28/07/2025
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान के बारे में अवगत करवाया।
आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी ने आपदा से हुए नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी ली और आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पुनर्निर्माण और पुनर्वास में हर संभव सहयोग देने का विश्वास जताया।
प्रधानमंत्री Narendra Modi जी को हमनें बताया कि इस आपदा में लोगों के घर ही नहीं उनकी जमीनें भी बह गईं अब उनके पास घर बनाने की भी जगह नहीं बची है, ऐसे में उन्हें जमीन देने के लिए ’वन संरक्षण कानून‘ में रियायत देने का आग्रह किया।
साथ ही पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए ’एरिया स्पेसिफिक’ राहत पैकेज देने और प्रदेश में बार-बार आ रही प्राकृतिक आपदा के कारणों के अध्ययन के लिए भी आदरणीय प्रधानमंत्री जी से आग्रह किया, जिससे बार–बार हो रहे नुकसान से बचाव हो सके।
आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्य में हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी का धन्यवाद किया।