10/12/2025
दलित उत्पीड़न को लेकर पार्टिकल जस्टिस पार्टी के नेतृत्व में सड़कों पर उतरा दलित समाज
न्याय दिलाने को लेकर निकली दलित उत्पीड़न संविधान यात्रा
पूर्व आईपीएस डॉक्टर बीपी अशोक व राजेश सिद्धार्थ वाल्मीकि रहे मौजूद
बिशनू कनौजिया
शाहजहांपुर जनपद में बुधवार को नगर निगम क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर दलित समाज सड़कों पर उतर आया हजारों की संख्या में लोग सिधौली थाना इंस्पेक्टर को बर्खास्त करने और पीड़ित सब्जी विक्रेता अचल कुमार को न्याय दिलाने जैसी नारेबाजी करते हुए निकल पड़े शायद प्रशासन भी यह नहीं जानता था कि अचानक इस तरह से भारी भीड़ रोड पर निकल पड़ेगी यही कारण था की नगर निगम गेट से लेकर खिरनी बाग चौराहे तक घंटों रोड जाम रहा
थाना सिधौली क्षेत्र के पैना खुर्द में दलित की पिटाई का हुआ था वीडियो वायरल
दरअसल पूरा मामला थाना सिधौली से जुड़ा हुआ है जहां 17 नवंबर को पैना खुर्द निवासी दलित समाज के व्यक्ति अचल कुमार की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था जो एक उच्च वर्ग के गांव में सब्जी बेचने गया था जहां उच्च वर्ग के लोगों ने बुरी तरह उसे डंडों से मारा पीटा और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे जलील किया यहां तक अंचल कुमार से जबरन यह कहलवाया कि तुम्हारा बाप दलित नहीं उच्च वर्ग का है वीडियो देखने के बाद दलित समाज में रोष फैल गया थाना सिधौली पुलिस ने पहले तो इस मामले को हल्के में लिया लेकिन जब दलित समाज के लोग उग्र होने लगे तो दिए गए ज्ञापन के अनुसार पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर खाना पूर्ति कर दी इसी मामले को लेकर बुधवार को दलित समाज भारी भीड़ के साथ रोड पर दिखा पार्टिकल जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिद्धार्थ ने दलित अचल कुमार की पिटाई के बाद पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर से मिलकर एक ज्ञापन दिया था और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी लेकिन गिरफ्तारी न होने पर 30 नवंबर को राजेश सिद्धार्थ ने सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन दिया और दलित उत्पीड़न संविधान यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया इसके बाद 10 दिसंबर राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को पार्टिकल जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिद्धार्थ और पार्टी के संरक्षक पूर्व आईपीएस डॉक्टर बीपी अशोक शाहजहांपुर पहुंचे और उन्होंने नगर निगम शाहिद प्रतिमाओं के पास माल्यार्पण किया और यहीं से दलित उत्पीड़न संविधान यात्रा की शुरुआत कर दी इस यात्रा में पूरे जनपद से हजारों की संख्या में भीड़ जुटी और नगर निगम शहिद प्रतिमाओं के पास से थाना सदर बाजार खिरनी बाग से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट पहुंचे जहां भारी भीड़ होने के कारण अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में प्रवेश नहीं करने दिया और सिटी मजिस्ट्रेट पर्वेंद्र कुमार खुद कलेक्ट्रेट के गेट पर ज्ञापन लेने पहुंचे जहां ज्ञापन देने के बाद पार्टी के संरक्षक डॉक्टर बीपी अशोक ने कहा पीड़ित सब्जी विक्रेता अचल कुमार सहित शाहजहांपुर जनपद ही नहीं प्रदेश में हो रहे दलित उत्पीड़न को लेकर आज दलित उत्पीड़न संविधान यात्रा निकाली गई है उन्होंने कहा प्रदेश में दलित पिछड़ों को प्रताड़ित किया जा रहा है और पुलिस कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति कर रही है उन्होंने कहा दलित पिछड़ों को जूते में पेशाब पिलाया जा रहा है, उन्हें पीट कर उनका वीडियो वायरल किया जा रहा है उनके जूते मारे जा रहे हैं जिससे दलित समाज में रोष है और दलित समाज मजबूर होकर सड़कों पर उतर रहा है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिद्धार्थ ने कहा अगर अचल कुमार को न्याय नहीं मिलता है आरोपी गिरफ्तार नहीं होते हैं तो पूरे प्रदेश में जगह-जगह दलित उत्पीड़न संविधान यात्रा के माध्यम से आंदोलन किया जाएगा
Upendra Pal Singh Rajak Shard Kumar Kanojiya Manoj Kumar Singh Moazzam Husain Khan Dharmendra Yadav Imran Sagar Journalist Bharatiya Janata Party (BJP) Aakash Verma Tanveer Khan Subodh Kumar Kanaujiya Om Electronk Pankaj