10/10/2025
फसल अवशेष, पैडी स्ट्रॉ सप्लाई चैन हाई टेक हब के लिए आवेदन आमंत्रित
योजना में श्योपुर जिला भी हुआ शामिल
श्योपुर, 10 अक्टूबर 2025
कृषकों को कृषि फसलों हेतु पराली प्रबंधन से संबंधित आधुनिक कृषि उपकरण देने के उद्देश्य से बैंक ऋण आधार पर फसल अवशेष, धान स्ट्रॉ सप्लाई चैन हाई टेक हब स्थापित करने के इच्छुक व्यक्तिगत आवदेकों से आनलाईन आवेदन पत्र संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी की वेबसाईट www.chc.mpdage.org के माध्यम से 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक आमंत्रित किये जा रहे हैं।
उक्त योजना में श्योपुर जिले को शामिल करने के लिए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय भोपाल को डीओ लिखा गया था, जिसमें अवगत कराया गया था कि फसल अवशेष धान, स्ट्रा सप्लाई चैन स्थापित करने की उक्त योजना में श्योपुर जिले को भी शामिल किया जायें, जिससे श्योपुर के आवेदक योजना में अनुदान प्राप्त कर बडे स्तर पर पराली प्रबंधन के लिए इकाई स्थापित कर सके, उक्त प्रस्ताव को संचालनालय द्वारा स्वीकृत करते हुए योजना में श्योपुर जिले को शामिल किया गया है तथा आवेदक योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते है, इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर से बढाकर 13 अक्टूबर तक कर दी गई है।
आवेदकों को अपने आवेदन के साथ धरोहर राशि के रूप में 1 लाख के बैंक ड्राफ्ट की फोटो प्रति अपलोड की जानी होगी। बैंक ड्राफ्ट संचालक, कृषि अभियांत्रिकी म.प्र. भोपाल के नाम से बनाया जाना होगा। प्रोजेक्ट अतंर्गत 1 करोड़ से 1.5 करोड़ तक के पराली प्रबंधन के कृषि यंत्र जैसे- बेलर, हे-रेक, स्लैशर, ट्रैक्टर आदि वाले हाई टेक हब प्रोजेक्ट पर अधिकतम 65 प्रतिशत अनुदान देय है।