City News Himachal

City News Himachal हिमाचल प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी खबरें यहां मिलेंगी ‌। YouTube Channel https://youtube.com/?si=4NBhfCj7gNBuv1Tz
(1)

पशुओं को सड़कों पर छोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और कानून बनें : चौपाल विधायक बलबीर सिंह वर्मा।
29/11/2025

पशुओं को सड़कों पर छोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और कानून बनें : चौपाल विधायक बलबीर सिंह वर्मा।

28/11/2025

रुद्र सैना प्रशासन का सहयोग करने वाला संगठन है ।

28/11/2025

बच्चों को नशे का आदी कैसे बनाया जाता है

28/11/2025

पुलिस प्रशासन में बदलाव होना चाहिए : राकेश उत्तराखंडी - रुद्र सैना संयोजक। रुद्र सैना की नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान ।

चौपाल देवत क्षेत्र के गोबिंद सिंह चाईंक को मिली Ph.D की मानद उपाधि । यह ड्रिग्री शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र में योगदान...
28/11/2025

चौपाल देवत क्षेत्र के गोबिंद सिंह चाईंक को मिली Ph.D की मानद उपाधि ।

यह ड्रिग्री शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रदान की गई है ।
शिमला जिला की चौपाल उपमंडल के देवत गांव निवासी गोबिंद सिंह चैंइक को पीएचडी की मानद उपाधिक मिली है। गोबिंद को यह उपाधि उनके शिक्षा व समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए 27 नवंबर 2025 को मिली है। हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में शारीरिक शिक्षक के पद से अपना सरकारी सेवा का सफर राजकीय उच्च विद्यालय शिल्ला से शुरू करने वाले गोबिंद सिंह वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिल्ला में प्रवक्ता (शारीरिक शिक्षा) के पद पर कार्यरत हैं। 2002- 5 शिल्ला, 2006-9 टिपरा, 2009-12 प्रवक्ता शारिरिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिलाह ' जिला सिरमौर, 2012-15 धबास, जिला शिमला, 2015-20 देवत ( चौपाल ), 2021-23 सरैन, चौपाल में सेवाएं प्रदान कर सैंकड़ों छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया ।

भारतीय महिला कबड्डी टीम की उप कप्तान पुष्पा राणा को बुनियादी कौशल सिखाने का गौरव प्राप्त हुआ ।

वह हिमाचल प्रदेश में लगातार ग्रामीण क्षेत्र के खेलों की प्रमोट करते हैं। हिमाचल प्रदेश में ड्रॉप रॉ बॉल और टैनिस वॉलीबॉल के फाउंडर मेंबर हैं। हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी इन दोनों खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

गोबिंद सिंह चैंइक का जन्म 12 फरवरी 1975 को चौपाल तहसील के देवत गांव में दौलत राम व नर्वदा देवी के घर हुआ। प्रारंभिक व उच्च शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवत में हुई। +1 और +2 की शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौपाल और स्नातक की पढ़ाई डिग्री कॉलेज नेरवा से पूरी की।

इसके उपरांत नागरपुर यूनिवर्सिटी से बीपीईडी, हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से एमए अर्थशास्त्र और इग्नू से एमए योगा की डिग्री प्राप्त की।

1 दिसंबर 2025 से अप्रैल 2026 तक चूडधार यात्रा पर लगी प्रशासनिक रोक
28/11/2025

1 दिसंबर 2025 से अप्रैल 2026 तक चूडधार यात्रा पर लगी प्रशासनिक रोक

28/11/2025

आज संजोली की बिबादित मस्जिद मे रियासत अली नमक व्यक्ति के नमाज अदा करने पर भड़की हिन्दू संघर्ष समिति

28/11/2025

सनातन के लिए सभी को एक होकर लडना पड़ेगा । रुद्र सैना - रोहित शटाईक ।

बड़ी अपडेट। हिमाचल कांग्रेस का X ऑफ़िशियल हैंडल भारत नहीं बल्कि थाईलैंड के एंड्रॉइड ऐप से ऑपरेट हो रहा है? बता दें कि X ...
27/11/2025

बड़ी अपडेट।
हिमाचल कांग्रेस का X ऑफ़िशियल हैंडल भारत नहीं बल्कि थाईलैंड के एंड्रॉइड ऐप से ऑपरेट हो रहा है?

बता दें कि X ने अब नया फीचर लाया है जिसम X अकाउंट के ओपरेट की लोकेशन दिखाई जा रही है। अब आप हर हैंडल की लोकेशन देख सकते हैं कि वो कहां से चलाया जा रहा है ।

27/11/2025

नेरवा क्षेत्र में मस्जिद को लेकर RTI के माध्यम से रुद्र सैना का बड़ा खुलासा ।

27/11/2025

राकेश उत्तराखंडी गोवंश पर वार्ता करते हुए ।

जिला शिमला तहसील नेरवा के बानीपूल के समीप चिंचवा नामक जगह पर एक गोवंश बरामद हुआ है । जिसमें गोवंश का सिर और टांगें सड़क किनारे देखी गई जिसके बाद । हालांकि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गोवंश को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है और पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है ।

Address

Phase-3, New Shimla, Shimla/
Shimla
171009

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+917807572178

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City News Himachal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City News Himachal:

Share