Ajeeb daastan h ye

Ajeeb daastan h ye Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Ajeeb daastan h ye, Digital creator, Shahpura.

सावन की शिव रात्रि की शुभकामनाएं
23/07/2025

सावन की शिव रात्रि की शुभकामनाएं

*ज्वाला देवी शक्तिपीठ में विज्ञान भी फेल:* यहां न तो अकबर के चढ़ाए छत्र के मेटल का पता चला, न ही लगातार जल रही ज्योत का ...
18/07/2025

*ज्वाला देवी शक्तिपीठ में विज्ञान भी फेल:* यहां न तो अकबर के चढ़ाए छत्र के मेटल का पता चला, न ही लगातार जल रही ज्योत का सोर्स
🙏 जय मां ज्वाला देवी 🙏

एशिया का सबसे बड़ा    हॉस्पिटलअहमदाबाद गुजरात में हार्ट काबहुत ही बड़ा हॉस्पिटल  *"यू. एन. मेहता हॉस्पिटल"*खुल गया है!  य...
16/07/2025

एशिया का सबसे बड़ा
हॉस्पिटल
अहमदाबाद गुजरात में हार्ट का
बहुत ही बड़ा हॉस्पिटल
*"यू. एन. मेहता हॉस्पिटल"*
खुल गया है!
यहां 7 दिन हो गये है 15 हजार रुपये सिर्फ खर्च करके
मात्र 7 लाख का इलाज हो गया है
ECG फ्री,
ECO मात्र 300 रु,
एन्जॉयोग्राफ़ी 6000 रु
आदि......
यहां पर हार्ट के बहुत बड़े बड़े डाक्टर है
जिस किसी को भी सभी जगह से मना कर दिया हो
वो एक बार यहां आकर देखे
सरकार के सहयोग से मानवता की खातिर यह हास्पीटल खौला गया हे
यहां पर मोजूदा भारत सरकार आयुष्मान कार्ड भी चलता है
ओर सभी जाँच सभी टेस्ट भी नामिनल रेट पर होती है
यहां पर सोने के लिए हॉस्पिटल मे ही जगह है
ओर हर समय भोजन की भी बिल्कुल फ्री व्यवस्था है
दोनो टाइम सुबह 11 बजे संस्था की गाड़ी आती है ओर 1 बजे भी आती है ओर शाम को साढ़े 5 बजे फिर खाने की गाड़ी आती है
ये सभी खाना फ्री मे देती है
उसके आलावा यहां केंटीन भी है
जिसमे 50 रु थाली खाना मिलता है
ओर हॉस्पिटल के बहार अन्नपूर्णा भवन है
जहा 35 रु मे बढ़िया खाना मिलता है
स ुबह शाम दोनो टाइम यहां हार्ट के 6 अलग अलग डॉक्टर है
जिनकी अपनी अपनी काफी बड़ी टीम है
1 डाक्टर जयेश प्रजापति
2 शरद जैन आदि काफी प्रसिद्ध डाक्टर है
ओर किसी भी जानकारी के लिए आप सम्पर्क् कर सकते है
7974825740
श्रीमति कोमल प्रजापति
इंदौर (जुलाई 2023)
यू एन मेहता हॉस्पिटल सिविल एरिया अहमदाबाद गुजरात
हॉस्पिटल के नंबर
9099955248
9099955249
अगर इसकी आपको जरूरत नहीं हो तो
इस मेसेज को आगे जरूरत मंद तक पहुचाये
ताकि कोई भी गरीब मीडियम परिवार इसका लाभ ले सके
आपको भी पुण्य लाभ मिलेगा ।
* 🙏*

Law of Karma
16/07/2025

Law of Karma

वर्षा ऋतु के लिए स्वास्थय नियम
13/07/2025

वर्षा ऋतु के लिए स्वास्थय नियम

08/07/2025

"रत्ती "यह शब्द लगभग हर जगह सुनने को मिलता है। जैसे - रत्ती भर भी परवाह नहीं, रत्ती भर भी शर्म नहीं, रत्ती भर भी अक्ल नहीं...!!

आपने भी इस शब्द को बोला होगा, बहुत लोगों से सुना भी होगा। आज जानते हैं 'रत्ती' की वास्तविकता, यह आम बोलचाल में आया कैसे?

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि रत्ती एक प्रकार का पौधा होता है, जो प्रायः पहाड़ों पर पाया जाता है। इसके मटर जैसी फली में लाल-काले रंग के दाने (बीज) होते हैं, जिन्हें रत्ती कहा जाता है। प्राचीन काल में जब मापने का कोई सही पैमाना नहीं था तब सोना, जेवरात का वजन मापने के लिए इसी रत्ती के दाने का इस्तेमाल किया जाता था।

सबसे हैरानी की बात तो यह है कि इस फली की आयु कितनी भी क्यों न हो, लेकिन इसके अंदर स्थापित बीजों का वजन एक समान ही 121.5 मिलीग्राम (एक ग्राम का लगभग 8वां भाग) होता है।

तात्पर्य यह कि वजन में जरा सा एवं एक समान होने के विशिष्ट गुण की वजह से, कुछ मापने के लिए जैसे रत्ती प्रयोग में लाते हैं। उसी तरह किसी के जरा सा गुण, स्वभाव, कर्म मापने का एक स्थापित पैमाना बन गया यह "रत्ती" शब्द।

रत्ती भर मतलब जरा सा ।

अक्सर लोग दाल या सब्जी में ऊपर से नमक डालते रहते हैं । पुराने समय में माँग हुआ करती थी - - रत्ती भर नमक देना । रत्ती भर का मतलब जरा सा होता है । अब रत्ती भर कोई नहीं बोलता । सभी जरा सा हीं बोलते हैं , लेकिन रत्ती भर पर आज भी मुहावरे प्रचलित हैं । "रत्ती भर" का वाक्यों में प्रयोग के कुछ नमूने देखिए --

1)तुम्हें तो रत्ती भर भी शर्म नहीं है ।

2)रत्ती भर किया गया सत्कर्म एक मन पुण्य के बराबर होता है.

3) इस घर में हमारी रत्ती भर भी मूल्य नहीं है ।

कुछ लोग" रत्ती भर " भी झूठ नहीं बोलते ।

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जिस रत्ती की बात यहाँ हो रही है , वह माप की एक ईकाई है । यह माप सुनार इस्तेमाल करते हैं । पुराने जमाने जो माप तौल पढ़े हैं , उनमें रत्ती का भी नाम शामिल है । विस्तृत वर्णन इस प्रकार है -

8 खसखस = 1 चावल,
8 चावल = 1 रत्ती
8 रत्ती = 1 माशा
4 माशा =1 टंक
12 माशा = 1 तोला
5 तोला= 1 छटाँक
16 छटाँक= 1 सेर
5 सेर= 1 पंसेरी
8 पंसेरी= एक मन

हाँलाकि उपरोक्त माप अब कालातीत हो गये हैं , पर आज भी रत्ती और तोला स्वर्णकारों के पास चल रहे हैं । 1 रत्ती का मतलब 0.125 ग्राम होता है । 11.66 ग्राम 1 तोले के बराबर होता है । आजकल एक तोला 10 ग्राम होता है ।

इन सभी माप में रत्ती अधिक प्रसिद्ध हुई, क्योंकि यह प्राकृतिक रुप से पायी जाती है। रत्ती को कृष्णला, और रक्तकाकचिंची के नाम से भी जानी जाता है। रत्ती का पौधा पहाड़ों में पाया जाता है । इसे स्थानीय भाषा में गुंजा कहते है ।

रत्ती के बीज लाल होते हैं , जिसका ऊपरी सिरा काला होता है । सफेद रंग के भी बीज होते हैं , जिनके ऊपरी सिरे भी काले होते हैं । यह बीज छोटा बड़ा नहीं होता , बल्कि एक माप व एक आकार का होता है । प्रत्येक बीज का वजन एकसमान होता है । इसे आप कुदरत का करिश्मा भी कह सकते हैं ।

रत्ती के इस प्राकृतिक गुण के कारण स्वर्णकार इसे माप के रुप में पहले इस्तेमाल करते थे , शायद आजकल भी करते होंगे ।

रत्ती का उपयोग पशुओं के घावों में उत्पन्न कीड़ों मारने के लिए किया जाता है । यह खुराक के रूप में प्रयोग किया जाता है। एक खुराक में अधिकतम दो बीज हीं दिए जाते हैं । दो खुराक दिए जाने पर घाव ठीक हो जाता है ।

रत्ती के बीज जहरीले होते हैं । इसलिए ये खाए नहीं जाते । इनकी माला बनाकर माएँ अपने बच्चों को पहनाती हैं । ऐसी मान्यता है कि इसकी माला बच्चों को बुरी नज़रों से बचाती है ।

Have a nice day ❤️
08/07/2025

Have a nice day ❤️

04/07/2025

जनहित

Monk Gauranga Das and IIT Bombay graduate was in the same batch as Google's Sundar Pichai-
25/06/2025

Monk Gauranga Das and IIT Bombay graduate was in the same batch as Google's Sundar Pichai
-

OTP & TEXT Messages - need to know. Very informative message for everyone.
25/06/2025

OTP & TEXT Messages - need to know. Very informative message for everyone.

With Biswajit Sardar Bandhu – I'm on a streak! I've been a top fan for 11 months in a row. 🎉
21/06/2025

With Biswajit Sardar Bandhu – I'm on a streak! I've been a top fan for 11 months in a row. 🎉

Address

Shahpura

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ajeeb daastan h ye posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ajeeb daastan h ye:

Share