Network 10 news channel Sidhi

Network 10 news channel Sidhi We are local News company in sidhi. We Coverage all type of news and updates Network 10 No.1 Company

सीधी जिला बॉक्सिंग संघ के मुक्केबाजो ने जीते राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पदक।विगत 28 जुलाई से 29 जुलाई तक भोपा...
03/08/2025

सीधी जिला बॉक्सिंग संघ के मुक्केबाजो ने जीते राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पदक।

विगत 28 जुलाई से 29 जुलाई तक भोपाल शहर के टी.टी. नगर स्टेडियम मे अंडर 15 बालक/बालिका चौथी सबजूनियर मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025 का आयोजन मध्यप्रदेश बॉक्सिंग संघ एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सयुंक्त तत्वाधान से आयोजित किया गया। जिसमें सीधी जिला बॉक्सिंग संघ एवं महाराणा प्रताप बॉक्सिंग एकेडमी छत्रसाल स्टेडियम सीधी के 6 मुक्केबाज बॉक्सिंग कोच आदर्श द्विवेदी के नेतृत्व मे सम्मिलित हुए।
सीधी जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव राजकुमार गुप्ता एवं बॉक्सिंग संघ के सहसचिव एवं बॉक्सिंग एकेडमी के मुख्य कोच सूरज शुक्ला ने बताया कि हमारी बॉक्सिंग एकेडमी सीधी जिले मे कई वर्षो से संचालित है जिसमें से सैकड़ो खिलाड़ी स्कूल खेल एवं ओपन खेल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे सम्मिलित हो चुके है साथ ही एक दर्जन से ज्यादा मुक्केबाज राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे सम्मिलित हो चुके है जहाँ हमने पदक भी जीते है। यह बताते हुए मुझे खुशी हो रही है कि सीधी जिला बॉक्सिंग संघ से प्रशिक्षित 3 मुक्केबाज- 33-35 किग्रा मे आसमांक यादव कास्य पदक, 37-40 किग्रा मे दिव्यांशु यादव रजत पदक, 43-46 किग्रा मे सागर जायसवाल कास्य पदक।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे अच्छा प्रदर्शन करते हुए पदक जीते है जो कि जिले के लिए गौरव का विषय है। प्रतियोगिता में पदक जितने वाले खिलाड़ियों की सीधी जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष डॉ. अनूप मिश्रा ने जानकारी दी कि सीधी जिला बॉक्सिंग संघ के बच्चे काफी मेहनत कर संघ, एकेडमी एवं जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। यह अत्यंत गौरव की बात है हमारा आशीर्वाद एवं सहयोग सदैव बच्चों के साथ है। प्रतियोगिता मे सम्मिलित होने वाले मुक्केबाजो, कोच एवं सीधी जिला बॉक्सिंग संघ को सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक रीती पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती काजल वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी पवन सिंह, जिला क्रीड़ा प्रभारी हरिशंकर पांडेय, ब्लाक क्रीड़ा अधिकारी दिलीप वर्मा, विश्वबंधुधर द्विवेदी, रवि केशरी, खेल प्रशिक्षक कैलाश वर्मा, डॉ रामाश्रय पाल, आनंद सिंह गहरवार, ज्ञानेंद्र सिंह, विनोद कुशवाहा, अनिल कुमार विश्वकर्मा, सहायक कोच सत्यम शुक्ला, सहायक कोच, सहायक कोच, प्रभाकर सिंह सहायक कोच, पीयूष पटेल सहायक कोच आदि लोगों ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

म. प्र. सरकार का आदेश बीमारी या हादसे मे मृत्यु होने पर मृतक को निवास स्थल या शमशान घाट तक शववाहन से निःशुल्क भेजा जायेग...
03/08/2025

म. प्र. सरकार का आदेश बीमारी या हादसे मे मृत्यु होने पर मृतक को निवास स्थल या शमशान घाट तक शववाहन से निःशुल्क भेजा जायेगा ताकि मृतक का शव सम्मान पूर्वक परिजनों तक पहुंच सके।

सीधी जिला बॉक्सिंग संघ के 6 मुक्केबाज सम्मिलित होंगे राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता भोपाल में।28 से 29 जुलाई 2025 तक भ...
28/07/2025

सीधी जिला बॉक्सिंग संघ के 6 मुक्केबाज सम्मिलित होंगे राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता भोपाल में।

28 से 29 जुलाई 2025 तक भोपाल शहर के टी.टी. नगर स्टेडियम मे आयोजित होने वाली अंडर 15 बालक/बालिका सबजूनियर म. प्र. राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025 मे सीधी जिला बॉक्सिंग संघ एवं महाराणा प्रताप बॉक्सिंग एकेडमी छत्रसाल स्टेडियम सीधी के 6 मुक्केबाज बॉक्सिंग कोच आदर्श दुवेदी के नेतृत्व मे सम्मिलित होंगे।
सीधी जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव राजकुमार गुप्ता एवं बॉक्सिंग संघ के सहसचिव एवं बॉक्सिंग एकेडमी के मुख्य कोच सूरज शुक्ला ने बताया कि हमारी बॉक्सिंग एकेडमी सीधी जिले मे कई वर्षो से संचालित है जिसमें से सैकड़ो खिलाड़ी स्कूल खेल एवं ओपन खेल की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे सम्मिलित हो चुके है साथ ही एक दर्जन से ज्यादा मुक्केबाज राष्ट्रीयस्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे सम्मिलित हो चुके है जहाँ हमने पदक भी जीते है।
यह बताते हुए मुझे खुशी हो रही है कि सीधी जिला बॉक्सिंग संघ से प्रशिक्षित 06 मुक्केबाज राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे सम्मिलित होंगे एवं हमें पूर्ण विश्वास है कि सम्मिलित होने वाले सभी मुक्केबाज अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगामी ग्रेटर नोयडा उ.प्र. मे आयोजित होने वाली 4वां अंडर 15 बालक/बालिका सबजूनियर राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025 मे सम्मिलित होंगे एवं वहा अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
हमारा यह उद्देश्य है कि हम सीधी जिले के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभावान बच्चों को निकालकर उनको एकेडमी के माध्यम से तरास कर उन्हें बॉक्सिंग के उत्कृष्ट स्थान तक पहुंचाना है जिससे वो प्रतिभावान खिलाड़ी समाज को एक स्वास्थ्य एवं स्वच्छ वातावरण दे सके एवं सीधी जिले का नाम प्रदेश,देश एवं विश्व के पटल पर दिखाई दे।
राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे सम्मिलित होने वाले सभी मुक्केबाजो को एकेडमी के कोच आदर्श दुवेदी के द्वारा प्रशिक्षित किया गया है उनके द्वारा प्रतिदिन सुबह और शाम बॉक्सिंग का अभ्यास कराया गया साथ ही बॉक्सिंग की बारीकियों की जानकारी दी गई। उक्त मुक्केबाज प्रतियोगिता मे 33-35 किग्रा मे आसमांक यादव,35-37 किग्रा मे हिमांशु शुक्ला, 37-40 किग्रा मे दिव्यांशु यादव, 40-43 किग्रा मे आदित्य सिंह,43-46 किग्रा मे सागर जायसवाल,46-49 किग्रा मे रूद्र तिवारी सम्मिलित होंगे।
सीधी जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष
डॉ. अनूप मिश्रा ने जानकारी दी कि सीधी जिला बॉक्सिंग संघ के बच्चे काफी मेहनत कर संघ,एकेडमी एवं जिले का नाम रोशन कर रहे हैं यह अत्यंत गौरव की बात है हमारा आशीर्वाद एवं सहयोग सदैव बच्चों के साथ है। प्रतियोगिता मे सम्मिलित होने वाले मुक्केबाजो एवं उनके कोच को सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक रीती पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती काजल वर्मा, जिलाशिक्षा अधिकारी पवन सिंह,जिला क्रीड़ा प्रभारी हरिशंकर पांडेय, ब्लाक क्रीड़ा अधिकारी दिलीप वर्मा,विश्वबंधुधर दुबेदी,रवि केशरी, खेल प्रशिक्षक कैलाश वर्मा, डॉ रामाश्रय पाल, आनंद सिंह गहरवार, ज्ञानेंद्र सिंह, विनोद कुशवाहा, अनिल कुमार विश्वकर्मा, सहायक कोच सत्यम शुक्ला, सहायक कोच, सहायक कोच, प्रभाकर सिंह सहायक कोच, पीयूष पटेल सहायक कोच आदि लोगों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

14/07/2025

सीधी में बड़ा सड़क हादसा: विक्रम ट्रैवल्स की बस ने नगर पालिका की स्ट्रीट लाइट सुधार रही गाड़ी को मारी टक्कर, कर्मचारी गंभीर रूप से घायल

सीधी शहर के हृदयस्थल अवध होटल के पास सोमवार दोपहर करीब 2:50 बजे एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई, जब इंदौर की ओर जा रही विक्रम ट्रैवल्स की यात्री बस ने नगर पालिका की उस गाड़ी को टक्कर मार दी, जो सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट सुधारने का कार्य कर रही थी। इस हादसे में नगर पालिका का एक कर्मचारी भगवानदीन साकेत गंभीर रूप से घायल हो गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नगर पालिका की क्रेन गाड़ी से एक कर्मचारी ऊंचाई पर चढ़कर लाइट की मरम्मत कर रहा था, तभी सिगरौली की तरफ से आ रही विक्रम ट्रैवल्स की बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से क्रेन का ऊपरी हिस्सा बस पर जा गिरा और उस पर मौजूद कर्मचारी नीचे गिर पड़ा। घायल कर्मचारी भगवानदीन साकेत को तत्काल जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

विक्रम ट्रैवल्स की यह डबल डोर बस सिंगरौली से होते हुए सीधी, रीवा और अन्य जिलों को जोड़ते हुए इंदौर की ओर जा रही थी। बस में 70 से अधिक यात्री सवार थे। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को संभाला, जाम खुलवाया और बस को जब्त कर कोतवाली थाने में खड़ा करा दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में नगर पालिका का एक कर्मचारी घायल हुआ है और मामले को शांत करा लिया गया है। पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और जिम्मेदारी तय करने की प्रक्रिया जारी है।

"गुमशुदा की तलाश"सीधी जिले के दक्षिण करौंदिया निवासी मनोज भुजवा (मनोज फ्रूट्स) के संचालक का पुत्र अंकित भुजवा उम्र - 23 ...
15/06/2025

"गुमशुदा की तलाश"
सीधी जिले के दक्षिण करौंदिया निवासी मनोज भुजवा (मनोज फ्रूट्स) के संचालक का पुत्र अंकित भुजवा उम्र - 23 वर्ष, 28/5/2025 से लापता हैं।
सफ़ेद शर्ट एवं नीला जींस का पैंट पहना हुआ था, जिस किसी व्यक्ति को अंकित भुजवा की सूचना मिलती हैं तो इस मोबाइल न.- 9926376203 पर सूचना दे।
सूचना देने वाले को मनोज भुजवा की तरफ से पाँच हजार रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

सीधी के अर्पण पाण्डेय ने कर दिया कमाल,घर पर रहकर की पढ़ाई, ऑल इंडिया में 13271वीं रैंक की हॉसिल,नीट यूजी 2025 में हॉसिल ...
15/06/2025

सीधी के अर्पण पाण्डेय ने कर दिया कमाल,घर पर रहकर की पढ़ाई, ऑल इंडिया में 13271वीं रैंक की हॉसिल,नीट यूजी 2025 में हॉसिल की सफलता, एमबीबीएस में हुआ चयन।

जिला मुख्यालय के सुभाष नगर निवासी होनहार छात्र अर्पण पाण्डेय ने नीट यूजी 2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे जिले का नाम रोशन किया है। ऑल इंडिया स्तर पर 13271वीं रैंक हासिल कर उन्होंने एमबीबीएस में अपना प्रवेश सुनिश्चित किया है। अर्पण पाण्डेय ने उक्त उपलब्धि का
श्रेय अपने दादी, दादाजी स्व.राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय मध्यांचल ग्रामीण बैंक में एरिया मैनेजर, पिता आकाश राज पाण्डेय जिला प्रवक्ता कॉग्रेंस पार्टी, समाजसेवी एवम माता शिक्षिका आरती पाण्डेय एवम बुआ आस्था दीपक तिवारी, सुषमा संजीव मिश्रा सहित गुरुजनों को दिया है। अर्पण ने यह सफलता
किसी बड़े शहर में कोचिंग लिए बिना, घर पर रहकर कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से हासिल की है।
बता दें कि अर्पण पाण्डेय ने नीट यूजी 2025 परीक्षा में ऑल इंडिया 13271वीं रैंक प्राप्त कर मेडिकल क्षेत्र में अपने कदम मजबूती से जमा दिए हैं। उनका यह चयन जिले के अन्य विद्यार्थियों के लिये मील का पत्थर साबित होगा जो कि हमेशा कहते हैं कि सिर्फ बड़े शहर में जाकर ही अच्छी शिक्षा
दीक्षा हॉसिल हो सकती है। अर्पण केवल स्वयं अध्ययन और ऑनलाइन संसाधनों के माध्यम से यह मुकाम पाये हैं। उनका यह समर्पण और अनुशासन आज जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।
अर्पण की बुआ आस्था तिवारी ने बताया कि यह एक गौरव शाली क्षण है, जब अत्यंत खुशी एवम गर्व का अनुभव हो रहा है। अर्पण शुरू से ही मेहनती और लक्ष्य के प्रति सजग था। अर्पण का घर पर सभी ने उसे हरसंभव सहयोग दियाए
लेकिन उसका आत्मविश्वास और मेहनत ही उसकी सफलता की असली कुंजी रही। अर्पण पाण्डेय के उक्त उपलब्धि पर उनके बाबा राजेश्वरी प्रसाद पांडे, कमलेश्वर प्रसाद पांडे, देवेंद्र प्रसाद पांडे, नागेंद्र प्रसाद पांडे, बड़े पिता लक्ष्मीकांत पांडे, चाचा भारत पांडे, आलोक राज पांडे, राकेश कुमार पांडे,संजय पांडे, अतिंद्र राज पांडे, अमन राज पांडे, आयुष पांडे, आदर्श तिवारी
सहित घर परिवार मोहल्ले एवम स्वजनो ने व्यक्तिगत रूप एवम शोसल मीडिया के माध्यम खुशी का इजहार करते हुए शुभकामनायें प्रेषित की।

06/06/2025

हैंडपंप से पानी भरने गई महिला पर गिरा आम का पेड़, 40 मिनट तक दबी रही मिट्टी में; ग्रामीणों की मदद से निकाला गया बाहर, हालत गंभीर।

सीधी जिले के ग्राम खड़बड़ा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब पानी भरने हैंडपंप पर गई एक महिला पर भारी-भरकम आम का पेड़ गिर गया। तेज आंधी और बारिश के कारण एक विशाल आम का पेड़ टूटकर महिला पर आ गिरा। महिला की पहचान 34 वर्षीय सुनीता पटेल के रूप में हुई है, जो पानी भरने घर से कुछ दूरी पर स्थित हैंडपंप पर गई थी।
तेज हवा के झोंकों के साथ पेड़ जैसे ही टूटा, वह सीधे सुनीता पर आ गिरा, जिससे वह पेड़ के नीचे दलदली जमीन में एक फीट गहराई तक दब गई। हादसे के बाद महिला करीब 40 मिनट तक बेहोश और बेसहाय अवस्था में पेड़ के नीचे दबी रही। जैसे ही यह सूचना उनके पति अभिषेक पटेल को मिली, उन्होंने तुरंत गांव वालों को बुलाया। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत करते हुए कुल्हाड़ी और अन्य औजारों की मदद से पेड़ की टहनियां और तना काटा तथा मिट्टी हटाकर महिला को बाहर निकाला।
महिला के सिर, सीने और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। उसे तत्काल बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल सीधी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू किया। सीधी के सिविल सर्जन डॉ. एस.बी. खरे ने बताया कि महिला की हालत अब स्थिर है, लेकिन शरीर के अंदरूनी अंगों में गंभीर चोट के संकेत मिले हैं। एक्स-रे और सोनोग्राफी रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।

06/06/2025

मदमस्त चाल में जंगल का बादशाह: संजय टाइगर रिजर्व में पहली बार वास्तुआ रेंज में दिखा T26 मेल टाइगर, आधे घंटे तक करता रहा पर्यटकों का मनोरंजन।

03/06/2025

वर्षों बाद नर घड़ियाल के कुनबे में आई खुशियां,, मादा घड़ियाल ने 135 बच्चों को दिया जन्म-

पानी के किनारे बच्चों के लगे झुंड, सीधी जिले के सोन नदी के जाेगदहा घाट में मादा घड़ियाल ने बच्चे को दिया जन्म,पूर्व के दिनों में विभाग के प्रयास से नर घड़ियाल को चंबल से लाया गया था सीधी,सीधी के जोगदहा घाट में कुल 5 घड़ियाल है मौजूद,प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरे से घड़ियाल माँ और बच्चों की कर रहा निगरानी,सीधी जिले के सोन नदी स्थित जोगदहा घाट के घड़ियाल अभ्यारण का है पूरा मामला ।

01/06/2025

सीधी के पुराने बस स्टैंड में महिला और पुरुष ने मिलकर युवक की डंडों से की पिटाई, वीडियो वायरल।

अशोभनीय कृत्य एवं पार्टी की छवि धूमिल करने पर पूर्व अध्यक्ष किसान मोर्चा एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह को पार्टी क...
20/04/2025

अशोभनीय कृत्य एवं पार्टी की छवि धूमिल करने पर पूर्व अध्यक्ष किसान मोर्चा एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से किया गया निष्कासित।

12/04/2025

जारी है सीधी पुलिस का अपराधी विरोधी धर पकड़ अभियान, साप्ताहिक कॉम्बिग गश्त में सीधी पुलिस नें 46 आरोपियों को किया गिरफ्तार*

साथ ही 23 गुण्डा बदमाश व 20 निगरानी बदमाशों को चेक कर चेताया, भविष्य मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों से रहें दूर।*

सीधी पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं समस्त अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन एवं समस्त थाना/चौकी के थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में दिनांक 11-12/03/2025 के दरम्यानी रात जिले भर में विशेष अभियान चलाकर 09 स्थाई वारंट एवं 37 गिरफ्तारी वारंट कुल 46 वारंट तामील किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। साथ ही गस्त के दौरान 23 गुण्डा बदमाश एवं 20 निगरानी बदमाशों को कांबिंग गस्त के दौरान चेक कर भविष्य में अपराध कारित न करने की हिदायत दी गई है। कॉम्बिग गश्त में थाना कोतवाली ने 02 स्थाई वारंट एवं 06 गिरफ़्तारी वारंट, थाना जमोड़ी ने 01 स्थाई वारंट एवं 04 गिरफ़्तारी वारंट, थाना चुरहट ने 02 गिरफ़्तारी वारंट व 10 स्थाई वारंट, थाना रामपुर नैकिन ने 01 स्थाई वारंट एवं 04 गिरफ़्तारी वारंट,थाना कमर्जी 01 स्थाई ने 04 गिरफ़्तारी वारंट, थाना अमिलिया ने 05 गिरफ़्तारी वारंट, थाना बहरी ने 01 स्थाई व 01 गिरफ़्तारी, थाना मझौली ने 03 गिरफ़्तारी वारंट तथा थाना भुइमाड़ ने एक स्थाई वारंट तामील करते हुए आरोपियों को गिरफ्त मे लिया है।
सीधी पुलिस द्वारा सप्ताह में कम से कम एक बार फरार आरोपियों के धर पकड़ एवं गुंडा-निगरानी बदमाश के तलाशी हेतु कॉम्बिग गश्त अभियान चलाया जाता है,जिसमे विभिन्न अपराधों जैसे- हत्या/लूट/डकैती/मारपीट/आबकारी आदि जैसे अपराधों के प्रकरणों मे जो आरोपी माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुए है उनके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई/गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। इसी क्रम में अभियान स्तर पर कार्रवाई करते हुये सीधी पुलिस द्वारा जिले भर में सप्ताहिक कांबिंग गस्त चलाकर एक दिन में 46 फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

Address

Sidhi

Telephone

+919752775083

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Network 10 news channel Sidhi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Network 10 news channel Sidhi:

Share