VDO Shankar Dodwadia

VDO Shankar Dodwadia VDO
पंचायतीराज & ग्रामीण विकास विभाग राजस्थान

31/01/2024

जहाँ रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा..
किसी चराग़ का अपना मकाँ नहीं होता।

30/01/2024

उन्ही को सर बुलंदी भी अता होती है दुनिया में,
जो अपने सर के नीचे हाथ का तकिया लगाते है।
Vdo Shankar Dodwadia ✍️✍️

सभी परिवारजनों को मकर संक्रांति की राम राम सा 🙏🏽जय श्री राम 🚩
14/01/2024

सभी परिवारजनों को मकर संक्रांति की राम राम सा 🙏🏽
जय श्री राम 🚩

No comments 😎
13/01/2024

No comments 😎

 #हमारा_भारत_विकसित_भारतविकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ आज ग्राम पंचायत देवीपुरा पंहुचा।यात्रा का सरपंच महोदय श्री मदन स...
05/01/2024

#हमारा_भारत_विकसित_भारत
विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ आज ग्राम पंचायत देवीपुरा पंहुचा।
यात्रा का सरपंच महोदय श्री मदन सिंह शेखावत जी और ग्रामीण जनों द्वारा जोशीला स्वागत किया गया।
महात्मा गांधी अंग्रेज़ी माध्यम विधालय और बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। फ्लवरूप छात्राओं को ग्राम पंचायत देवीपुरा कार्यालय द्वारा प्रोत्साहित किया।
26 जनवरी 2024 तक पुरे भारत वर्ष में यह यात्रा 2.5 लाख ग्राम पंचायतों में और लगभग 4 लाख शहरी निकायों में से गुजरेगी।
देश के आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी का लक्ष्य है कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रत्येक योजना का लाभ आमजन तक पहुंचे।
आज इसी लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ाए।
Vdo Shankar Dodwadia

मेरे सभी परिवारजनों को नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏽गुरुदेव त्रिवेणी धाम हम सब पर कृपा बनाएं रखें।दिन का प्रारंभ....
01/01/2024

मेरे सभी परिवारजनों को नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏽
गुरुदेव त्रिवेणी धाम हम सब पर कृपा बनाएं रखें।

दिन का प्रारंभ......गुरूदेव के शरणम् 🙏🏽🙏🏽

 #आभार2023पथ में जिस-जिस से स्नेह मिला,उस-उस राही का धन्यवाद!सुख-दुःख आगे -पीछे चलते,साथ चलती अपनों की याद !!          ज...
31/12/2023

#आभार2023
पथ में जिस-जिस से स्नेह मिला,उस-उस राही का धन्यवाद!
सुख-दुःख आगे -पीछे चलते,साथ चलती अपनों की याद !!
ज़िंदगी का एक और वर्ष बीतने के कगार पर है...जैसे मनपसंद सूप का अंतिम सिप बचा हो या सिगार का अंतिम कश...
पता है ख़त्म होना है लेकिन फिर भी जीने की ज़िद्द नहीं जाती...
जिविकोपार्जन की जद्दोजहद में बहुत बार कुछ अपने आहत हो जाते हैं...कुछ रुठ जाते हैं,कुछ टूट जाते हैं,कुछ छूट जाते हैं....

हालाँकि मेरा जीवन दर्शन हमेशा अटल जी की ये पंक्तियाँ रही हैं कि-
" हे ईश्वर! मुझे इतनी ऊँचाई कभी मत देना,
अपनों को गले ना लगा सकूँ ।
ग़ैरों को झुक कर ना उठा सकूँ,
इतनी रुसवाई कभी मत देना ।"
फिर भी कभी मेरी ग़लतियों की वजह से तो कभी सामने वाले की गलतफहमियों की वजह से कुछ रिश्तों में दूरियाँ तो कुछ में दरारें आयी हैं, मैं पुराने साल का सूरज ढलने से पहले और नये साल का नया सूरज निकलने से पहले मेरे उन सभी अपनों से sorry कहना चाहता हूँ...
ग़लती आपकी हो या मेरी,रिश्ता तो हमारा है ना...कृपया आप मेरी ज़िंदगी में बने रहें...
आप हैं तो मैं हूँ...गुलज़ार साहब ने कहा है-
" वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते ।
हाथ छूटे भी तो साथ नहीं छोड़ा करते ।"
मैं इस अवसर पर उन अपनों को भी शुक्रिया कहूँगा जो मेरी हर ग़लती के बावजूद मेरे साथ खड़े रहे,मेरे लिए अड़े रहे..और कहते रहे कि-
" सही ग़लत का फ़ैसला बाद में करेंगे !
अभी तो अपने होने का हक़ अदा करेंगे ।"
पुराने सारे भार को उतार कर नव वर्ष को नवसंकल्प,नवसोच,नवआहार,नवविहार,नवविचार,नवव्यवहार के साथ जीने का प्रयास है...
उम्मीद है आप अपनों के सहकार से ये प्रयास फलिभूत होगा।
आओ नववर्ष में एक-दूसरे को एक अच्छा जीवन जीने में सहयोग करें...पुनः शुक्रिया !
…✍️ Vdo Shankar Dodwadia

 #विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा....दिनांक 23 दिसंबर 2023..ग्राम पंचायत हनुतिया.....🙏🏽🙏🏽आभार ग्राम पंचायत हनुतिया 🙏🏽🙏🏽
23/12/2023

#विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा....
दिनांक 23 दिसंबर 2023..
ग्राम पंचायत हनुतिया.....

🙏🏽🙏🏽आभार ग्राम पंचायत हनुतिया 🙏🏽🙏🏽

जय जय श्री राम 🚩
17/12/2023

जय जय श्री राम 🚩

Congratulations dear Rahul शेरावत भतीजा
10/12/2023

Congratulations dear Rahul शेरावत भतीजा

राम राम सा 🙏🏽
10/12/2023

राम राम सा 🙏🏽

Address

Shahpura Jaipur
Shahpura
303601

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VDO Shankar Dodwadia posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share