30/07/2025
टैरिफ़ से कितना नुक़सान?
वैसे तो 1 अगस्त तक प्रतीक्षा करें, फिर भी टैरिफ़ लग ही गया तो क्या होगा? अमेरिका में भारत का एक्सपोर्ट GDP का 2.4% है. भारत की GDP ₹100 है तो अमेरिका में सामान बेचने की हिस्सेदारी ₹2.40 . ऐसा तो है नहीं कि टैरिफ़ से वहाँ भारत का एक्सपोर्ट ज़ीरो हो जाएगा. ग्रोथ पर असर 0.2% -0.6% तक पड़ने की आशंका है यानी इतनी ग्रोथ कम हो सकती है.