27/08/2023
हरिजन -- आदिवासी बहनों से भाजपा नेता देवेन्द्र सिंह ने बंधवाई राखी
---------------------------------------------------------------------देवेन्द्र सिंह का शुरू हुआ लगातार सातवें वर्ष रक्षा सूत्र अभियान * ले रहे बहनों से शिक्षा स्वच्छता और नशा मुक्ति का बचन
---------------------------------------------------------------------
त्योंथर/रीवा न्यूज़
वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र सिंह समाज के बीच अपने रचनात्मक कार्यों के लिए जाने जाते हैं। अपनी तिरंगा यात्रा से जनमानस के बीच चर्चा में आये देवेन्द्र सिंह ने पार्टीगत राजनीति के साथ साथ समाज में अपना रचनात्मक प्रयास जारी रखा। इसी कड़ी में वर्ष 2016 में भाई बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार को हरिजन आदिवासी समाज में जागरूकता फैलाने के रूप में लिया और रक्षासूत्र अभियान का आगाज किया।
श्री सिंह लगातार विगत 7 वर्षों से अपने रक्षासूत्र अभियान के अंतर्गत श्रावण माह के नागपंचमी त्योहार से प्रारंभ कर भादौं महीने के हरि तालिका तीज तक यह पुनीत अभियान चलाते हैं। इस अभियान के तहत हरिजन-आदिवासी बहनों के बीच जाकर रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं उनमें अपने पन का बोध करते हैं। संबाद करते हैं और बहनों को यथा संभव पारितोषिक भेंट कर उनसे तीन बचन भाई के लिए मांगते हैं। पहले बचन में बहनों को संकल्पित कराते हैं की हर हाल में अपने बच्चों को शिक्षा दिलाएँ क्यों की परिवार के उत्थान के लिए शिक्षा ही कारगर माध्यम है। दूसरे बचन के रुप में बहनों से मांगते है की अपने घर परिवार एवं आसपास स्वच्छता हर हाल में बनाए रखें जिससे वातावरण अच्छा रहे और परिवार गाँव बीमारियों के संक्रमण से बचे। तीसरे बचन में बहनों का आह्वान करते हैं की अपने परिवार को नशे से बचाएं क्योंकि नशा आर्थिक सामाजिक शारीरिक क्षति पहुंचाकर परिवार की सुख समृद्धि छीन लेता है।
इसी कड़ी में अपने रक्षा सूत्र अभियान के अंतर्गत शनिवार 26 अगस्त को ग्राम पंचायत ऊचीऔनी, बाबा की बरौली, इटौरी, टंगहा और नौबस्ता में जाकर देवेंद्र सिंह ने हरिजन-आदिवासी बहनों से राखी बंधवाई और उन्हें नशा मुक्ति, गंदगी मुक्ति, और बच्चों को शिक्षा व संस्कार प्रदान करने का संकल्प दिलाया।
अपने प्रेस विज्ञप्ति में देवेंद्र सिंह बताया है कि क्षेत्र की 111 ग्राम पंचायतों में जाकर बहनों से राखी बंधवाकर उनसे नशा मुक्ति, गंदगी मुक्ति और शिक्षा का संकल्प दिलवाकर क्षेत्र को खुशहाल बनाना मेरे इस अभियान का पवित्र उद्देश्य है, और यह अभियान लगातार चलता रहेगा।