहां 5 आवश्यक उपाय दिए जा रहे हैं जो आपकी जान बचा सकते हैं:

1. तुरंत शरण लें:
परमाणु विस्फोट के बाद पहले 10-15 मिनट में रेडिएशन सबसे खतरनाक होता है। जमीन के नीचे या मजबूत, मोटी दीवारों वाले भवन में छुपें। बेसमेंट सबसे सुरक्षित होता है।

2. मुंह, नाक और त्वचा को ढकें:
रेडियोधर्मी धूल से बचने के लिए मुंह पर मास्क या कपड़ा बांधें, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें और त्वचा को ढकें।

3. अंदर रहें – 24 से 48 घंटे तक:
कम से कम 24 घंटे तक बाहर न निकलें। इस दौरान रेडिएशन स्तर धीरे-धीरे कम होता है। खाने-पीने का सामान पहले से सुरक्षित रखें।

4. दूषित चीजों से दूरी बनाए रखें:
अगर बाहर से आए हैं तो कपड़े तुरंत बदलें और स्नान करें। बाल और त्वचा से रेडियोधर्मी कण हटाना जरूरी है।

5. सरकारी सूचना का पालन करें:
रेडियो, मोबाइल या टीवी के ज़रिए सरकारी निर्देशों का पालन करें। सही समय पर बाहर निकलने की अनुमति या निर्देश वहीं से मिलेंगे।

09/05/2025

ब्रेकिंग: चंडीगढ़ में हवाई हमले की आशंका। सायरन बजाए गए। लोगों से सुरक्षित स्थानों पर बने रहने की अपील। सतर्क रहें

08/05/2025

जम्मू एयरपोर्ट पर हमला ओर उसके बाद ब्लैक आउट
धर्मशाला में फ्लड लाइट्स में हजारों की मौजूदगी में मैच चल रहा है😬

08/05/2025

चंडीगढ़ में सभी मेडिकल अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द: 24x7 इमरजेंसी ड्यूटी के लिए तैयार रहने के आदेश; PGI में अलग वार्ड-गेट तैयार

पंजाबी पर्यटकों ने देर रात ढांबा संचालक को मारी  गोली   देसी कट्टे से  हमला कर फ़रार मंडी : पंजाबी पर्यटक  देर रात ढांबा...
22/03/2025

पंजाबी पर्यटकों ने देर रात ढांबा संचालक को मारी गोली
देसी कट्टे से हमला कर फ़रार
मंडी : पंजाबी पर्यटक देर रात ढांबा संचालक को देसी कट्टे से हमला कर फ़रार हो गए | देर रात 12 बजे
55 वर्षीय प्रदीप गुलेरिया निवासी केहनवाल पर पंजाबी पर्यटकों ने देसी कट्टे से गोली चलाकर घायल कर दिया। गोली हाथ और मुंह में लगी है। प्रदीप ढाबा चलाता है। ढाबे पर किसी बात को लेकर हुए विवाद पर पर्यटकों ने चला दी गोली। प्रदीप ने बचने के लिए दायां हाथ आगे किए, गोली हाथ से लगकर मुंह के दाई और लगी है। उन्हें तुरंत जोनल अस्पताल मंडी लें जाया गया, जहां से नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। रात को 12 बजे की घटना है।

रामपुर बुशहर  में नए युवक इस टैबलेट के इंजेक्शन लगाकर नशा कर रहे हैं मैं सभी के परिजनों को सूचित करता हूं कि इस टैबलेट क...
20/03/2025

रामपुर बुशहर में नए युवक इस टैबलेट के इंजेक्शन लगाकर नशा कर रहे हैं मैं सभी के परिजनों को सूचित करता हूं कि इस टैबलेट को अपने बच्चों से दूर रखें

13/03/2025

देश को तोड़ने मै Tamil Nadu सरकार भी आगे , रुपए के symbol "₹" को बदल कर अपना नया symbol "RU" किया लागू

कूट सत्य 👐🏻
13/03/2025

कूट सत्य 👐🏻

10/03/2025

Mandi Live 🔴 देवधार सराज की नव्या शर्मा ने विक्टोरिया ब्रिज से लगाई छलांग,800 मीटर दूरी पर शव बरामद,😢😢😢

01/03/2025

मानाली - कीरतपुर Tunnel No 5 में भयंकर accident , सैकड़ों गाड़ियाँ फंसी, लगा भीषण जाम

 #सरकाघाट में कुएँ में डूबने से पति-पत्नी की मौत 😑Sad Newsसोशल मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार संजय कुमार गां...
25/09/2024

#सरकाघाट में कुएँ में डूबने से पति-पत्नी की मौत 😑
Sad News
सोशल मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार संजय कुमार गांव #कलोट जो की #रखोह पंचायत का मेंबर भी थे , सुबह जब कुएं से पानी भरने गए तो अचानक कुंए में गिर गए , तभी उसकी पत्नी उसको भागी भागी बचाने गई और वो भी कुएं में समा गई। इसी प्रकार दोनों पति पत्नी ईश्वर के चरणों में लीन हो गए। इस घटना से पुरा गांव सदमे में हैं। शहर में चारों तरफ दुःख का माहौल बना हुआ है। ईश्वर दोनों पुण्य आत्मा को अपने श्री हरि चरणों में स्थान दें।
साभार

Address

Sarkaghat

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Speak Out Sarkaghat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Speak Out Sarkaghat:

Share