Shivpuri First

Shivpuri First शिवपुरी, मध्यप्रदेश देश व दुनिया की खबर

02/04/2025

शिवपुरी -

करेरा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, सीएम मोहन यादव का पुतला फूंका

आरटीओ विभाग में हुए भ्रष्टाचार के आरोपी आरक्षक सौरभ शर्मा को जमानत मिलने के विरोध में करेरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रेस्ट हाउस से पुलिस सहायता केंद्र तक रैली निकाली और मुख्यमंत्री मोहन यादव का पुतला जलाया।

पूर्व विधायक प्रगीलाल जाटव ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है। आरक्षक सौरभ शर्मा पर आरटीओ विभाग में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं, बावजूद इसके उसे जमानत मिल गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कड़ा विरोध जताया।

02/04/2025

जंगलों में आग का कहर : माधव टाइगर रिजर्व के पास लगी आग, पांच दिनों में तीसरी घटना

शिवपुरी जिले के जंगलों में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते पांच दिनों में अलग-अलग जगहों पर जंगल में आग भड़कने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बुधवार को माधव टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे बाजाघर और करबला के बीच फॉरेस्ट विभाग के जंगल में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फिजिकल थाना पुलिस और फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। नगरपालिका की दो फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

31/03/2025

बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, घटना सीसीटीवी में कैद

शिवपुरी में सोमवार को सोनीपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह पूरी घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

घटना में छर्च थाना क्षेत्र के शरावनी गांव निवासी मनोज जाटव अपनी पत्नी छोटी जाटव (30) और भाभी ममता जाटव के साथ पोहरी से इलाज कराकर लौट रहे थे। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार बोलेरो चालक की तलाश की जा रही है।

महाकुंभ से वायरल हुईं मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. सनो...
31/03/2025

महाकुंभ से वायरल हुईं मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. सनोज मिश्रा पर रेप का केस दर्ज है, जिस मामले में यह गिरफ्तारी हुई है. दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट ने सनोज मिश्रा की बेल खारिज कर दी थी, जिसके बाद दिल्ली के नबी करीम थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है.

सनोज मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने एक छोटे कस्बे से आने वाली और हीरोइन बनने की तमन्ना रखने वाली एक लड़की के साथ कई बार रेप किया.





31/03/2025

शिवपुरी -

सीसीटीवी में कैद हुआ पूरनखेड़ी टोल पर हादसा, अनियंत्रित डंपर टकराया, बड़ा हादसा टला

शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में स्थित एनएच 46 पर बने पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई इस घटना में देखा गया कि बामौर क्रेशर से डस्ट भरकर शिवपुरी की ओर जा रहा एक डंपर अचानक अनियंत्रित होकर टोल बूथ के डिवाइडर पर चढ़ गया और खंभे से टकराकर रुक गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई टोलकर्मी इसकी चपेट में नहीं आया।

29/03/2025

अशोकनगर कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का जनसुनवाई शिविर, जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश, गुड्डी बाई नाम की महिला ने समस्या का निराकरण होने पर सिंधिया को भावुक होकर गले लगाया

29/03/2025

शनिचरी अमावस्या पर पारागढ़ किले पर लगा विशाल मेला

शिवपुरी जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर कोलारस तहसील क्षेत्र के घनघोर जंगल में स्थित पारागढ़ किले पर शनिचरी अमावस्या के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया गया। यह मेला सैकड़ों वर्षों पुराने राजा शासन काल के दौरान बने शनि मंदिर में आयोजित किया जाता है। हर वर्ष शनि जयंती एवं शनिचरी अमावस्या के दिन यहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में एकत्रित होते हैं।

शनिवार को कोलारस, शिवपुरी और गुना सहित अन्य स्थानों से हजारों भक्त शनि मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। शनि से पीड़ित और पूर्व में मन्नत मांग चुके श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुसार जूते, वस्त्र और बाल दान किए। भक्तों ने सिंध नदी में स्नान कर शनि देव की पूजा-अर्चना की और मंदिर परिसर में हवन-पाठ किया।

मेले में शामिल होने और शनि देव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं ने कठिन रास्ते की परवाह किए बिना अपनी श्रद्धा दिखाई। तीन किलोमीटर का दुर्गम मार्ग होने के बावजूद हजारों श्रद्धालु मोटरसाइकिल, कार और अन्य साधनों से मंदिर पहुंचे और शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त किया। यह वार्षिक मेला धार्मिक आस्था और परंपरा का प्रतीक बन गया है, जहां हर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है।

Address

Shivpuri
Shivpuri
473551

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shivpuri First posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shivpuri First:

Share