Samarsahara news pepar shahjahanpur

Samarsahara news pepar shahjahanpur Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Samarsahara news pepar shahjahanpur, Media/News Company, sadar bazar shahjhanpur, Shahjhanpur.

12/01/2025

जेल अधीक्षक के प्रयास से व्यापार मंडल ने बंदियों के लिए लोई कम्बल के साथ वितरित किए गर्म कपड़े

खास बात यह हत्यारा/जल्लाद/गैंगस्टर का आरोपी भी जेल में पूरी ठाठ बाठ और ठसक के साथ बंदियों का मसीहा बनकर मंच पर देखा जा सकता है

समर सहारा शाहजहांपुर जेल में कड़ाके की ठंड के मध्ये नजर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण के द्वारा ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से गरीब एवं जरूरतमंद बंदियों को कंबल, स्वेटर, जैकेट ,लेडीज शाल एवं बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। उक्त पुनीत कार्य जेल अधीक्षक मिजाजीलाल के अनुरोध पर बिना समय गंवाए 2 दिन के अंदर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा तत्काल कर दिया गया। इसके लिए जेल अधीक्षक मिजाजीलाल के द्वारा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी का आभार प्रकट किया गया और कहा कि जेल में किसी व्यक्ति के बंद हो जाने के बाद उसके परिवार की हालत खराब हो जाती है। कमाने वाले हाथ जेल में और परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ता है। उस हालत में जेल में बंद व्यक्ति को अपनी ज़रूरतें पूरी करने के लिए कोई सहारा नहीं दिखता है, ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण ने सूक्ष्म अनुरोध को स्वीकार कर मदद का हाथ बढ़ाया।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ के द्वारा विचार व्यक्त किए गए कि जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के द्वारा बंदियों के कल्याण व सुधार हेतु कार्य किया जा रहा है। अन्यथा जेल में कोई मदद के लिए कम ही आता है किन्तु मिजाजी लाल के द्वारा सामाजिक संगठनों, व्यापारियों व सामाजिक कार्यकर्ता आदि से लगातार संपर्क बनाकर बंदियों के कल्याणार्थ लगातार काम किए जा रहे हैं,इनके अनुरोध को कोई ठुकरा नहीं पाता है। व्यापार मंडल भी इनके इस कारागार पर तैनात होने के बाद से ही लगातार बंदियों के कल्याणर्थ कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर डेढ़ सौ बंदियों को कंबल ,30 बंदियों को स्वेटर एवं जैकेट , 25 महिला बंदियों को गर्म शाल एवं सभी बच्चों को गर्म सूट भेंट किए गए।
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों में जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ, महामंत्री नाजिम खान ,कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता ,जिला उपाध्यक्ष राज नारायण गुप्ता मुकेश गुप्ता विनीत गुप्ता, मीडिया प्रभारी मोहम्मद रफी, युवा जिला अध्यक्ष रोहित अग्रवाल एवं महामंत्री कमाल फ़हीम उपस्थित रहे।
सभी बंदी कड़ाके की सर्दी में गर्म कपड़े पाकर अत्यंत खुश नजर आए और करतल ध्वनि से व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण का आभार प्रकट किया। व्यापार मंडल के द्वारा यह भी इच्छा प्रकट कि यदि कोई बंदी अभी भी गर्म कपड़ों से बंचित रह गया हो, उसको और गर्म कपड़े उपलब्ध करा दिए जाएंगे साथ ही साथ व्यापार मंडल के द्वारा कारागार में चिकित्सा शिविर लगाकर आंख एवं दांतों का इलाज कराने एवं जिन बंधिया की नजर कमजोर है उनकी जांच कर कर उन्हें चश्मा बनवाकर भी उपलब्ध करा दिए जाएंगे इस प्रस्ताव का जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के द्वारा स्वागत किया गया और सीख रही चिकित्सा से बिल लगाकर बंधिया को लाभान्वित करने का अनुरोध किया।

कटी पतंग ने सिपाही की गर्दन काट डालीबच्चा हुआ फुर्र...शाहरुख की जिंदगी हुई...कटी पतंग लूटने एक बच्चे ने मांझा खींचा सिपा...
11/01/2025

कटी पतंग ने सिपाही की गर्दन काट डाली

बच्चा हुआ फुर्र...शाहरुख की जिंदगी हुई...

कटी पतंग लूटने एक बच्चे ने मांझा खींचा सिपाही की गर्दन कटी...सिपाही ने माझे को हटाने का प्रयास किया लेकिन पतंग लूटने वाले एक बच्चे ने मांझा खींचा गर्दन कट गई,मौके पर मौत

आमजन सिपाही को लहूलुहान हालात में मेडिकल कॉलेज ले गए लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

सिपाही शाहरुख अमरोहा के एक साधारण परिवार में जन्म लिया था। पुलिस विभाग में भर्ती होने से परिवार में खुशियां आई थी...अब मातम में बदल चुकी है

चाइनीज मांझे से यह हादसा कोई पहला नहीं है..इससे पूर्व भी अनेक हादसे हो चुके है...जिम्मेदार गूंगे रहते है

चौक कोतवाली के मंडी में थोक के भाव में चाइनीज मांझा तस्कर टाइप दुकानदार बेचते देखे जाते है..अभियान पर माल खाने वालो....तुम्हारे ही घर का चश्मोचिराग आज बुझा दिया

अब नहीं तो कभी नहीं...चाइनीज मांझे से पैसे कमाने वालो पर सख्त कार्यवाही की जरूरत है..वरना अगला कोई और काल का ग्रास बना सकता है चाइनीज मांझा

डीएम डीपी सिंह..एसपी राजेश एस ने कहा है कार्यवाही करेंगे

समर सहारा शाहजहांपुर जिले में चाइनीज मांझा आज नहीं वर्षों से डंके की चोट पर बिक रहा है। चौक कोतवाली की मंडी बाजार में थोक के भाव में सैकड़ों दुकानदार रोजाना खरीदकर ले जाते हुए देखे जाते है। चाइनीज मांझा क्यों ज्यादा बिकता है। पतंगबाजी के लिए जिला काफी मशहूर रहा है। पतंगबाजी में बड़ी से बड़ी शर्ते भी लगाई जाती है। अपनी अपनी पतंग बचाने को चाइनीज मांझे का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। यही चाइनीज मांझा अनेकों के लिए खराब संदेश पहले भी दे चुका है। यही कारण है कि चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया था। प्रतिबंध के बाद चाइनीज मांझे के दाम आसमान छूने लगे थे। अनेकों बार चाइनीज मांझे की धरपकड़ कराई गई थी। थोक वालो ने जेब गर्म कर टीम को बैरंग कर दिया जाता था। आला अफसरानों को दिखाने दर्शाने को फुटकर वालो को धर दबोच लिया जाता था। उन्हें भी हिदायत या आंशिक जुर्माना लगाकर छोड़ दिया जाता था। छोटे वालो से थोक वाले किस्सा पूरा सुनते थे। थोक वालो में बैठा डर भी उड़न छू हो चुका था। यही कारण है कुछ वर्षों से चाइनीज मांझा औकात से ज्यादा बिक रहा था। जिले में ही कई खाकी वाले चपेट में आ चुके थे। बात आई गई हो जाती थी। आज वह हो गया जिसकी परिकल्पना शायद किसी भी इंसान के द्वारा नहीं है होगी। पुलिस विभाग का होनहार युवा सिपाही शाहरुख हसन जनपद अमरोहा आवश्यक कार्य से बाइक पर सवार होकर बगैर हेलमेट के सरपट जा रहा था। अजीज़गज में दुर्गा राइस मिल के सामने एक पतंग कटकर आ रही थी। कटी पतंग पर ज्यादातर नौनिहाल अपना पैतृक हक मानकर सरपट दौड़ लगाते है। इस घटना को होना था लिहाजा कटी पतंग को लूटने एक बच्चा आया उसने पतंग का मांझा थाम लिया था जो अचानक सड़क पर बाइक से आए सिपाही शाहरुख की गर्दन में मांझा फंस चुका था। सिपाही ने माझे को गर्दन के सामने से हटाने को भरकस प्रयास किया था। इसी दौरान बच्चे के द्वारा मांझे के हिस्से को खींच लिया जिससे गर्दन बुरी तरह से कट गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सिपाही के बाइक सहित सड़क पर गिरते ही बच्चा फुर्र हो चुका था। कुछ था वह सड़क पर चारों ओर लाल खून की धारा ही बह रही थी। आमजनों ने हिम्मत जुटाकर बहते खून पर कपड़ा आदि रखकर मेडिकल कालेज ले गए डाक्टरों ने देखा सिपाही को मृत घोषित कर दिया था। हर कोई इस घटना से दुखी था। मामले की सूचना पाकर खुद डीएम डीपी सिंह एसपी राजेश एस सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र सिंह सीओ सिटी पंकज पंत सहित अन्य अफसर पहुंचे थे। पूरे वाकया को समझने के अफसरों ने कहा चाइनीज मांझे के कारोबार को बंद कराने को कठोर कार्यवाही की जाएगी।

एसपी बने पिता.. नम आंखों से दिया कंधा

शाहरुख हसन के पिता लाचार बेबस आंसुओं को पूछते अपलक अपने लाडले को निहार रहे थे। मुंह से शब्द निकल नहीं पा रहे थे। बमुश्किल एसपी राजेश एस ने उन्हें संभला था। एसपी राजेश एस सहित समूचे पुलिस परिवार द्वारा पहले मृतक आरक्षी को अंतिम सैल्यूट किया। उसके बाद एसपी राजेश एस एएसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी के द्वारा आरक्षी मृतक शाहरुख के पार्थिव शरीर को शव वाहन में रखवाकर उसके पैतृक गांव को रवाना करने से पूर्व एसपी राजेश एस ने शाहरुख के पिता सहित अन्य परिजनों को हौसला देते हुए आंख में तैरते आंसुओं को छिपाते बचाते भारी मन से आश्वासन दिया शाहरुख मेरा परिवार का हिस्सा था। उसके परिवार के हर पल साथ खड़ा रहेंगे। जय हिंद

30/12/2024

जमीन विवाद में वकील को नहीं मिल रहा था न्याय...चढ़ गए पानी की टंकी पर

अपराह्न तीन बजे टंकी पर चढ़े..उतारने के प्रयास जारी

जलालाबाद सीओ ने सीबीए अध्यक्ष अजय वर्मा ने मांगी मदद

समर सहारा शाहजहांपुर जिले भर में खाकी पूरी मनमानी पर उतरी बताई जा रही है। खाकी खुद का फायदा लाश में भी खोज लेती है। यही कारण है कुछ दिनों से हाय तौबा ज्यादा सुनाई दे रहा है। कही दमन के जरिए आवाज खामोश की जा रही है तो कही प्यार दुलार से हौले से चुप करने का मंत्र सुनाया जा रहा है। अब हर मामले में एक जैसा इंसान नहीं होता है। या यू कहा जाए फिरकी का डांस कराने का गुरुमंत्र ज्यादा को नहीं होता है। जलालाबाद में आज दोपहर से अब तक मान मनुल्ल का खेल पुलिस करती बताई जा रही है। जमीन के विवाद में न्याय पाने को दौड़ते दौड़ते सिर के वाल तक गिरने लगे लेकिन न्याय नसीब नहीं हो पाया। अब वकील साहब को कुछ और नहीं सुझा तो उन्होंने अपनी बात रखने का घातक कदम उठा लिया। हुआ यू कि जलालाबाद के मोहल्ला महाजनान निवासी अधिवक्ता शिवेंद्र कटियार की भूमि विवाद काफी समय से चल रहा है। अनेक स्तरों पर गुहार लगाने के बाद भी न्याय नसीब नहीं हो पाया था। अब शिवेंद्र कटियार ने पानी की टंकी पर चढ़कर अपनी बात रखने का फैसला किया शिवेंद्र अब तलवार से भी धारदार हवाओ से कुड़कुड़ा सा रहा है। शिवेंद्र को सुनने की नहीं पहुंचा था। मामले की सूचना पाकर सीओ जलालाबाद मौके पर पहुंचे काफी देर तक पानी की टंकी के नीचे उतरने की मनुहार करते रहे लेकिन शिवेंद्र नीचे उतरने को तैयार नहीं है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ जलालाबाद के द्वारा सीबीए अध्यक्ष अजय वर्मा से संपर्क साधा है। अजय वर्मा ने शिवेंद्र कटियार से फोन पर वार्ता कर नीचे उतरने की गुजारिश करते हुए कहा बैठकर वार्ता करते है लेकिन बीच में शिवेंद्र का फोन बंद हो गया है। शिवेंद्र कटियार के पिता को एक सरदार जी द्वारा गोद लिया गया था। सरदार जी से मिली प्रापर्टी शिवेंद्र के भी नाम आ गई थी। एक मकान एक ठाकुर साहब द्वारा खरीद लिया गया है। उसी मकान को लेकर विवाद बताया जा रहा है।

फॉलोअप सुसाइड या हत्या?हत्यारे ने बड़ी सफाई से घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से सभी सबूत मिटा डाले हैपुलिस मामले की छा...
29/12/2024

फॉलोअप

सुसाइड या हत्या?

हत्यारे ने बड़ी सफाई से घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से सभी सबूत मिटा डाले है

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है..हत्यारा बेहद शातिर है..अय्याश नस्ल का बताया जा रहा है

हत्यारे पर पुलिस हाथ डालने से पूर्व हर दृष्टिकोण से मामले को पुख्ता करने में जुट गई है

हत्यारे का परिवार पड़ोसी जनपद से दशकों पूर्व फटेहाल कमाने खाने आया था...सरकार को चुना लगा लगाकर खुद को काफी मजबूत कर अब गुर्राने लगा है

बीती 5 दिसंबर 2024 को मिली थी चिनौर की मालाराम इंक्लेव स्थित मकान में लाश

मृतका का अपना इस जिले में कोई नहीं है..तीन बहने है लेकिन एक बहन के द्वारा एक मुस्लिम से निकाह कर लिया गया..1 उत्तराखंड में रहती बताई जा रही है..1बहन को हत्यारे ने अपने साथ भरोसे में ले लिया बताया जा रहा है

मृतका को उसके बाप की मौत के बाद भारत सरकार के एक विभाग में सर्विस मिली थी

पहली पोस्टिंग रुड़की में थी

समर सहारा शाहजहांपुर महानगर में शराफत का चोला ओढ़कर अनेक साइलेंट क्रिमिनल्स प्रवास कर रहे है। इस बात में बल तब मिलता है। महानगर के खिरनीबाग में रहने वाला एक अय्याश नस्ल का युवक अय्याशी के लिए चर्चित है। अपनी काम पिपासा पूर्ति के लिए गाहे बगाहे उसको चुनिंदा महानगर के दोस्तो के साथ मुंह मारते हुए बताया जा रहा है। अय्याश के हाथों ओसीएफ इलाके में रहने वाली बेशकीमती खूबसूरत युवती से मेल मिलाप पूर्व के समय हो गया होगा। अय्याश अपने हाथ से युवती को हर किसी की नजर से बचाकर रखना चाहने के साथ उसका उपभोग करने का मन बना चुका था। अय्याश के द्वारा परिवार से छिपकर खिरनीबाग से दूर चिनौर में मालाराम इंक्लेव में एक मकान खरीद लिया था। मकान को पूरी तरह से अय्याशी के लिए लाखों रुपए खर्च कर तैयार कर युवती को उसी में बतौर पत्नी बनाकर रखने लगा था। अय्याश दिन में दो से तीन बार खिरनीबाग से चिनौर आता जाता मुंह मारकर वापस अपने घर आ जाता था। यहां बताना आवश्यक होगा कि अय्याश शादीशुदा है पत्नी सरकारी शिक्षिका है ब्लाक निगोही के एक ग्राम के सरकारी स्कूल में तैनात है। युवती से अय्याश की अनेकों बार जूता लात भी हुई बताई जा रही है। बताते है कई वर्षों से अय्याश उसका उपभोग तो कर रहा था लेकिन अय्याश लगातार शादी करने का झांसा देता रहता था। बताते है कि इसी दौरान युवती के भारत सरकार के एक विभाग में कर्मचारी था कि मृत्यु हो जाने पर युवती को बाप की नौकरी मिल गई थी। युवती की पहली पोस्टिंग रुड़की में हो गई थी। नौकरी मिलने से तीन अन्य बहनों ने युवती से पूरी तरह से किनारा कर अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीना शुरू कर दिया था। युवती की एक बहन के द्वारा महानगर के ही एक मोहल्ला निवासी चॉकलेटी युवक से धर्म बदलकर निकाह कर लिया था। दो अन्य बहने अपने अपने तरीके से रहने लगी थी। युवती का अपना कोई भाई नहीं था। अन्य परिवारजन भी नहीं है। बताते है युवती की पोस्टिंग रुड़की में हो जाने से अब वह अय्याश को समय कम दे पाती थी। बताते है युवती के द्वारा लगातार अय्याश पर शादी करने का दबाव बनाया जाता था। इसीकरण दोनों के बीच दोनों में अक्सर कहासुनी होते हुए सुनी जाती थी। बीते 5 दिसंबर 2024 को युवती की लाश घर में मिली थी। बुलेट ट्रेन से भी तेज स्पीड से लाश का पंचनामा भरकर पोस्टर्माटम कराकर इतिश्री कर ली गई थी। इस मामले की जानकारी समर सहारा को हुई तो इस मामले पर काम करना शुरू किया तो एक नहीं अनेक तथ्य उजागर हुए। सभी मामलों पर बेहतर जवाब उस युवती के साथ रहने वाला खिरनी बाग में रहने वाले युवक से जानकारी लेने को कॉल की गई लेकिन रिसीव नहीं हो पाई। समर सहारा द्वारा युवक के वॉट्सएप पर मैसेज भेजकर युवती का नाम लिखकर उससे जुड़े मामले पर वार्ता करने का प्रयास किया था लेकिन युवक ने वापस मैसेज भेजकर कहा था कि अभी आउट ऑफ स्टेशन हू..फिर पूछा गया वापस कब आयेगे। आपसे युवती के मामले पर आवश्यक जानकारी चाहिए युवक बोला सोमवार को आयेगे। वापस सोमवार अब तक नहीं उसके लिए हुआ है। युवक स्वत ही सस्पेक्टेड नजर आने लगा था। बताते है अय्याश बीती 16 दिसंबर 2024 को मृतका की एक बहन के साथ चिनौर स्थित उसी मकान में जाते देखा गया था। बताते है कि इस दौरान मकान में लगे दो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को पूरी तरह से डिस्ट्रॉय कर दिया गया था। बताते है इसके बाद भी पुलिस इस मामले में लापरवाह बनी रही थी। इस लापरवाही का भरपूर फायदा अय्याश के द्वारा किया गया बताया जा रहा है। अय्याश के विरुद्ध एक नहीं अनेक आवाज है जो उसके गले में कानूनी फंदा कसने के लिए पर्याप्त भी है। बहरहाल पुलिस इस मामले पर पैनी नजर से कार्य कर भी रही है। देखते है आगे क्या और किस करवट ऊंट बैठता है। बहरहाल आमजन इस हत्यारे को कानूनी फंदे में देखने की वाट जोह रहे है

25/12/2024

सरकार में ग्राम्य विकास एवं अभियंत्रण मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने रिलायंस गेस्ट हाउस पहुंच कर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

राज्य मंत्री ने पीएम आवास योजना सहित अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

सरकार कर रही है ईमानदारी से कार्य, सरकारी तंत्र भी इसी प्रकार करे कार्य.. राज्य मंत्री

सड़कों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहींः राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम

मंत्री जी प्रधानमंत्री आवास अपात्रों को भरपूर आवंटित कर दिए गए...प्रति आवास तीस हजार की हो रही वसूली!

सबसे घटिया हाल मनरेगा का ही देखा जा सकता है..सरकार आमजन को काम के बदले लाभ पहुंचाने की योजना में लग चुकी है दीमक

जिले में बनाए गए अमृतसरोवर का चंद महीनों में ही दम टूटने लगा है....सरकार की मंशा पर फेर दिया गया पानी

समर सहारा शाहजहांपुर बुधवार को राज्य मंत्री, ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश विजय लक्ष्मी गौतम ने रिलायंस गेस्ट हाउस में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विभाग वार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शासन के मंशानुरूप कार्य कर पत्रों तक लाभ पहुंचाया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवासों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए। आवासों का टीम बनाकर भौतिक सत्यापन कराया जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि योजनाएं गरीबों तक पहुंचे। विकास कार्यों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं। उन्होंने अभियंत्रण विभाग के अभियंता को निर्देश दिए कि अपने कार्यों को बेहतर एवं पारदर्शी ढंग से करें। उन्होंने निर्देश दिए की सड़कों के निर्माण कार्यों को अच्छे ढंग से सुपरविजन करें गुणवत्ता में समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ईमानदारी से कार्य कर रही है सरकारी तंत्र भी इस तरीके से कार्य करें, सभी कार्यों पर कड़ी नजर रहनी चाहिए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन नहीं बने हैं, संबंधित उप जिलाधिकारी से संपर्क कर भूमि चिन्हित कराकर बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा पंचायत भवनों में रोस्टर के अनुसार ग्राम सचिव बैठे, योजनाओं वॉल पेंटिंग हो तथा लोगों को बताया भी जाए। शुक्रवार को लगने वाली ग्राम चौपाल में जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाए तथा प्राप्त शिकायतों को एक सप्ताह में निस्तारित किया जाए। उन्होंने पीडी डीआरडीए को निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जाए तथा उनके उत्पादकों को खरीदें। स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए। उन्होंने मनरेगा के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीसी मनरेगा को निर्देश दिए कि अमृत सरोवरों पर बैठने घूमने, फूल पत्तियां, साफ सफाई एवं देखरेख सहित आदि व्यवस्था अच्छे ढंग से की जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की यह बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अच्छे ढंग से कार्य करके जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करें कोई भी पात्र व्यक्ति संचालित योजनाओं से वंचित न रहे।
इस अवसर पर तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा, भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, पीडी डीआरडीए अवधेश राम, एवं डीसी मनरेगा बाल गोविंद शुक्ला, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता सतीश चंद्र राघवेंद्ररम सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

फाॅलोअपसुसाईड या हत्या?दर्जनों लोग हत्यारे पर बोल तो रहे सामना कोई नही आना चाहता5 दिसम्बर को मृत अवस्था में मिली थी चिनौ...
25/12/2024

फाॅलोअप

सुसाईड या हत्या?

दर्जनों लोग हत्यारे पर बोल तो रहे सामना कोई नही आना चाहता

5 दिसम्बर को मृत अवस्था में मिली थी चिनौर की मालाराम इन्कलेव स्थित मकान में लाश

हत्यारे ने परिवार की नजरों से बचकर बनवाया था मकान बाद में मकान युवती के नाम पर कर दिया गया था

हत्यारे की पत्नी सरकारी शिक्षिका है निगोही इलाके में तैनात है

हत्यारे का परिवार दशकों पूर्व फटेहाल की हालत में कमाने खाने जिले में आया था

सरकार को चूना लगाने का करता है धंधा....हवस का बताया जाता है भूखा

युवती को बाप के स्थान पर मिली थी नौकरी....रूड़की में थी तैनाती

शादी के दबाब से हुआ होगा पंगा...इसलिये कर दी गई थी हत्या

मृतका एक बहन को हत्यारे के साथ 16 दिसम्बर की रात चिनौर मकान में भी गया था

दो अन्य बहनों से नही था कोई लेना देना...मामले के बाद जिले से खिसक लिया था हत्यारा

पुलिस बोली मुकदमा दर्ज होगा...मामले की जाॅच हो रही है

5 दिसम्बर की घटना बरामद मोबाईल और कमरे के फुटेज सील क्यों नही किये गये?

साजिश की बू तो आ रही है

समर सहारा (सुशील शर्मा) शाहजहाँपुर दुनिया का हर शातिर से शातिर अपराधी कितना भी चालक हो लेकिन उसके द्वारा किय गया अपराध खुद चीख चीखकर गवाही देते है कि अमुक अपराधी द्धारा अपराध किया गया है। एक नही बल्कि अनेक साक्ष्य न चाहते हुए मौके पर छूट ही जाते है। एक शातिर अपराधी द्धारा अपनी पढ़ाई लिखाई का भरपूर फायदा उठाते हुए संगीन अपराध किया और चार दिनों तक हर किसी की नजरों से ओझल रहने के पश्चात अचानक अपने लग्जरी कमरे में गिफ्ट आयटम की भाॅति सजकर बैठ गया है। हालांकि अपराध तो हुआ है अब अपराधी कौन है उसको पाताल से खोज लाने का जिम्मा ख़ाकी के कंधों पर ही होता है। यहाॅ इस मामले में खाकी भी शायद दुधारू पशु की भाॅति अपराधी को पल्हाती नजर आ रही है। घटना बीते 5 दिसम्बर 2024 की बताई जा रही है। कालोनी के लोगों की सूचना पर इलाकाई पुलिस ने युवती की लाश अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरते हुए शव पीएम के लिए भेज दिया था। हैरत इस बात की कि पीएम भी बुलेट ट्रेन की स्पीड से कराकर शव का अंतिम संस्कार भी करवा दिया गया था। बताते है कि पुलिस ने घटना स्थल से युवती का मोबाईल और कैमरों की डीबीआर कब्जे में ले ली थी। खास बात यह कि उपरोक्त आयटम दिनाॅक 18 दिसम्बर 2024 तक सील क्यों नही किया गया था? इस मामले में एक नही बल्कि कई दर्जनों आवाजें खुलकर बोलती हुई सुनी जा सकती है कि युवती की हत्या की गई है। हत्यारा खुद को बचाने में जुटा हुआ है। खास बात यह हत्यारा इस बात का ज्यादा फायदा उठा रहा है कि मृतक युवती के माॅ बाप की पहले ही मौत हो चुकी है। बाप भारत सरकार के एक विभाग में तैनात था। बाप की मौत के बाद मृतक युवती को नौकरी मिली थी। युवती की पोस्टिंग रूड़की में हुई थी। युवती 4 बहनें बताई जा रही है। एक बहन के द्धारा एक मुस्लिम युवक से निकाह कर लिया था। दूसरी और तीसरी आस पास है लेकिन मृतक युवती से कोई वावास्ता नही था। मृतक की एक बहन से कुछ कुछ पटती थी। इसलिये उसका आना जाना भी था। हत्यारे को हर एक मामले की भॅलि भाॅति जानकारी थी। मृतक की एक बहन को हत्यारा लेकर बीते 16 दिसम्बर की देर रात कालोनी स्थित आवास पर भी गया था। हत्यारा खिरनी बाग इलाके का रहता हुआ बताया जा रहा है। बताते है कि उसके पिता दशकों पूर्व पड़ोसी जनपद से फटेहाल की स्थिति में जनपद कमाने खाने को आये थे। यहाॅ सरकार की आॅख में लाल मिर्च झोंककर काली कमाई को सफेद करने में महारथ हासिल कर खुद तो राजा बन बैठा है। दौलत की चमक दमक से एक बेटा पूरी तरह से बिगड़ा हुआ बताया जा रहा है। हर ासत उसे कमसिन कन्या की जरूरत होती है। इसकी प्रतिपूर्ति को दाॅये बाॅये मुहॅ मारता रहता है। एसके द्धारा मृतक युवती को भी अपने जाल में पूरी तरह से फांस लिया था। हवस के पुजारी के द्धारा सदर कोतवाली के चिनौर स्थित मालाराम इन्कलेव में एक मकान बनवाया था। उसी मकान में युवती को हर आॅख से बचाकर बतौर पत्नी रखता था। कालोनी के भी ज्यादातर लोग दसकी पत्नी ही मानते थे। युवती की रूड़की पोस्टिंग होने के बाद कुछ बहकने लगी थी। ज्यादा टाईम चिनौर में नही दे पा रही थी। यही कारण है कि चिनौर आने पर तू तू मै मै अक्सर होता रहता था। बताते है कि युवती शादी का दबाब लगातार बना रही थी। हालाॅकि युवक पहले से ही शादी शुदा है उसकी पत्नी सरकारी शिक्षक है और मौजूदा समय में निगोही इलाके के एक स्कूल में तैनात है। मृतक युवती द्धारा लगातार शादी के दवाब का असर यह रहा कि युवक ने अपना मकान युवती के नाम कर दिया था। बहरहाल तमाम मामलों पर रोशनी जाॅच के बाद स्वतः ही पड़नी शुरू हो जायेगी। जानकारी के मुताबिक थाना सदर बाजार इलाके के मोहल्ला खिरनीबाग निवासी एक पड़े लिखे शातिर अपराधी द्वारा किया भी गया था। खिरनीबाग का रहने वाला यह हत्यारे का परिवार दशकों पूर्व पड़ोसी जनपद से यहां सिर छिपाने को फटेहाल की शक्लसूरत में आया था। परिवार के मुखिया की आदत बेहद सौम्य और सुशील बताई जाती है। जिले में सरकार की आंख में लाल मिर्च झोंककर खुद को धनपति अवश्य बन गया है। दो नंबर का पैसा एक नंबर में बदलने को एक स्वास्थ्य लाभ देने वाली कथित एजेंसी हासिल कर ली थी। आज परिवार शहर में प्रतिष्ठित की शक्ल में स्थापित हो चुका है। परिवार में दो बेटे बताए जा रहे है। एक बेटा अय्याश किस्म का है उसके सभी संबंध वाले युवक भी इधर उधर मुंह मारने को हर रोज कोई नई व्यवस्था में जुटे रहते है। इस अय्याश बेटे के हाथ एक बेहद खूबसूरत चेहरा हाथ लग जाने के बाद अय्याश के द्वारा पूरे शहर की नजर से बचाने को हाइवे किनारे एक कालोनी (चिनौर) में मकान खरीदकर युवती को उसी में शिफ्ट कर दिया था। अय्याश के द्वारा मकान में एक अनुमान के मुताबिक करीब 60 से 70 लाख रुपए खर्च कर उसे लग्जरी बनाकर पूरी अय्याशी के लिए तैयार कर लिया था। युवती किसी और से संपर्क न बना सके उसके लिए बेहद गोपनीय से लेकर मुख्य दरवाजे तक पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे। मकान अय्याश के ही नाम पर अपने परिवार व दोस्तो की नजर से बचाकर खरीदा गया था। अय्याश ने वर्षों तक युवती को अपनी एक प्रकार से बीवी बनाकर रखा था। समूची कालोनी अय्याश को युवती का पति ही समझती रही थी। अय्याश पर युवती भी शादी का लगातार दबाव बनाती गई बताई जाती रही थी। अय्याश लगातार झांसा देकर आज कल पर टालता रहा था। इधर युवती के पिता की नेचुरल डेथ हो जाने पर युवती की नौकरी भारत सरकार के एक विभाग में लग जाने के बाद युवती ने विभाग में सेवाएं देना शुरू कर दी थी। युवती के बेहद करीबी कुछ महिलाओं ने बताया युवती के नैन पोस्टिंग वाले स्थान पर भी किसी सेवारत युवक से हो गए थे। युवती अब अय्याश को समय कम देने लगी थी। युवती का बीती 1 दिसंबर को आखिरी अल्टीमेटम अय्याश को देकर विवाह के लिए कहा गया गया था। यहां बताते चले कि अय्याश का मकान युवती अपने नाम पर रजिस्टी पहले ही करवा चुकी थी। यही अय्याश गच्चा खा गया है। मकान की रजिस्ट्री युवती के नाम अवश्य हुई लेकिन पैसों का ट्रांजक्शन नहीं हुआ है। खैर युवती के अल्टीमेटम के बाद अय्याश ने एक खौफनाक फैसला कर लिया गया कि युवती को ठिकाने लगा दिया जाए। अय्याश अब हत्यारे की शक्ल लेते हुए हत्या करवाने के बंदोबस्त में जुट गया था। बताते है बीते 5 दिसंबर की देर रात युवती को ठिकाने लगाने को अपने चुने हुए गुर्गों के माध्यम से हत्याकार युवती को आत्महत्या की शक्ल देने को फांसी पर लटकाकर मकान से खिसक लिया था। हत्यारा एक नहीं अनेक खामियां तीसरी नजर में कैद हुई थी। हत्यारा अपने चार पहिया वाहन जो एकदम साफ सुथरा था पर अपने ही हाथों से मिट्टी डालते हुए देखा गया था। इसके अलावा अनेक दृश्य कैद हुए है। मामले की सूचना पर सदर पुलिस ने युवती का पंचनामा भरवाकर बुलेट ट्रेन की स्पीड से ज्यादा तेजी से पोस्टमार्टम करवाकर शव की अंत्येष्टि कर दी गई थी। हत्यारा घटना के बाद 4 दिनों तक जिले से फरार भी हुआ था। बताते है वह अनेक इंतजाम में जुटकर खुद को बचाने को जुगाड कर रहा था। बताते है बीती 16 दिसंबर को हत्यारा मृतक की एक बहन के साथ युवती के आवास पर भी गया था। हत्यारे ने मृतक की एक बहन को अपने विश्वास में ले अवश्य लिया गया है। अनेक नजरे पुलिस की कार्यवाही के इंतजार में है। कुछ लोग इंतजार में है तहरीर भी देगे कोर्ट का सहारा भी लेगे। बहन तो नोटो के झांसे में आ गई है। बहरहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज इत्यादि मृतक का मोबाइल इत्यादि जप्त कर लिया है। समर सहारा द्वारा अय्याश/हत्यारे से उसके नंबर पर उसका पक्ष जानने को दो कॉल भी की थी लेकिन उसके द्वारा कॉल रिसीव नहीं की गई थी। समर सहारा द्वारा उसके व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर युवती का नाम का जिक्र कर स्पष्ट रूप से युवती के संबंध में चर्चा का समय माॅगा गया था। चनौर स्थित मालाराम कालोनी में 5 दिसम्बर को युवती की लाश बरामद हुई थी। बुलेट ट्रेन से भी तेज स्पीड से पीएम करवाकर अंतिम संस्कार करवा दिया गया था। युवती के माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। युवती चार बहनें बताई जा रही है। युवती की एक बहन के द्धारा दूसरे धर्म के युवक से निकाह कर लिया है। एक बहन बरेली तो तीसरी हल्द्धानी में रहती है। इनमें से एक बहन को आरोपित के साथ 16 दिसम्बर को युवती के आवास पर जाते देखा गया था। बताते है कि आरोपित घटना के बाद से 4 दिन खुद को बचाने के तौर तरीके तलाश रहा होगा। इसी दौरान उसके द्धारा उसकी बहन से भी सम्बन्ध प्रांगण कर लिये थे। बहरहाल अन्य बहनों के द्धारा साफ तौर पर कहा गया कि हमें कोई लेना देना नही है। पुलिस को यह पूरी कहानी पता चल चुकी थी। इसी कारण पुलिस इस मामले को ठंडा करने पर जुटी हुई थी। समर सहारा के द्धारा मामले को उछालने के बाद केस में गर्माहट आती नजर आ रही है। चिनौर कालोनी में चर्चा आम है कि पुलिस और मीडिया को आरोपित द्धारा मैनेज कर मामला पी गया है। समर सहारा पूरी मेहनत के साथ इस मामले को प्रमुखता के साथ उठाता रहेगा। चिनौर स्थित मालाराम कालोनी में खिरनी बाग के एक गर्म गोस्त के शौकीन के द्धारा परिवार यहाॅ तक सरकारी शिक्षिका पत्नी की नजरों से छिपाकर मकान बनवाया गया था। मकान को मखमली रूप से तैयार किया गया था। मकान में एक युवती को बतौर पत्नी रखता रहा था। युवती को बाप के स्थान पर भारत सरकार के एक विभाग में नौकरी मिल गई थी। युवती की नैन मटक्का रूड़की में भी किसी से हो गये बताये जाते है। युवती अब खिरनी बाग वाले पुराने सहपाठी को उतना समय दे नही पा रही थी। युवती ने मकान अपने नाम पहले ही करवा लिया था। युवती शादी का लगातार दबाब बना रही थी। बीती 5 दिसम्बर को उसी मकान में उसकी लाश मिली थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने साथ ले गई थी। खास बात यह उसे सील क्यों नही किया गया था? दिनाॅक 16 दिसम्बर की रात आरोपित मृतका की बहन के साथ उसी मकान में गया भी था। चिनौर की रहने वाली युवती को पहली ही नजर में सुसाईड दर्शाकर पीएम कराकर शव का क्रियाक्रम करवा दिया गया है। मालाराम कालोनी में गेट से युवती के मकान तक 6 कैमरे लगे है। पुलिस मामले की जाॅच करे तो मामले से पर्दा उठ सकता है। बताते है कि युवती के परिवार में पैरवी करने वाला कोई नही है। युवती के तैनाती स्थल से भी किसी के द्धारा संर्पक नही किया गया है। कही ऐसा तो नही आरोपित खुद को पति दर्शाकर मृतका का पैसा भी गटक सकता है। इस कुकर्म में मृतका की बहन भी शामिल हो सकती है। अब सब कुछ पुलिस पर निर्भर करता है। हालांकि सदर कोतवाली की कैंट चैकी प्रभारी प्रदीप कुमार से हुई वार्ता में उन्होने बताया है कि मामले में मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

राज्यपाल ने डॉ0 घनश्याम दास अग्रवाल और समीर शुक्ला को जनपद रत्न अलंकरण से किया सम्मानितजनपद रत्न पुरस्कार देने की शुरुआत...
24/12/2024

राज्यपाल ने डॉ0 घनश्याम दास अग्रवाल और समीर शुक्ला को जनपद रत्न अलंकरण से किया सम्मानित

जनपद रत्न पुरस्कार देने की शुरुआत सुरेश खन्ना के द्वारा भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस 25 दिसंबर से देने की शुरुआत की थी

जनपद रत्न अब तक 66 ऐसी विभूतियों को प्रदान किया जा चुका है जिनके द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो

28वा संस्करण अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस की तारीख से एक दिन पूर्व ही संपन्न करा दिया गया

महामहिम राज्यपाल के सामने वेस्ट से वेस्ट देने का दिखावा कर अपनी नाकामियों पर पर्दा बेहतर तरीके से डाला गया

राज्यपाल ने अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में जन समूह को किया सम्बोधित

बालिकाओं की शिक्षा पर बल देते हुए टी0वी0 मुक्ति प्रदेश बनाने का किया आह्वान

प्राथमिक विद्यालयों व आगंनबाड़ी केन्द्रों विशेष किया जाए ध्यान

राज्यपाल ने टीबी के मरीजों को पोषण पोटली, 70 वर्ष से अधिक लोगों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड एवं आंगनबाड़ी किट का किया वितरण

समर सहारा शाहजहाँपुर आज के कार्यक्रम को देखकर सुनकर एक बात तो साफ तौर पर समझ में आ गई कि समरथ को नहीं दोष गुस्साई..समूचे उत्तर प्रदेश में अकेला शाहजहांपुर अनेक प्रतिभाओं को समेटे हुए है। इन्हीं प्रतिभाओं में सबसे विशुद्ध प्रतिभा का नाम है चमचागिरी जो सभी में पाई नहीं जाती है। चमचागिरी का बेहतर उदाहरण कार्यक्रम स्थल पर उस वक्त देखने को मिला जब एक महोदय पैरों में गिरकर अपनी चमचागिरी वाली प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करना नहीं भूले। पैरों में इसीलिए गिरे क्योंकि उन्हें आयुष्मान कार्ड नामक 5 लाख के इलाज का वाला चलता फिरता एटीएम दिया गया था। खैर दूसरी बात यह एक अपने हाथ में गुड के पैकेट लेकर 6 बार इधर उधर घूमे ताकि महामहिम की नजर उन पर पड़ जाए। बेचारे को अंत तक इंतजार करना पड़ा था। वहीं कुछ महानगर के ऐसे लोग 17 भाईजान मंच के इर्द गिर्द सजकर पूर्व से बैठ या बिठाए गए थे जो पानी पी पीकर भाजपा और वर्तमान सिस्टम को फूटी आंख देखना ही नहीं चाहते है। इसके अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी ऐसा उम्दा प्रदर्शन कर रहे थे जैसे उन्होंने अपनी तैनाती के बाद से समूचे जिले की भूमि से कुपोषण पर बेहतर कार्य किया हो। हकीकत तो यही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी और उनकी समूची टीम फोन से चिपकी हुई नजर आती है। सरकार विभाग के माध्यम से कुपोषण दूर करने को आंगनवाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों के लिए चावल दाल चना प्रोटीन आइटम के साथ रिफाइंड ऑयल जो मार्केट में बिक्री होता हुआ खुली आंखों से देखा जा सकता है। आप जानकार हैरान हो जायेगे जिले के कई दर्जन आंगनवाड़ी केंद्र वर्षों से खुले ही नहीं है। सुपरवाइजर की जेब गर्म कर आंगनवाड़ी केंद्र महज कागजों पर चल रहे है। बहरहाल उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में 28वें जनपद रत्न अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। शल्य चिकित्सा में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों के क्षेत्र में नित्य नई खोज करने वाले समाजसेवी डॉ0 घनश्याम दास अग्रवाल और भारतीय प्रशासनिक सेवा में वरिष्ठ अधिकारी एवं वर्तमान में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव (बैंकर्स) के पद पर कार्यरत समीर शुक्ला को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर जनपद रत्न अलंकरण से सम्मानित किया। उन्होंने टीबी के मरीजों को पोषण पोटली, 70 वर्ष से अधिक लोगों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड एवं आंगनबाड़ी किट वितरित की। उन्होंने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एवं पंडित मोहन मालवीय के जीवन परिचय तथा अटल बिहारी वाजपेयी के साथ किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने शल्य चिकित्सा में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों के क्षेत्र में नित्य नई खोज करने वाले समाजसेवी डॉ0 घनश्याम दास अग्रवाल और भारतीय प्रशासनिक सेवा में वरिष्ठ अधिकारी एवं वर्तमान में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव (बैंकर्स) के पद पर कार्यरत समीर शुक्ला को जनपद रत्न चुने जाने के लिये बधाई एवं शुभकानाए दी। उन्होने कहा कि डॉ0 घनश्याम दास अग्रवाल द्वारा चिकित्सीय क्षेत्र में लोगो के हितार्थ रीसर्च के लिये जनपद रत्न चुना है। किसी भी क्षेत्र में आगे बढने के लिये रीसर्च बहुत जरूरी है, महिलाओं के गर्भ में नवजात शिशुओं की मृत्यु हो जाती है इस पर भी यूनिवर्सिटी में रिसर्च होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा वित्त मंत्रालय में जो भी योजनाएं एवं गाइडलाइन बनाई जाती होगी उसमें समीर शुक्ला का सुझाव शामिल किया जाता होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी विकसित भारत चाहते हैं कि हर व्यक्ति को शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा, किसानों को समय से खाद बीज दवाई आदि समय से सभी को उपलब्ध हो। सभी योजनाओं का लाभ लाभार्थी तक पहुंचना चाहिए जिससे उसके जीवन में परिवर्तन आए। हर परिवार एवं हर बच्चा स्वस्थ होना चाहिए। उन्होंने कहा इस केंद्र व सरकार बजट देती है। इसका सही ढंग से इंप्लीमेंट करना तथा जांच करना प्रशासन का कार्य है। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना में सबसे ज्यादा लाभ महिलाओं को हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों की सक्सेस स्टोरी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना है। हर व्यक्ति को इसमें लगना होगा तभी भारत टीबी मुक्त बनेगा। उन्होंने कहा की अपेक्षा करते हैं धीरे-धीरे पूरा जनपद टीबी मुक्त हो जाए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के संबंध में कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र एक ऐसा यूनिट है कि संपूर्ण कार्य करता है। उन्होंने कहा कि एजुकेशन पॉलिसी कहता है कि 2030 तक 50 प्रतिशत युवा उच्च शिक्षा में जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 26 प्रतिशत बच्चे 12वीं के पास आगे नहीं पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में हर वर्ग को 3 वर्ष आयु पूर्ण करने वाला बच्चों का एडमिशन आंगनबाड़ी केंद्र एवं 6 वर्ष पूर्ण करने वाले बच्चों का एडमिशन प्राथमिक विद्यालय में होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के जज्बे को देखते हुए अत्यंत खुशी हैं। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु उन्हें शिक्षित करें।
महामहिम राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आगामी-2047 तक भारत देश को विकसित भारत बनाने का सपना तभी साकार होगा जब पूरे देश में शत प्रतिशत लोग शिक्षित होंगे। किसानों को उनके उत्पादकता का सही मूल्य तथा उन्हें आसानी से खाद, बीज व उर्वरक व कृषि यंत्र आदि मुहैया हो सकें तभी विकसित भारत का सपना पूर्ण हो सकता है। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्यों का प्रचार प्रसार करें तथा बुरे कार्यों रोकें।

मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य सुरेश कुमार खन्ना ने इस अवसर पर कहा कि आज का कार्यक्रम विशिष्ट रूप भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्म दिवस तथा जनपद रत्न अलंकरण हेतु आयोजित किया गया है। साथ ही उन्होने बताया कि 25 दिसंबर को ही पं0 मदनमोहन मालवीय एवं जीसस क्राइस्ट का भी जन्मोत्सव मानाया जाता है। अटल बिहारी बाजपेयी जी का व्यक्त्तिव प्रारंभ से ही कवि हृदय थे। दूसरा जिससे उन्होने कैरियर शुरू किया वह पत्रकारिता है, कई महत्वपूर्ण समाचार पत्रों के लेखक रहे। बहुत अच्छे लेखक थे, कुशल संगठन कर्ता तथा एक ऐसे नेता जो सभी को साथ लेके चलना चाहते थे, सर्वश्रेष्ठ सांसद थे। सर्व शिक्षा अभियान के तहते नीचे से लेकर उपर तक शिक्षा देने का काम किसी ने सबसे पहले किया तो अटल बिहारी बाजपेयी जी ने किया है। उन्होने बताया कि जब वह पहली बार विधायक बने तो एक एक स्कूल मिलना बहुत मुश्किल पड़ता था। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना माध्यम से आज भी लोग उन्हे याद करते है, वर्तमान सरकार ने भी जिसका पांच वर्ष मेंटनेंस देकर इस व्यवस्था को लागू किया है। उन्होंने परमाणु संपन्न राष्ट्र बनाया हमारा गौरव बढ़ाया देश और दुनिया में, उन्होंने बताया कि आज हम यहां बैठे-बैठे जो देश दुनिया में बात कर रहे हैं यह उन्हीं की टेलिकॉम नीति है। उन्होंने कहा कि आज भी वह जन-जन के हृदय में बसते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान मोदी सरकार ने उन्हें भारत रत्न से 2015 में सम्मानित किया था। उन्होंने कहा कि यह सभागार भी उन्हीं की स्मृति का एक अंश है। पंडित मदन मोहन मालवीय की जीवनी पर प्रकाश डालते हुये मंत्री जी ने बताया कि वह एक बहुत बड़े व्यक्तित्व थे। उनके बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गांधी जी ने उन्हें महामना की उपाधि दी थी। देश को आजाद करने में उनका बहुत बड़ा योगदान था। 1909,1918,1930 और 1932 में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रहे। उनके कार्यकाल में गिलगिट्या मजदूरों को शोषण से उन्होंने आजाद कराया यह उनके जीवन की बहुत बड़ी उपलब्धि है। सत्य मेव जयते का नारा भी उन्होंने पहली बार दिया था। बह हिंदुस्तान टाइम्स, इंडियन यूनियन के संपादक रहे। मरणोपरांत उन्हें 20214 भारत रत्न की उपाधि भी दी। 2016 में हमारे प्रधानमंत्री ने एक महामना एक्सप्रेस भी चलाई है, जो वाराणसी और नई दिल्ली के बीच चलती है। उन्होंने भारतीय हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना करके अमृता के कागज पर हमेशा के लिए हस्ताक्षर किए हैं। जीसस क्राइस्ट का भी जन्म 25 दिसंबर को मनाया जाता है। जीसस का संपूर्ण जीवन प्रेम,करुणा, दया और मानवीयता पर आधारित था।
उन्होंने कहा कि जिन दो प्रतिभाओं को आज हम सम्मानित कर रहे हैं। उसमें से एक जी सर्जिवियर के स्वामी मेडिको साइंटिस्ट डॉ० घनश्याम अग्रवाल जिनका कार्य मस्तिष्क के आंतरिक अंगों की सर्जरी में जो भी मैटेरियल लगता है उसे आप एकाधिकार स्वरूप बनाते है, और बड़े पैमाने पर एक्सपोर्ट करते हैं और दूसरे आईएएस समीर शुक्ला जो की चिलोआ तहसील जलालाबाद के रहने वाले हैं। प्रखर बुद्धि लग्न एवं अपनी प्रतिभा के बल पर वर्ष 2005 में देश की आति प्रतिष्ठित एवं सर्वाेच्च प्रशासनिक सेवा इस के कर्नाटक कैडर में आप का चयन हुआ। 2005 से 2007 तक ट्रेनिंग के बाद वर्ष 2008 तक कर्नाटक के जनपद मंगलौर में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर प्रथम पोस्टिंग हुई। समर्पण भाव से कार्य करते हुए वर्तमान में भारत सरकार में ज्वाइंट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत है। कौशल विकास नीति के अंतर्गत कौशल्य कर्नाटक के यह सूत्रधार रहे है जिसमें प्रतिवर्ष पांच लाख लोगों को परीक्षण दिया जा रहा है।
मुख्य अतिथि राज्यपाल के लिए मंत्री ने कहा कि यह एक सामान्य परिवार की महिला लगातार अपने संघर्ष के बल पर, लगातार अपने समर्पण भाव के कारण गुजरात प्रदेश के विभिन्न विभागों की मंत्री बनी। और खास तौर पे महिला एवं बाल विकास में और विशेष तौर पर टीवी उन्मूलन में बीमारी के खिलाफ संघर्ष सहित शिक्षा के क्षेत्र में उनका विशेष रूप से क्रांति पैदा करने का विचार रहता है। उन्होंने बताया कि अब तक 68 लोगो को साइंस आर्ट लिटरेचर आदि में जनपद रत्न से सम्मानित किया जा चुका है। यह जनपद रत्न कार्यक्रम का 28वां वर्ष है। मुख्य अतिथि के मार्गदर्शन के लिए उन्होंने धन्यवाद किया। राज्यपाल ने जनपद के प्रगतिशील किसान अंशुल मिश्रा, कौशल कुमार मिश्रा एवं अन्य से मुलाकात की।
इस अवसर पर सुरेश कुमार खन्ना, मंत्री, वित्त एवं संसदीय कार्य, अरूण कुमार सागर, सांसद, मिथिलेश कुमार, सांसद, राज्यसभा, ममता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष, अर्चना वर्मा महापौर, नगर निगम, चेतराम विधायक, पुवायां, सलोना कुशवाहा विधायक, तिलहर, वीर विक्रम सिंह प्रिन्स, विधायक, कटरा, अरविन्द कुमार सिंह, विधायक, ददरौल, डा० सुधीर गुप्ता, सदस्य, विधान सभा परिषद, शाहजहाँपुर-पीलीभीत, कृष्ण चन्द्र मिश्रा, जिला अध्यक्ष, भा०ज०पा०, शिल्पी गुप्ता, महानगर अध्यक्ष, डा० घनश्याम दास अग्रवाल (जनपद रत्न), समीर शुक्ला (जनपद रत्न), केशव चन्द्र मिश्रा, सदस्य,चयन समिति एवं डीपीएस राठौड़ अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक सहित अन्य मौजूद रहे।

Address

Sadar Bazar Shahjhanpur
Shahjhanpur
2242001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samarsahara news pepar shahjahanpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share