09/09/2025
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज हिमाचल प्रदेश के उस व्यापक विनाश का जायजा लेने आ रहे हैं जो हाल ही में बाढ़ और भूस्खलन के कारण हुआ है। इस पल में मुझे वर्ष 2003 की याद आती है जब स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी प्रधानमंत्री थे और वे हिमाचल आए थे, जब श्री वीरभद्र सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री थे।
उस समय आदरणीय वाजपेयी जी ने एक अत्यंत सराहनीय बात कही थी - "यद्यपि हिमाचल में सत्ताधारी पार्टी अलग है, परंतु वीरभद्र मेरे लोकसभा के दिनों के व्यक्तिगत मित्र हैं।" उन्होंने पार्टी की राजनीति से ऊपर उठकर हिमाचल के विकास के लिए 500 CRORE रुपए का पैकेज घोषित किया था। यह राजनीतिक परिपक्वता और राष्ट्रीय एकता का एक उत्कृष्ट उदाहरण था।
वर्ष 2003 के समान ही आज भी हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी जी पार्टी की राजनीति से ऊपर उठकर हिमाचल के 75 लाख लोगों के दुख-दर्द को समझेंगे। जिस प्रकार वाजपेयी जी ने राजनीतिक मतभेदों को किनारे रखकर राज्य की मदद की थी, उसी तरह आज के समय में भी हिमाचल को एक व्यापक राहत पैकेज की आवश्यकता है।
हिमाचल का यह संकट केवल किसी एक पार्टी या सरकार का नहीं है - यह पूरे हिमाचली परिवार का संकट है। इस कठिन घड़ी में हमें राष्ट्रीय एकता और सहयोग की भावना की आवश्यकता है, जैसा कि आदरणीय वाजपेयी जी ने दिखाया था।
आज प्रधानमंत्री जी से हमारी यही अपेक्षा है कि वे राजनीति से परे होकर हिमाचल के पुनर्निर्माण और राहत कार्यों के लिए पर्याप्त सहायता प्रदान करेंगे।
जय श्री राम 🚩🚩🚩
जय हिन्द 🇮🇳🇮🇳🇮🇳