02/11/2025
सरस्वती विद्या मंदिर, शाहपुर पटोरी में पूर्व छात्र मिलन समारोह सम्पन्न
शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर): सरस्वती विद्या मंदिर, शाहपुर पटोरी में पूर्व छात्र परिषद के तत्वावधान में भव्य पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की पूर्व छात्रा एवं उच्च विद्यालय शिक्षिका बहन उषा किरण ने की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बेगूसराय विभाग के निरीक्षक श्रीमान विनोद कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय के पूर्व छात्र उसकी सच्ची धरोहर एवं अमूल्य पूंजी हैं। विद्या भारती का पूर्व छात्र संगठन आज विश्व का सबसे बड़ा संगठन बन चुका है, जिसके सदस्य भारत सहित अनेक देशों में शिक्षा, प्रशासन, रक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में भारतीय थल सेना अध्यक्ष के रूप में जनरल उपेंद्र द्विवेदी जैसे पूर्व छात्र देश की सीमाओं की सुरक्षा में समर्पित हैं, जो पूरे विद्या भारती परिवार के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रशांत कुमार, सभी आचार्यगण, तथा बड़ी संख्या में पूर्व छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। समारोह में सभी ने अपने छात्र जीवन की स्मृतियों को साझा करते हुए पुनः विद्यालय से जुड़ाव की भावना व्यक्त की और संगठन के प्रति निष्ठा का संकल्प दोहराया। #विद्याभारती Vidya Bharati Uttar Bihar Vidya Bharti Media Seva Prashant Kumar Binod Kumar