IPJ News Association

IPJ News Association IPJ NEWS ASSOCIATION

05/09/2024

बलरामपुरी साड़, मेहरारू के मार डाली..😢
यूपी के बलरामपुर रोड के गालिबपुर चौराहे पर बीच सड़क पर सांड़ों की हुई लड़ाई से मची अफरातफरी के दौरान एक महिला गंभीर रूप से घायल. कई ठेले और दुकानदारों का भी हुआ नुकसान।

29/06/2024


अच्छा हैं,चालू होने से पहले टूट रहा हैं!बिहार में बहार है,पुल टूटना मानों सार है.प्रेमियों का इतना दिल नहीं टूटता है जिस रफ्तार से में पुल टूट रहे हैं?मधुबनी से

  शिक्षा, रोजगार और आत्मसम्मान, सफर चुनौतियों भरा      Pic: Pankaj kumar
29/06/2024


शिक्षा, रोजगार और आत्मसम्मान, सफर चुनौतियों भरा

Pic: Pankaj kumar

कृपा कैसे बरसती है..?बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम को ऐसे ही बेल पर बेल नहीं मिलता हैं. आरोप राम रहीम हर वक्त   को सपोर...
26/05/2024

कृपा कैसे बरसती है..?

बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम को ऐसे ही बेल पर बेल नहीं मिलता हैं. आरोप राम रहीम हर वक्त को सपोर्ट किया है. अब खुलकर मैदान में आ गए हैं।

राम रहीम 3 साल 4 महीने में 7 महीने से ज्यादा (234 दिन) जेल से बाहर रहा.

कब जेल से बाहर और अंदर आया राम रहीम

अक्टूबर 2020: एक दिन की पैरोल
मई 2021: एक दिन की पैरोल
फरवरी 2022: 21 दिन जेल से बाहर रहा था.
जून 2022: 30 दिन की पैरोल
अक्टूबर 2022: 40 दिन की पैरोल
जनवरी 2023: 40 दिन की पैरोल
जुलाई 2023: 30 दिन की पैरोल
नवंबर 2023: 21 दिन की फरलो
जनवरी 2024: 50 दिन की पैरोल

Input:

अबकी बार 400 पार के नारे के साथ भारत के यसस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए वाराणसी मे शहर दक्षणी के लोकप्रिय वि...
21/05/2024

अबकी बार 400 पार के नारे के साथ भारत के यसस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए वाराणसी मे शहर दक्षणी के लोकप्रिय विधयाक पूर्व मंत्री नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व मे जनसम्पर्क करते हुए रमेश तिवारी जी एवं समस्त भाजपा कार्यकर्त्ता..... Praveen Upadhayay

15/05/2023


पहली बार किसी (राजनेता या फ़िल्मी सिलेब्रिटी के अलावा) का ऐसा भव्य और अदभुत स्वागत देखा जा रहा होगा ऐसे देश के वीर सपूतों को नेता होना चाहिए लेकिन अफ़सोस इनके पास टिकट खरीदने का पैसा नहीं है

लखीमपुर की जनता वाक़ई रियल हीरो को आज सम्मानित कर रही है

पहली बार रोड शो किसी राहगीर को खल नही रहा होगा..

  राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की हुई सगाई, सामने आई ये खूबसूरत तस्वीर..
13/05/2023



राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की हुई सगाई, सामने आई ये खूबसूरत तस्वीर..

नाम बताएं,या जानते हैं इस सुंदरी को आप..?
09/05/2023

नाम बताएं,
या जानते हैं इस सुंदरी को आप..?

कुछ दिखा? 😂😂
07/05/2023

कुछ दिखा?
😂😂

02/05/2023

कौन सा दान है ?

जिसे एक गरीब व्यक्ति भी उतना हीं दान कर सकता है जितना की एक अमीर व्यक्ति !

 #सच्चाई..?एक विधवा बहू ने अपनी सास को बताया कि, वह तीन माह के गर्भ से है परिवार में हंगामा मच गया, समाज में भूचाल आ गया...
28/04/2023

#सच्चाई..?

एक विधवा बहू ने अपनी सास को बताया कि, वह तीन माह के गर्भ से है परिवार में हंगामा मच गया, समाज में भूचाल आ गया, लोगों ने पंचायत जुटाई और उस बहू से बच्चे के बाप का नाम जानना चाहा, भरी पंचायत में बहु ने बताया कि, तीन माह पूर्व मैं प्रयागराज, त्रिवेणी संगम स्नान करने गई थी, स्नान के समय मैंने गंगा का आहवान करते हुए तीन बार गंगा जल पी लिया था हो सकता है, उसी समय किसी ऋषि महात्मा, महापुरुष का गंगा में वीर्य अस्खलन हो गया और वो आहवान के साथ मैं पी गयी, उसी से मैं गर्भवती हो गई।

सरपंच जी ने कहा, यह असंभव है, ऐसा कभी हो नहीं सकता कि, किसी के वीर्य पी लेने से कोई गर्भवती हो जाय, उस महिला ने सरपंच को जवाब दिया और कहा, हमारे धर्म ग्रंथों में यही बात तो दिखाई गई है कि, विभँडक ऋषि के वीर्य स्खलन हो जाने से श्रृंगी ऋषि पैदा हुए,
हनुमान जी का पसीना मछली ने पी लिया, वह गर्भवती हुई और मकरध्वज पैदा हुए, सूर्य के आशीर्वाद से कुंती गर्भवती हो गई और कर्ण पैदा हुए, मछली के पेट से मत्स्यगंधा (सत्यवती) पैदा हुई, खीर खाने से राजा दशरथ के तीनों रानियां गर्भवती हई और चार पुत्र पैदा हो गये, जमीन के अंदर गड़े हुए घडे से सीता पैदा हुई! ये सारी बातें संभव है, किन्तु मेरी बात असंभव है!

वैसे मैं बताना चाहती हूं कि मैं गर्भवती नहीं हूँ मैंने यह नाटक इसलिए किया था कि, इस पाखंडी समाज की आंख खुल जाय, आप लोग ऐसे धर्म पुस्तकों को आज के समाज को जरूरत नहीं है जिससे कि पाखंड, अविश्वास एवं अज्ञानता परोसा जाए, जिसमे ऐसी कहानियाँ लिखी गयी है आप लोग चाहें तो मेरा मेडिकल परीक्षण कर सकते हैं!

हमारे समाज को वैज्ञानिक एवं तार्किक सोच की जरूरत है, अंधविश्वास, पाखंडी एवं अंधभक्ति से मुक्त हो।
कंटेंट:सोशल मीडिया

आपका सुझाव (कंमेंट) सर्वोपरि हैं...
26/04/2023

आपका सुझाव (कंमेंट) सर्वोपरि हैं...

Address

Shahdol

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when IPJ News Association posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to IPJ News Association:

Share