09/08/2025                                                                            
                                    
                                                                            
                                            जयदीप बिहाणी जी,
ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी,
आज अबोहर जाना हुआ ! वहां कई लोगो से मुलाकात हुई !
अबोहर में पिछले दो साल से पॉलीथीन के उपयोग पर पाबंदी लगी हुई है !
मैने अबोहर के लोगो से यह जानने का प्रयास किया कि इस पाबंदी को लोगो ने सहर्ष स्वीकार किया या प्रशासन की सख्ती के कारण यह सम्भव हुआ !
अलग अलग लोगो से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन ने पॉलीथीन का व्यापार करने वालो पर इस कद्र निशाना साधा जिसके चलते मजबूर होकर उन्होंने पॉलीथीन का व्यापार करने से तौबा कर ली !
प्रशासन की सख्ती के कारण पॉलीथीन के व्यापारियो ने पॉलीथीन खरीदनी और बेचना बन्द कर दिया ! परिणाम स्वरूप अबोहर में 
पॉलीथीन उपलब्ध होनी ही बन्द हो गई ! 
जब कोई चीज उपलब्ध ही नही होगी तो उसका उपयोग कैसे होगा ?
निष्कर्ष यह हैं कि आते जाते लोगो के हाथों में पॉलीथीन का बैग ढूंढने की अपेक्षा
पॉलीथीन बेचने वालों पर इस कद्र सख्ती की जाये कि वे पोलथीन का व्यापार करना ही भूल जाये ! 
ना नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी,
अर्थात जब बाज़ार में पॉलीथीन उपलब्ध ही नही होगी, तो उनका उपयोग स्वतः ही बन्द हो जायेगा !
                     दीना नाथ चलाना
                            आहुति