A P J KALAM

A P J KALAM जनता की आवाज सरकार तक

04/09/2024

बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता सोनू सूद और बिहार के चर्चित यूट्यूब पर एवं नेता मनीष कश्यप जी का औपचारिक मुलाकात हुआ जिसका एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं...

01/09/2024
 #मेहनत ही शानदार सफलता आज से 2 वर्ष पहले चित्तौड़गढ़ के रहने वाले कालूराम मेघवाल जो की पैदल रामदेवरा जा रहे थे और 2 वर्...
09/08/2024

#मेहनत ही शानदार सफलता
आज से 2 वर्ष पहले चित्तौड़गढ़ के रहने वाले कालूराम मेघवाल जो की पैदल रामदेवरा जा रहे थे और 2 वर्ष पहले गुमशुदा हो गए थे जिनको एक होटल पर काम करने के लिए फ्री में रखा था और खुशी सेवा संस्थान की टीम ने उनका असहाय होने का पता लगने पर होटल से रेस्क्यू किया और संस्थान में लाए और उनका इलाज करवाया तब 2 महीने की मेहनत के बाद उनके मानसिक हालात में सुधार हुआ और उन्होंने अपने गांव का एड्रेस बताया तब संस्थान ने कोशिश कर उनके घर का पता लगाकर घरवालों को बुलाया आज उनके भाई ऊंकार लाल मेगवाल और बेटा राहुल मेघवाल जोधपुर खुशी सेवा संस्थान में आए संस्थान के सचिव आनंद गोदारा, श्रवण गोदारा, खेरदीन रहुमा की मौजूदगी में कालूराम को घर वालो को सुपर्द किया ।। गुमशुदा को घर का पता लगा के वापिस सुपर्द करने पर भाई और बेटे ने खुशी सेवा संस्थान का #आभार व्यक्त किया।।

आप सभी जैसलमेर जिले के सभी भाई बहनों से निवेदन हे कि हमारी खुशी सेवा संस्थान NGO  #जोधपुर की टीम जब इस व्यक्ति से पूछ पू...
08/08/2024

आप सभी जैसलमेर जिले के सभी भाई बहनों से निवेदन हे कि हमारी खुशी सेवा संस्थान NGO #जोधपुर की टीम जब इस व्यक्ति से पूछ पूछताछ की तब इस व्यक्ति ने अपना गांव पिरोहित सर तोतलापन से बताया है इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि इस व्यक्ति का अपना परिवार मिल सके
संपर्क___
आनंद गोदारा मो.9166781174
खेरदीन रहूमा मो.7426931186

देवीलाल / स्वर्गीय थानाराम सुथार गागारिया स्टेशन  कक्षा 5  को अमन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गागरिया ने कक्षा 5 से 12व...
08/08/2024

देवीलाल / स्वर्गीय थानाराम सुथार गागारिया स्टेशन कक्षा 5 को अमन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गागरिया ने कक्षा 5 से 12वी तक पढाने के लिए गोद लिया स्टेशनरी से फीस तक पुरा खर्च स्कूल वहन करेगा ईश्वर करे बच्चा कामयाब हो

Address

Shiv

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when A P J KALAM posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share