24/05/2025
शाहजहांपुर की नुमाइश स्वास्थ्य विभाग के लिए बन सकती है गले की हड्डी बाहर से भी आ रहे लोग
यूपी में कोरोना की दस्तक, गाजियाबाद में 4 संक्रमित मिले:
बेंगलुरु से लौटे बुजुर्ग दंपती और महिला घर में आइसोलेट, एक अस्पताल में एडमिट
शाहजहांपुर जनपद में खिरनी बाग रामलीला मैदान और फैक्ट्री स्टेट में चल रही नुमाइश स्वास्थ्य विभाग के लिए गले की हड्डी बन सकती है , जहां जनपद ही नहीं प्रदेश से बाहर के लोग भी नुमाइश देखने आ रहे हैं जहां शाम को अच्छी खासी भीड़ जुटती है इस पर स्वास्थ्य विभाग को ध्यान देने की जरूरत है प्रशासन ने भले ही धारा 163 लागू होने के बावजूद नुमाइश लगाने की परमिशन दे दी हो लेकिन अब उत्तर प्रदेश में कोविड की बढ़ती संख्याओं को देखते हुए इस पर लगाम लगाने की आवश्यकता है अन्यथा प्रदेश से बाहर से आने वाले लोग और शाम को नुमाइश में बढ़ती भीड़ शाहजहांपुर के लिए आफत खड़ी कर सकती है सरकार ने सचेत रहने के लिए कहा है तो प्रशासन को भी कड़े कदम उठाने चाहिए (यूथ कनेक्शन)
यूपी में कोविड (कोरोनावायरस) की एंट्री हो गई है। शुक्रवार को गाजियाबाद में चार पॉजिटिव पेशेंट मिले हैं। इसमें एक मरीज का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, जबकि तीन अन्य मरीजों को घर में आइसोलेट कर दिया गया है। (ब्यूरो रिपोर्ट यूथ कनेक्शन)
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने कहा- कोरोना पॉजिटिव पेशेंट में 71 वर्षीय बुजुर्ग, उनकी 64 वर्षीय पत्नी, एक 18 वर्षीय युवती और एक 37 वर्षीय महिला शामिल हैं। कोरोना के JN1 वैरिएंट की वजह से संक्रमण सामने आने के बाद यूपी में पहली बार चार केस सामने आए हैं। पूरे भारत में कुल 261 पॉजिटिव केस मिले हैं।
सभी पेशेंट में खांसी-जुकाम, बुखार के लक्षण गाजियाबाद के बृज विहार की 18 वर्षीय युवती को खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत थी। जांच में कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है।
वहीं, वसुंधरा में रहने वाले एक दंपती 13 मई को बेंगलुरु से लौटा था, दोनों को खांसी और बुखार की शिकायत थी। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। जबकि वैशाली की 37 वर्षीय महिला को भी चार-पांच दिन से खांसी-जुकाम था। डॉक्टर की सलाह पर कराई गई जांच में वह भी कोविड पॉजिटिव पाई गई। वह भी होम आइसोलेशन में है।
NCR में अब तक 9 मरीजों में कोरोना की पुष्टि शुक्रवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम और फरीदाबाद में दो नए कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है। गुरुग्राम में अब तीन और फरीदाबाद में दो मरीज कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इस तरह से गाजियाबाद को मिलाकर अब एनसीआर में कोरोना के नौ मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।
एक्सपर्ट बोले- कोविड नियंत्रण में, सावधानी रखें फरीदाबाद की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अलका सिंह ने बताया- भारत में स्थिति को नियंत्रण में बताया जा रहा है। संक्रमण की रफ्तार बहुत धीमी है जबकि थाईलैंड, सिंगापुर, हांगकांग व चीन में भी पिछले कुछ महीनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
दो मरीजों में कोविड-19 की पहचान की गई है। दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और संपर्कों की जांच की जा रही है। संपर्क में आए लोगों को ट्रैक करके एहतियातन स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी। अभी दोनों संक्रमित खतरे से बाहर हैं। स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सीय टीमें दोनों की निगरानी कर रही हैं।
लोगों से अपील है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की आवश्यकता नहीं है। यदि किसी में बुखार, सर्दी, जुकाम व खांसी जैसे लक्षण दिखाई दें तो चिकित्सक से संपर्क करके जांच कराएं।
इम्यूनिटी को कमजोर करता है JN.1 वैरिएंट JN.1, ओमिक्रॉन के BA2.86 का एक स्ट्रेन है। इसे अगस्त 2023 में पहली बार देखा गया था। दिसंबर 2023 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' घोषित किया।
इसमें करीब 30 म्यूटेशन्स हैं, जो इम्यूनिटी को कमजोर करते हैं। अमेरिका के जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार JN.1 पहले के वैरिएंट्स की तुलना में ज्यादा आसानी से फैलता है, लेकिन यह बहुत गंभीर नहीं है। यह दुनिया के कई हिस्सों में सबसे आम वैरिएंट बना हुआ है।( ब्यूरो रिपोर्ट यूथ कनेक्शन)
JN.1 वैरिएंट के लक्षण कुछ दिनों से लेकर हफ्तों तक कहीं भी रह सकते हैं। अगर आपके लक्षण लंबे समय तक बने रहते हैं, तो हो सकता है कि आपको लंबे समय तक रहने वाला कोविड हो। यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें COVID-19 के कुछ लक्षण ठीक होने के बाद भी बने रहते हैं।
यूथ कनेक्शन देश की आवाज I Support Upendra Pal Singh Upendra Pal Singh Kamlesh Rajak Rajak Kamlesh Mahesh Sagar Imran Sagar Journalist Dharmendra Yadav Shard Kumar Kanojiya Pratash Singh Neetu Upendra Pal Singh Kumar Sintu Guddu Mathur Prashoon Kumar Mr Arun Kumar Sagar Suresh Kumar Khanna Swachh Bharat Mission Shahjahanpur