Sanjeev Lodhi

Sanjeev Lodhi India

26/11/2024
04/03/2024

मुकेश अंबानी के यहां उनके बेटे की शादी का प्रोग्राम चल रहा है अरबों रू खर्च कर रहा है अंबानी परिवार..

डेढ सौ करोड़ रू में तो देशी-विदेशी कलाकार बुला रखे हैं नाचने गाने के लिए....

लेकिन काम धंधे व बिजनेस में कोई कोताही नहीं बरत रहा यह परिवार अभी पांच मिनट पहले मुझे फोन आया....

आपके Jio प्लान की वैधता कुछ ही देर में समाप्त हो जाएगी किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए तुरंत रिचार्ज करें......,🤪🤪

28/09/2023

नेपाली बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ने 9 गेंद में 8 छक्कों के साथ फिफ्टी जड़कर युवराज सिंह के सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 2007 के T20I वर्ल्ड कप में जब इंग्लैंड के खिलाफ युवराज सिंह ने 12 गेंद पर फिफ्टी मार दी थी, तो यह रिकॉर्ड टूटना असंभव सा लगा था। कई खिलाड़ियों ने कोशिश तो की, लेकिन इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाए। पर करीब 16 साल बाद इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया गया है। दीपेंद्र सिंह का नाम याद रख लीजिए, क्योंकि 27 सितंबर को इस खिलाड़ी ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो क्रिकेट इतिहास में कभी टूट नहीं सकता। एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ मैच में दीपेंद्र सिंह ने सिर्फ 9 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी, जिसमें 8 छक्के शामिल रहे। क्रिकेट के खेल में इससे कम गेंद पर यह कारनामा संभव भी नहीं है। दीपेंद्र 10 गेंद पर 52 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इस मैच में सिर्फ एक यही नहीं, बल्कि कई और रिकॉर्ड भी बने। नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने केवल 34 गेंद पर सेंचुरी जड़ दी। यह T20I क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर के नाम था। दोनों ने 35-35 गेंद पर सेंचुरी लगाई थी। मल्ला ने मैच में 50 गेंद पर 137 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 12 छक्के शामिल रहे। मैच में नेपाल की टीम ने T20I क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। नेपाल ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 314 रन बना दिए। T20I क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टीम ने 300 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। नेपाल से पहले कोई टीम ऐसा नहीं कर सकी थी।

नेपाल के 314 रनों के जवाब में मंगोलिया की टीम 13.1 ओवर में केवल 41 रन बनाकर सिमट गई। यानी नेपाल ने इस मैच को 273 रनों के अंतर से जीत लिया। T20I क्रिकेट इतिहास में रनों के लिहाज से यह किसी टीम की सबसे बड़ी जीत है। एक और रिकॉर्ड के बारे में बताएं, तो नेपाल ने इस मैच में कुल 26 छक्के लगाए। इससे पहले सबसे ज्यादा छक्के उड़ाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के नाम था। दोनों टीमों ने एक मैच में 22-22 सिक्स लगाए थे। दीपेंद्र सिंह का रिकॉर्ड क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं टूट सकता। 9 गेंद पर अर्धशतक जड़कर कोई बल्लेबाज उनकी बराबरी जरूर कर सकता है, लेकिन उनसे तेज यह कारनामा नहीं कर सकता। अगर गेंदबाज नो बॉल पर छक्के खाए, तो फिर अलग बात है। Lekhanbaji के साथ दीपेंद्र सिंह को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दीजिए और साथ ही यह भी बताइए कि उनका रिकॉर्ड बराबर करने की क्षमता फिलहाल किस बल्लेबाज में है? 🌻

07/09/2023

😁🙏🏻😁 पुरानी यादें

9thमें हमने विज्ञान की कॉपी नहीं बनायी थी और कॉपी चेक कराने का भयंकर Pressure था,
मैडम भी बड़ी सख्त थीं....
पता चलता उनको तो उल्टा ही टांग देतीं,
पूरे 9 chapter हो चुके थे दूसरे लड़के 40 40 पेज रजिस्टर के भर चुके थे और हमारे पास जो भी था एक रफ़ कॉपी में ही था,
2 रात तो एक मिनट नींद नहीं आयी, ऊपर से पिता श्री को पता चलने का डर...
चेकिंग का दिन आया, मैडम ने चेकिंग शुरू की....21 रोल नंबर वालों तक कि कॉपी चेक हुई और घंटा लग गया, हमने राहत की सांस ली...तभी मैडम ने जल्दी जल्दी में कहा कि सभी बच्चे कॉपी जमा कर दो मैं चेक करके भिजवा दूंगी...

तभी हमारा शातिर दिमाग घूमा, 👿
हम भीड़ में कॉपियों तक गए और जैसे बीजगणित में मान लेते हैं न ठीक वैसे ही हमने मान लिया कि कॉपी हमने जमा कर दी 😂

अब कॉपी का टेंशन मैडम का 😂

2 दिन बाद सबकी कॉपी आयीं, हमारी नहीं आयी...आती भी कैसे 😂
अब हम गए मैडम के पास की मैडम हमारी कॉपी नहीं आयी, वो बोलीं की मैं चेक कर लूंगी staffroom में होगी,
अगले दिन हम फिर पहुच गए कि मैडम हमारी कॉपी,
मैडम बोलीं कि स्टाफरूम में तो है नहीं मेरे घर रह गयी होगी कल देती हूँ,
हमने कहा ठीक है,
अगले दिन हम फिर....मैडम कॉपी 🤣 मैडम बोली कि बेटा मैंने घर देखी थी, आपकी कॉपी मिल गयी है...😂 आज मैं लाना भूल गयी, कल देती हूँ 😂😂

मैंने कहा वाह ...कमाल हो गया, हमारे बिना submit किये ही कॉपी मैडम के घर पहुँच गयी 😂

अगले दिन हम फिर...मैडम कॉपी, मैडम याद भी करना है 🤣

और यूँ हमने 5 दिन तक मैडम को परेशान किया, फिर मैडम ने हमको स्टाफरूम में बुलाया और ज्यों ही बोला कि

"देखो बेटा...आपकी कॉपी हमसे गलती से खो गयी है"

हमने ऐसा मुरझाया मुँह बना लिया जैसे पता नहीं अब क्या होगा और कहा "मैडम अब क्या होगा,
हम इतना दोबारा कैसे लिखेंगे, याद कैसे करेंगे....एग्जाम कैसे देंगे, इतना सारा हम फिर से कैसे लिखेंगे" वगैरह वगैरह झोंक दिया 🤣🤣🤣

मैडम ने ज्यों ही कहा "बेटा तुम चिंता न करो, दसवें चैप्टर से कॉपी बनाओ और बाकी दोबारा मत लिखना, वो हम बंदोबस्त कर देंगे" समझ लो ऐसे लगा जैसे भरी गर्मी में कलेजे पर बर्फ रगड़ दी हो किसी ने 😂😂😂

मानो 50 किलो का बोझा सिर से उतर गया हो, मैडम के सामने तो खुशी जाहिर नहीं कर सकते थे लेकिन
मैडम के जाते ही तीन बार घूँसा हवा में मारकर "Yes...Yes...Yes" बोलकर अपन टाई ढीली करते हुए आगे बढ़ लिए 😉😉😂😂😂
अगले दिन मैडम उन 9 चैप्टर की 40 पेज की फोटोस्टेट लेकर आयीं और हमें दी कि ये लो बेटा, कुछ समझ न आये तो कभी भी आकर समझ लेना 🤣🤣🤣

उसी दिन हमें अपनी असली शक्तियों का एहसास हुआ....
और हमने तय किया कि हम भी शिक्षा विभाग में अपना भविष्य बनाएंगे😎😎😎
😂😂

भांजे राजा
25/08/2023

भांजे राजा

16/08/2023

1857 की प्रथम महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी साहस व शौर्य की प्रतिमूर्ति महान अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन।।

07/07/2023

हीरा ठाकुर की बीबी इसलिए नहीं भागी क्योंकि जब तक बीबी कलेक्टर बनी तब तक हीरा ठाकुर के पास 60 बस और 300 एकड़ जमीन हो गयी थी..
*😁😁😁😁*

सोचा बता दूं

29/06/2023

ऊंच-नीच ,जाति धर्म, अमीरी गरीबी से परे भेदभाव मुक्त सोच के साथ इंसान को इंसान समझने की भावना दिखाई दे रही है। ❤🙏

Address

Shivpuri

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanjeev Lodhi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sanjeev Lodhi:

Share