31/10/2025
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 7 नवंबर को 'सनातन एकता पदयात्रा' शुरू करने जा रहे हैं। इस यात्रा को रुकवाने के लिए दलित पिछड़ा समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर यादव सोमवार को हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।
दामोदर यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, धीरेंद्र शास्त्री ने मुझे गालियां दीं। मारने की धमकी दी। धीरेंद्र ने कहा कि जो श्रीमान हमारी यात्रा रोकना चाहते हैं, मेरे पास उसका मोबाइल नंबर नहीं है, नहीं तो मैं फोन करके मोबाइल पर ही ठठरी बार देता। दामोदर ने कहा -ठठरी बार देने का मतलब होता है आदमी को जला देना। किसी नालायक की भाषा ऐसी हो सकती है।
बता दें, दामोदर यादव ने मंगलवार को धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा को रोकने की मांग की थी। इस संबंध में राष्ट्रपति को पत्र लिखने और बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी थी। दामोदर यादव ने कहा, धीरेंद्र शास्त्री एक यात्रा पहले निकाल चुके हैं और फिर से एक यात्रा निकाल रहे हैं, जिसको उन्होंने हिंदू एकता सनातन एकता यात्रा नाम दिया है। हमारे संगठन और भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी का मानना है भारत के संविधान के अनुसार धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है। देश को किसी एक धर्म का बनाने के लिए कोई यात्रा करता है तो वह गैर संवैधानिक है और धीरेंद्र शास्त्री इस देश में सांप्रदायिकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यात्रा को रुकवाने के लिए राष्ट्रपति को चिट्ठी और रिमाइंडर भेजे गए, लेकिन जवाब न मिलने पर अब धरना-प्रदर्शन और कोर्ट कार्रवाई की जाएगी। दामोदर यादव ने धीरेंद्र शास्त्री पर भू-माफिया होने और सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप भी लगाए हैं। वहीं, कई संतों ने भी इस यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह देश की एकता और सौहार्द्र को नुकसान पहुंचा सकती है।