श्री दूधेश्वर नाथ

श्री दूधेश्वर नाथ Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from श्री दूधेश्वर नाथ, Barabanki.

Baba Dudhdhari Shri Dudheshwar Nath आप सभी से अनुरोध हैं की हमारे इस पेज को फॉलो जरूर करे आपकी महान कृपा होगी .जय श्री राम .जय महाकाल
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||

Shree dudheshwar Bala mandir Vishal bhandara
23/05/2025

Shree dudheshwar Bala mandir Vishal bhandara

श्री दूधेश्वर दूधाधारी बाबा की चौपाईदूध नहाए रूप उजियारा,शिव स्वरूप तू ज्योति अपारा।भक्त जो तेरा नाम पुकारे,संकट उसका दू...
21/05/2025

श्री दूधेश्वर दूधाधारी बाबा की चौपाई

दूध नहाए रूप उजियारा,
शिव स्वरूप तू ज्योति अपारा।
भक्त जो तेरा नाम पुकारे,
संकट उसका दूर तू टारे।

सच्चे भाव से जो तुझे ध्यावे,
मन का अंधकार तू ही भगावे।
तेरे चरणों में जो लव लागे,
उस पर कृपा निरंतर भागे।

भक्ति में जो तन-मन वारे,
उनके सब दुःख बाबा तुम हारे।
साथ तेरे बनवारी गिरी प्यारे,
संतों के गुण करें उजियारे।

श्रद्धा से जो शीश नवाए,
उसके जीवन में सुख ही छाए।
जय दूधेश्वर दूधाधारी,
करो कृपा हे करुणा-विहारी।

श्री दूधेश्वर नाथ बाबा महाराज की जय ||मंदिर निर्माण हेतु आप सभी श्रद्धालुजनों से विनम्र सहयोग की अपीलश्री दूधेश्वर नाथ ब...
21/05/2025

श्री दूधेश्वर नाथ बाबा महाराज की जय ||
मंदिर निर्माण हेतु आप सभी श्रद्धालुजनों से विनम्र सहयोग की अपील

श्री दूधेश्वर नाथ बाबा का यह पवित्र स्थान वर्षों से श्रद्धा का केंद्र रहा है।
अब समय आ गया है कि हम सभी मिलकर इस स्थान को एक विभूतिपूर्ण, भव्य और स्थायी मंदिर के रूप में विकसित करें, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी इस दिव्यता से लाभान्वित हो सकें।

वर्तमान में हमारे पास सीमित साधन हैं, लेकिन श्रद्धा अपार है।
आप सभी ग्रामवासियों, श्रद्धालु भाइयों और बहनों से विनम्र निवेदन है कि तन, मन या धन से जो भी संभव हो—इस मंदिर निर्माण में सहयोग करें।

आपका एक-एक ईंट, एक-एक रूपया, एक-एक सेवा—बाबा के दरबार में अमूल्य पुण्य के रूप में स्वीकार होगा।

मंदिर निर्माण की शुरुआत आपके सहयोग से ही संभव है।
आइए, हम सब मिलकर इस पावन कार्य को सफल बनाएं।

संपर्क करें 8858874299 या सीधा स्थल पर आकर जुड़ें।
जय बाबा दूधेश्वर नाथ!
हर-हर महादेव!

जय श्री दूधेश्वर नाथ बाबा महाराज ||आप सभी ग्रामवासियों व श्रद्धालुजनों को सादर आमंत्रण है!श्री दूधेश्वर नाथ बाबा के पावन...
21/05/2025

जय श्री दूधेश्वर नाथ बाबा महाराज ||
आप सभी ग्रामवासियों व श्रद्धालुजनों को सादर आमंत्रण है!

श्री दूधेश्वर नाथ बाबा के पावन मंदिर प्रांगण में
दिनांक: 22 मई को
समय: अपराह्न 4:00 बजे से
विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

यह आयोजन श्री शिव प्रताप गिरी जी महाराज (महंत, श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर) के सान्निध्य एवं आशीर्वाद से हो रहा है।

इस पुण्य कार्य में हमारे गाँव के कर्मठ कार्यकर्ताओं श्री सलीक राम पासवान, श्री राजीतराम यादव, और हम सबकी सहभागिता रही है।
हमारे हिन्दू एवं मुसलमान भाइयों का सामूहिक सहयोग इस आयोजन को और भी विशेष बनाता है।

विशेष आभार ग्राम प्रधान श्री केशवराम विश्वकर्मा जी का, जिनका मार्गदर्शन और सहयोग इस आयोजन में सबसे महत्वपूर्ण रहा है।

आप सपरिवार पधारें, प्रसाद ग्रहण करें और बाबा जी की कृपा प्राप्त करें।
हर-हर महादेव!
जय बाबा दूधेश्वर नाथ!

"श्री दूधेश्वर नाथ बाबा के चरणों में समर्पित यह स्थान अब महाशक्ति के मंदिर में परिवर्तित होने जा रहा है।गाँव की आस्था, श...
21/05/2025

"श्री दूधेश्वर नाथ बाबा के चरणों में समर्पित यह स्थान अब महाशक्ति के मंदिर में परिवर्तित होने जा रहा है।
गाँव की आस्था, श्रद्धा और एकता का प्रतीक बनेगा यह मंदिर।
आप सभी का सहयोग इस दिव्य कार्य में अमूल्य रहेगा।
आइए, मिलकर इस पावन निर्माण में भागीदार बनें।
जय दूधेश्वर धारी बाबा महाराज!"

#मंदिर_निर्माण #दूधेश्वरनाथ #श्रद्धा_और_आस्था #गाँव_का_गौरव #जयबाबा_दूधेश्वरनाथ

श्री दूधेश्वर नाथ बाबा मंदिर – घोलियां कलां, श्रावस्तीप्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संगम              ...
21/05/2025

श्री दूधेश्वर नाथ बाबा मंदिर – घोलियां कलां, श्रावस्ती
प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संगम
🙏जय बाबा दूधेश्वर 🙏

शांत वातावरण, हरियाली से घिरा क्षेत्र और बीच में विराजमान श्री दूधेश्वर नाथ बाबा का पावन मंदिर। यह पवित्र स्थान घोलियां कलां (श्रीवास्ती) में स्थित है और यहां बाबा के दर्शन मात्र से मन को असीम शांति और ऊर्जा प्राप्त होती है।
पास के विशाल वृक्ष पर लिपटी लाल चुनरियां और मंदिर के समक्ष फैले खेत इस स्थल की आस्था और सौंदर्य को और भी विशेष बनाते हैं।
आप सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि इस पावन स्थल के दर्शन हेतु अवश्य पधारें।

#श्रीदूधेश्वरनाथ
#बाबामंदिर

#घोलियां_कलां
#हिंदू_धर्म


#मंदिरदर्शन








#रूहानियत

श्री दूधेश्वर नाथ - बाबा का पावन मंदिर, घोलियां कलां (श्रावस्ती)🙏🙏जय श्री दूधेश्वर बाबा🙏🙏घोलियां कलां, श्रावस्ती में स्थ...
21/05/2025

श्री दूधेश्वर नाथ - बाबा का पावन मंदिर, घोलियां कलां (श्रावस्ती)
🙏🙏जय श्री दूधेश्वर बाबा🙏🙏

घोलियां कलां, श्रावस्ती में स्थित श्री दूधेश्वर नाथ बाबा का मंदिर एक अत्यंत पवित्र और श्रद्धा से पूजित स्थान है। यहाँ स्थापित शिवलिंग गाँव की आस्था और धार्मिक परंपरा का प्रतीक है। मंदिर के चारों ओर फैली हरियाली और शांति का वातावरण भक्तों को आत्मिक आनंद से भर देता है।

यह स्थान ग्रामीण संस्कृति, परंपरा और शिवभक्ति का सुंदर संगम है।
आइए, बाबा दूधेश्वर नाथ के दर्शन करें और उनकी दिव्य कृपा प्राप्त करें।

हर हर महादेव!



























Shree dudheshwar Baba

Address

Barabanki

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्री दूधेश्वर नाथ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share