ग्रामीण जंक्शन

  • Home
  • ग्रामीण जंक्शन

ग्रामीण जंक्शन ग्रामीण जीवनशैली का डिजिटल अड्डा।
गाँव की दिनचर्या, खेती, लोक कला, ग्रामीण उद्यम और गाँव की असली खूबसूरती को समर्पित पेज। 🌾🌳

10/11/2025

घर के दुआरी पर बाप के खुल्लल जूता या चप्पल के भी एगो अलग रौब होव हय।

सेब 🍎 इससे बेहतर विकल्प नहीं है बाकी विधानसभा का अनुभवी और राजनीति में  पुस्तैनी है ही । One apple 🍎 always stay away fr...
04/11/2025

सेब 🍎 इससे बेहतर विकल्प नहीं है बाकी विधानसभा का अनुभवी और राजनीति में पुस्तैनी है ही ।

One apple 🍎 always stay away from Doctor 💊
एक सेब 🍎 हमेशा लें और डॉक्टर 🏥💊 से हमेशा दूर रहें ।

आदर्श ग्राम केवटी की जनता को इस बोर्ड को जरूर देखना है क्योंकि की यह किसी के व्यक्तिगत काम के लिए धन राशि नहीं दिया गया था । विशेष बात मतदान केंद्र पर 9 नंबर सेब 🍎 छाप।
अब बात करे बरबीघा विधानसभा में पंजा मिला भी तो वैसे को जो कि बरबीघा का तहस नहस किया हुआ है और करोड़ों रुपया दे कर का तीर चलाना मिला है वैसे तीरंदाज को जो कि आस्थावा से कई बारी मुंह के बल गिरे हुए है ।
बाकी स्कूल का बस्ता बरबीघा के दाधीचि के नाम पर ढोया जा रहा है ।
Sudarshan Kumar

केवटी लक्ष्मी माता प्रतिमा 🎉🙏🎉🎊
21/10/2025

केवटी लक्ष्मी माता प्रतिमा
🎉🙏🎉🎊

केवटी में हो रहे मुख्य मार्ग के साथ नाला निर्माण जो कि ठेकेदारों के द्वारा एकदम घटिया तरीके से किया जा रहा है , उसमें कन...
19/10/2025

केवटी में हो रहे मुख्य मार्ग के साथ नाला निर्माण जो कि ठेकेदारों के द्वारा एकदम घटिया तरीके से किया जा रहा है , उसमें कनीय अभियंता (JE ) द्वारा सत्यापित लिखित प्राक्कलन ( Written Estimate ) के अनुसार मुख्य मार्ग निर्माण में लगाए जाने वाले पाइप जो कि बताया गया है ।
NP2 एक light-duty मजबूत सीमेंट (कंक्रीट RCC) पाइप का होता है, जिसका उपयोग जल निकासी और सिंचाई जैसे प्रयोगों के लिए किया जाता है , लगाए जाएंगे।
जिसकी मोटाई Complete 450 mm होगी वही निर्माण में लगाए जाएंगे ।

विशेष जानकारी :
पाइप जिसका निर्माण भारतीय मानक Indian Standard (IS) Code 458:2021 के अनुसार किया जाता है ।

सभी ग्रामीणों से अपील है कि जैसे अपने व्यक्तिगत सरकारी काम के लिए जनप्रतिनिधि के पास गुहार लगाते है या दफ्तरों में आवेदन देते हैं, वैसे ही इसमें भी पहल करें । क्यों कि अभी सड़क टूटने के बाद सभी को परिणाम भुगताना पड़ रहा है ।क्यों अभी केवटी गांव का 90 प्रतिशत आबादी का यही मुख्य मार्ग है ।
#बाकी_सांप_बिल_में_घूस_गेला_के_बाद_धासन_डेंगैला_से_कोई_फायदा_नए।

केवटी गाँव के मुख्य मार्ग और  नाले का निर्माण कार्य जारी है। इसके जो भी ठिकेदार है, उनके द्वारा 3rd क्लास काम करवाया जा ...
17/10/2025

केवटी गाँव के मुख्य मार्ग और नाले का निर्माण कार्य जारी है। इसके
जो भी ठिकेदार है, उनके द्वारा 3rd क्लास काम करवाया जा रहा है , इस तरह के काम में कमीशनखोरी और अनियमितता करने वाले लोगों की साठगांठ के वजह से काम की गुणवत्ता पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है ।
जिस तरह से नाले की जुड़ाई और पाइप की गुणवत्ता है उसका परिणाम निकट भविष्य में नाले से पानी का रिसाव सुनिश्चित है । जिससे कि मुख्य मार्ग पर बने घरों के अंदर ही अंदर नींव को कमजोर कर देगा साथ ही पुनः वही समस्या जिसके लिए जद्दोजहद किया गया था ( जैसे कि जनप्रतिनिधि के पास भीख मांग कर नाला और सड़क निर्माण करवाया गया हो )

निर्माण कार्य में इन सभी महत्वपूर्ण जरुरतों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है-
# रोड तोड़ने के बाद उसपर कम्प्रेसर नहीं चलाया गया है।
# थर्ड क्वालिटी का पाइप दिया जा रहा है, तस्वीर में तार देख सकते है। पाइप के बीच का ज्वाइंट सही नही है, पानी रिसने का डर है।
# चैम्बर में गहराई नही है।
गाँव के लोग और जनप्रतिनिधि भी निष्क्रिय है ।
जिसका दुष्परिणाम सभी केवटी की जनता को होगा न कि ठेकदारों और कमीशनखोरी करने वालों को ।

साथ ही इस पोस्ट के माध्यम से यह भी बता दें कि अपना हक भी भीख मांगने जैसा करना भी , अपने मूल भूत सुविधाएं से वंचित रहने का एक मुख्य कारण है।
हक की आवाज उठाना और जागरूक होना दोनों में बहुत अन्तर है । 🙏
Sudarshan Kumar

14/10/2025

बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में टिकटों का खरीद फरोख्त जारी है । अब देखना यह है कि कौन कितना वोटर खरीद सकता है।
बाकी केवटी पंचायत में भी बहुमुखी मतदाता असमंजस और उम्मीद से उम्मीदवार का इन्तजार कर रहे हैं।
😄😊

बिहार चुनाव 2025 के दौरान आचार संहिता का सम्मान ज़रूरी है, लेकिन पूर्णिमा के दिन दुर्गा पूजा मेला और कार्यक्रम जैसे सांस...
07/10/2025

बिहार चुनाव 2025 के दौरान आचार संहिता का सम्मान ज़रूरी है, लेकिन पूर्णिमा के दिन दुर्गा पूजा मेला और कार्यक्रम जैसे सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक लगाना जनता की भावना और आस्था से खिलवाड़ है।

विशेष कर डीह और केवटी गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा और कार्यक्रमों का अयोजन के बारे में स्थानीय केवटी थाना को मालूम होते हुए भी किसी भी ग्रामीण को पूर्व में सूचना नहीं दिया गया कि परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए । पूर्णिमा के दिन ( 07/10/2025 ) कार्यक्रम की तैयारी किया जाए ।
जिससे कि जागरण आदि कार्यक्रम और मेला का आयोजन नहीं किया जाता । लेकिन प्रशासन के तरफ से आयोजन के लिए विशेष पहल नहीं किया जाना भी एक पुलिस प्रशासन का विफल प्रयास साबित हुआ ।

आचार संहिता का अनुपालन सुचारू रूप से हो — चुनाव निष्पक्ष रहें, परंपराएँ । सुरक्षित रहें!

Address

NH 82

811101

Telephone

7070903541

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ग्रामीण जंक्शन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share