Satya Darpan Sidhi News

Satya Darpan Sidhi News We are local News company in sidhi. We Coverage all type of news and updates Network 10 No.1 Company

06/01/2026

सफ़ेद शेरों की धरती मे एक झलक सफ़ेद शेर की।

06/01/2026

पत्नी, सास ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने जहर खा कर दी जान, सीधी जिला का है यह मामला।

सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत ग्राम सिहोलिया में एक 27 वर्षीय युवक ने पत्नी एवं सास ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर जहर का सेवन कर लिया और अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली।

दरअसल में प्रवीण उर्फ दादू पांडेय पिता स्वर्गीय ललन देव पांडेय का विवाह 2 वर्ष पूर्व सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना अंतर्गत ग्राम धानी-पड़री में हुआ था तथा कुछ समय पहले पत्नी अपने मायके चली गई थी, और कुछ समय बाद युवक भी अपने ससुराल गया हुआ था परंतु वहां पर पत्नी एवं सास ससुर से काफी विवाद हो गया इसके बाद युवक अपने घर लौट आया तथा 3 जनवरी को जहर का सेवन कर लिया।

परिजनों को इस घटना की जानकारी जैसे ही लगी उसे सीधी अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया परंतु स्थिति गंभीर होने की वजह से डॉक्टर ने रीवा संजय गांधी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया परंतु युवक की जान नहीं बच पाई और 5 जनवरी 2026 की सुबह मौत हो गई।

मृतक युवक ने आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया में एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें उसने अपनी पत्नी एवं सास ससुर को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था।

जिला पोषण समिति की मासिक बैठक, कुपोषण मुक्त जिले के लिए दिए गए सख्त निर्देशसीधी 05 जनवरी  2026 जिला पोषण समिति की मासिक ...
05/01/2026

जिला पोषण समिति की मासिक बैठक, कुपोषण मुक्त जिले के लिए दिए गए सख्त निर्देश

सीधी 05 जनवरी 2026
जिला पोषण समिति की मासिक बैठक कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पोषण ट्रैकर एवं संपर्क ऐप के माध्यम से संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई तथा आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पोषण ट्रैकर ऐप में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दैनिक प्रविष्टि अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। शेष एफआरएस (FRS) हितग्राहियों की प्रविष्टि पूर्ण करने के साथ ही टेक होम राशन (THR) एवं हॉट कुक्ड मील (HCM) का वितरण शत-प्रतिशत किया जाए। बच्चों के शारीरिक वजन एवं लंबाई/ऊंचाई के सत्यापन के लिए जिला एवं परियोजना स्तर के अधिकारियों-कर्मचारियों को नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में पोषण ट्रैकर में चिन्हित कुपोषित (एसएएम एवं एमएएम) बच्चों को सी-एमएएम मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत संपर्क ऐप के मॉड्यूल में पंजीयन कराने तथा गंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी रेफर करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही पोषण ट्रैकर ऐप में दर्ज हितग्राहियों एवं जनगणना 2011 के अनुमानित हितग्राहियों के अंतर की समीक्षा कर सभी पात्र हितग्राहियों का शत-प्रतिशत पंजीयन एवं आधार सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा गया।

कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केंद्रों में ग्रोथ मॉनिटरिंग उपकरणों की उपलब्धता, रखरखाव एवं नियमित उपयोग पर विशेष जोर दिया। साथ ही समुदाय आधारित गतिविधियों का सभी केंद्रों पर शत-प्रतिशत आयोजन, नियमित गृहभेंट, शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा का संचालन तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों की पूर्ण उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त विकासखंड एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को आंगनवाड़ी केंद्रों का नियमित भ्रमण कर शाला पूर्व शिक्षा एवं पोषण गतिविधियों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में स्पष्ट किया गया कि पोषण एवं बाल विकास से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और सभी स्तरों पर जवाबदेही तय की जाएगी।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर बीपी पाण्डेय, उपखंड अधिकारी सिहावल प्रिया पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास प्रवेश मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला पेंशन कार्यालय में शिविरसीधी 05 जनवरी  2026 जिले में 01 सितंबर 2019 से 31 दिसं...
05/01/2026

लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला पेंशन कार्यालय में शिविर

सीधी 05 जनवरी 2026
जिले में 01 सितंबर 2019 से 31 दिसंबर 2025 तक सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अनेक पेंशन प्रकरण समय पर प्रस्तुत न होने अथवा त्रुटिपूर्ण होने के कारण लंबित हैं, जिससे पेंशन प्राधिकार पत्र जारी होने में विलंब हो रहा है।

उक्त को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों तथा पूर्व से लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण हेतु जिला पेंशन कार्यालय में आयोजित शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

पेंशन शिविर 05 जनवरी से 09 जनवरी 2026 तक जिला पेंशन कार्यालय, सीधी में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में पेंशन शाखा प्रभारी त्रिवेणी दास कोल, सहायक पेंशन अधिकारी के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यालय प्रमुखों से समयबद्ध एवं त्रुटिरहित निराकरण सुनिश्चित करने को कहा गया है।

सोन घड़ियाल अभ्यारण्य में विदेशी मेहमानों की आमद, भारतीय स्कीमर ने डाला डेरासीधी 05 जनवरी  2026 सोन घड़ियाल अभ्यारण्य, सीध...
05/01/2026

सोन घड़ियाल अभ्यारण्य में विदेशी मेहमानों की आमद, भारतीय स्कीमर ने डाला डेरा

सीधी 05 जनवरी 2026
सोन घड़ियाल अभ्यारण्य, सीधी में एक बार फिर प्रकृति का मनमोहक नजारा देखने को मिल रहा है। क्षेत्र संचालक संजय टाइगर रिजर्व, सीधी ने जानकारी दी कि चितरंगी परिक्षेत्र अंतर्गत सोन घड़ियाल अभ्यारण्य में इस वर्ष भी प्रवासी पक्षी भारतीय स्कीमर की आमद हुई है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुल 34 भारतीय स्कीमर सोन नदी के राज घाट एवं कुठली घाट क्षेत्र में देखे जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार इस वर्ष भारतीय स्कीमर पहली बार 10 दिसंबर 2025 को देखे गए। ये प्रवासी पक्षी सोन नदी के रेतीले तटों पर गड्ढे बनाकर अंडे देते हैं, उनका संरक्षण करते हैं तथा अपने बच्चों को उड़ने और शिकार करने योग्य बनाते हैं। यह प्रवास जून माह के अंत तक रहता है, जिसके बाद ये पक्षी एशिया के अन्य देशों की ओर प्रस्थान कर जाते हैं।

भारतीय स्कीमर का प्रजनन काल फरवरी से मई तक होता है। फरवरी के अंत से मार्च के अंत तक मादा एक बार में 2 से 5 अंडे देती है। अंडों को नर एवं मादा दोनों मिलकर सेते हैं। तेज धूप और गर्मी से अंडों को सुरक्षित रखने के लिए दोनों पक्षीu बार-बार नदी के पानी में जाकर अंडों को गीला करते हैं, जिससे उनका तापमान संतुलित बना रहता है। अंडों से चूजों के निकलने में 21 से 24 दिन का समय लगता है और मई माह में बच्चों का निकलना प्रारंभ हो जाता है।

चूजों के पालन-पोषण में नर स्कीमर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जो मछलियों का शिकार कर बच्चों के लिए भोजन उपलब्ध कराता है। जून के अंत तक बच्चों को उड़ने योग्य और भोजन के लिए आत्मनिर्भर बना दिया जाता है। इसके पश्चात ये पक्षी श्रीलंका, बांग्लादेश और चीन जैसे देशों की ओर उड़ान भरते हैं।

भारतीय स्कीमर की लंबाई लगभग 40 से 43 सेंटीमीटर होती है। इसकी विशेष पहचान इसका निचला जबड़ा है, जो ऊपरी जबड़े की तुलना में अधिक लंबा होता है। यह पक्षी नदी की सतह के बहुत समीप उड़ान भरते हैं और अपने लंबे निचले जबड़े की सहायता से मछलियों एवं कीटों का शिकार करते हैं।

क्षेत्र संचालक संजय टाइगर रिजर्व के मार्गदर्शन एवं उप संचालक के निर्देशन में परिक्षेत्राधिकारी चितरंगी चतुर सिंह, परिक्षेत्र सहायक फूलवती सिंह तथा बीटगार्ड रामसरोज मिश्रा द्वारा इन दुर्लभ प्रवासी पक्षियों की सतत निगरानी की जा रही है, ताकि उनके प्रजनन और संरक्षण में किसी प्रकार का व्यवधान न हो।

भारतीय स्कीमर की उपस्थिति सोन घड़ियाल अभ्यारण्य की समृद्ध जैव विविधता का प्रमाण है और यह क्षेत्र को पक्षी प्रेमियों एवं प्रकृति शोधकर्ताओं के लिए विशेष आकर्षण प्रदान करती है।

अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर जीरो टॉलरेंसखनिज नियमों के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई, कलेक्टर ने दिए निर्देशसीधी 05 जनवरी  ...
05/01/2026

अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर जीरो टॉलरेंस

खनिज नियमों के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई, कलेक्टर ने दिए निर्देश

सीधी 05 जनवरी 2026
खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी तथा पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी की उपस्थिति में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर बीपी पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, उपसंचालक संजय टाइगर रिजर्व राजेश कन्ना टी, एसडीएम सिहावल प्रिया पाठक, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आशुतोष सिंह, जिला खनिज अधिकारी कपिल मुनि शुक्ला, उपवनमंडलाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि खनिज, पुलिस, सोन घड़ियाल एवं राजस्व विभाग संयुक्त रूप से संवेदनशील एवं चिन्हित क्षेत्रों में सतत जांच एवं निरीक्षण करें। अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण में संलिप्त आदतन उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत सख्त प्रतिबंधात्मक एवं दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस संबंध में सभी एसडीएम को प्रभावी निगरानी एवं त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी अनधिकृत उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण में प्रयुक्त वाहनों, बिना नंबर प्लेट के खनिज परिवहन कर रहे वाहनों तथा कृषि कार्य हेतु पंजीकृत ट्रैक्टरों द्वारा खनिज परिवहन किए जाने पर संबंधित वाहन स्वामियों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही की जाए। बघवार एवं कोष्टा कोठार क्षेत्रों में खनिज विभाग द्वारा स्थापित सीसीटीवी कैमरों के डेटा के आधार पर अवैध परिवहन में संलिप्त वाहनों की पहचान कर उनके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए।

इसके अतिरिक्त बिना कवर हाइवा के माध्यम से फ्लाई ऐश परिवहन पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने तथा सिंगरौली जिले में संचालित पावर प्लांटों से हो रहे फ्लाई ऐश परिवहन के मामलों में आवश्यक कार्यवाही हेतु आयुक्त को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला खनिज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले में विभिन्न खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध अब तक कुल 118 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इन प्रकरणों के माध्यम से लगभग 75 लाख रुपये का अर्थदंड वसूल कर शासकीय कोष में जमा कराया गया है। साथ ही प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले के अवैध उत्खनन स्थलों, संभावित अवैध परिवहन मार्गों तथा सीमावर्ती जिलों की रेत खदानों से जुड़े सीधी जिले के ग्रामों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई।

बैठक में स्पष्ट किया गया कि जिले में अवैध खनन गतिविधियों पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए सभी संबंधित विभाग समन्वय के साथ कार्य करेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित,समुदायिक सहयोग से स्पॉन्सरशिप के पात्र बच्चों को मिलेगा संरक्...
05/01/2026

जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित,समुदायिक सहयोग से स्पॉन्सरशिप के पात्र बच्चों को मिलेगा संरक्षण और संबल

सीधी 05 जनवरी 2026
जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक कलेक्टर स्वारोचिष सोमवंशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श शांत शिरोमणि पयासी, सदस्य सचीन्द्र मिश्रा एवं रंजना मिश्रा की विशेष उपस्थिति रही।

बैठक में कलेक्टर ने मिशन वात्सल्य अंतर्गत स्पॉन्सरशिप के लिए पात्र अनाथ एवं आर्थिक रूप से कमजोर विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं के बच्चों को समुदायिक सहयोग से निजी स्पॉन्सरशिप के माध्यम से लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाज के सक्षम वर्ग की सहभागिता से जरूरतमंद बच्चों के भविष्य को सुरक्षित और सशक्त बनाया जा सकता है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, व्यवसायियों तथा औद्योगिक एवं व्यावसायिक संस्थानों से व्यक्तिगत स्तर पर संपर्क कर स्पॉन्सरशिप के लिए सहयोग प्राप्त किया जाए। इसके साथ ही योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर इच्छुक व्यक्तियों को आगे आने के लिए प्रेरित किया जाए। इस संबंध में जिला बाल संरक्षण अधिकारी को सक्रिय पहल करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में पूर्व निर्धारित एजेंडे के अनुसार विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई। कलेक्टर द्वारा जिले में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय छात्रावासों में कार्यरत कर्मचारियों का अनिवार्य रूप से चरित्र सत्यापन कराए जाने तथा छात्रावासों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में विद्यालय वाहनों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया गया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विद्यालय वाहनों के चालकों एवं कर्मचारियों का नियमित रूप से पुलिस के माध्यम से चरित्र सत्यापन कराया जाए तथा वाहनों की फिटनेस, सुरक्षा मानकों और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की सतत जांच सुनिश्चित की जाए।

इसके साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर का सभी विद्यालयों एवं समुदाय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए, ताकि संकटग्रस्त बच्चों को समय पर सहायता उपलब्ध हो सके। स्पॉन्सरशिप अंतर्गत लाभान्वित सभी बच्चों की नियमित गृहभेंट कर उनकी समस्याओं का निराकरण एवं काउंसलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को दिए गए।

जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की इस त्रैमासिक बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर बीपी पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, उपखंड अधिकारी सिहावल प्रिया पाठक, जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रवेश मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

समय-सीमा बैठक में गणतंत्र दिवस आयोजन की रूपरेखा तय,छत्रसाल स्टेडियम में होगा जिले का मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह,देशभक्ति ...
05/01/2026

समय-सीमा बैठक में गणतंत्र दिवस आयोजन की रूपरेखा तय,छत्रसाल स्टेडियम में होगा जिले का मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह,देशभक्ति और जनकल्याण के संदेश के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस।

सीधी 05 जनवरी 2026
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी की उपस्थिति में समय-सीमा बैठक आयोजित की गई, जिसमें 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के गरिमामय एवं भव्य आयोजन की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई। जिले का मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय छत्रसाल स्टेडियम में पूरे गरिमा, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति के वातावरण में आयोजित किया जाएगा। आयोजन की प्रत्येक व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध रूप से संपन्न कराने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ध्वजारोहण, मार्चपास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियां, मंच व्यवस्था, अतिथि सत्कार, सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा, अग्निशमन, स्वच्छता, विद्युत, पेयजल एवं मीडिया समन्वय सहित सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय हों। समारोह स्थल पर आम नागरिकों, विद्यार्थियों, महिला समूहों, वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग समारोह में सहभागिता कर सकें।

बैठक में विकास पर केंद्रित आकर्षक एवं संदेशात्मक झांकियों के आयोजन पर विशेष जोर दिया गया। झांकियों के माध्यम से केंद्र एवं राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, नवाचारों, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, स्वच्छता, जल संरक्षण, पोषण, डिजिटल सेवाओं एवं ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यों को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए। सभी विभागों को झांकियों की थीम की सूची 20 जनवरी के पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किए जाने के लिए उनके नामों की सूची, कार्य विवरण सहित 20 जनवरी के पूर्व प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमोंकृसमूह नृत्य एवं लोकसंस्कृति आधारित प्रस्तुतियोंकृकी सूची भी समय-सीमा में उपलब्ध कराने को कहा गया, ताकि कार्यक्रम की रूपरेखा प्रभावशाली बनाई जा सके।

समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री सोमवंशी ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए तथा ए-ग्रेड प्राप्त करना सभी विभागों की प्राथमिक जिम्मेदारी होगी। समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करने तथा 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को विशेष अभियान चलाकर शीघ्र निराकृत कराने के निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर बीपी पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, उपखंड अधिकारी सिहावल प्रिया पाठक, डिप्टी कलेक्टर प्रियल सिंह सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

05/01/2026

सीधी चैलेंज कप सीजन 9 मे पिच की जानकारी क्रिकेट के सीनियर खिलाड़ी मंडलीक मिश्रा द्वारा दी गई।

05/01/2026

सीधी चैलेंजकप सीजन 9 मे लगातार 2 मैच जीतने के बाद सीधी टीम के ऑनर इंजिनियर आर.बी.सिंह का आया बयान।

05/01/2026

नेबुहा में बाघिन का खौफ: बघेला रिसोर्ट के इर्द-गिर्द 5 दिन से डेरा, शिकार के बाद खाली हुआ होटल, अलर्ट मोड पर वन विभाग

सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेबुहा इन दिनों बाघिन की मौजूदगी को लेकर दहशत के साए में है। क्षेत्र में स्थित बघेला रिसोर्ट के आसपास बीते पांच दिनों से एक बाघिन अपने सावक के साथ लगातार देखी जा रही है। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम ने न केवल होटल संचालन को प्रभावित किया है, बल्कि कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रिसोर्ट से संबंधित व्यक्ति ने बताया कि बाघिन और उसका सावक होटल परिसर के आसपास खुलेआम भ्रमण कर रहे हैं। कुछ दिन पहले बाघिन ने परिसर के नजदीक एक गाय और उसके बछड़े को अपना शिकार बना लिया, जिससे खतरा और अधिक बढ़ गया है। इस घटना के बाद से रिसोर्ट में सन्नाटा पसरा हुआ है। बाहर से आने वाले पर्यटक अपनी बुकिंग रद्द कर रहे हैं और होटल स्टाफ भय के कारण काम करने में असहज महसूस कर रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि हर समय किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है।

बताया जा रहा है कि बाघिन विशेष रूप से होटल के पिछले हिस्से में विकसित पार्क और खुले इलाके में अधिक सक्रिय है। रात के समय उसकी आवाजाही से डर और बढ़ जाता है। स्थानीय ग्रामीण भी शाम ढलते ही घरों से निकलने से बच रहे हैं। पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

मामले को लेकर संजय टाइगर रिजर्व के एसडीओ सुधीर मिश्रा ने बताया कि वन विभाग को बाघिन और उसके सावक की गतिविधियों की जानकारी मिली है। विभागीय स्तर पर निगरानी लगातार की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह क्षेत्र व्योहारी रेंज के बफर जोन के अंतर्गत आता है। फिलहाल बाघिन होटल के मुख्य हिस्से में प्रवेश नहीं कर रही है और पीछे के पार्क क्षेत्र में ही विचरण कर रही है।

वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। प्रशासन की नजर पूरे मामले पर बनी हुई है। बाघिन की सुरक्षित निगरानी और मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाने की संभावना जताई जा रही है।

शीतलहर के बढ़ रहे प्रकोप के कारण जिला प्रशासन के द्वारा सीधी जिले के कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के समस्त विद्यालयों ...
05/01/2026

शीतलहर के बढ़ रहे प्रकोप के कारण जिला प्रशासन के द्वारा सीधी जिले के कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के समस्त विद्यालयों में दिनांक 06/01/26 से दिनांक 08/01/26 तक 3 दिन अवकाश घोषित किया गया है।

Address

Sidhi

Telephone

+919752775083

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Satya Darpan Sidhi News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Satya Darpan Sidhi News:

Share