Gaurav Rastogi

Gaurav Rastogi Dear Lovebirds :
This page is all about the love shared between the two. If you feel something for someone and you want to share your story. Let us know

पेज का मक़सद महज़, दो सच्चे बिछड़े दिलों को मिलाना है, जो कि किसी ग़लतफ़हमी, मजबूरी या नासमझी की वजह से बिछड़ गए हैं...

हम ख़ुदा तो नहीं, जिसके हाथ में मिलन और बिछुड़न है, ये बस दो सच्चे दिलों को मिलाने की कोशिश भर है। हो सकता है, उन सच्चे दिलों में कुछ कोशिशें नाक़ाम हो जाएं, पर हमारी पूरी कोशिश होगी, आपको एक दूसरे से मिलाने में...

कहते हैं, कि टूटा हुआ दिल ही टूटे दिल के हालात बख़ूबी समझ सकता है, पर समझ

ने में समय लग सकता है, इसलिए विचलित न हों, हम पूरी कोशिश करेंगे, इस बात का विश्वास रखें...

हमारे इस पेज पर सभी सच्चे दिलों का दिल से स्वागत है, पर कृपया धोखेबाज़, झूठे, मनचले, फ्लर्टिंग करने वाले और आवारा आशिक़ टाइप के इंसान इस पेज से दूर रहे और कोई भी असभ्यता करने की कोशिश न करें, ये चेतावनी है...

आप अपनी समस्या हमको इनबॉक्स में msg करके, इंतज़ार करें, आपका नाम और पता गोपनीय रहेगा...

धन्यवाद...

10/06/2024

दक्षिण भारत में सनातन के प्रति सम्मान और भाइयों के बीच इतना सरस प्रेम देख कर मन प्रफुल्लित हुआ...🙏❤️

जय हो... विजय हो...🚩
Pawan Kalyan
Konidela Chiranjeevi

एक दर्द ही तो हैजो तुम्हारे जाने के बाद भी,मेरा साथ दे रहा है...✍राजा
19/03/2023

एक दर्द ही तो है
जो तुम्हारे जाने के बाद भी,

मेरा साथ दे रहा है...
✍राजा

कोई पूंछ रहा है मुझसे     मेरी ज़िन्दगी की क़ीमत,मुझे याद आ रहा है     तेरा हल्के से मुस्कुराना...~राजा
16/03/2023

कोई पूंछ रहा है मुझसे
मेरी ज़िन्दगी की क़ीमत,

मुझे याद आ रहा है
तेरा हल्के से मुस्कुराना...
~राजा

पलक के कोर परअटका था एक नन्हा बादल,वो कोई ख़्वाब थाहसरत थी,वहम  थाया तुम थे...~राजा
15/03/2023

पलक के कोर पर
अटका था एक नन्हा बादल,

वो कोई ख़्वाब था
हसरत थी,
वहम था
या तुम थे...
~राजा

मेरी सांसें समेटे रखती हैंतेरे नाम को ख़ुद में,हर  बार  जिगर  से होकर गुज़रता है...तेरा नाम...~राजा
14/03/2023

मेरी सांसें समेटे रखती हैं
तेरे नाम को ख़ुद में,

हर बार जिगर से
होकर गुज़रता है...

तेरा नाम...
~राजा

एक दूसरे से मिल कर पूरे होते हैं,आधी आधीएक कहानी हैं हम दोनों...~राजा
13/03/2023

एक दूसरे से
मिल कर पूरे होते हैं,

आधी आधी
एक कहानी हैं हम दोनों...
~राजा

यूं ही क़िस्सा तमाम नहीं होता     यूं ही कोई नाम बदनाम नहीं होता,होती है मोहब्बत लफ़्ज़ों में     ज़िन्दगी  में  ये  बयां  न...
08/03/2023

यूं ही क़िस्सा तमाम नहीं होता
यूं ही कोई नाम बदनाम नहीं होता,

होती है मोहब्बत लफ़्ज़ों में
ज़िन्दगी में ये बयां नहीं होता...
~राजा

आओ साथ में दुनिया को बांट लें   समंदर तुम्हारा लहरें हमारी, आसमान तुम्हारा सितारे हमारे सूरज तुम्हारा रौशनी हमारी...    ...
07/03/2023

आओ साथ में दुनिया को बांट लें
समंदर तुम्हारा लहरें हमारी,
आसमान तुम्हारा सितारे हमारे
सूरज तुम्हारा रौशनी हमारी...

चलो ! ऐसा करें...

सब कुछ तुम्हारा और तुम हमारे...
~राजा

फ़ुरसत में हीयाद कर लिया करो हमें,दो पल मांगते हैंपूरी ज़िन्दगी तो नहीं...~राजा
03/03/2023

फ़ुरसत में ही
याद कर लिया करो हमें,

दो पल मांगते हैं
पूरी ज़िन्दगी तो नहीं...
~राजा

आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की     लम्हे तो अपने आप ही मिल जाते हैं,कौन पूंछता है पिंजरे में बंद पंछियों को  याद वह...
02/03/2023

आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की
लम्हे तो अपने आप ही मिल जाते हैं,

कौन पूंछता है पिंजरे में बंद पंछियों को
याद वही आते हैं जो उड़ जाते हैं...


तुम पहले मिलती थींतब भी ख़ामोश रहती थीं,तुम अब भी मिलती होतब भी ख़ामोश सी हो,पर पहले तुम्हारी ख़ामोशीबहुत सी बातें किया करत...
01/03/2023

तुम पहले मिलती थीं
तब भी ख़ामोश रहती थीं,

तुम अब भी मिलती हो
तब भी ख़ामोश सी हो,

पर पहले तुम्हारी ख़ामोशी
बहुत सी बातें किया करती थी,

पर अब तुम्हारी ख़ामोशी
न जाने क्यों कुछ ख़ामोश सी है...


Address

Shahjahanpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gaurav Rastogi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share