Finding Facts

Finding Facts न्यूज़ और सूचनाएं वेरीफाई सोर्सेज के

30/07/2025

टैरिफ़ से कितना नुक़सान?

वैसे तो 1 अगस्त तक प्रतीक्षा करें, फिर भी टैरिफ़ लग ही गया तो क्या होगा? अमेरिका में भारत का एक्सपोर्ट GDP का 2.4% है. भारत की GDP ₹100 है तो अमेरिका में सामान बेचने की हिस्सेदारी ₹2.40 . ऐसा तो है नहीं कि टैरिफ़ से वहाँ भारत का एक्सपोर्ट ज़ीरो हो जाएगा. ग्रोथ पर असर 0.2% -0.6% तक पड़ने की आशंका है यानी इतनी ग्रोथ कम हो सकती है.

30/07/2025

आज जो भूकंप आया है उसकी ताकत और तीव्रता देखिये

28/03/2024

🚨 Nearly 70% of all Indian women working in industries are employed in the four southern states of Tamil Nadu, Andhra Pradesh, Karnataka, and Kerala. (GOI)

23/03/2024

आम आदमी पार्टी का बीजेपी पर बड़ा हमला

- दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले के आरोपी शरत चंद्र रेड्डी की कंपनियों ने BJP को दिए 55 करोड़ रुपए के इलेक्टोरल बांड

- शरत चंद्र रेड्डी की दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद दिए गए करोड़ों रुपए के इलेक्टोरल बॉन्ड

- शरत रेड्डी की कंपनी अरबिंदो फार्मा, APL हेल्थ केयर के जरिए भाजपा के बैंक अकाउंट में इलेक्टोरल बांड के रूप में पहुंचा चुनावी चंदा

- आम आदमी पार्टी का दावा- यही है वो मनी ट्रेल जो ED कथित शराब घोटाले में ढूंढ रही है

- आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने दी चुनौती- अब ED BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा को गिरफ्तार करके दिखाए

शरत रेड्डी दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी थे, सरकारी गवाह बन जाने के बाद फिलहाल जमानत पर बाहर हैं

22/03/2024

केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले लिया.

इधर कल से कोर्ट की होली की छुट्टी हो जाएगी. मतलब केजरीवाल को जेल में रहना होगा. फिर सीएम पद से इस्तीफ़ा तो देना होगा

22/03/2024

केजरीवाल की गिरफ्तारी 21 मार्च की शाम न होकर 22 मार्च या किसी और दिन होती तो 22 मार्च के अखबारों की हेडलाइंस और 21 मार्च की शाम के चैनलों की ब्रेकिंग न्यूज में Electoral Bonds की कहानी सबसे ऊपर रखनी होती!पर सबसे ऊपर की खबर बनी केजरीवाल की गिरफ़्तारी!

20/03/2024

किडनी को स्वस्थ्य कैसे रखें:

1) पर्याप्त मात्रा में पानी पियें। सामान्य व्यक्ति को 35 ml per body weight पानी की ज़रूरत होती है। अर्थात् अगर आपका वजन 60 kg है तो क़रीब 2100 ml पानी। ये लेकिन strict amount नहीं है। आपके दिनचर्या के हिसाब से ये थोड़ा कम या ज़्यादा हो सकता है।
अगर आपको किडनी की कोई गंभीर बीमारी है तो डॉ के सलाह के अनुसार ही पानी पियें।

2) खाने में वसा युक्त चीज़ें और processed food से दूरी बना कर रखें। नमक और चीनी की मात्रा पर भी ध्यान दें।

3) फल और हरी सब्ज़ियाँ प्रचुर मात्रा में लें।

4) नियमित व्यायाम करें। मोटापा भी किडनी को प्रभावित करता है।

5) अपने शुगर लेवल और ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में रखें।
अनियंत्रित शुगर और blood pressure आपके किडनी को काफ़ी नुक़सान पहुँचाती है। नियमित अंतराल पर घर में ही इसकी जाँच करते रहें।

6) शराब और तंबाकू आपके पूरे शरीर के लिये नुक़सानदायक है और आपके किडनी को भी प्रभावित करता है।

7) कई दवाइयाँ जिनमें सामान्य pain killer भी शामिल हैं वो लम्बे अंतराल तक लेने से आपके किडनी को नुक़सान पहुँचा सकती है इसीलिए दवाइयाँ हमेशा डॉक्टरी सलाह पर लें।

8) कई उत्पाद हर्बल और आयुर्वेदिक दवाइयों के नाम पर बेचे जातें हैं जो आपके लिवर और किडनी को नुक़सान पहुँचा सकती है। अगर ऐसी किसी भी चीज़ का उपयोग कर रहे हैं तो अपने डॉ को अवश्य इसकी जानकारी दें।

20/03/2024

भारतीय रेलवे ने कैंसिल हुए वेटिंग लिस्ट के टिकटों से 1,229.85 करोड़ की कमाई की है।

- साल 2021 से जनवरी, 2024 के बीच

19/03/2024
17/03/2024

सोचो, अगर तुमने सिर्फ एक हजार रुपये का एलेक्टोरल बॉण्ड खरीदा होता, तो आज तुम्हारा नाम देश के कोने कोने तक पहुँच गया होता।

17/03/2024

जिस देश में पॉर्न स्टार्स आ कर सेलिब्रिटी हो जाती हों वहां अश्लील भोजपुरी गाने वाले नेता बन जाएं तो क्या ही आश्चर्य है..

17/03/2024

एक लफ़ंदर साँप का ज़हर बेचने के आरोप में जेल गया और इस देश के नौजवान उसके पीछे पागल हैं .. दरअसल ये चिरकुटों का देश होता जा रहा है.. उसका हरेक फ़ॉलोवर देश के लिए कोढ़ है .

Address

New Delhi
Shahdara
110096

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Finding Facts posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Finding Facts:

Share