Rahulrastogi offical vns

Rahulrastogi offical vns गीता में भगवान कृष्ण का एक उपदेश बताता है कि मनुष्य को सदैव अभ्यास करते रहना चाहिए.
(2)

With Ved Prakash – I'm on a streak! I've been a top fan for 3 months in a row. 🎉
16/10/2025

With Ved Prakash – I'm on a streak! I've been a top fan for 3 months in a row. 🎉

                 #भारत_के_वन्यजीव
12/10/2025

#भारत_के_वन्यजीव

12/10/2025

11/10/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Rajni Kant Singh, Kumarpal Maurya September, Shrawan Jais...
11/10/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Rajni Kant Singh, Kumarpal Maurya September, Shrawan Jaiswal

Bihar Election Date Live: बिहार में बजा चुनावी बिगुल, 6 और 11 नवंबर को 2 चरणों में वोटिंग, 14 नवंबर को नतीजेBihar Electi...
06/10/2025

Bihar Election Date Live: बिहार में बजा चुनावी बिगुल, 6 और 11 नवंबर को 2 चरणों में वोटिंग, 14 नवंबर को नतीजेBihar Election 2025 Date Announcement Live : पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को निर्धारित किया गया है, जिसके बाद दूसरे चरण के लिए वोटिंग 11 नवंबर को होगी. इन दोनों चरणों में राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंग

इटावा लॉयन सफारी में 'बाहुबली' बब्बर शेर की मौत, डेढ़ साल से था बीमारइटावा लॉयन सफारी पार्क में मंगलवार की शाम बाहुबली ब...
04/10/2025

इटावा लॉयन सफारी में 'बाहुबली' बब्बर शेर की मौत, डेढ़ साल से था बीमार
इटावा लॉयन सफारी पार्क में मंगलवार की शाम बाहुबली बब्बर शेर की मौत हो गई. वह 'मेगा कोलन' नाम की बीमारी से ग्रसित था और लगभग डेढ़ साल से अधिक समय से बीमार चल रहा था. पिछले एक महीने से विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज भी हो रहा था. बता दें कि उसका जन्म सफारी पार्क में 15 जनवरी 2018 को हुआ था.
उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी में मंगलवार की शाम 'बाहुबली' बब्बर शेर की मौत हो गई. बीते कुछ दिनों से बब्बर शेर बीमार था और खाना कम खा रहा था. लॉयन सफारी में पिछले 6 महीने में बब्बर शेर को मिलाकर 16वें वन्य जीव की मौत हुई है. बब्बर शेर बाहुबली की मौत की पुष्टि डिप्टी डायरेक्टर के द्वारा प्रेस नोट जारी करके दी गई है.
दरअसल, इटावा में स्थित लॉयन सफारी पार्क पर्यटन केंद्र बना हुआ है. यहां मंगलवार की शाम 6:15 बजे बाहुबली बब्बर शेर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वह 'मेगा कोलन' नाम की बीमारी से ग्रसित था और लगभग डेढ़ वर्ष से अधिक समय से बीमार चल रहा था.
पिछले एक महीने से विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज चल रहा था. बता दें कि उसका जन्म सफारी पार्क में 15 जनवरी 2018 को हुआ था. इसकी जानकारी सफारी प्रशासन की ओर से दी गई है. सफारी पार्क के डिप्टी डायरेक्टर विनय सिंह के मुताबिक, मथुरा वेटरनरी कॉलेज के विशेषज्ञ के परामर्श के अनुसार बाहुबली का इलाज चल रहा था. उसको समय-समय पर एनिमा देकर फीकल पास कराया जा रहा था. धीरे-धीरे उसकी कठिनाई और बढ़ती चली गई. वह खाना भी नहीं खा पा रहा था.
पिछले पैरों से खड़े होने में भी दिक्कत थी. 26 नवंबर को वह दोनों पैरों से पैरालिसिस भी हो गया था. सोमवार से वह एक ही स्थिति में लेटा हुआ था और आज शाम 6:15 पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बब्बर शेर का पोस्टमार्टम आईवीआरआई बरेली के विशेषज्ञों और अन्य पशु चिकित्सा अधिकारियों के पैनल से कराया जाएगा

मंदिर में चल रहा था हवन, तभी आ गए तीन शेर... संत करते रहे मंत्रोच्चार, यज्ञ खत्म होते ही लौट गए, Videoगुजरात के जूनागढ़ ...
04/10/2025

मंदिर में चल रहा था हवन, तभी आ गए तीन शेर... संत करते रहे मंत्रोच्चार, यज्ञ खत्म होते ही लौट गए, Video
गुजरात के जूनागढ़ में विजयादशमी पर माता के मंदिर में एक अद्भुत नजारा हुआ. यहां यज्ञ कर रहे साधु और ब्राह्मण मंत्रोच्चार में लगे थे, तभी तीन शेर अचानक यज्ञ कुंड के पास आकर बैठ गए. हैरानी की बात यह रही कि शेर पूरे यज्ञ के दौरान वहीं रहे, और यज्ञ समाप्त होने के बाद ही जंगल की ओर लौटे.
विजयादशमी पर खोडियार माता के मंदिर में एक अनोखी और चौंकाने वाली घटना सामने आई. गिरनार पर्वत के जंगल के नजदीक पादरिया गांव के भोलेनाथ गौशाला के पास खोडियार माता का मंदिर है. यहां यज्ञ चल रहा था. जैसे ही साधु-संत मंत्रोच्चार कर रहे थे, तीन शेर अचानक यज्ञ कुंड के पास आकर बैठ गए.

स्थानीय लोगों और यज्ञ में शामिल भक्तों के लिए यह नजारा किसी चमत्कार से कम नहीं था. शेर यज्ञ कुंड से कुछ दूरी पर शांत होकर बैठे और पूरे यज्ञ के दौरान वहीं रहे. साधु-संतों ने किसी तरह का डर महसूस किए बिना मंत्रोच्चार जारी रखा. उन्होंने शांति और भक्ति के साथ मंत्रों का उच्चारण किया, जबकि शेर शांत बैठे रहे, मानो वे सब सुन रहे हों.

पटना में 3 साल पहले बनी सड़क तेज बारिश में धंस गई, गाड़ी अंदर पलटीपटना में तेज बारिश के चलते मीठापुर सब्जी मंडी में सड़क...
04/10/2025

पटना में 3 साल पहले बनी सड़क तेज बारिश में धंस गई, गाड़ी अंदर पलटी
पटना में तेज बारिश के चलते मीठापुर सब्जी मंडी में सड़क धंस गई। इससे सड़क पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया, जिसमें पिकअप वैन पलट गई। यह रोड करीब 3 साल पहले बनाया गया था।
बिहार में शनिवार को हुई भारी बारिश से अव्यवस्था का माहौल बन गया। राजधानी पटना के मीठापुर सब्जी मंडी में सड़क तेज बारिश की वजह से धंस गई। इसके अंदर पिकअप गाड़ी पलट गई। रोड पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि 3 साल पहले ही इस सड़क का निर्माण हुआ था। मूसलाधार बरसात होने से सड़क के नीचे की मिट्टी खिसक गई, जिस वजह से डामर रोड धंस गया। रोड पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया है।
जानकारी के अनुसार दयानंद स्कूल के पास मीठापुर पुल के नीचे वाला डामर रोड धंस गया। यह वाकया शनिवार सुबह का बताया जा रहा है। सड़क धंसने के दौरान उस पर गुजर रहे दो पिकअप वाहन उसमें पलट गए। बाद में उनके अंदर से सामान खाली कर गाड़ियों को किसी तरह बाहर निकाला गया।

से टैरिफ वॉर के बीच पुतिन का बड़ा आदेश, पीएम मोदी की खूब की तारीफअमेरिका से टैरिफ वॉर के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर प...
04/10/2025

से टैरिफ वॉर के बीच पुतिन का बड़ा आदेश, पीएम मोदी की खूब की तारीफ
अमेरिका से टैरिफ वॉर के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी सरकार को आदेश दिया है कि व्यापार असंतुलन दूर करने के लिए भारत से आयात बढ़ाया जाए।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि वह एक बुद्धिमान नेता हैं और इसलिए वह अपने देश के हितों से कभी समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कोई भी ऐसा कदम नहीं उठा सकते जिससे भारतीयों को नुकसान हो। इसी सप्ताह पुतिन ने संकेत दिया था कि प्रधानमंत्री मोदी दिसंबर में रूस की यात्रा कर सकते हैं। पुतिन ने कहा है कि व्यापार असंतुलन दूर करने के लिए भारत से आयात बढ़ाया जाएगा।
बता दें कि अमेरिका भारत पर रूस से तेल आयात करने को लेकर खफा है। वह किसी तरह भारत पर दबाव बनाकर रूस से तेल आयात कम करवाना चाहता है। हालांकि भारत किसी तरह के दबाव में आने वाला नहीं है। पुतिन ने कहा, भारत के लोग कभी अन्याय को बर्दाश्त नहीं कर सकते। मैं पीएम मोदी को जानता हूं। वह ऐसा कदम कभी नहीं उठाएंगे।
पुतिन ने कहा कि भारत और रूस के बीच कभी किसी तरह का विवाद भी नहीं रहा है। ऐसे में दोनों देशों के बीच ऐसा संबंध है जो कि शायद किसी के साथ नहीं है। सोची में वालदाई डिस्कशन क्लब में पुतिन ने कहा कि भारत बिना सोचे-समझे कोई फैसला नहीं करता है। बता दें कि 2023 के बाद से भारत ने रिफाइन्ड तेल के निर्यात के मामले में भी काफी आगे निकल गया है। भारत रूस से कच्चे तेल का आयात करता है और फिर रिफाइन करके यूरोपीय देशों को भी बेचता है।

अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी का आयात शुल्क लगा दिया है। इसमें से आधा रूस से आयात के लिए लगाया गया है। बीते दिनों संयुक्त राष्ट्र में संबोधन के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और चीन पक यूक्रेन युद्ध में रूस की मदद करने का आरोप लगाया था। पुतिन ने रूस-भारत संबंधों की सोवियत संघ के दिनों से ‘‘विशेष’’ प्रकृति पर प्रकाश डाला जब भारत अपनी स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रहा था। उन्होंने कहा, ‘भारत में वे इसे याद रखते हैं, वे इसे जानते हैं और वे इसे महत्व देते हैं। हम इस बात की सराहना करते हैं कि भारत इसे नहीं भूला है।’

व्यापार असंतुलन को कम करने के लिए पुतिन ने दिया आदेश
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना मित्र बताते हुए कहा कि वह उनके साथ भरोसेमंद संबंधों को लेकर सहज महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि व्यापार असंतुलन को दूर करने के लिए रूस भारत से अधिक कृषि उत्पाद और दवाइयां खरीद सकता है। पुतिन ने कहा, ‘भारत से अधिक कृषि उत्पाद खरीदे जा सकते हैं। औषधीय उत्पादों और फार्मास्यूटिकल्स के लिए हमारी ओर से कुछ कदम उठाए जा सकते हैं।’

04/10/2025

वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ दो मैचों की टेस्ट सिरीज़ का पहला मैच भारत ने जीत लिया है. अहमदाबाद टेस्ट में भारत को पारी और 140 रनों से जीत मिली है.

इसी के साथ भारत सिरीज़ में 1-0 से आगे हो गया है. सिरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में 10 अक्तूबर से खेला जाएगा.

वेस्ट इंडीज़ की दूसरी पारी 146 रनों पर सिमट गई.

भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने चार, मोहम्मद सिराज ने तीन, कुलदीप यादव ने दो और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट झटके.

वेस्ट इंडीज़ की ओर से दूसरी पारी में एलिक अथानज़ ने सबसे ज़्यादा 38 रन बनाए. वहीं जस्टिन ग्रीव्स ने 25 रनों की पारी खेली.

वेस्ट इंडीज़ ने पहली पारी में 162 बन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने पांच विकेट पर 448 रन बनाए. तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले भारत ने पारी घोषित की. उस वक्त भारत के पास 286 रनों की बढ़त थी.

भारत की ओर से पहली पारी में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतकीय पारी खेली. वहीं कप्तान शुभमन गिल ने 50 रन बनाए.

Address

Varanasi
821115

Telephone

+919934004737

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rahulrastogi offical vns posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share