
06/09/2025
अत्यंत दुःखद सूचना। सतना सांसद गणेश सिंह के निज सचिव रहे कौशलेंद्र सिंह रिंकू का दिल्ली में इलाज के दौरान आज दोपहर 1 बजे निधन हो गया। पिछले सप्ताह सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे। घर में 5 साल का बेटा और एक गर्भवती पत्नी हैं, बड़ी दुःखद स्थित है। अंतिम संस्कार, 7 सितंबर रविवार को गृहग्राम- चोरमारी, रामपुर बाघेलान सतना में होगा। ईश्वर मृतात्मा को शांति प्रदान करें और परिवार जनों पर पड़े इस वज्रपात को सहन करने की ताकत दे। ॥ ॐ शांति ॥