23/08/2025
Barabanki, India DM Barabanki अपना उत्तर प्रदेश नारद संवाद समाचार उत्तर प्रदेश भारत Man City Highlight Barabanki Police नारद संवाद समाचार बाराबंकी
सत्ता संरक्षण में अवैध कैंटीन! गन्दगी व गुंडागर्दी का अड्डा बनी पटकन पुरवा की मिनी बार
पत्रकार से अभद्रता, मंत्री सतीश शर्मा के नाम पर दबंगई; पुलिस-आबकारी विभाग से शिकायत
पत्रकार राघवेन्द्र मिश्रा
बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी नशे पर नकेल कसने के लिए रात-दिन बैठकों में सख्त निर्देश देते हैं, मगर हकीकत बिल्कुल उलट है। अनुज्ञापी अनिल जायसवाल की पटकन पुरवा स्थित शराब दुकान के सामने तिरपाल डालकर बिना FSSAI और लाइसेंस के अवैध मिनी बार धड़ल्ले से चल रही है। शुक्रवार शाम 6 बजे जब एक पत्रकार ने मौके पर गंदगी के अंबार व अवैध गतिविधियों का वीडियो बनाया तो अनिल जायसवाल के किराए के गुंडे चंदन सिंह ने शराबियों संग पत्रकार की बाइक की चाबी छीन ली और धमकी देते हुए कहा—“हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, हमारी पकड़ मंत्री सतीश शर्मा तक है।” दबंगई के दबाव में पत्रकार को वीडियो डिलीट करना पड़ा।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस अवैध कैंटीन को पहले सुबेहा पुलिस ने खदेड़ा था, मगर सत्ता से करीबी रिश्तों के दम पर अनिल जायसवाल ने इसे फिर से पटकन पुरवा में शुरू करा दिया। आलम यह है कि सत्ता के संरक्षण में चल रहे इस गंदगी और नशे के अड्डे पर गुर्गे आए दिन संभ्रांत नागरिकों से अभद्रता करते हैं। अब जबकि मामला पुलिस व जिला आबकारी अधिकारी तक पहुंच चुका है, सवाल यह है कि क्या मंत्री के नाम का सहारा लेकर चल रही इस अवैध कैंटीन-मिनी बार पर सच में कार्रवाई होगी या फाइलें हमेशा की तरह ठंडे बस्ते में डाल दी जाएंगी?
#अवैधकैंटीन_का_खुलासा
#सत्ताकेसंरक्षणमेंगुंडागर्दी
#पत्रकारसेअभद्रता
#शराबमाफियाकाखुलासा
#नारद_संवाद_न्यूज़_एजेंसी
DM Barabanki Barabanki Police खुरापात समाचार नारद संवाद Dinesh Rawat Haidergarh Satish Sharma अपना उत्तर प्रदेश अपना बाराबंकी Ranjeet Supercop