Rohtas Patrika

Rohtas Patrika Rohtas Patrika is one of the leading & Trusted Hindi News Portal. Managed by Zonal Media Group. निर्भीक एवं निष्पक्ष

19/09/2025

UP: अजब प्रेम की गजब कहानी

सीतापुर से कल खबर आई कि एक 18 साल की लड़की को बाघ खा गया। चूंकि बाघ का आतंक है इसलिए लोग खोजने में जुट गए। वन विभाग की टीम लगातार खोजने में जुट गई। लेकिन कहीं कुछ नहीं पता चला।

वन विभाग के अफसरों को शक हुआ। पुलिस ने लड़की की मां और उसकी बहन से अलग-अलग पूछताछ की तो मामला खुल गया। पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई है।

19/09/2025

मणिपुर में सेना के क़ाफ़िले पर हमला।

इंफाल के नंबोल इलाक़े में असम राइफल्स के काफिले पर हमला हुआ, 2 जवान शहीद और कई घायल।

अपने पितृ को याद करने बिहार के गयाजी पहुंचे रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, विष्णुपद मंदिर जाकर किए पिंडदान
19/09/2025

अपने पितृ को याद करने बिहार के गयाजी पहुंचे रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, विष्णुपद मंदिर जाकर किए पिंडदान

काराकाट में विकास कार्य की पोल एक बार फिर खुल गई है। डिहरी-बिक्रमगंज मुख्य पथ से भीखर यादव के मकान तक विधायक निधि से बना...
19/09/2025

काराकाट में विकास कार्य की पोल एक बार फिर खुल गई है।

डिहरी-बिक्रमगंज मुख्य पथ से भीखर यादव के मकान तक विधायक निधि से बना पीसीसी ढलाई सड़क कुछ ही दिनों में जगह-जगह से दरक गया।

घटिया निर्माण का मामला

विधायक अरुण सिंह के मद से यह सड़क निर्माण कराया गया था। लेकिन हाल ही में तैयार हुई यह सड़क अब टूट-फूट का शिकार है। लोगों का कहना है कि कार्य की गुणवत्ता पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण जनता के पैसे से बना यह प्रोजेक्ट महज दिखावा बनकर रह गया।

लोगों की नाराजगी

ग्रामीणों का कहना है कि जब नई-नई बनी सड़क ही इतनी जल्दी बेकार हो जाए, तो स्थायी समाधान की उम्मीद किससे की जाए। उनका सवाल है कि ऐसे “घटिया निर्माण” को ही अगर विकास कहा जा रहा है, तो फिर असल विकास कब दिखेगा?

19/09/2025

खाद के लिए किसानों की लाइन, नौकरी के लिए बेरोजगारों की लाइन

अब देखिए iPhone-17 के लिए हमारे देश के कथित "प्रीमियम वर्ग" की लाइन। Video दिल्ली स्थित Apple स्टोर की है।

18/09/2025

बक्सर सदर एसडीएम के सुरक्षा गार्ड पर अधिवक्ताओं ने किया हमला वीडियो हुआ वायरल.

बक्सर क्षेत्र में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां कुछ अधिवक्ताओं के झुंड ने एसडीएम ऑफिस में हिंसक तरीके से हंगामा मचाए हुए हैं और बाद में बक्सर सदर एसडीएम के सुरक्षा गार्ड को पिटते दिखे.
इस पूरे मामले की जानकारी सदर एसडीम अविनाश कुमार से ली गई तो उन्होंने बताया कि पहले से कोई जमानत का मामला था इसी मामले को लेकर अधिवक्ता लोग एसडीएम ऑफिस आए हुए थे और अभियुक्त का जमानत को लेकर हंगामा करने लगे इस हंगामा के क्रम में सदर एसडीएम के सुरक्षा गार्ड को पीटना शुरू कर दिया और पीटने के बाद सुरक्षा कर्मी का मोबाइल भी छीन लिए उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा यह मारपीट और हंगामा सरकारी काम में बाधा डालना बेहद ही शर्मनाक है।

18/09/2025

रोहतास: अगरेर गांव में पत्नी ने दिया ज़हर, पति-ससुर की मौत, देवर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

जल्द ही आ रहे हैं आपके शहर... शुरुआत कहाँ से की जाए?अपनी राय कमेंट बॉक्स में बताइए
18/09/2025

जल्द ही आ रहे हैं आपके शहर... शुरुआत कहाँ से की जाए?

अपनी राय कमेंट बॉक्स में बताइए

17/09/2025

सड़क पर रिश्तों का तमाशा!

UP क़े ज़िला मेरठ मे थाना सिविल लाइन क्षेत्र के MDA ऑफिस के सामने पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद ने सड़क को अखाड़ा बना दिया। पत्नी ने पति को लात-घूंसों से पीटा, हाथ पर काटा और गाड़ी का शीशा तोड़ने का भी आरोप है। करीब आधे घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा, भीड़ तमाशबीन बनी रही। मौके पर पहुंची महिला पुलिस ने पति को बचाया और दोनों को थाने ले गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।

17/09/2025

STF ने गाजियाबाद में दिशा पाटनी के घर गोलीबारी करने वाले दोनों शूटर का एनकाउंटर किया

16/09/2025

: बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय के कर्मचारी विनोद कुमार को निगरानी विभाग ने ₹1,60,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

Address

Kuraich
Sasaram
821115

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rohtas Patrika posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rohtas Patrika:

Share