Sheopur citynews perfect - Rajkumar

Sheopur citynews perfect - Rajkumar Rajkumar Sharma

क्रिकेट बर्ड कप विजेता महिला टीम से मिले प्रधान मंत्री
06/11/2025

क्रिकेट बर्ड कप विजेता महिला टीम से मिले प्रधान मंत्री

06/11/2025

ब्रेकिंग श्योपुर:-
विजयपुर और वीरपुर थाना प्रभारी की अदला बदली।
TI भारत सिंह गुर्जर विजयपुर तो TI राकेश शर्मा को वीरपुर थाने की कमान।

05/11/2025

अनियमित भुगतान प्राप्त करने के मामले में शिक्षक निलंबित
श्योपुर, 05 नवंबर 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा प्राथमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय बागल्दा श्री कैलाश पारगी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्यवाही की गई है। उक्त शिक्षक द्वारा संकुल प्राचार्य से मिली भगत कर अपनी पत्नि के खाते में अनियमित भुगतान कराया गया, जिसके चलते यह कार्यवाही हुई है।
जारी आदेश के अनुसार श्री कैलाश पारगी प्राथमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय बागल्दा की पत्नि के बैंक खाते में अतिथि शिक्षको का मानदेय, कर्मचारियों एक एरियर एवं छात्रवृति की राशि आदि अनियमित भुगतान होना पाया गया। इस संबंध में श्री पारगी अथवा उनकी पत्नि द्वारा कभी भी वरिष्ठ कार्यालय या सक्षम अधिकारी को अवगत नही कराया गया एवं कथन के उल्लेखित तथ्य कि उनके खाते में जमा राशि तत्कालीन प्राचार्य को तदसमय ही प्रदाय कर दी गई थी, के संबंध में साक्ष्य प्रास्तुत नही किया गया। इस प्रकार श्री पारगी द्वारा संकुल प्राचार्य की मिली भगत से स्वयं की पत्नि के खाते में अनियमित भुगतान प्राप्त कर शासन को हानि पहुंचाई गई है। इस पर उनके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमएल गर्ग ने जानकारी दी कि संबंधित तत्कालीन संकुल प्राचार्य शासकीय उमावि मकडावदा कलां श्री जितेन्द्र बित्तल को पूर्व में ही निलंबित किया जा चुका है।

गुरुनानक देव जी के 556 वे प्रकाश पर्व पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका ...
05/11/2025

गुरुनानक देव जी के 556 वे प्रकाश पर्व पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका सभी को शुभकामनाएं दी।

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले (Yavatmal News) से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक पिता अपनी 17 वर्षीय बेटी को कार चल...
05/11/2025

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले (Yavatmal News) से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक पिता अपनी 17 वर्षीय बेटी को कार चलाना सिखा रहे थे, लेकिन एक छोटी सी लापरवाही ने पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं। हादसे में पिता और उनकी तीन बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच साल की भतीजी गंभीर रूप से घायल है।

पिता और तीन बेटियों की मौत
यह घटना वणी-घुग्गुस मार्ग पर जन्नत हॉल के पास हुई। मृतकों की पहचान रियाजुद्दीन रफ़ीउद्दीन शेख (52), मायरा रियाजुद्दीन शेख (17), जोया रियाजुद्दीन शेख (12) और अनिबा रियाजुद्दीन शेख (10) के रूप में हुई है। हादसे में रियाजुद्दीन के भाई की बेटी पांच वर्षीय इनाथा शारिख शेख गंभीर रूप से घायल हुई है और उसे नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

05/11/2025
04/11/2025


5 नवंबर गुरु नानक जयंती पर श्योपुर कृषि उपज मंडी में नीलामी बंद रहेगी, किसान भाई उपज लेकर मंडी प्रांगण में न आवे।

श्योपुर    गोकुलधाम कॉलोनी में सांवरिया सेठ मंदिर पर अन्नकूट महाप्रसादी का आयोजन
04/11/2025

श्योपुर
गोकुलधाम कॉलोनी में सांवरिया सेठ मंदिर पर अन्नकूट महाप्रसादी का आयोजन

बसों एवं वाहनों की सघन जांच, दो वाहन जप्त04 नवम्बर 2025कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में आ...
04/11/2025

बसों एवं वाहनों की सघन जांच, दो वाहन जप्त
04 नवम्बर 2025

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में आज जिला परिवहन अधिकारी द्वारा बड़ौदा रोड एवं सवाई माधोपुर रोड पर बसों एवं अन्य वाहनों की सघन जांच की गई।
जांच के दौरान बसों में आपातकालीन खिड़की, यात्री सुरक्षा के इंतजामों तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
कार्यवाही के दौरान वाहनों की जांच से ₹18,000 का राजस्व प्राप्त हुआ तथा दो वाहनों को जप्त कर परिवहन कार्यालय में रखा गया।

खुशियों की दास्तां पीएम आवास योजना: हजारो लोगों को मिली पक्की छतआवास बनने से नंदापुर के सोनू आदिवासी के जीवन में आया बदल...
04/11/2025

खुशियों की दास्तां
पीएम आवास योजना: हजारो लोगों को मिली पक्की छत
आवास बनने से नंदापुर के सोनू आदिवासी के जीवन में आया बदलाव
श्योपुर, 04 नवंबर 2025
प्रधानमंत्री आवास योजना से श्योपुर जिल के हजारों लोगों को पक्की छत उपलब्ध हुई है, घास फूस और कच्ची पाटोर के घरों में रहने वाले हजारों लोगों के लिए पीएम आवास योजना वरदान साबित हुई है। पक्के घर बनने से उनके जीवन में कई बदलाव भी आये है, रहन-सहन के स्तर में सुधार हुआ है और बारिश, सर्दी, गर्मी के मौसम में रहवास की अनुकूलता उपलब्ध हुई है।
पीएम आवास योजना ने जिले के कई ग्रामीण परिवारों को खुशियां प्रदान करने का कार्य किया है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के नेतृत्व में पीएम आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को सतत् रूप से आवास प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। पिछले पांच सालों में पीएम आवास एवं पीएम जनमन योजना के तहत 67 हजार से अधिक परिवारों को पक्के घर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। हाल ही के सालों में शुरू हुई पीएम जनमन योजना से ही 18 हजार 152 सहरिया परिवारों को पक्के घर मिल गये है, पीएम आवास योजना में 48 हजार 860 हितग्राही अभी तक लाभान्वित हो चुके है, बदलाव का यह दौर निरंतर जारी है।
श्योपुर विकासखण्ड के ग्राम नंदापुर का एक ऐसा ही आदिवासी परिवार है, जिसे पीएम जनमन योजना के तहत आवास का लाभ मिला है, हितग्राही श्री सोनू आदिवासी पुत्र श्री श्याम आदिवासी पक्के मकान की सौगात से काफी प्रंसन्न है। पहले पत्थर की पाटोर और मिट्टी की दीवारो से बनी छोटी सी झोपडी में परिवार सहित रह रहे सोनू को वर्षाकाल में काफी कठिनाईयों का सामना करना पडता था, कच्ची छत को बारिश से टपकने के लिए बचाने में पाल-पन्नी खरीदने पर अलग से पैसे खर्च करने पडते थे। कच्चा मकान होने से जहरीले जीव-जन्तुओ के काटने का खतरा भी हमेशा बना रहता था, आमदनी इतनी नही थी कि वह अपने परिवार के लिए पक्का घर बना सकें। कठिनाईयों के साथ जीवन यापन कर रहे, श्री सोनू आदिवासी को पीएम जनमन योजना से बडा सहारा मिला। योजना के तहत सभी आदिवासी परिवारों को पक्के घर का लाभ दिये जाने की शासन की मंशा के अनुरूप सोनू आदिवासी को भी घर बनाने के लिए दो लाख रूपये की राशि तीन किस्तो में मिली, जिससे उसने अपने परिवार के लिए साफ-सुथरा पक्का आवास बना लिया। किस्त के अलावा मनरेगा से 18 हजार 469 रूपये मजदूरी करने के अलग से मिले, जो उसने रंग-रोगन और मकान की साज-सज्जा पर खर्च कर मकान को आर्कषक बनाने का कार्य किया। अब वह अपनी पत्नि, बच्चों के साथ पक्के मकान में रहकर आनंदपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहा है।

पोषण सत्रो का निरीक्षण, अनुपस्थित एएनएम सहित दो को नोटिस जारी  श्योपुर, 04 नवंबर 2025कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर...
04/11/2025

पोषण सत्रो का निरीक्षण, अनुपस्थित एएनएम सहित दो को नोटिस जारी
श्योपुर, 04 नवंबर 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण सत्र आयोजित कर महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन के साथ ही पोषणयुक्त आहार एवं एनीमिया जागरूकता के संबंध में जानकारी प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में आज जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ मुकेश मीणा एवं डीपीएम एनएचएम डॉ हेमंत रावत, डीसीएम श्री अमित श्रीवास की टीम द्वारा गोरस, आवदा, कालीतलाई एवं बुखारी ग्रामों में पोषण सत्र गतिविधियों का निरीक्षण किया गया।
ग्राम गोरस में सत्र निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नहीं पाये जाने पर एएनएम श्रीमती हेमलता मांझी तथा ग्राम बुखारी में एएनएम श्रीमती मुन्नी तोमर के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है।
इस दौरान टीम द्वारा आवदा में स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर आयोजित माता बैठक के आयोजन के दौरान गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था में स्वास्थ्य देखभाल के संबंध में आवश्यक परामर्श दिए गए, जिनमें समुचित पोषण आहार, आयरन की गोलियों का सेवन, नियमित प्रसव पूर्व जांच, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत उपचार एवं अस्पताल में संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराने जैसे बिंदु शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान सभी उपस्थित महिलाओं को आयरन एवं कैल्शियम की गोलियाँ वितरित की गईं। जिला स्तरीय टीम द्वारा इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित करना है।

पेटिंग पर उकेरी जनजातीय संस्कृति की झलकजनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित  श्योपुर...
04/11/2025

पेटिंग पर उकेरी जनजातीय संस्कृति की झलक
जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
श्योपुर, 04 नवंबर 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कराहल सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों में जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश की विभिन्न जनजातियों की परम्पराएं एवं इतिहास से अवगत कराना रहा। इन प्रतियोगिताओं के दौरान विद्यार्थियों ने पर्यावरण, विकसित भारत, स्वच्छता अभियान एवं जनजातीय संस्कृति की थीम पर पेंटिंग्स बनाई। इसके साथ ही रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले के विभिन्न विद्यालयो में जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में यह 15 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की जायेगी।

Address

Sheopur Kalan

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sheopur citynews perfect - Rajkumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sheopur citynews perfect - Rajkumar:

Share