परशुरामपुरी समाचार

  • Home
  • परशुरामपुरी समाचार

परशुरामपुरी समाचार समाचार

27/11/2024

जैसी करनी वैसा फल,
आज नहीं तो निश्चित कल।

27/11/2024
21/07/2024

महिला को पुलिस ने अस्पताल भिजवाया

21/07/2024

जलालाबाद के गांव मरणवस्था में मिली महिला

29/09/2023

2 करोड 50 लाख के अवैध मादक पदार्थ समेत 7 तस्कर गिरफ्तार
शाहजहांपुर पुलिस ने अंतरराज्यि स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है । इनके पास से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में दो करोड़ 50 लाख के अवैध मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं । पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है । जलालाबाद पुलिस टीम व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई के अंतर्गत जलालाबाद क्षेत्र से पुलिस ने 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है जो मादक पदार्थों की तस्करी करते थे। उनके पास से(700 ग्राम स्मैक , 700 ग्राम अफीम) 02 अदद मो0सा0 व 08 अदद मोबाईल बरामद हुए हैं । कच्चे पदार्थ से स्मैक बनाने वाला अपराधी भी इसमें शामिल है । पुलिस को तस्करों ने बताया कि अक्षय अफीम से स्मैक बनाने का काम जानता है l हम सब लोग फसल के समय किसानो से सस्ते दामो मे अफीम खरीद लेते है और अक्षय उसकी स्मैक बना लेता है । पंजाब मे अफीम व स्मैक की अधिक माँग है वहाँ पर होटल ढावो पर स्मैक व अफीम अच्छे दामो मे बिक जाती है । हमने कुछ अफीम की स्मैक बना ली औऱ बाकी कुछ स्मैक रख ली जिसकी 100-100 ग्राम के पैकेट बनाकर अलग अलग अपने पास छिपाकर मोटरसाइकिल कही खडी कर रोडवेज बस मे अलग अलग बैठकर पंजाब चले जाते है । अलग अलग पाऊच मे अफीम रखने व अलग अलग बैठने से एक पकडा जाये तो बाकी सब भाग जाते इसलिये हमने 100-100 ग्राम के पाउच बनाकर अपने पास छिपाये थे फिर भी आज हम सब इकठ्ठे ही पकडे गये । पंजाब मे स्मैक व अफीम महँगे दामो पर बिक जाती है ।
Byte--संजीव कुमार अपर पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर

परशुरामपुरी समाचार राष्ट्रीय समाचार पत्र को जिला एवं तहसील लेवल पर न्यूज़ रिपोर्टर की आवश्यकता है केवल पत्रकारिता मे रूचि...
17/07/2023

परशुरामपुरी समाचार राष्ट्रीय समाचार पत्र को जिला एवं तहसील लेवल पर न्यूज़ रिपोर्टर की आवश्यकता है केवल पत्रकारिता मे रूचि रखने वाले ही संपर्क करे 072757 71278

टोल फ्री रसीद की कीमत को समझें और उसका उपयोग करें  "टोल बूथ पर मिली इस रसीद में क्या छिपा है और इसे सुरक्षित क्यों रखा ज...
08/06/2023

टोल फ्री रसीद की कीमत को समझें और उसका उपयोग करें
"टोल बूथ पर मिली इस रसीद में क्या छिपा है और इसे सुरक्षित क्यों रखा जाए?
इसके अतिरिक्त लाभ क्या हैं?" आईए आज जानते हैं।
1. यदि टोल रोड पर यात्रा करते समय आपकी कार अचानक रुक जाती है तो आपकी कार को टो करने के लिए टोल कंपनी जिम्मेदार होती है।
2. अगर एक्सप्रेस हाईवे पर आपकी कार का पेट्रोल या बैटरी खत्म हो जाती है तो आपकी कार को बदलने और पेट्रोल और बाहरी चार्जिंग प्रदान करने के लिए टोल संग्रह कंपनी जिम्मेदार है। आपको फोन करना चाहिए। दस मिनट में मदद मिलेगी और 5 से 10 लीटर पेट्रोल फ्री मिलेगा। अगर कार पंचर हो जाए तो भी आप इस नंबर पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं।
3. यहां तक कि अगर आपकी कार दुर्घटना में शामिल है तो आपको या आपके साथ आने वाले किसी व्यक्ति को पहले टोल रसीद पर दिए गए फोन नंबर पर संपर्क करना चाहिए।
4. यदि कार में यात्रा करते समय अचानक किसी की तबीयत खराब हो जाती है तो उस व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाने की आवश्यकता हो सकती है। से समय में यह टोल कंपनियों की जिम्मेदारी है कि आप तक एंबुलेंस पहुंचाएं।
जिन लोगों को यह जानकारी मिली है, वे इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं।

सत्य का समर्थन करें🙏 "भारत में गरीब एक गिनी पिग की तरह"भारतीय ट्रेन विश्व के सबसे बड़े चुनिंदा रेल नेटवर्क में से एक है।...
08/06/2023

सत्य का समर्थन करें🙏
"भारत में गरीब एक गिनी पिग की तरह"
भारतीय ट्रेन विश्व के सबसे बड़े चुनिंदा रेल नेटवर्क में से एक है।
भारतीय सवारी ट्रेनों का स्ट्रक्चर लगभग एक जैसा सा होता है, यानी इंजन के बाद में या फिर सबसे लास्ट में जनरल डिब्बे और बीच में AC-3, AC-2 AC–1 और फिर स्लीपर कोच लगे होते हैं. लेकिन, क्या कभी आपने ये सोचा है कि आखिर किस वजह से सिटिंग एरेंजमेंट कॉमन होता है.

रेलवे की मानें तो वो कहते हैं की सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा किया जाता है ताकि आपात काल की स्थिति में लोगों को बचाया जा सके, क्राउड मैनेजमेंट किया जा सके।

लेकिन कहानी जस्ट उलट है, एक्सपर्ट का कहना है की बोगियों की पोजिशन में आगे और पीछे जनरल और ठीक बाद में स्लीपर रखे जाते हैं, बीच में AC के कोच होते हैं। इसका कारण टिकिट के मूल्य के आधार पर दी जाने वाली सुरक्षा महत्वपूर्ण कारक है।
जब भी ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त होती है चाहे आगे से हो या पीछे से तो मध्य में स्थिति AC कोच के यात्रियों को कम नुकसान पहुंचे।

देश में एकता समानता सब थोथी बातें तब लगती हैं जब सरकारी तंत्रों में भी दुराभाव पैसे और गरीबी के आधार पर किया जाता है यह विचारणीय है।
सिस्टम चेंज करने की बात सभी करते हैं लेकिन करता कोई नहीं और कुर्बानी जनता की ही ली जाती है यही सत्य है, क्योंकि गरीब जनता देश में गिनी पिग है जिसका रोज न रोज कहीं ट्रायल चलता रहता है।🙏🙏

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when परशुरामपुरी समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to परशुरामपुरी समाचार:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share