यूथ कनेक्शन देश की आवाज

यूथ कनेक्शन देश की आवाज स्वतंत्र पत्रकार #

21/06/2025

10 घंटे तक कोतवाली के सामने प्रदर्शन कर सड़क पर डटे रहे भाजपा नेता तब जाकर दर्ज हुआ मुकदमा

यूपी के शाहजहांपुर में भाजपा नेता और बड़े उद्योगपति विनय अग्रवाल आज अपने ऊपर दर्ज किए गए मुकदमे के विरोध में अपना भी मुकदमा दर्ज कराने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे थे.लेकिन पुलिस ने जब मुकदमा दर्ज करने से इनकार कर दिया तो वह कोतवाली के सामने धरने पर बैठ गए और लगभग 10 घंटे तक कोतवाली के सामने सड़क पर अपने समर्थकों और कॉलोनी वासियों के साथ डटे रहे। इस दौरान पुलिस भी आराम से अपने सारे काम निपटाती रही जैसे पुलिस पर कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा था। सोचने वाली बात यह है कि जब सत्ता से जुड़े भाजपा नेता बड़े उद्योगपति सड़कों पर 10-10 घंटे बैठकर मुकदमा लिखवाने के लिए जद्दोजहद करेंगे तो आम जनमानस का क्या हाल होता होगा।

शाहजहांपुर में कानून व्यवस्था का हाल क्या है इससे बड़ा उदाहरण और कोई नहीं हो सकता क्योंकि कॉलोनी वासियों के साथ सिर्फ क्लब खोलने की बात कहने पर भाजपा नेता और शहर के प्रमुख उद्योगपति विनय अग्रवाल सहित पांच लोगों पर आनन फानन में मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है. जब भाजपा नेता और उद्योगपति अपनी तहरीर लेकर थाने जाते हैं और कॉलोनी वासियों की बात रखते हैं तो उनकी बात को अनदेखा और अनसुना कर दिया जाता है। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार 10 घंटे तक हीला हवाली की गई लेकिन जब शाम ढलते ही पुलिस ने देखा कि अब भीड़ और बढ़ने लगी है तो थक हार कर भाजपा नेता विनय अग्रवाल की तहरीर पर शहर के प्रमुख उद्योगपति के बेटे अमित सिंघल रोहित सिंघल सहित रवि गोयल के विरुद्ध मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।

सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि जब भाजपा नेताओं और सत्ता से जुड़े लोगों को 10-10 घंटे सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा तो फिर आम जनमानस को न्याय कैसे मिलता होगा।

शाहजहांपुर की नुमाइश स्वास्थ्य विभाग के लिए बन सकती है गले की हड्डी  बाहर से भी आ रहे लोग यूपी में कोरोना की दस्तक, गाजि...
24/05/2025

शाहजहांपुर की नुमाइश स्वास्थ्य विभाग के लिए बन सकती है गले की हड्डी बाहर से भी आ रहे लोग

यूपी में कोरोना की दस्तक, गाजियाबाद में 4 संक्रमित मिले:

बेंगलुरु से लौटे बुजुर्ग दंपती और महिला घर में आइसोलेट, एक अस्पताल में एडमिट

शाहजहांपुर जनपद में खिरनी बाग रामलीला मैदान और फैक्ट्री स्टेट में चल रही नुमाइश स्वास्थ्य विभाग के लिए गले की हड्डी बन सकती है , जहां जनपद ही नहीं प्रदेश से बाहर के लोग भी नुमाइश देखने आ रहे हैं जहां शाम को अच्छी खासी भीड़ जुटती है इस पर स्वास्थ्य विभाग को ध्यान देने की जरूरत है प्रशासन ने भले ही धारा 163 लागू होने के बावजूद नुमाइश लगाने की परमिशन दे दी हो लेकिन अब उत्तर प्रदेश में कोविड की बढ़ती संख्याओं को देखते हुए इस पर लगाम लगाने की आवश्यकता है अन्यथा प्रदेश से बाहर से आने वाले लोग और शाम को नुमाइश में बढ़ती भीड़ शाहजहांपुर के लिए आफत खड़ी कर सकती है सरकार ने सचेत रहने के लिए कहा है तो प्रशासन को भी कड़े कदम उठाने चाहिए (यूथ कनेक्शन)

यूपी में कोविड (कोरोनावायरस) की एंट्री हो गई है। शुक्रवार को गाजियाबाद में चार पॉजिटिव पेशेंट मिले हैं। इसमें एक मरीज का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, जबकि तीन अन्य मरीजों को घर में आइसोलेट कर दिया गया है। (ब्यूरो रिपोर्ट यूथ कनेक्शन)

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने कहा- कोरोना पॉजिटिव पेशेंट में 71 वर्षीय बुजुर्ग, उनकी 64 वर्षीय पत्नी, एक 18 वर्षीय युवती और एक 37 वर्षीय महिला शामिल हैं। कोरोना के JN1 वैरिएंट की वजह से संक्रमण सामने आने के बाद यूपी में पहली बार चार केस सामने आए हैं। पूरे भारत में कुल 261 पॉजिटिव केस मिले हैं।

सभी पेशेंट में खांसी-जुकाम, बुखार के लक्षण गाजियाबाद के बृज विहार की 18 वर्षीय युवती को खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत थी। जांच में कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है।

वहीं, वसुंधरा में रहने वाले एक दंपती 13 मई को बेंगलुरु से लौटा था, दोनों को खांसी और बुखार की शिकायत थी। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। जबकि वैशाली की 37 वर्षीय महिला को भी चार-पांच दिन से खांसी-जुकाम था। डॉक्टर की सलाह पर कराई गई जांच में वह भी कोविड पॉजिटिव पाई गई। वह भी होम आइसोलेशन में है।

NCR में अब तक 9 मरीजों में कोरोना की पुष्टि शुक्रवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम और फरीदाबाद में दो नए कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है। गुरुग्राम में अब तीन और फरीदाबाद में दो मरीज कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इस तरह से गाजियाबाद को मिलाकर अब एनसीआर में कोरोना के नौ मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

एक्सपर्ट बोले- कोविड नियंत्रण में, सावधानी रखें फरीदाबाद की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अलका सिंह ने बताया- भारत में स्थिति को नियंत्रण में बताया जा रहा है। संक्रमण की रफ्तार बहुत धीमी है जबकि थाईलैंड, सिंगापुर, हांगकांग व चीन में भी पिछले कुछ महीनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

दो मरीजों में कोविड-19 की पहचान की गई है। दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और संपर्कों की जांच की जा रही है। संपर्क में आए लोगों को ट्रैक करके एहतियातन स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी। अभी दोनों संक्रमित खतरे से बाहर हैं। स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सीय टीमें दोनों की निगरानी कर रही हैं।

लोगों से अपील है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की आवश्यकता नहीं है। यदि किसी में बुखार, सर्दी, जुकाम व खांसी जैसे लक्षण दिखाई दें तो चिकित्सक से संपर्क करके जांच कराएं।

इम्यूनिटी को कमजोर करता है​​​​​ JN.1 वैरिएंट JN.1, ओमिक्रॉन के BA2.86 का एक स्ट्रेन है। इसे अगस्त 2023 में पहली बार देखा गया था। दिसंबर 2023 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' घोषित किया।

इसमें करीब 30 म्यूटेशन्स हैं, जो इम्यूनिटी को कमजोर करते हैं। अमेरिका के जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार JN.1 पहले के वैरिएंट्स की तुलना में ज्यादा आसानी से फैलता है, लेकिन यह बहुत गंभीर नहीं है। यह दुनिया के कई हिस्सों में सबसे आम वैरिएंट बना हुआ है।( ब्यूरो रिपोर्ट यूथ कनेक्शन)

JN.1 वैरिएंट के लक्षण कुछ दिनों से लेकर हफ्तों तक कहीं भी रह सकते हैं। अगर आपके लक्षण लंबे समय तक बने रहते हैं, तो हो सकता है कि आपको लंबे समय तक रहने वाला कोविड हो। यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें COVID-19 के कुछ लक्षण ठीक होने के बाद भी बने रहते हैं।
यूथ कनेक्शन देश की आवाज I Support Upendra Pal Singh Upendra Pal Singh Kamlesh Rajak Rajak Kamlesh Mahesh Sagar Imran Sagar Journalist Dharmendra Yadav Shard Kumar Kanojiya Pratash Singh Neetu Upendra Pal Singh Kumar Sintu Guddu Mathur Prashoon Kumar Mr Arun Kumar Sagar Suresh Kumar Khanna Swachh Bharat Mission Shahjahanpur

27/04/2025

शाहजहांपुर -बाइक सवार ट्रक से टकराया
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर थाना क्षेत्र बंडा के ग्राम पिपरिया हरचंद में भीषण सड़क हादसा ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया जिसमें बाइक सवार को लगी गंभीर चोटें और बाइक सवार को बंडा सीएससी से शाहजहांपुर के लिए रेफर कर दिया गया तुरंत सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ट्रक ड्राइवर कंडक्टर ट्रक को पुलिस ने हिरासत में ले
लिया है
Tanveer Khan Upendra Pal Singh Aakash Verma Tara Chandra Moazzam Husain Khan

13/04/2025

हनुमान जयंती पर हनुमान धाम शाहजहांपुर की एक झलक
Upendra Pal Singh Shahjahanpur city Suresh Kumar Khanna Bharatiya Janata Party (BJP) DM Shahjahanpur भाजपा जिला शाहजहांपुर Subodh Kumar Rajesh Kashyap

12/04/2025

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने पूरे जीवन सहा भेदभाव -अखिलेश यादव Tanveer Khan Samajwadi Party Akhilesh Yadav यूथ कनेक्शन देश की आवाज Aakash Verma Tanveer Khan

Facebook पर मेरी मौजूदगी के 5 साल का जश्न मनाया जा रहा है. सपोर्ट करने के लिए आपका धन्यवाद. आपके सपोर्ट के बिना मेरे लिए...
12/04/2025

Facebook पर मेरी मौजूदगी के 5 साल का जश्न मनाया जा रहा है. सपोर्ट करने के लिए आपका धन्यवाद. आपके सपोर्ट के बिना मेरे लिए यह कर पाना संभव नहीं था. 🙏🤗🎉

Facebook पर यूथ कनेक्शन देश की आवाज पेज की मौजूदगी को 5 साल हो गए हैं आप सभी का भरपूर सपोर्ट करने के लिए आपका धन्यवाद. आ...
12/04/2025

Facebook पर यूथ कनेक्शन देश की आवाज पेज की मौजूदगी को 5 साल हो गए हैं आप सभी का भरपूर सपोर्ट करने के लिए आपका धन्यवाद. आपके सपोर्ट के बिना मेरे लिए यह कर पाना संभव नहीं था. आगे भी आप सभी का सपोर्ट चाहते हैं 🙏🤗🎉
UP Police Rajesh Kashyap Shahjahanpur city Upendra Pal Singh Tanveer Khan Samajwadi Party Akhilesh Yadav Suresh Kumar Khanna Mayawati Bharatiya Janata Party (BJP) DM Shahjahanpur भाजपा जिला शाहजहांपुर Tanveer Khan

Big shout out to my newest top fans! 💎 मेरे नए टॉप फ़ैन का बहुत-बहुत आभार! 💎 अजय कुमार कनौजियाहमारी कम्युनिटी में उनका स...
27/03/2025

Big shout out to my newest top fans! 💎 मेरे नए टॉप फ़ैन का बहुत-बहुत आभार! 💎 अजय कुमार कनौजिया

हमारी कम्युनिटी में उनका स्वागत करने के लिए एक कमेंट करें, @टॉप फ़ैन

27/03/2025

खौफनाक मंजर चार बच्चों का गला रेत फंदे पर झूला सनकी पिता

पीएम हाउस परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे वित्त मंत्री, पांच लाख आर्थिक सहयोग की घोषणा

शाहजहाँपुर / जनपद के थाना रोजा क्षेत्र में दिल दहला देने वाली एक घटना समय आई है जहां एक सनकी पिता ने अपने चारों बच्चों का धारदार हथियार से गला काट दिया और फिर खुद फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और जैसे ही घटना की जानकारी थाना रोजा प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार को लगी तो वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने घटना का जायजा लिया और मृतक चारों बच्चों सहित पिता के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पिता का दुर्घटना में हो गया था दिमागी संतुलन खराब

पूरी घटना थाना रौज़ा थाना क्षेत्र के गांव मानपुर चचरी गौंटिया की है जहां गुरुवार की बीती रात्रि 36 वर्षीय राजीव कुमार ने अपने चार बच्चों की गला रेत कर हत्या कर दी और खुद भी फाँसी लगाकर जान दे दी। मृत मासूम बच्चों में 12 वर्षीय स्मृति, 09 वर्षीय कृति, 07 वर्षीय प्रगति एवं 05 वर्षीय ऋषभ शामिल हैं। ग्रामीणों की माने तो राजीव कुमार का 1 वर्ष पूर्व एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं रहती थी और उसका बरेली से इलाज चल रहा था बुधवार को उसकी उसकी पत्नी क्रांति से झगड़ा हुआ और क्रांति अपने मायके चली गई उसी रात राजीव पुत्र पृथ्वीराज ने अपने घर में चारपाई पर सो रहे तीन बेटियों और एक बेटे की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। मानसिक रूप से बीमार राजीव खुद भी फांसी पर लटक गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई।

पांच भाइयों में सिर्फ राजीव की ही हुई थी शादी

पांच भाइयों में राजीव सबसे बड़ा था एक भाई की इससे पहले ही मृत्यु हो चुकी थी चार भाइयों में सिर्फ राजीव की ही शादी हुई थी और चार बच्चे थे। वहीं पूर्व प्रधान दिनेश कुमार ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण और पूर्व में चोट के कारण मानसिक संतुलन भी सही न होने की वजह से राजीव परेशान रहता था।
बरेली रेंज के एडीजी रमित शर्मा आईजी डॉ राकेश सिंह के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। पहले से ही घटना स्थल पर मौजूद पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पूरे घटनाक्रम से एडीजी को अवगत कराया। इस दौरान घटनास्थल पर मौके से इलाज के कागजात भी बरामद किए गए हैं। अपने चार बच्चों की नृशंस से हत्या करने के बाद खुद को मौत के हवाले करने वाले राजीव की चर्चा लोगों की जुबान पर है।
घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे एडीजी रमित शर्मा ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले राजीव का इलाज बरेली के मानसिक अस्पताल से चल रहा था। डॉ ने भी एतिहाद के तौर पर परिजनों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी थी। फिलहाल चार बच्चों के साथ खुद भी फांसी के फंदे पर झूलने वाले राजीव को लेकर क्षेत्र ही नहीं पूरे जनपद में घटनाक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है।

वित्त मंत्री पीएम हाउस पहुंचे 5 लाख सहायता का ऐलान

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के नगर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांव मानपुर चचरी गौटिया में एक साथ पांच मौतों से जनपद ही नहीं प्रशासन के साथ वित्त मंत्री भी परिवार को ढांढस बंधाने पीएम हाउस पहुंचे और उन्होंने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए परिवार को आर्थिक सहयोग के रूप में पांच लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की है फिलहाल पांच भाइयों में एक भाई की पहले ही मौत हो चुकी थी और दूसरे भाई राजीव की मौत के बाद अविवाहित तीन भाईयों और राजीव के पिता का रो-रो कर बुरा हाल है और पत्नी क्रांति अपने बच्चों और पति की याद में बार-बार बेहोश हो रही है
UP Police Tanveer Khan Shahjahanpur city Samajwadi Party अजय कुमार कनौजिया Upendra Pal Singh

27/03/2025

खौफनाक मंजर चार बच्चों का गला रेत फंदे पर झूला सनकी पिता

पीएम हाउस परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे वित्त मंत्री, पांच लाख आर्थिक सहयोग की घोषणा

शाहजहाँपुर / जनपद के थाना रोजा क्षेत्र में दिल दहला देने वाली एक घटना समय आई है जहां एक सनकी पिता ने अपने चारों बच्चों का धारदार हथियार से गला काट दिया और फिर खुद फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और जैसे ही घटना की जानकारी थाना रोजा प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार को लगी तो वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने घटना का जायजा लिया और मृतक चारों बच्चों सहित पिता के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पिता का दुर्घटना में हो गया था दिमागी संतुलन खराब

पूरी घटना थाना रौज़ा थाना क्षेत्र के गांव मानपुर चचरी गौंटिया की है जहां गुरुवार की बीती रात्रि 36 वर्षीय राजीव कुमार ने अपने चार बच्चों की गला रेत कर हत्या कर दी और खुद भी फाँसी लगाकर जान दे दी। मृत मासूम बच्चों में 12 वर्षीय स्मृति, 09 वर्षीय कृति, 07 वर्षीय प्रगति एवं 05 वर्षीय ऋषभ शामिल हैं। ग्रामीणों की माने तो राजीव कुमार का 1 वर्ष पूर्व एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं रहती थी और उसका बरेली से इलाज चल रहा था बुधवार को उसकी उसकी पत्नी क्रांति से झगड़ा हुआ और क्रांति अपने मायके चली गई उसी रात राजीव पुत्र पृथ्वीराज ने अपने घर में चारपाई पर सो रहे तीन बेटियों और एक बेटे की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। मानसिक रूप से बीमार राजीव खुद भी फांसी पर लटक गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई।

पांच भाइयों में सिर्फ राजीव की ही हुई थी शादी

पांच भाइयों में राजीव सबसे बड़ा था एक भाई की इससे पहले ही मृत्यु हो चुकी थी चार भाइयों में सिर्फ राजीव की ही शादी हुई थी और चार बच्चे थे। वहीं पूर्व प्रधान दिनेश कुमार ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण और पूर्व में चोट के कारण मानसिक संतुलन भी सही न होने की वजह से राजीव परेशान रहता था।
बरेली रेंज के एडीजी रमित शर्मा आईजी डॉ राकेश सिंह के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। पहले से ही घटना स्थल पर मौजूद पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पूरे घटनाक्रम से एडीजी को अवगत कराया। इस दौरान घटनास्थल पर मौके से इलाज के कागजात भी बरामद किए गए हैं। अपने चार बच्चों की नृशंस से हत्या करने के बाद खुद को मौत के हवाले करने वाले राजीव की चर्चा लोगों की जुबान पर है।
घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे एडीजी रमित शर्मा ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले राजीव का इलाज बरेली के मानसिक अस्पताल से चल रहा था। डॉ ने भी एतिहाद के तौर पर परिजनों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी थी। फिलहाल चार बच्चों के साथ खुद भी फांसी के फंदे पर झूलने वाले राजीव को लेकर क्षेत्र ही नहीं पूरे जनपद में घटनाक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है।

वित्त मंत्री पीएम हाउस पहुंचे 5 लाख सहायता का ऐलान

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के नगर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांव मानपुर चचरी गौटिया में एक साथ पांच मौतों से जनपद ही नहीं प्रशासन के साथ वित्त मंत्री भी परिवार को ढांढस बंधाने पीएम हाउस पहुंचे और उन्होंने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए परिवार को आर्थिक सहयोग के रूप में पांच लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की है फिलहाल पांच भाइयों में एक भाई की पहले ही मौत हो चुकी थी और दूसरे भाई राजीव की मौत के बाद अविवाहित तीन भाईयों और राजीव के पिता का रो-रो कर बुरा हाल है और पत्नी क्रांति अपने बच्चों और पति की याद में बार-बार बेहोश हो रही है

@टॉप फ़ैन भाजपा जिला शाहजहांपुर Tanveer Khan UP Police Mayawati Shahjahanpur city Samajwadi Party Akhilesh Yadav DM Shahjahanpur Subodh Kumar Kanaujiya Suresh Kumar Khanna Upendra Pal Singh Rajesh Kashyap Bharatiya Janata Party (BJP)

15/02/2025

विनय अग्रवाल ने की मेडिकल कॉलेज में दस रुपए थाली भोजन की शुरुआत

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काटकर परी रसोई का किया शुभारंभ

शाहजहांपुर /चार वर्ष पूर्व जनपद में परी रसोई के नाम से 10 रुपए थाली और 2 रूपए में कढ़ी चावल की शुरुआत करने वाले जिन विनय अग्रवाल की मुहिम को राजनीतिक एजेंडा बताया जा रहा था उनकी इस मुहिम को अब चार चांद लग गए हैं और इस मुहिम ने विनय अग्रवाल को एक समाजसेवी की पहचान दिलाई है जो राजनीतिक एजेंडा बताने वालों के मुंह पर एक तमाचा भी है और अब इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवी विनय अग्रवाल ने मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर में भी शुरुआत कर दी है चार साल से परी रसोई के माध्यम से हनुमत धाम शाहजहांपुर परी रसोई पर 10 रुपए में भोजन थाली उपलब्ध करा रहे समाजसेवी विनय अग्रवाल ने 15 फरवरी को शाहजहांपुर पंडित रामप्रसाद बिस्मिल सयुक्त चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर में परी आपकी रसोई भोजनालय खोलकर दूर दराज से आने वाले तीमारदारों के लिए 10 रुपए में चार रोटी, चावल, दाल, सब्जी की थाली उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है भोजनालय का शुभारंभ वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काटकर किया है इस अवसर पर सहकारी बैंक के चेयरमैन डीपीएस राठौड़ भाजपा जिलाध्यक्ष के सी मिश्रा और भाजपा की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता सहित तमाम नेताओं और समाजसेवियों ने पहुंच कर इस कार्य की सराहना की है मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार ने इस मौके पर कहा कि इस भोजनालय के खुलने के बाद मरीज के साथ आने वाले तीमारदारों को सस्ता और ताजा भोजन उपलब्ध होगा जिसकी मेडिकल कॉलेज में आवश्यकता थी इस मौके पर प्राचार्य बोले मेडिकल कॉलेज की तरफ से मरीज और उसके साथ आने वाले एक तीमारदार को भोजन देने की व्यवस्था है फिर भी एक-एक मरीज के साथ दर्जनों तीमारदार आते हैं जो भोजन के लिए इधर-उधर भटकते थे अब उन्हें परी रसोई के माध्यम से मेडिकल कॉलेज के अंदर ही भोजन उपलब्ध होगा विनय अग्रवाल द्वारा 10 रुपए में थाली भोजन की व्यवस्था की वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने भी सराहना की है फिलहाल मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2018 में डिस्ट्रिक आई रिलीफ सोसाइटी के माध्यम से जिला अस्पताल में अन्नपूर्णा भोजनालय खोलकर 10 रुपए थाली भोजन की शुरुआत की गई थी जिसका शुभारंभ भी वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा किया गया था लेकिन यह व्यवस्था ज्यादा दिन नहीं चल सकी फिलहाल विनय अग्रवाल करीब 4 वर्षों से जनपद में 10 रुपए थाली भोजन उपलब्ध करा रहे हैं जो लगातार जारी है और उनके द्वारा मेडिकल कॉलेज में परी रसोई का खोला जाना बताता है कि यह व्यवस्था लंबे समय तक चलेगी और तीमारदारों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा

@टॉप फ़ैन यूथ कनेक्शन देश की आवाज DM Shahjahanpur Aakash Verma Upendra Pal Singh Subodh Kumar Kanaujiya Rajesh Kashyap Bharatiya Janata Party (BJP) Suresh Kumar Khanna अजय कुमार कनौजिया भाजपा जिला शाहजहांपुर

Address

Shahjahanpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when यूथ कनेक्शन देश की आवाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to यूथ कनेक्शन देश की आवाज:

Share