The Shahjahanpur Express

The Shahjahanpur Express The Shahjahanpur express (TLE) is one of the most highly rated top page of Shahjahanpur which is spe no

हनुमान चालीसा पाठ के बाद विशाल भंडारा #कर्मयज्ञ संस्था ने जेठ माह के तीसरे मंगलवार को किया भव्य आयोजनरोड़वेज बस स्टैंड पर...
23/05/2023

हनुमान चालीसा पाठ के बाद विशाल भंडारा

#कर्मयज्ञ संस्था ने जेठ माह के तीसरे मंगलवार को किया भव्य आयोजन

रोड़वेज बस स्टैंड पर चार बजे तक चला भंडारा

शाहजहांपुर। सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था कर्मयज्ञ ने जेठ के तीसरे मंगलवार को रोड़वेज बस स्टैंड परिसर में धार्मिक आयोजन किया। भगवान हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती उतारी गई। बच्चों को केला, बिस्किट का वितरण किया गया।
इसके बाद शुरू हुआ भंडारा शाम तक चला। हजारों की संख्या में आए भक्तों ने पूड़ी, आलू-पनीर, कद्दू की सब्जी, हलवा व शीतल जल ग्रहण किया। गर्मी को देखते हुए परिसर में प्रसाद ग्रहण करने वालों के लिए कूलर व पंखों की व्यवस्था की गई थी। परिवहन निगम के एआरएम आरएस पांडेय एवं नगर निगम का विशेष सहयोग रहा।
भंडारे में डॉ संजय पाठक, डॉ केडी सिंह, केके सिंह, अभिषेक खण्डेलवाल, राजकुमार सक्सेना, विवेक तुली राजा, बलराम शर्मा, अमृत लाल, सुनील गुप्ता, विक्रांत सक्सेना, नेहा सक्सेना, विकास गुप्ता, दिवाकर मिश्रा, हरिओम गुप्ता, दलविंदर सिंह विर्क, अजय शेखर द्विवेदी, रजनीश गुप्ता, अनुपम सिंह, पंकज चड्डा, अमित शर्मा, मनीष कपूर, संजय पाल, संजय श्रीवास्तव, प्रकाश गुप्ता, विवेक सहगल, गौरव अरोरा, चंद्र प्रकाश गुलाटी, नरेंद्र मिढ्ढा, मृदुल सक्सेना आदि का सहयोग रहा।

11/05/2023

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने डाला वोट, जीत का किया दावा

शाहजहांपुर l यूपी के शाहजहांपुर में शांतिपूर्ण ढंग से स्थानीय नगर निकाय चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया। शहर के लिटिल आईंस्टीन प्री स्कूल प्रताप इन्क्लेव दिवान जोगराज मतदान केंद्र पर यूपी वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि जनता मन बना चुकी है। विकास के मुद्दे पर उन्होंने वोट किया है और जनता भी वोट करेंगी। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर में पहला मेयर का चुनाव है जो भाजपा जीत रही है। शाहजहांपुर ही नही बल्कि सभी नगर निकाय सीटों पर भाजपा की बड़ी जीत का दावा किया।

08/05/2023

ऐतहासिक हड़ताल के बलिदानियों को नमन बोनस उन्ही के संघर्स का परिणाम -नरेंद्र त्यागी

शाहजहांपुर l एनआरएमयू द्वारा ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडेरेशन द्वारा 1974 की रेल हड़ताल के बलिदानियों को याद करते हुए वलिदान दिवस व शहीदो को नमन दिवस मनाया गया शाखा सचिव शिव कुमार सक्सेना व शाखा अध्यक्ष रामोतार शर्मा के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन प्रागण में यूनियन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया रेलकर्मियो को सम्बोधित करते हुए एनआरएमयू के सहायक मण्डल मंत्री शाखा प्रभारी नरेंद्र त्यागी ने बताया कि 8 मई 1974 को रेलवे में ऐतिहासिक हड़ताल हुई थी रेल कर्मियों की दो मुख्य मांगे थी रेल कर्मियों को बोनस व लगभग 6 लाख केजुअल लेवर को नियमित किया जाना उस समय रेलकर्मियों का नेत्रत्व मजदूर नेता जार्ज फर्नाडीस कर रहे थे सरकार पहले तो सहमत थी परंतु बाद में अचानक मजदूरों को धोखा देते हुए यूनियन नेताओ की गिरफ्तारी शुरू हो गयी इस से आक्रोशित होकर रेलकर्मियो ने हड़ताल शुरू कर दी सरकार ने दमन कारी नीति अपनाते हुए 50000 से अधिक रेलकर्मियों को नॉकरी से बाहर कर दिया एवम 34000 रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया गया इस आंदोलन में 4 रेलकर्मियो को अपनी जान भी गंवानी पड़ी परन्तु रेल कर्मी नही झुके और हड़ताल कामयाब हो गयी अंत मे सरकार को झुकना पड़ा संगठन की जीत हुई सरकार ने दोनों मांग मानते हुए र गिरफ्तार रेलकर्मी व नेताओ को रिहा किया व नॉकरी पर उन्ही पदों पर बहाल किया हड़ताल में शामिल रहे शाहजहाँपुर के कॉमरेड बी एस त्रिवेदी के पुत्र व नरमू सहसचिव यतेंद्र त्रिवेदी ने उन पलों को याद करते हुए कहा कि यूनियन लीडर ने बहुत जुल्म सहा लेकिन झुके नही आज हम युवाओ के सामने भी पुरानी पेंशन की मांग बहुत बड़ा मुद्दा है लेकिन हमें सँगठम पर पूर्ण बिसबास है शिवगोपाल मिश्रा के नेतृत्व में ops जरूर मिलेगा शाखा सचिव शिवकुमार ने कहा कि उस हड़ताल में सहयोगी संगठन उरमु गद्दारी करते हुए सरकार से मिल गयी थी और आंदोलन को तोड़ने का काम किया था परंतु कामयाब नही हुए हमें इन से भी सावधान रहना है मुख्य रूप से जितेंद्र राजीव धर्मेंद राजकुमार बी एस बीस्ट जयपाल खालिद सौरभ गुरुदेव चंदा सलीम रामनिवास अशोक राकेश अमित महेंद्र शुभम आदि उपस्थित रहेl

08/05/2023

शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी से मेयर पद की प्रत्याशी माला राठौर के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट करने की उनके ससुर सर्वेश राठौर ने आमजन से की अपील।

08/05/2023

कितना मनमोहक दृश्य

माफियाओं की गर्मी दूर की : योगी आदित्यनाथ भाजपा मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित शाहजहांप...
07/05/2023

माफियाओं की गर्मी दूर की : योगी आदित्यनाथ

भाजपा मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित

शाहजहांपुर l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाहजहांपुर के खिरनीबाग रामलीला मैदान पहुंचे। उन्होंने मंच से विरोधियों पर निशाना साधा और सरकार की योजनाओं को गिनाया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर के महापुरुषों ने लगातार सकारात्मक कार्य किया है। निकाय में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील करने आया हूं। नगर निगम बनने की बहुत बड़ी बात होती है। प्रति व्यक्ति की आए बढ़ जाती है। जिले और प्रदेश की जीडीपी बढ़ जाती है।नगर निगम उसका आधार होता है। पहली बार महापौर का चुनाव हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हमने माफियाओं की गर्मी दूर कर दी। भीषण लू चलने की जगह चुनाव चल रहे हैं। दुनिया में कहीं भी संकट आता है तो दुनिया भारत की तरफ आशा की नजर से देखती है। भाजपा सरकार ने करोड़ों लोगों को आवास की योजना दी। कोरोना काल के दौरान अस्सी करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है। ऐसा तो अमेरिका जैसे देश में भी नहीं हुआ। विकास की कोई योजना हो, तीन मंत्री शाहजहांपुर के हैं तो कोई भी योजना यहां जरूर आती है
25 इलेक्ट्रिक बसें शाहजहांपुर की शोभा बढ़ा रही हैं। सीएम की जनसभा के दौरान मंच पर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद समेत महापौर प्रत्याशी अर्चना वर्मा व नगर पंचायत के प्रत्याशी मौजूद रहे।

**समाजवादी पार्टी ने विश्वकर्मा समाज के लिए कार्य किए : रामआसरे विश्वकर्मा**शाहजहांपुर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के...
06/05/2023

**समाजवादी पार्टी ने विश्वकर्मा समाज के लिए कार्य किए : रामआसरे विश्वकर्मा**

शाहजहांपुर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा विश्वकर्मा समाज के लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा तो समाजवादी पार्टी में ही सभी का भविष्य है और विश्वकर्मा परिवार के लिए समाजवादी पार्टी ने काफी योगदान दिया है। दरअसल आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं विश्वकर्मा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रामासरे विश्वकर्मा जनपद रामपुर से चलकर जनपद शाहजहांपुर एस.के मैरिज लान लकड़ी मंडी पहुंचे थे। जहां उनका अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में विश्वकर्मा समाज के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेताओं पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं और विश्वकर्मा समाज के लोगों से मुलाकात कर सपा प्रत्याशी को जिताने को कहा। इस दौरान पूर्व मंत्री उच्च शिक्षा राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि हमारे शाहजहांपुर के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में विश्वकर्मा महासभा बड़ी मजबूती के साथ खड़ी है और हजारों की संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग एकजुट हैं यह तभी संभव है जब अमित शर्मा द्वारा समाज के लोगों का दुख सुख में हर समय साथ दिया जाता है। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ कोरी अफवाह फैल आती है विश्वकर्मा समाज के लिए जो भी काम किए हैं समाजवादी पार्टी ने किए हैं इस बार भारतीय जनता पार्टी को पता नहीं कैसे विश्वकर्मा भगवान की याद आ गई जबकि याद 25 सालों के बाद आई है समाजवादी पार्टी ने जो भी काम किए हैं विश्वकर्मा समाज के लिए किए हैं भाजपा सिर्फ झूठ की राजनीति पर टिकी हुई है। विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि शाहजहांपुर जिले में विश्वकर्मा समाज के सभी लोग संगठित हैं किसी भी प्रकार से समाज के किसी भी व्यक्ति का उत्पीड़न किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा यदि किसी का उत्पीड़न होता है तो दो हमारे संज्ञान में लाएं हम लोग त्वरित कार्यवाही करेंगे। इस मौके पर पूर्व एमएलसी अमित यादव उर्फ रिंकू, सपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष तनवीर खान, सर्वेश राठौर, अनवर अली, खिज़र महबूब खान सहित सैकड़ो की संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग मौजूद रहे।

06/05/2023

यह सिर्फ़ भारत में ही संभव है, जो कोई बेकाबू सांड को घोड़ा बनाले ?...

05/05/2023
05/05/2023

आप सभी को शुभ रात्रि

भाजपा सत्ता की ताकत से चुनाव जीतना चाहती है : नरेश उत्तम पटेलनिकाय चुनाव पहले चरण में साईकल तेजी से दौड़ी, सपा की होगी जी...
05/05/2023

भाजपा सत्ता की ताकत से चुनाव जीतना चाहती है : नरेश उत्तम पटेल
निकाय चुनाव पहले चरण में साईकल तेजी से दौड़ी, सपा की होगी जीत
मेयर प्रत्याशी माला राठौर व जिला अध्य्क्ष तनवीर खान ने बुके देकर स्वागत किया

शाहजहांपुर l समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी माननीय नरेश उत्तम पटेल लखनऊ से चलकर शाहजहांपुर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पहुँचे जहाँ सपा महापौर प्रत्याशी माला राठौर ने कार्यकर्ताओं के साथ बुके देकर जोरदार स्वागत किया.....!
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सभी नगर पालिका और पंचायत जीतेंगे और मेयर माला राठौर बनेगी l उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले चरण में साईकल बहुत आगे निकल गई है और दूसरे चरण में भी साईकल आगे ही रहेगी l उन्होंने कहा भाजपा के 6 साल में शहरों का बहुत बुरा हाल हुआ है भाजपा अपनी सत्ता की ताकत दिखाकर चुनाव जीतना चाहती है लेकिन जनता इसका जबाब ज़रूर देगी l
इस दौरान उन्होंने कचहरी बार एसोसिएशन में वकीलों से मुलाकात कर समाजवादी पार्टी से महापौर प्रत्याशी माला राठौर के पक्ष में अपनी बात रखी....!
इस मौके पर पूर्व एमएलसी कुंवर जयेश प्रसाद , पूर्व एमएलसी अमित यादव उर्फ रिंकू,राजेश कश्यप,सैयद रिजवान अहमद, स्तुति गुप्ता,विकास चंद्रा,जागृत प्रसाद,सचिन भोजवाल, कय्यूम सभासद, गुलजार उर्फ मुन्ना मेंबर, गुड्डू मेंबर,शब्लू, शाहनवाज, नाजिम खान,नाज़िम फारुकी, परवेज अंसारी, नि, मोहम्मद फैसल, रानू खान,कमलेश यादव, अतुल मौर्य, उमेश कुमार,संतोष पाल,महेश राठोर, राम राठौर, सत्यम राठौर,गुलशन तिवारी, बबल किशोर, अभय शंकर, विपिन यादव, सरताज इदरीसी, साबिर इदरीसी, साजिद खान, सिद्दीक खान, धनपाल सिंह यादव, सैयद शकील मियां, अयान, अमन खान,चांद बाबू, अरशद खान,राजू सिंह,विक्रम श्रीवास्तव, संतोष वर्मा, सचिन भोजवाल,नितिन कुमार राठौर, रवि प्रकाश पांडे, आदि मौजूद रहे....!

Address

Shahjahanpur
242001

Telephone

+917570042666

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Shahjahanpur Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Shahjahanpur Express:

Share