
07/09/2024
सोना और सूखा ये दोनो सूखे वाला गांव जीरा फरोजपुर पंजाब के रहने वाले हैं हार्वेस्टर स्टाप की बात करके हमारे गांव आ गए थे और हार्वेस्ट रिपेयर करने लगे थे 7 दिन यहां रुके एक हार्वेस्टर आदि रापेयर हो गईं थीं फिर हमसे बोले की हमारे घर पैसे की जरूरत है पैसे दल दो और हमारे 2 डरिवर भी आ जायेंगे हमने भरोसा करके 65000 इनको फोन पे केरवा दिए और ये लोग घर से कटिंग करवाने की बोल कर भाग गए हमने काफी फोन लगाए इनके फोन बंद आ रहे थे अगर किसी को ये लोग मिलें तो plz हमे जरूर बताने की कृपा करें