Sach Tak Times

Sach Tak Times •सच और हक़ की बात!😍
•Digital media❤️
•News Reporter🔥
•Love To Read And Write HISTORY And POLITICS
•For Business - [email protected]
Link 👇
(1)

Permanently closed.
अत्यंत दुःखद सूचना। सतना सांसद गणेश सिंह के निज सचिव रहे कौशलेंद्र सिंह रिंकू का दिल्ली में इलाज के दौरान आज दोपहर 1 बजे...
06/09/2025

अत्यंत दुःखद सूचना। सतना सांसद गणेश सिंह के निज सचिव रहे कौशलेंद्र सिंह रिंकू का दिल्ली में इलाज के दौरान आज दोपहर 1 बजे निधन हो गया। पिछले सप्ताह सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे। घर में 5 साल का बेटा और एक गर्भवती पत्नी हैं, बड़ी दुःखद स्थित है। अंतिम संस्कार, 7 सितंबर रविवार को गृहग्राम- चोरमारी, रामपुर बाघेलान सतना में होगा। ईश्वर मृतात्मा को शांति प्रदान करें और परिवार जनों पर पड़े इस वज्रपात को सहन करने की ताकत दे। ॥ ॐ शांति ॥

सांसद गणेश सिंह को OBC कल्याण समिति.... का अध्यक्ष बनाया गया...लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने.... गठित की समिति...          ...
30/08/2025

सांसद गणेश सिंह को OBC कल्याण समिति.... का अध्यक्ष बनाया गया...

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने.... गठित की समिति...

Indoor| मध्य प्रदेश में लव जिहाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। अब नौशाद नाम के एक युवक ने नाम बदलकर इंदौर की एमए की ...
30/08/2025

Indoor| मध्य प्रदेश में लव जिहाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। अब नौशाद नाम के एक युवक ने नाम बदलकर इंदौर की एमए की छात्रा को अपना निशाना बनाया। वह घूमने के बहाने छात्रा को धार ले गया। वहां अपनी बहन के घर में बंदी बनाकर उससे रेप किया और धर्म बदलने का दबाव डाला। इंदौर में रहने वाली एमए सेकंड ईयर की छात्रा को घूमने के बहाने धार ले जाकर एक मुस्लिम युवक ने रेप किया। जैसे ही पीड़िता को मौका मिला वह अपनी जान बचाकर वहां से भागी और इंदौर आकर माता-पिता के साथ बाणगंगा थाने पहुंचकर केस दर्ज करवाया। बाणगंगा थाने के प्रभारी सियाराम गुर्जर ने बताया कि पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि नौशाद नाम के एक लड़के से उसकी दोस्ती हुई थी। नौशाद को वह इंस्टाग्राम के माध्यम से मिली थी। दोनों के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी। नौशाद ने अपना नाम बदलकर उससे दोस्ती की थी। पीडिता का आरोप है कि 22 अगस्त को नौशाद ने उसे फोन करके अपने पास बुलाया। बातों ही बातों में उसने हल्की-हल्की बारिश में घुमने की बात कही। दोनों धार की ओर निकल गए। जब पीडिता ने वापस इंदौर आने के बाद कही तो नौशाद ने उसे डराया धमाका और धार स्थित अपनी

इंदौर | 7 दिनों तक लापता रही इंदौर की श्रद्धा तिवारी सामने आ गई है। वह शादी करके इंदौर लौटी है। हैरानी की बात यह है कि ज...
29/08/2025

इंदौर | 7 दिनों तक लापता रही इंदौर की श्रद्धा तिवारी सामने आ गई है। वह शादी करके इंदौर लौटी है। हैरानी की बात यह है कि जिस लड़के से उसने शादी कर ली है, उसके लिए वह घर से नहीं भागी थी। प्रेमी के साथ नहीं आने पर उसने एक ऐसे लड़के से शादी कर ली जिसका कुछ देर पहले तक वह नाम भी नहीं जानती थी। पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज किए हैं। उन्होंने स्वेच्छा से शादी की बात कही है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस मुलाकात से पहले श्रद्धा करणदीप का नाम भी नहीं जानती थी। मांग में सिंदूर के साथ पुलिस थाने पहुंची श्रद्धा ने मीडिया से बाचतीत में कहा, 'मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। मुझ पर कोई दबाव नहीं था। मैं सार्थक से शादी करना चाहती थी। उसे रेलवे स्टेशन बुलाया था लेकिन वह नहीं आया। मैंने जान देने का फैसला कर लिया। लेकिन करणदीप ने मुझे बचा लिया और मुझे अकेला नहीं छोड़ा। मैंने करणदीप से पूछा कि क्या वह मुझ से शादी करेंगे तो वह तैयार हो गए।' श्रद्धा ने कहा कि वह करणदीप के घर भी गई और उसके परिजनों ने उसे अपना लिया है।

शहडोल | जिले में सरकारी राशि में हेराफेरी का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां की जयसिंह नगर जनपद पंचायत की कु...
28/08/2025

शहडोल | जिले में सरकारी राशि में हेराफेरी का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां की जयसिंह नगर जनपद पंचायत की कुदरी ग्राम पंचायत ने दो पन्नों की फोटोकॉपी के लिए 4000 रुपए का बिल पास कर भुगतान भी कर दिया। यह बिल चर्चा का विषय बना हुआ है।बिल के अनुसार, 'राज फोटोकॉपी सेंटर एवं डिजिटल स्टूडियो' के नाम से बने इस बिल में दो पन्नों की फोटोकॉपी की कीमत 2000 रुपए प्रति कॉपी दिखाई गई है। कुल भुगतान 4000 रुपए किया गया है। आमतौर पर जहां एक फोटोकॉपी की कीमत 1-2 रुपए होती है, वहीं इस बिल में हजारों रुपए खर्च दिखाया गया है। हैरानी की बात यह है कि सरपंच चंद्रवती सिंह और सचिव गुलाब सिंह ने इस बिल पर अपनी मुहर लगाकर इसे पास कर भुगतान भी करा

इंदौर | शहर के एक क्लब कारोबारी की मौत से सनसनी फैल गई है। पता चला है कि शोशा क्लब के मालिक भूपेंद्र रघुवंशी को एक शादीश...
28/08/2025

इंदौर | शहर के एक क्लब कारोबारी की मौत से सनसनी फैल गई है। पता चला है कि शोशा क्लब के मालिक भूपेंद्र रघुवंशी को एक शादीशुदा औरत की हरकतों और ब्लैकमेलिंग ने मौत के मुंह में धकेल दिया। मौत से पहले लिखे गए सुसाइड नोट में उन्होंने उसी महिला को जिम्मेदार ठहराते हुए आत्महत्या करने की बात लिखी है। महिला ने उन्हें रेप केस में फंसाकर बदनाम कर धमकियां दे रही थी। ब्लैकमेलर महीने भर पहले भी भूपेंद्र को ब्लैकमेल कर 23 लाख वसूल चुकी है। अन्नपूर्णा थाना टीआई अजय नायर के मुताबिक, मृतक भूपेंद्र पिता लक्ष्मी नारायण (निवासी भवानीपुर) ने देर रात जहर खा लिया, जिसके बाद सुबह हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

लालबाग के राजा की जय हो
28/08/2025

लालबाग के राजा की जय हो

इंदौर | की श्रद्धा तिवारी 5 दिनों से लापता है। अब तक उसका कोई भी सुराग नहीं मिला है। पुलिस को जांच के दौरान एक और CCTV फ...
27/08/2025

इंदौर | की श्रद्धा तिवारी 5 दिनों से लापता है। अब तक उसका कोई भी सुराग नहीं मिला है। पुलिस को जांच के दौरान एक और CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें श्रद्धा तिवारी कहीं जाते हुए नजर आ रही है। वहीं, टोटका अपनाने के बाद अब श्रद्धा के पिता ने उसकी जानकारी देने वाले को 51,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। श्रद्धा तिवारी का नया CCTV फुटेज सामने आया है। इस वीडियो में वह एक दुकान के पास खड़ी है, जहां उसे कोई एक बैग देता हुआ नजर आ रहा है। श्रद्धा वहां से बैग लेकर आगे जाते हुए दिखती है। इस दौरान उसके पास एक महिला भी नजर आ रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इस बीच मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी श्रद्धा तिवारी के घर पहुंचे जहां पिता अनिल तिवारी ने उनसे मदद की गुहार लगाई है। श्रद्धा के पिता ने मंत्री कैलाश विजयवर्गी को ज्ञापन सौंपा है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महिलाओं द्वारा शराब पीने को लेकर एक बयान दिया है, जिस पर राजनीतिक उठापटक शुरू ...
26/08/2025

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महिलाओं द्वारा शराब पीने को लेकर एक बयान दिया है, जिस पर राजनीतिक उठापटक शुरू हो गई है। इस बयान पर एमपी के मुख्यमंत्री और तमाम भाजपा नेताओं के रिएक्शन सामने आए हैं। सीएम यादव ने कहा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा लाड़ली बहनों को शराबी बताना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। एमपी सीएम ने कहा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा लाड़ली बहनों को शराबी बताना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। बहनों का ये अपमान मध्य प्रदेश बर्दाश्त नहीं करेगा। आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस बात को बड़ी बेर्शमी के साथ बताया कि प्रदेश की बहनें सबसे ज्यादा शराब पीती हैं। ये एक तरह से उनकी छोटी मानसिकता है। सीएम यादव बोले कि कुछ दिन पहले उनके ही कांग्रेस नेता ने कहा था कि लाडली बहनों को बोरे में बंद कर देंगे। हरतालिका तीज के पावन पर्व के दिन बहनों का यह अपमान हमारी सरकार और पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।

धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि राष्ट्रपति जी जब मिलीं तो उन्होंने मेरी माता जी से कहा कि आप बहुत भाग्यशाली हैं कि ऐसे पुत...
25/08/2025

धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि राष्ट्रपति जी जब मिलीं तो उन्होंने मेरी माता जी से कहा कि आप बहुत भाग्यशाली हैं कि ऐसे पुत्र को जन्म दिया है। इतनी कन्याओं का घर बसा रहा है। आपको हम देखकर बहुत खुश हैं। जैसे ही मेरी माता जी उन्होंने इतनी बातें कहीं मेरी माता जी मेरा सिखाया सब भूल गई और उन्होंने तुरंत राष्ट्रपति जी के सिर पर हाथ रखकर कहा कि और ऊंचे पद पर जाओ। मैंने तुरंत हाथ पकड़ा और कहा कि यह देश की प्रथम नागरिक हैं। इससे ऊंचा पद कुछ नहीं होता है।
बेबाक बयानों के लिए चर्चित पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक टीवी इंटरव्यू चर्चा में है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की याद दिलाते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि हमें छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं, अभी तो 9 जगहों पर मारा है यदि नहीं चेते तो आगे 99 ठिकानों पर मारेंगे। कार्यक्रम उनसे यह भी पूछा गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और आपकी माता जी के बीच क्या बातें हुई थीं..? पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस क्षण को बेहद अभूतपूर्व बताया और इसका रोचक किस्सा सुनाया।

नर्मदापुरम जिले में रहने वाले एक मुस्लिम युवक ने अपने फैसले से सबको चौंका दिया है. दरअसल, इस युवक ने प्रेमानंद महाराज को...
24/08/2025

नर्मदापुरम जिले में रहने वाले एक मुस्लिम युवक ने अपने फैसले से सबको चौंका दिया है. दरअसल, इस युवक ने प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करने की इच्छा जताई है. इसके लिए युवक ने प्रेमानंद जी महाराज और जिलाधिकारी को एक चिट्ठी भेजी है.युवक का नाम आरिफ खान चिश्ती बताया जा रहा है. वे इटारसी के रहने वाले हैं. आरिफ यहां एक छोटी-सी दुकान पर कूरियर का काम करते हैं. आरिफ का कहना है कि वे राष्ट्रीय एकता के लिए प्रेमानंद महाराज की लंबी आयु चाहते हैं. आरिफ खान ने सोशल मीडिया पर संत प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन के कुछ वीडियो देखे थे. इस दौरान उनके प्रवचन से वे काफी प्रभावित हुए. आरिफ का कहना है कि प्रेमानंद महाराज जी अक्सर दो धर्मों के बीच प्रेम और सद्भाव की बात करते हैं और ये ही बता आरिफ को बहुत पसंद है.

❤️

गुना में युवक की चाकू मारकर हत्या का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा निकला। प्रेमिका के भाई ने अपने दोस्त से ऑनलाइन चाकू मंग...
24/08/2025

गुना में युवक की चाकू मारकर हत्या का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा निकला। प्रेमिका के भाई ने अपने दोस्त से ऑनलाइन चाकू मंगवाकर पहले बहन से केक कटवाया, इसके बाद उसी चाकू से बहन के प्रेमी को मार डाला। युवक की हत्या गैंग बनाकर की गई। एसपी अंकित सोनी ने खुलासा करते हुए बताया कि 7 घंटे के अंदर ही पुलिस ने 7 आरोपियों को पकड़ लिया। मामले में सामने आया कि युवक और युवती की शादी व अन्य बातों को लेकर बातचीत होती थी। इसका पता युवती के भाई को लगा, जिसके बाद उसने दोस्तों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद लोग पहचान न सकें, इसलिए एक आरोपी ने अपने दोस्त के कपड़े, बाइक आदि हत्या के समय इस्तेमाल की। इस मामले में एक और बात सामने आई, जिसमें बताया गया कि युवक के एक हत्यारे की भाभी से भी संबंध रहे।

Address

Satna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sach Tak Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share