Sheopur citynews perfect - Rajkumar

  • Home
  • Sheopur citynews perfect - Rajkumar

Sheopur citynews perfect - Rajkumar Rajkumar Sharma

कराहल में तीन मिष्ठान दुकानों से 6 सैम्पल लिये  श्योपुर, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा दिये गये न...
24/07/2025

कराहल में तीन मिष्ठान दुकानों से 6 सैम्पल लिये
श्योपुर,
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशांे के क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा आमजन को मानक खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिले में लगातार खाद्य पदार्थो के सैम्पल लिये जा रहे है। इसी क्रम में आज फूड सेफ्टी विभाग द्वारा कराहल के करियादेह तिराहे पर स्थित तीन मिष्ठान दुकानों से खाद्य पदार्थो के 6 सैम्पल लिये गये है। सैम्पलों को जांच के लिए राज्य स्तरीय प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री धमेन्द्र जैन ने बताया कि करियादेह तिराहे पर स्थित पिपरोनिया मिष्ठान भण्डार से समोसा एवं मावा बर्फी, मंशाराम मिष्ठान भण्डार से गुजिया एवं मिल्क कैक तथा मॉ पीताम्बरा मिष्ठान भण्डार से कचौरी एवं बेसन लड्डू के सैम्पल लेने की कार्यवाही की गई है, जिन्हें जांच के लिए भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजा गया है। उन्होने बताया कि मिष्ठान भण्डार संचालको को परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश भी दिये गये है।
क्रमांक 225/2025 फोटो क्र.09

*खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के आग्रह पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला**पीडीएस में चावल की जगह गेहूं की मात्रा बढ़ाई, अ...
24/07/2025

*खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के आग्रह पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला*

*पीडीएस में चावल की जगह गेहूं की मात्रा बढ़ाई, अब 75 : 25 के अनुपात में होगा वितरण*

*सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार का खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का सतही प्रयास बनेगा नजीर*

*रंग लाई पहल, मप्र में पहली बार खाद्य मंत्री के अनुरोध पर केंद्रीय खाद्य मंत्री ने लिया त्वरित निर्णय*

*भोपाल।* प्रदेश के पात्र हितग्राहियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत अब अधिक मात्रा में गेहूं मिलेगा। वर्षों से लंबित इस मांग को प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के सतत प्रयासों के चलते आखिरकार केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। अब पात्र परिवारों को मिलने वाले खाद्यान्न में 75 प्रतिशत गेहूं और 25 प्रतिशत चावल वितरित किया जाएगा। जबकि अभी तक चावल और गेहूं 60 : 40 के अनुपात में वितरित किया जाता था। खाद्यान्न वितरण के इस अनुपात में बदलाव की मांग लंबे समय से की जा रही थी पर निराकरण नही हो पा रहा था। खाद्य मंत्री बनने के बाद प्रदेश में विभिन्न जिलों के दौरे पर श्री राजपूत से कई बार जनता के माध्यम से यह अuनुरोध सामने आया कि इस सिस्टम में बदलाव कर गेहूं की मात्रा ज्यादा करते हुए 75 फीसदी और चावल की 25 फीसदी कर दी जाय। खाद्य सुरक्षा कानून के तहत केंद्र द्वारा राज्यों को खाद्यान्न का आवंटन एक निर्धारित अनुपात में किया जाता है। मध्यप्रदेश में बहुसंख्यक आबादी चावल की तुलना में गेहूं का अधिक उपयोग करती है, लेकिन पूर्ववर्ती व्यवस्था इसके विपरीत थी। इस व्यावहारिक विसंगति को दूर करने के लिए मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने हाल ही में नई दिल्ली में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात कर इस मुद्दे को प्रभावशाली ढंग से उठाया, और मात्र एक सप्ताह के भीतर केंद्र से सहमति प्राप्त कर ली।
श्री राजपूत ने केंद्रीय मंत्री श्री जोशी को यह भी अवगत कराया कि मध्यप्रदेश में चावल की आवश्यकता कम है, जबकि अधिक मात्रा में मिलने वाला चावल अक्सर बाजार में औने-पौने दामों पर बेचा जाता है या दुरुपयोग की आशंका बनी रहती है। इसके विपरीत, यदि हितग्राहियों को उनकी पसंद और जरूरत के अनुसार गेहूं मिले, तो यह व्यवस्था अधिक प्रभावी और पारदर्शी हो सकेगी, क्योंकि मध्यप्रदेश में गेहूं बहुतायत में होता है। इस समस्या के समाधान के लिये मप्र में पात्र हितग्राहियों को दिये जाने वाले खाद्यान्न में गेहूं की मात्रा बढ़ाई जाना हितकारी होगा। खाद्य मंत्री श्री राजपूत का यह सुझाव केन्द्रीय खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी को समसामयिक और उपयोगी लगते ही उन्होंने इस पर त्वरित निर्णय कर एक नई राह तय की है।

*केंद्र का फैसला नीतिगत बदलाव की दिशा में एक मिसाल :*

राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय न केवल जनहितैषी है, बल्कि यह केंद्र–राज्य समन्वय का भी सशक्त उदाहरण है। यह दर्शाता है कि यदि मांग व्यवहारिक हो और नेतृत्व दृढ़ इच्छाशक्ति से निर्णयों को आगे बढ़ाए, तो नीतिगत बदलाव संभव हैं। यह निर्णय सिर्फ अनुपात बदलने का नहीं, बल्कि जनसरोकारों की नब्ज पहचान कर उसे नीति में बदलने का जीवंत उदाहरण है। राज्य के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की पहल आने वाले समय में अन्य राज्यों के लिए भी दिशा दिखा सकती है। पीडीएस को अधिक पारदर्शी और हितग्राही केंद्रित बनाने के लिए आधार प्रमाणीकरण, डिजिटल वितरण ट्रैकिंग, और ई-केवाईसी जैसी आधुनिक तकनीकों को तेजी से लागू किया जा रहा है।

*श्री राजपूत ने माना केंद्रीय मंत्री का आभार, बोले, निर्णय से उपयोगिता और स्वीकार्यता बढ़ेगी :*

खाद्य सुरक्षा से जुड़े इस महत्वपूर्ण और सारगर्भित त्वरित निर्णय पर केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी का सहृदयता से आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि पीडीएस के माध्यम से खाद्यान्न में चावल की जगह गेहूं की मात्रा बढ़ाने के अनुरोध को महज एक हफ्ते के अंदर ही स्वीकार कर उसमें बदलाव के आदेश जारी करना यह बताता है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार जनहित के लिए किसी भी निर्णय पर त्वरित अमल करती है। श्री राजपूत ने कहा कि खाद्यान्न उपार्जन से लेकर पीडीएस के माध्यम से खाद्यान्न वितरण तक व्यवस्था में लगातार बदलाव के प्रयास होते रहेंगे। केंद्र से लेकर राज्य तक भाजपा सरकार का लक्ष्य अंतिम छोर के व्यक्ति तक सुविधाओं का विस्तार है ताकि कोई पात्र हितग्राही वंचित न रहे। श्री राजपूत ने कहा कि पीडीएस का मूल उद्देश्य गरीब और वंचित वर्ग को खाद्य सुरक्षा देना है। नए वितरण अनुपात के तहत अब मध्यप्रदेश के हितग्राहियों को अधिक उपयोगी और पसंदीदा अनाज गेहूं, उनकी जरूरत के अनुसार मिलेगा, जिससे योजना की उपयोगिता और स्वीकार्यता दोनों में वृद्धि होगी।

आपदा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजनश्योपुर,    आपदा प्रबंधन संस्थान, भोपाल के तकनीकी सहयोग से एविटास...
24/07/2025

आपदा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
श्योपुर,
आपदा प्रबंधन संस्थान, भोपाल के तकनीकी सहयोग से एविटास फाउंडेशन एवं शिक्षा विभाग श्योपुर द्वारा ग्राम मानपुर स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय विद्यालय स्तरीय आपदा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सक्षम परियोजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को प्राकृतिक आपदाओं एवं मौसमी बीमारियों से सुरक्षा हेतु व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुबेदार सिंह सिकरवार, एविटास फाउंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी श्री नीरज भार्गव आदि उपस्थित थे।

नवांकुर सखी महोत्सव हरियाली यात्रा का शुभारंभ---- #श्योपुर- मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आज 24 जुलाई को हरियाली अम...
24/07/2025

नवांकुर सखी महोत्सव हरियाली यात्रा का शुभारंभ
----
#श्योपुर- मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आज 24 जुलाई को हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर जिले के सभी विकासखंड में नवांकुर सखी योजना अंतर्गत हरियाली यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान श्योपुर विकासखण्ड के ग्राम लुहाड़, कराहल विकासखण्ड के ग्राम रानीपुरा माफी एवं विजयपुर विकासखण्ड के ओछा ग्राम में हरियाली यांत्राएं निकाली गई।

जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा हरियाली अमावस्या से पांच दिवसीय नवांकुर सखी हरियाली यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में जिले के तीनो विकासखण्ड के पांचों सेक्टरों में यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। जिसके माध्यम से जन अभियान परिषद में मातृशक्ति की सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रत्येक सेक्टर में 100-100 नवांकुर सखियों को जोड़ा गया है। इसके तहत बीजरोपित थैली का वितरण किया जाएगा जो वर्ष भर नवांकुर सखी अपने घर में इस पौधे की देखरेख करेंगी। ये नवांकुर सखियां 11 बीज रोपित एवं अंकुरित पौध रोपित थैलियों के माध्यम से अपने घर की बगिया में पौधे विकसित करेंगी। कार्यक्रम के दौरान नवांकुर सखियों को बीजरोपित थैली का वितरण किया गया महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकली गई तथा लोक पारंपरिक भजनों का गायन किया गया।

इसी तारतम्य में श्योपुर विकासखंड के लुहाड़ ग्राम में पूर्व नवांकुर संस्था श्योपुर युवक मंडल द्वारा कलश यात्रा एवं पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य श्री गिरधारी बेरवा, सरपंच श्री रामचरण बैरवा, उपसरपंच श्री पप्पूलाल मीणा, संस्था प्रतिनिधि श्री राजेश मीणा एवं प्रस्फुटन समिति के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे। श्योपुर नगर के वार्ड 3 में हुई हरियाली कलश यात्रा कार्यक्रम में मुक्तिबोध युवक मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग द्वारा नवांकुर सखियों को गमले सहित पौधों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में संस्था प्रतिनिधि श्री गिरिराज किशोर शर्मा, श्रीमती विष्णुकांता टकसाली, सुश्री तनु मुख्य रूप से उपस्थित रही। विजयपुर विकासखंड के ओछा ग्राम में आयोजित हुए कार्यक्रम में पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती दक्खो बाई एवं श्री लुटटे आदिवासी, समाजसेवी श्री आकाश जादौन एवं श्री मुकेश कुमार जोशी, संस्था प्रतिनिधि श्री श्रीनिवास शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कराहल विकासखण्ड में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता बाई, वरिष्ठ समाजसेवी श्री देवकीनंदन पालीवाल, संस्था प्रतिनिधि श्री दीपक गुप्ता, श्री वीर सिंह जाटव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। तीनों विकासखण्ड में कार्यक्रम का आयोजन मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह, ब्लॉक समन्वयक कराहल श्रीमती नीतू सिंह एवं ब्लॉक समन्वयक विजयपुर श्रीमती शाहीन परवीन के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
-
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

ब्रेकिंग श्योपुरश्योपुर पुलिस ने तीन बदमाशों महेन्द्र परमार निवासी सेवर,बंटी उर्फ रामगणेश रावत निवासी रायडी का पुरा,चंद्...
24/07/2025

ब्रेकिंग श्योपुर
श्योपुर पुलिस ने तीन बदमाशों महेन्द्र परमार निवासी सेवर,बंटी उर्फ रामगणेश रावत निवासी रायडी का पुरा,चंद्रदीप गोस्वामी निवासी पिपरोनिया को दबोचा। तीनों बदमाशों पर घोषित था 10-10 हजार का इनाम, एसपी वीरेन्द्र जैन ने बताया कि तीनों बदमाशों ने पूछताछ के दौरान पोलाहेत और डोकरका के जंगल में लगी खिरकाई पर चंदा वसूलने के लिए पहुंचने की बात कबूली।

24/07/2025

सीडीपीओ को नोटिस, सुपरवाईजर सस्पेंड
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा उगना सहराने में मौसमी बीमारियों के संक्रमण फेलने की सूचना नही देने के चलते कराहल सीडीपीओ श्री नितिन मित्तल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, वही सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमती रेखा अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

24/07/2025

*_ब्रेकिंग श्योपुर_*
*बाढ नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी से* *अनुपस्थित कर्मचारी निलंबित*
कलेक्टर अर्पित वर्मा द्वारा जिला स्तरीय बाढ नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मचारी सहायक ग्रेड-3 ताराचंद कुशवाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है

कातिल बेटे कों जिला कोर्ट से फांसी दिलाने पर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी ने कोतवाली पुलिस को किया सम्मानित, पुल...
24/07/2025

कातिल बेटे कों जिला कोर्ट से फांसी दिलाने पर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी ने कोतवाली पुलिस को किया सम्मानित, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने माला पहनाकर किया सम्मान, विशेष लोक अभियोजक कों भी किया सम्मानित, रिकॉर्ड टाइम केस मे फैसला दिलाने पर किया सम्मानित, कोतवाली पुलिस टीम कों पुरुस्कार देकर किया सम्मानित। इस अवसर पर एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

दुखद    पांडोला सांप के काटने से बालक की मौतपाडोला निवासी है बालक मानव गुर्जर
24/07/2025

दुखद
पांडोला सांप के काटने से बालक की मौत
पाडोला निवासी है बालक मानव गुर्जर

23/07/2025

श्योपुर
ग्राम शंकरपुर वासियों द्वारा बाबा श्याम के दरबार में शंकरपुर से पैदल चलकर श्योपुर में स्थित बाबा श्याम के मंदिर में झंडा चढ़ाया गया एवं क्षेत्र के खुशहाली की कामना की गई निवेदक रामबलवान मीणा

23/07/2025
श्योपुर     मां की हत्या करने वाले पुत्र को दी फांसी की सजा
23/07/2025

श्योपुर
मां की हत्या करने वाले पुत्र को दी फांसी की सजा

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sheopur citynews perfect - Rajkumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sheopur citynews perfect - Rajkumar:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share