Sach Tak Times

Sach Tak Times Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sach Tak Times, Media/News Company, Satna.
(1)

•सच और हक़ की बात!😍
•MP News
•Digital media❤️
•News Reporter🔥
•My Page Satna Tak
•Love To Read And Write HISTORY And POLITICS
•For Business - [email protected]
Link 👇

03/10/2025

REPORTER : आपका पहला वोट कौन सी पार्टी को जाएगा. JDU BJP या RJD ? GIRL : BJP को तो नही करेंगे. REPORTER : क्यों... BJP पसंद नही. GIRL : BJP नही है पसंद REPORTER : फिर किसको करेंगे तेजस्वी यादव को ? GIRL : जी... तेजस्वी यादव को वोट करेंगे यह है बिहार की जमीनी हकीकत. दूसरी तरफ पानी की तरह पैसा बहा कर प्रशांत किशोर पांडे और BJP अपने पक्ष में हवा बना रहे हैं, जमीनी स्तर सच्चाई को मैनस्ट्रीम मीडिया नही दिखाएगा.

03/10/2025

मध्य प्रदेश के खंडवा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई। हादसे में 8 बच्चियों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें 9 साल के बच्चे से लेकर 25 साल तक के युवा हैं। तीन लोगों की हालत गंभीर है। करीब 35 से 40 लोगों के डूबने की जानकारी मिली है।
पुलिस के मुताबिक घटना खंडवा में पंधाना के पास अर्दला गांव की गुरुवार शाम करीब 4 बजे की है। यहां देवी विसर्जन के लिए कच्चे पुल पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई, जिससे उसमें सवार सभी लोग पानी में जा गिरे। उनको बचाने के लिए 10-15 लोगों ने तालाब में छलांग लगा दी। शाम करीब 5 बजे पुलिस-प्रशासन की टीम ने जेसीबी से रेस्क्यू शुरू किया। रात 8 बजे तक 10 शव निकाले जा चुके थे। खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि रेस्क्यू रात 9 बजे तक चला।

03/10/2025

भोजपुरी में पॉवर स्टार और फलाना स्टार तो बस कहने के लिए होता है,
जबकि असली स्टार तो खेसारी लाल यादव जी है जिनकी तारीफ पूरा बॉलीवुड करता है। वरुण धवन के साथ किए गए उनके डांस मूव और जाह्नवी कपूर को उनके गाने बहुत पसंद है, इसका खुलासा दोनों ने खुद एक इंटरव्यू में किया। परिवार की अखंड गरीबी देखकर जो इंसान आगे बढ़ता है वो फिर बढ़ता ही जाता है। खेसारी लाल यादव जी जमीन से जुड़े हुए कलाकार हैं उम्मीद है वो बॉलीवुड में और नाम कमाएंगे।

03/10/2025

दशहरे के दिन भोपाल के आशिमा मॉल के पास दशहरा मैदान पर लगे 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले में आयोजन से गुरुवार सुबह कुछ युवकों ने आग लगा दी। सुबह 6 बजे हुई इस घटना से आयोजन समिति और इलाके के लोग परेशान हो गए। इलाके की पार्षद जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि सुबह एक एसयूवी से दो युवक और एक युवती मैदान में पहुंचे और पुतले में आग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों नशे की हालत में थे। घटना के समय कई लोग मॉर्निंग वॉक पर आए थे, जिन्होंने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। मिसरोद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। फुटेज में आरोपी युवक और युवती रावण पुतले को आग लगाते नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

शारदा शारदांभौजवदना, वदनाम्बुजे। सर्वदा सर्वदास्माकमं सन्निधिमं सन्निधिमं क्रियात् ।।मैहर स्थित प्रसिद्ध शारदा शक्तिपीठ ...
30/09/2025

शारदा शारदांभौजवदना, वदनाम्बुजे। सर्वदा सर्वदास्माकमं सन्निधिमं सन्निधिमं क्रियात् ।।

मैहर स्थित प्रसिद्ध शारदा शक्तिपीठ में विराजित माँ शारदा की कृपादृष्टि समस्त प्रदेशवासियों पर बनी रहे, सबका जीवन सुख-समृद्धि व आरोग्यता से अभिसिंचित हो; यही मंगलकामना करता हूँ।

आज शारदीय नवरात्रि के पंचमी दिवस जगत जननी मां शारदा के प्रात कालीन दर्शन 🙏🔥🚩🥰                                           ...
28/09/2025

आज शारदीय नवरात्रि के पंचमी दिवस जगत जननी मां शारदा के प्रात कालीन दर्शन 🙏🔥🚩🥰

ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी, दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते। भोपाल स्थित कालका विजासन मंदिर मे...
27/09/2025

ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी, दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।
भोपाल स्थित कालका विजासन मंदिर में विराजमान मां काली जी के आशीर्वाद से सबका कल्याण हो, सबके जीवन में समृद्धि, आरोग्यता और सफलता आए, यही कामना है।

आज दिनांक शारदीय नवरात्रि के चतुर्थी दिवस जगत जननी मां शारदा के प्रात कालीन दर्शन 🙏🌺                                    ...
26/09/2025

आज दिनांक शारदीय नवरात्रि के चतुर्थी दिवस जगत जननी मां शारदा के प्रात कालीन दर्शन 🙏🌺

*शारदेय नवरात्रि तृतीय दिवस* *प्रातः काल* *श्रृंगार एवं आरती* 🙏🏻 *प्रधान पुजारी* 🙏🏻 माँ शारदा शक्तिपीठ satna मैहर धाम (म...
25/09/2025

*शारदेय नवरात्रि तृतीय दिवस* *प्रातः काल* *श्रृंगार एवं आरती* 🙏🏻 *प्रधान पुजारी* 🙏🏻 माँ शारदा शक्तिपीठ satna मैहर धाम (म ,प्र)

शारदेय नवरात्रि के द्वितीय दिवस प्रातः काल श्रृंगार एवं आरती, माँ शारदा शक्तिपीठ, Satna मैहर धाम (मप्र).                ...
23/09/2025

शारदेय नवरात्रि के द्वितीय दिवस प्रातः काल श्रृंगार एवं आरती, माँ शारदा शक्तिपीठ, Satna मैहर धाम (मप्र).

शारदेय नवरात्रि के प्रथम दिवस प्रातः काल श्रृंगार एवं आरती, माँ शारदा शक्तिपीठ, Satna मैहर धाम (मप्र)                   ...
22/09/2025

शारदेय नवरात्रि के प्रथम दिवस प्रातः काल श्रृंगार एवं आरती, माँ शारदा शक्तिपीठ, Satna मैहर धाम (मप्र)

ॐ शं शनैश्चराय नमः इंदौर स्थित शनि नवग्रह मंदिर, बाईग्राम में विराजमान शनि देव की कृपा सभी पर बनी रहे, सबके जीवन में सुख...
20/09/2025

ॐ शं शनैश्चराय नमः इंदौर स्थित शनि नवग्रह मंदिर, बाईग्राम में विराजमान शनि देव की कृपा सभी पर बनी रहे, सबके जीवन में सुख, समृद्धि व आनंद की अनवरत वर्षा होती रहे, यही प्रार्थना है

Address

Satna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sach Tak Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share