Amar Dwivedi Official

Amar Dwivedi Official Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Amar Dwivedi Official, News & Media Website, journalism, Sidhi.

22/10/2025

सीधी जिले में युवक की हत्या कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पूरा अपडेट कुछ देर से

22/10/2025

सीधी पुलिस का नशे पर प्रहार भारी मात्रा में नशीली सिरफ़ के साथ तस्कर गिरफ्तार


21/10/2025

सीधी में शराब समारोह के बाद गायब युवक का तीसरे दिन नहर में मिला शव हत्या की आशंका

21/10/2025

सीधी के दो तस्कर दो महंगी गाड़ियों सहित 2314 नशीली कोरेक्स सिरप के साथ पकड़ाए


20/10/2025

दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत,पोती-बाबा गंभीर, सीधी जिले के कठार निवासी हैं सभी


19/10/2025

आज दिनांक 19 अक्टूबर 2025 दिन रविवार को सीधी जिले के ग्राम कठार निवासी श्री बुद्धिसेन प्रजापति जी, जो ग्राम बरमहुआ (पड़खुरी) में अपने रिश्तेदारी में आए हुए थे। घर लौटते समय हुए एक दुखद सड़क हादसे में उनकी पुत्रवधू एवं नातिन का असामयिक निधन हो गया।

चोरी करते पकड़े जाने पर चाकू से जानलेवा वार — जमोड़ी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।पुलिस अधीक...
19/10/2025

चोरी करते पकड़े जाने पर चाकू से जानलेवा वार — जमोड़ी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अमन मिश्रा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना जमोड़ी पुलिस ने चोरी का प्रयास करते हुए फरियादी पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तार कर न्यायालय के माध्यम से जेल भेजा है।

फरियादी अनिल कुमार द्विवेदी पिता जानकीराम द्विवेदी, उम्र 43 वर्ष, निवासी हटवा थाना बहरी (हाल मुठिगवां थाना जमोड़ी) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 17/10/2025 की रात्रि भोजन कर अपने नव-निर्मित मकान में सो रहे थे। दिनांक 18/10/2025 को अल सुबह लगभग 02:30 बजे घर के पीछे से असामान्य आवाज सुनाई देने पर जग गए , जहां देखा कि सन्नू साकेत पिता मुन्ना साकेत निवासी मुठिगवां उनके घर का लोहा (सरिया) चोरी कर रहा था।

फरियादी द्वारा आपत्ति जताने पर आरोपी ने हाथ में लिए चाकू से उन पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उन्हें शरीर में कई गंभीर चोटे आईं। घटना के पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में परिजनों की मदद से फरियादी को जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया।एवं रिपोर्ट पर तत्काल थाना जमोड़ी में धारा 109, 296, 115(2) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

*🚔 पुलिस की मुस्तैदी से आरोपी गिरफ्तार*
थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विशेष पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र एवं सघन तलाशी अभियान के परिणामस्वरूप आरोपी सन्नू साकेत को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। विधिसम्मत कार्रवाई उपरांत उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर उसे जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया।

*👮‍♂️ कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:*
इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक वीरभान साकेत, सहायक उप निरीक्षक आर.डी. साकेत, प्रधान आरक्षक महेंद्र, सुनील बागरी, अशोक बहरोलिया तथा आरक्षक के.पी. सिंह, ललित एवं नीरज का सराहनीय योगदान रहा।

18/10/2025

भाजपा नेता पर समाजसेवी पवनधर द्विवेदी ने धनतेरस व दीपावली पर सिहावल विधानसभा क्षेत्र-78 के निवासियों को दी शुभकामनाएं, साथ ही कुछ कहा ऐसा कि आप सब करेंगे फक्र।

18/10/2025

सीधी में तालाब में मिला युवक का शव पिता ने बताया चल रहा था प्रेम-प्रसंग



18/10/2025

सीधी शहर में धारदार हथियार से छह बार युवक गंभीर फैली सनसनी


18/10/2025

युवक ने सीएम मोहन यादव से लगाई गुहार, कहा दो हो चुकी है तीसरी हत्या होने वाली है बचा लीजिए

ट्रैक्टर मॉडल नवंबर 2019 4.5 लाख, थ्रेसर मॉडल 2022 कीमत 2.5 लाख, दोनों बेचना है। अजय द्विवेदी ग्राम सोनवर्षा तहसील सिहाव...
18/10/2025

ट्रैक्टर मॉडल नवंबर 2019 4.5 लाख, थ्रेसर मॉडल 2022 कीमत 2.5 लाख, दोनों बेचना है। अजय द्विवेदी ग्राम सोनवर्षा तहसील सिहावल जिला सीधी।। संपर्क सूत्र-9755858788

Address

Journalism
Sidhi
486670

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Amar Dwivedi Official posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share