सच लिखने का जनून "आहुति"

  • Home
  • India
  • Sgnr
  • सच लिखने का जनून "आहुति"

सच लिखने का जनून "आहुति" नई सोच-नई दिशा

09/08/2025
09/08/2025

जयदीप बिहाणी जी,
ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी,

आज अबोहर जाना हुआ ! वहां कई लोगो से मुलाकात हुई !
अबोहर में पिछले दो साल से पॉलीथीन के उपयोग पर पाबंदी लगी हुई है !
मैने अबोहर के लोगो से यह जानने का प्रयास किया कि इस पाबंदी को लोगो ने सहर्ष स्वीकार किया या प्रशासन की सख्ती के कारण यह सम्भव हुआ !
अलग अलग लोगो से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन ने पॉलीथीन का व्यापार करने वालो पर इस कद्र निशाना साधा जिसके चलते मजबूर होकर उन्होंने पॉलीथीन का व्यापार करने से तौबा कर ली !
प्रशासन की सख्ती के कारण पॉलीथीन के व्यापारियो ने पॉलीथीन खरीदनी और बेचना बन्द कर दिया ! परिणाम स्वरूप अबोहर में
पॉलीथीन उपलब्ध होनी ही बन्द हो गई !
जब कोई चीज उपलब्ध ही नही होगी तो उसका उपयोग कैसे होगा ?
निष्कर्ष यह हैं कि आते जाते लोगो के हाथों में पॉलीथीन का बैग ढूंढने की अपेक्षा
पॉलीथीन बेचने वालों पर इस कद्र सख्ती की जाये कि वे पोलथीन का व्यापार करना ही भूल जाये !
ना नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी,
अर्थात जब बाज़ार में पॉलीथीन उपलब्ध ही नही होगी, तो उनका उपयोग स्वतः ही बन्द हो जायेगा !
दीना नाथ चलाना
आहुति

यह 11 साल पुरानी तस्वीर मेरे बेटे सन्नी नागपाल की हैं !वकत के साथ साथ सब कुछ बदल जाता है मगर सन्नी 20 साल पहले जैसा था,आ...
09/08/2025

यह 11 साल पुरानी तस्वीर मेरे बेटे सन्नी नागपाल की हैं !
वकत के साथ साथ सब कुछ बदल जाता है मगर सन्नी 20 साल पहले जैसा था,आज भी वैसे का वैसा है ! 24 कैरेट गोल्ड की तरह !
आकर्षक व्यक्तित्व के मालिक,हर किसी के दुख सुख में काम आने वाले हर दिल अजीज
सन्नी के प्रति मेरे दिल में असीम स्नेह है !
दीना नाथ चलाना

Address

SUKHADIA SHOPING CENTER SGNR
Sgnr

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सच लिखने का जनून "आहुति" posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सच लिखने का जनून "आहुति":

Share

Category