Dev Bhoomi News Times

Dev Bhoomi News Times हमेशा आपके साथ

सूबे के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलसुई में सड़क पुनर्निर्माण कार्यों का न...
30/08/2025

सूबे के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलसुई में सड़क पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान CM सुक्खू ने मणिमहेश से लौट रहे श्रद्धालुओं से वार्तालाप कर उनका कुशल-क्षेम भी पूछा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि प्रशासनिक अमला सड़क बहाली के कार्य में दिन-रात जुटा है और कोशिश है कि जल्द से जल्द सड़कों पर यातायात सुचारू हो जाए। प्रशासन श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुँचाने का काम प्राथमिकता से कार्य कर रहा है।

आज शनिवार को तकरीबन 1200 श्रद्धालुओं को HRTC की बसों व निजी वाहनों से पठानकोट तथा करीब 200 श्रद्धालुओं को HRTC की बसों से कांगड़ा की तरफ पहुंचाया है।

@देवभूमि न्यूज़ टाइम्स,हिमाचल प्रदेश।

जिंदगी से हार मानने से इंकार करने वाली 16 साल की लड़की।जॉर्जियन बे की एक गर्मियों की दोपहर, एक नाव पलट गया। उसका मालिक, ...
30/08/2025

जिंदगी से हार मानने से इंकार करने वाली 16 साल की लड़की।

जॉर्जियन बे की एक गर्मियों की दोपहर, एक नाव पलट गया। उसका मालिक, 40 वर्षीय क्रिस्टोफ़र रॉबर्टसन, बेहोश होकर गहराई में डूब गया।

ज़्यादातर लोग जड़ हो जाते। लेकिन नहीं — जेमी रूथ क्लासन। सिर्फ़ 16 साल की, उसने लहरों में छलांग लगाई और 180 मीटर से भी ज़्यादा तैरकर गई — हर स्ट्रोक थकान से लड़ाई थी, हर सांस एक जंग।

फिर, तीन मीटर से भी नीचे जाकर उसने उसे तलहटी में पाया। अपनी उम्र से कहीं ज़्यादा ताक़त के साथ उसने उसे कंधे पर उठाया और सतह तक वापस लाई।

अकेले ही उसने उसे किनारे की ओर खींचा — जब तक कि एक पैडलबोर्डर ने उसकी पुकार सुनी और बचाने में मदद की।

रेत पर, क्रिस्टोफ़र रॉबर्टसन ने फिर से सांस ली। ज़िंदा। क्योंकि एक किशोरी ने उसे जाने नहीं दिया।

इस अडिग बहादुरी के लिए, जेमी को कार्नेगी मेडल से सम्मानित किया गया — जो उत्तरी अमेरिका में नागरिक वीरता का सबसे बड़ा सम्मान है।

सबूत कि हीरो हमेशा वर्दी या केप नहीं पहनते। कभी-कभी वे 16 साल के होते हैं, निडर होते हैं और एक अजनबी के लिए सब कुछ दांव पर लगाने को तैयार होते हैं।

@देवभूमि न्यूज़ टाइम्स,हिमाचल प्रदेश।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा में आरा के पास भोजपुर में आज जबरदस्त वाक्या पेश आया। चार लड़के काली कमी...
30/08/2025

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा में आरा के पास भोजपुर में आज जबरदस्त वाक्या पेश आया। चार लड़के काली कमीज पहन कर राहुल गांधी को काले झंडे दिखा रहे थे। ये थे युवा मोर्चा के विभु जैन, जिला उपाध्यक्ष हर्ष राज मंगलम, जिला महामंत्री आदित्य सिंह, महाराणा प्रताप और विकास तिवारी (जिला मंत्री) ।
राहुल गाँधी ने जीप रोकी और उन्हें बुलाया। भाड़े के प्रदर्शनकारी मुँह छिपाकर भागने लगे। एक लड़का पकड़ में आया। राहुल गाँधी ने उसे जीप पर ऊपर चढ़ाया और उससे पूछा कि वह क्यों नाराज है? गला सूख गया, कंठ से आवाज़ नहीं निकली। कहने लगा पीएम की मां को गाली दी। राहुल ने पूछा क्या मैंने दी? मेरी उपस्थिति में दी? मेरे किसी नेता ने दी?? कोई जवाब नहीं था।
राहुल गांधी ने अपना मुद्दा समझाया। पानी पिलाया। टॉफी दी। किराए का प्रदर्शनकारी आंख नीची करके चला गया।
राहुल गाँधी ने साफ कहा कि कोई इनके साथ मारापीटी औऱ दुर्व्यवहार नहीं करेगा।
हालांकि कई चैनलों को मसाला मिल गया कि राहुल गांधी का जबरदस्त विरोध।

कल कोलकाता और पटना में उपद्रव करने वाले प्रदर्शनकारी भी देख लें कि यह है राहुल गांधी का तरीका। तुम डंडे, उत्पात, पुलिस से देश कों हाँकना चाहते हो।राहुल गांधी आपकी समस्या सुनता है। अपने विचार बताता है और आपके विचार सुनता है।

@देवभूमि न्यूज़,टाइम्स,हिमाचल प्रदेश।

30/08/2025

चम्बा के चमेरा पहुंचे मुख्यमंत्री। मणिमहेश यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचाने के दिए निर्देश और आपदा प्रबंधों का लिया जायजा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के बीच शिखर वार्ता के बाद शुक्रवार को जारी संयुक्त बयान ...
30/08/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के बीच शिखर वार्ता के बाद शुक्रवार को जारी संयुक्त बयान में दोनों देशों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. दोनों नेताओं ने हमले के जिम्मेदार लोगों, आयोजकों और वित्तीय मददगारों को बिना देरी न्याय के कटघरे में लाने की मांग की. संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों प्रधानमंत्री आतंकवाद और चरमपंथ के सभी रूपों की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें सीमा पार से होने वाला आतंकवाद भी शामिल है. इसमें लश्कर ए तैयबा (LeT), जैश ए मोहम्मद (JeM), अल कायदा, ISIS/दाएश और इनके सहयोगियों सहित सभी UN सूचीबद्ध आतंकी संगठनों के खिलाफ संयुक्त और ठोस कार्रवाई की जरूरत पर जोर दिया।।।

पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा में पेंशन के लिए दिया आवेदन, 1993 में बने थे विधायक
30/08/2025

पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा में पेंशन के लिए दिया आवेदन, 1993 में बने थे विधायक

जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफत ने बड़ी तबाही मचाई है. यहां रामबन और रियासी जिले में बादल फटने से कम से कम 3 लोगों की मौत हो...
30/08/2025

जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफत ने बड़ी तबाही मचाई है. यहां रामबन और रियासी जिले में बादल फटने से कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई. रामबन जिले के राजगढ़ गांव में बादल फटा है. यहां तेज बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ और मलबे में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. इस आपदा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग लापता बताए जा रहे है।।

जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफत ने बड़ी तबाही मचाई है। यहां रामबन और रियासी जिले में बादल फटने से कम से कम 3 लोगों की मौत हो...
30/08/2025

जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफत ने बड़ी तबाही मचाई है। यहां रामबन और रियासी जिले में बादल फटने से कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई। रामबन जिले के राजगढ़ गांव में बादल फटा है। यहां तेज बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ और मलबे में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। इस आपदा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं।

@देवभूमि न्यूज़ टाइम्स,हिमाचल प्रदेश।

कुदरत का कहर:-मंडी में गोहर के कटवाडी में कल रात बादल फटने के बाद का भयावह मंजर।आवागमन पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया है सड़क...
30/08/2025

कुदरत का कहर:-

मंडी में गोहर के कटवाडी में कल रात बादल फटने के बाद का भयावह मंजर।आवागमन पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया है सड़कों की जगह बड़े भारी पत्थरों ने ले ली है।

@देवभूमि न्यूज़ टाइम्स,हिमाचल प्रदेश।

शनि मंदिर मुरैनाशनिश्चरा मंदिर मुरैना की कथा🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸सूर्य पुत्र शनिदेन सभी लोगो को उनके कर्मो के आधार पर सजा देते है, और...
30/08/2025

शनि मंदिर मुरैना

शनिश्चरा मंदिर मुरैना की कथा
🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸
सूर्य पुत्र शनिदेन सभी लोगो को उनके कर्मो के आधार पर सजा देते है, और उनके क्रोध और कुदृष्टि से सभी को भय होता है ! भारत मे शनिदेव के अनेक मन्दिर है,और इन मंदिरो मे सबसे प्राचिन मंदिर माना जाता है, शनिश्चरा मंदिर " जो मध्य प्रदेश के मुरैना मे स्थित है !

ये मंदिर त्रेतायुग का माना जाता है, जो पुरे भारत मे प्रसिद्ध है और ऐसा माना जाता है की शनिदेव की यह प्रतिमा आसमान से टुट कर गिरी एक उल्का पिण्ड से बनी है ! शनिदेव का यह मंदिर अदभुत और प्रभावशाली है,तथा दुनिया भर से यहां लोग शनिदेव के दर्शन के लिए आते है ! यहां की एक अनोखी परम्परा है ,की शनिदेव की मंदिर मे भक्त शनिदेव की प्रतिमा मे तेल चढाने के बाद उनके गले मिलते है !

ऐसा माना जाता है की ऐसा एक भक्त अपने सभी दुख दर्द शनिदेव के साथ बांटते है ! इसके बाद भक्त घर जाने से पुर्व अपने धारण किये हुए वस्त्र,धोती,जुते,चप्पल मंदिर मे ही छोड जाते है !येसा करने से भक्त को उनके सभी पापो और दरिद्रताओं से मुक्ति मिलती है ! हर शनिचरी अमावश्या को यहां बहुत भिड होती है,और इस दिन यहां बहुत ही विशाल मेला लगता है, तथा लाखो लोग अपने कष्टो को दुर करने के लिए यहां आते है !

पौराणिक कथा के अनुसार रावण ने लंका मे शनिदेव को कैद कर रखा था,लंका जलाते समय हनुमान जी ने शनिदेव को रावण के कैद मे देखा, शनिदेव ने उन्हे इशारो मे निवेदन किया की अगर आप मुझे रावण की कैद से आजाद कर दो तो मै आपको रावण की लंका को नष्ट करने मे मदद करुंगा ! शनितेव रावण की कैद मे काफी दुर्बल हो चुके थे, हनुमान जी ने उन्हे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए उन्हे लंका से फेंका तब शनिदेव इस स्थान पर आकर प्रतिष्ठित हुए !यहां शनिदेव की असली प्रतिमा है ! महराष्ट्र की शिंगनापुर की प्रतिमा भी यही से लि गई है ! यह भी कहां जाता है की महाभारत युद्ध से पुर्व अर्जुन ने ब्रहाास्त्र पाने के लिए शनिदेव की यहा विधिवत पूजा अर्चना की थी ! इस मंदिर का निर्माण विक्रमादित्यने करवाया था,मराठो के शासन काल मे सिंधिया शासको ने इसका जिर्णोद्धार किया !

पौराणिक शास्त्रो के अनुसार शनि न्याय के देवता एवंभगवान सूर्य के पुत्र है ! शनि को किस्मत चमकाने वाला देवता भी कहा जाता है, शनिदेव मनुष्य के अच्छे कर्मो से प्रसन्न होते है !यही कारण है की उन्हे भाग्य विधाता भी कहां जाता है !

ऐसे भगवान शनिदेव के दस कल्याणकारी नामो का निरन्तर जाप करने से मनुष्य का कल्याण होता है .ज्सोतिष शास्त्रो के अनुसार शनि शुभ होने पर अपार सुख और समृद्धि देते है,

शनि के पवित्र कल्याणकारी नाम :--
१- कोणस्थ
२- पिंगल
३- कृष्ण
४- बभ्रु
५- रौद्रान्तक
६- यम
७- सौरी
८- शनैश्चर
९- मन्द
१०- पिप्पलाश्रय.

ऊँ शं शनैश्चराय नमः
🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸
शनिश्चरा मंदिर मुरैना की कथा
🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸
सूर्य पुत्र शनिदेन सभी लोगो को उनके कर्मो के आधार पर सजा देते है, और उनके क्रोध और कुदृष्टि से सभी को भय होता है ! भारत मे शनिदेव के अनेक मन्दिर है,और इन मंदिरो मे सबसे प्राचिन मंदिर माना जाता है, शनिश्चरा मंदिर " जो मध्य प्रदेश के मुरैना मे स्थित है !

ये मंदिर त्रेतायुग का माना जाता है, जो पुरे भारत मे प्रसिद्ध है और ऐसा माना जाता है की शनिदेव की यह प्रतिमा आसमान से टुट कर गिरी एक उल्का पिण्ड से बनी है ! शनिदेव का यह मंदिर अदभुत और प्रभावशाली है,तथा दुनिया भर से यहां लोग शनिदेव के दर्शन के लिए आते है ! यहां की एक अनोखी परम्परा है ,की शनिदेव की मंदिर मे भक्त शनिदेव की प्रतिमा मे तेल चढाने के बाद उनके गले मिलते है !

ऐसा माना जाता है की ऐसा एक भक्त अपने सभी दुख दर्द शनिदेव के साथ बांटते है ! इसके बाद भक्त घर जाने से पुर्व अपने धारण किये हुए वस्त्र,धोती,जुते,चप्पल मंदिर मे ही छोड जाते है !येसा करने से भक्त को उनके सभी पापो और दरिद्रताओं से मुक्ति मिलती है ! हर शनिचरी अमावश्या को यहां बहुत भिड होती है,और इस दिन यहां बहुत ही विशाल मेला लगता है, तथा लाखो लोग अपने कष्टो को दुर करने के लिए यहां आते है !

पौराणिक कथा के अनुसार रावण ने लंका मे शनिदेव को कैद कर रखा था,लंका जलाते समय हनुमान जी ने शनिदेव को रावण के कैद मे देखा, शनिदेव ने उन्हे इशारो मे निवेदन किया की अगर आप मुझे रावण की कैद से आजाद कर दो तो मै आपको रावण की लंका को नष्ट करने मे मदद करुंगा ! शनितेव रावण की कैद मे काफी दुर्बल हो चुके थे, हनुमान जी ने उन्हे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए उन्हे लंका से फेंका तब शनिदेव इस स्थान पर आकर प्रतिष्ठित हुए !यहां शनिदेव की असली प्रतिमा है ! महराष्ट्र की शिंगनापुर की प्रतिमा भी यही से लि गई है ! यह भी कहां जाता है की महाभारत युद्ध से पुर्व अर्जुन ने ब्रहाास्त्र पाने के लिए शनिदेव की यहा विधिवत पूजा अर्चना की थी ! इस मंदिर का निर्माण विक्रमादित्यने करवाया था,मराठो के शासन काल मे सिंधिया शासको ने इसका जिर्णोद्धार किया !

पौराणिक शास्त्रो के अनुसार शनि न्याय के देवता एवंभगवान सूर्य के पुत्र है ! शनि को किस्मत चमकाने वाला देवता भी कहा जाता है, शनिदेव मनुष्य के अच्छे कर्मो से प्रसन्न होते है !यही कारण है की उन्हे भाग्य विधाता भी कहां जाता है !

ऐसे भगवान शनिदेव के दस कल्याणकारी नामो का निरन्तर जाप करने से मनुष्य का कल्याण होता है .ज्सोतिष शास्त्रो के अनुसार शनि शुभ होने पर अपार सुख और समृद्धि देते है,

शनि के पवित्र कल्याणकारी नाम :--
१- कोणस्थ
२- पिंगल
३- कृष्ण
४- बभ्रु
५- रौद्रान्तक
६- यम
७- सौरी
८- शनैश्चर
९- मन्द
१०- पिप्पलाश्रय.

ऊँ शं शनैश्चराय नमः ।।

@देवभूमि न्यूज़ टाइम्स,हिमाचल प्रदेश।

30/08/2025

मंडी।
गोहर उपमंडल के अंतर्गत नांडी पंचायत के नशैणी नाला में बादल फटने से हुई तबाही। कई दुकानों और वाहनों को पहुंचा नुकसान

दिल्ली में 15 साल की रिकॉर्डतोड़ बारिशदिल्ली में शुक्रवार को हुई भारी बारिश ने पिछले 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, अगस्त ...
30/08/2025

दिल्ली में 15 साल की रिकॉर्डतोड़ बारिश

दिल्ली में शुक्रवार को हुई भारी बारिश ने पिछले 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, अगस्त में अब तक 399.8 मिमी बारिश दर्ज हुई है. बारिश से ट्रैफिक ठप हो गया, दीवार गिरने से तीन बच्चे घायल हुए और जलभराव को लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए.

Address

Shimla

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dev Bhoomi News Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share