DEOLI SMART news

DEOLI SMART news देवली सहित आसपास की डेली न्यूज अपडेट
(1)

भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उपखंड के धुंवाला गांव में ग्रामीणों द्वारा बजरी वालों के ट्रेलर रूकवाने के बाद मौके पर पहुंची प...
16/08/2025

भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उपखंड के धुंवाला गांव में ग्रामीणों द्वारा बजरी वालों के ट्रेलर रूकवाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

16/08/2025

भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उपखंड के धुंवाला गांव में बजरी परिवहन करते ट्रेलरों को रूकवाते हुए ग्रामीण।
ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय लोगों को बजरी के लिए तड़पना पड़ रहा है, वहीं बाहर के ट्रेलर भरे जा रहे हैं।

किशनगढ़ग्राम खण्डाच में रात्रि के समय ठेका बन्द हो जाने के बाद सेल्समैन द्वारा शराब नहीं देने की बात को लेकर सेल्समैन के...
16/08/2025

किशनगढ़

ग्राम खण्डाच में रात्रि के समय ठेका बन्द हो जाने के बाद सेल्समैन द्वारा शराब नहीं देने की बात को लेकर सेल्समैन के घर में घुसकर हमला करने वाले 09 व्यक्ति गिरफ्तार व 09 वाहन जप्त

वासना की आग में अंधी हुई मां, अपने ही दस वर्षीय बेटे .........read more
16/08/2025

वासना की आग में अंधी हुई मां, अपने ही दस वर्षीय बेटे .........read more

16/08/2025

प्यास जो बुझ न सकी-

श्रीकृष्ण स्वयं भी महाभारत रोक न सके। इस बात पर महामुनि उत्तंक को बड़ा क्रोध आ रहा था। दैवयोग से भगवान श्रीकृष्ण उसी दिन द्वारिका जाते हुए मुनि उत्तंक के आश्रम में आ पहुँचे।

मुनि ने उन्हें देखते ही कटु शब्द कहना प्रारंभ किया- आप इतने महाज्ञानी और सामर्थ्यवान होकर भी युद्ध नहीं रोक सके। आपको उसके लिये शाप दे दूँ तो क्या यह उचित न होगा?

भगवान कृष्ण हंसे और बोले- महामुनि! किसी को ज्ञान दिया जाये, समझाया-बुझाया और रास्ता दिखाया जाये तो भी वह विपरीत आचरण करे, तो इसमें ज्ञान देने वाले का क्या दोष?

*यदि मैं स्वयं ही सब कुछ कर लेता, तो संसार के इतने सारे लोगों की क्या आवश्यकता थी?*

मुनि का क्रोध शाँत न हुआ। लगता था वे मानेंगे नहीं- शाप दे ही देंगे। तब भगवान कृष्ण ने अपना विराट रूप दिखाकर कहा-महामुनि! मैंने आज तक किसी का अहित नहीं किया। निष्पाप व्यक्ति चट्टान की तरह सुदृढ़ होता है। आप शाप देकर देख लें, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा। हाँ, आपको किसी वरदान की आवश्यकता

*हो तो हमसे अवश्य माँग लें।*

उत्तंक ने कहा- तो फिर आप ऐसा करें कि इस मरुस्थल में भी जल-वृष्टि हो और यहाँ भी सर्वत्र हरा-भरा हो जाये। कृष्ण ने कहा ‘तथास्तु’ और वहाँ से आगे बढ़ गये।

महामुनि उत्तंक एक दिन प्रातःकालीन भ्रमण में कुछ दूर तक निकल गये। दिन चढ़ते ही धूल भरी आँधी आ गई और मुनि मरुस्थल में भटक गये। जब मरुद्गणों का कोप शाँत हुआ, तब उत्तंक ने अपने आपको निर्जन मरुस्थल में पड़ा पाया। धूप तप रही थी, प्यास के मारे उत्तंक के प्राण निकलने लगे।

तभी महामुनि उत्तंक ने देखा-चमड़े के पात्र में जल लिये एक चाँडाल सामने खड़ा है और पानी पीने के लिए कह रहा है। उत्तंक उत्तेजित हो उठे और बिगड़ कर बोले-शूद्र! मेरे सामने से हट जा, नहीं तो अभी शाप देकर भस्म कर दूँगा। चाँडाल होकर तू मुझे पानी पिलाने आया है।

उनके साथ-साथ कृष्ण पर भी क्रोध आ गया। मुझे उस दिन मूर्ख बनाकर चले गये। पर आज उत्तंक के क्रोध से बचना कठिन है।

जैसे ही शाप देने के लिए उन्होंने मुख खोला कि सामने भगवान श्रीकृष्ण दिखाई दिये। कृष्ण ने पूछा- नाराज न हों महामुनि! आप तो कहा करते हैं कि आत्मा ही आत्मा है, आत्मा ही इन्द्र और आत्मा ही साक्षात परमात्मा है। फिर आप ही बताइये कि इस चाँडाल की आत्मा में क्या इन्द्र नहीं थे? यह इन्द्र ही थे, जो आपको अमृत पिलाने आये थे, पर आपने उसे ठुकरा दिया। बताइये, अब मैं आपकी कैसे सहायता कर सकता हूँ। यह कहकर भगवान कृष्ण भी वहाँ से अदृश्य हो गये और वह चाण्डाल भी।

मुनि को बड़ा पश्चाताप हुआ। उन्होंने अनुभव किया कि *जाति, कुल और योग्यता के अभिमान में डूबे हुए मेरे जैसे व्यक्ति ने शास्त्र-ज्ञान को व्यावहारिक नहीं बनाया, तो फिर यदि कौरवों-पाँडवों ने श्रीकृष्ण की बात को नहीं माना तो इसमें उनका क्या दोष?*

*महापुरुष केवल मार्ग दर्शन कर सकते हैं। यदि कोई उस प्राप्त ज्ञान को आचरण में न लाये और यथार्थ लाभ से वंचित रहे, तो इसमें उनका क्या दोष?*

*।। जय श्री कृष्ण जी।।*
🙏🙏

चांदली धाम स्थित मां हिंगलाज भवानी के 16 अगस्त 2025 शनिवार के दिव्य दर्शन
16/08/2025

चांदली धाम स्थित मां हिंगलाज भवानी के 16 अगस्त 2025 शनिवार के दिव्य दर्शन

कुंचलवाड़ा धाम स्थित मां बीजासण मातारानी के 16 अगस्त 2025 शनिवार के दिव्य दर्शन
16/08/2025

कुंचलवाड़ा धाम स्थित मां बीजासण मातारानी के 16 अगस्त 2025 शनिवार के दिव्य दर्शन

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर परम पूज्य मुनि श्री 108 प्रणीत सागर जी महाराज की प्रेरणानुसार देश की रक्षा एवं सेवार्थ तै...
16/08/2025

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर परम पूज्य मुनि श्री 108 प्रणीत सागर जी महाराज की प्रेरणानुसार देश की रक्षा एवं सेवार्थ तैनात पुलिस बल के थानाधिकारी दौलत राम गुर्जर का श्रुतशाला एवं श्रमणोपासक के श्रावकों द्वारा माला, साफा एवं शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। मिडियाप्रभरी विकास जैन ने बताया कि स्वागत में पंकज सर्राफ, महावीर लाइट, मुकेश जैन चौसला, दीपक जैन बाजटा, विकास टोरडी उपस्थित थे।

16/08/2025

देवली के अटल उद्यान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान देशभक्ति का मंचन करते मानव धर्म विमंदित विद्यालय के विद्यार्थी।

ऐसा सुंदर दृश्य भीलवाड़ा जिले की किस स्कूल का है, कमेंट बाक्स में स्कूल का नाम बताएं।
16/08/2025

ऐसा सुंदर दृश्य भीलवाड़ा जिले की किस स्कूल का है, कमेंट बाक्स में स्कूल का नाम बताएं।

16/08/2025

देवली उपखंड के हिसामपुर विद्यालय में परेड निकालते विद्यार्थी।

16/08/2025

देवली शहर के अटल उद्यान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देती बालिकाएं

Address

Shri Madhopur

Telephone

+919829635412

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DEOLI SMART news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DEOLI SMART news:

Share