Sheopur citynews perfect - Rajkumar

Sheopur citynews perfect - Rajkumar Rajkumar Sharma

11/10/2025

मुख्यमंत्री मोहन यादव श्योपुर कार्यक्रम में डालेंगे लाडली बहनाओ के खाते में पैसे

11/10/2025

स्पोर्ट्स के सामान चाहिए वहा श्री राम स्पोर्ट्स शॉप पर संपर्क करे
यहां पर सभी खेल के सामान उपलब्ध है एवं ट्रॉफी 🏆 अवार्ड और ट्रैकसूट, लोअर, टी-शर्ट, शूज हम सारे इंडोर गेम्स एवं आउटडोर गेम उपलब्ध है! एवं स्कूल के लिए सामान की आवश्यकता उसका भी सामान उपलब्ध है एवं जीएसटी नंबर भी है आप सब संपर्क कर सकते हैं एवं आपके जानकारी लोगों को भी बता दें

मोहित तिवारी
8839600404

11/10/2025

कल श्योपुर आएंगे मुख्यमंत्री, युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा प्रशासन

सोना चांदी महंगा होने से इस तरह के खतरे बढ़ गए हैं एक महिला के दोनों पैर काटकर चांदी के आभूषण लूट ले गए चोर, यह फोटो कही...
11/10/2025

सोना चांदी महंगा होने से इस तरह के खतरे बढ़ गए हैं एक महिला के दोनों पैर काटकर चांदी के आभूषण लूट ले गए चोर, यह फोटो कहीं का भी हो सही जानकारी नहीं मिल पा रही है लेकिन घटना जहां भी हुई है बेहद दुखद है

10/10/2025
सलापुरा में 22 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद   श्योपुर, 10 अक्टूबर 2025कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा एवं ग्व...
10/10/2025

सलापुरा में 22 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद
श्योपुर, 10 अक्टूबर 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा एवं ग्वालियर संभाग आबकारी उपायुक्त श्री संदीप शर्मा के मार्गदर्शन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री कमल सिंह सिकरवार के निर्देशन में जिले में अवैध मदिरा के विक्रय पर लगातार कार्यवाही की जा रहे है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री कमल सिंह सिकरवार ने बताया कि वृत्त श्योपुर के ग्राम सलापुरा में शराब के अवैध विक्रय की सूचना के आधार दबिश दी गई, दबिश कार्यवाही में मौके से 22 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद की गई, मौके से 2 आरोपी ब्रजेश आदिवासी, रामदयाल आदिवासी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण कायम किया गया। प्रकरण में जप्तशुदा सामग्री की कुल अनुमानित कीमत लगभग 4400 रुपये पाई गई। कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक श्रीसंजीव कुमार धुर्वे, सुश्री निधि जैन, आरक्षक श्री विकास श्रीवास्तव, श्री ब्रगभान जाटव, श्री मोनू शाक्य शामिल रहें।

10/10/2025

फसल अवशेष, पैडी स्ट्रॉ सप्लाई चैन हाई टेक हब के लिए आवेदन आमंत्रित
योजना में श्योपुर जिला भी हुआ शामिल
श्योपुर, 10 अक्टूबर 2025
कृषकों को कृषि फसलों हेतु पराली प्रबंधन से संबंधित आधुनिक कृषि उपकरण देने के उद्देश्य से बैंक ऋण आधार पर फसल अवशेष, धान स्ट्रॉ सप्लाई चैन हाई टेक हब स्थापित करने के इच्छुक व्यक्तिगत आवदेकों से आनलाईन आवेदन पत्र संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी की वेबसाईट www.chc.mpdage.org के माध्यम से 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक आमंत्रित किये जा रहे हैं।
उक्त योजना में श्योपुर जिले को शामिल करने के लिए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय भोपाल को डीओ लिखा गया था, जिसमें अवगत कराया गया था कि फसल अवशेष धान, स्ट्रा सप्लाई चैन स्थापित करने की उक्त योजना में श्योपुर जिले को भी शामिल किया जायें, जिससे श्योपुर के आवेदक योजना में अनुदान प्राप्त कर बडे स्तर पर पराली प्रबंधन के लिए इकाई स्थापित कर सके, उक्त प्रस्ताव को संचालनालय द्वारा स्वीकृत करते हुए योजना में श्योपुर जिले को शामिल किया गया है तथा आवेदक योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते है, इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर से बढाकर 13 अक्टूबर तक कर दी गई है।
आवेदकों को अपने आवेदन के साथ धरोहर राशि के रूप में 1 लाख के बैंक ड्राफ्ट की फोटो प्रति अपलोड की जानी होगी। बैंक ड्राफ्ट संचालक, कृषि अभियांत्रिकी म.प्र. भोपाल के नाम से बनाया जाना होगा। प्रोजेक्ट अतंर्गत 1 करोड़ से 1.5 करोड़ तक के पराली प्रबंधन के कृषि यंत्र जैसे- बेलर, हे-रेक, स्लैशर, ट्रैक्टर आदि वाले हाई टेक हब प्रोजेक्ट पर अधिकतम 65 प्रतिशत अनुदान देय है।

माननीय मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल निरीक्षण अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि भी रहे उ...
10/10/2025

माननीय मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल निरीक्षण अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि भी रहे उपस्थित
-
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh


#श्योपुर

माननीय विधानसभा अध्यक्ष का दौरा कार्यक्रम   श्योपुर, 10 अक्टूबर 2025माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर श्यो...
10/10/2025

माननीय विधानसभा अध्यक्ष का दौरा कार्यक्रम
श्योपुर, 10 अक्टूबर 2025
माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर श्योपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर 11 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे सडक मार्ग से श्योपुर पहुंचेगे तथा स्थानीय कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर 11 अक्टूबर को प्रातः 11.30 बजे ग्वालियर से बैराड-पोहरी होकर श्योपुर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा अपरान्ह 03 बजे श्योपुर पहुंचकर पहुंचेगे। इसके उपरांत सांय 04 बजे सायं 07 बजे तक स्थानीय कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे तथा श्योपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर 12 अक्टूबर को माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे।

10/10/2025

8:45 पर दिखा चांद

10/10/2025

श्योपुर 8:45 तक दिखेगा चांद

Address

Sheopur Kalan

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sheopur citynews perfect - Rajkumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sheopur citynews perfect - Rajkumar:

Share