SelF study point

SelF study point ❤️❤️ Dear students and parents please follow me ❤️❤️

10/09/2024

विलोम शब्दों का मिलान करना सीखें पेज पर नये है तो पेज को फॉलो जरूर करें वीडियो को लाइक और कमेंट करके बताएं यह वीडियो आपको कैसा लगा!

27/01/2022

**T_Paper_Out
सीएम साहब, क्या अब भी बोलेंगे कि रीट का पेपर आउट नहीं हुआ??

R**T Exam में पेपर आउट मामले में बड़ा खुलासा, SOG ने पूरे गिरोह का किया पर्दाफाश
शिक्षा संकुल, जयपुर में स्थित पेपर संग्रहण केन्द्र से परीक्षा से पहले 24 सितंबर को ही R**T पेपर निकाल लिया गया था और इसे 1 करोड़ 22 लाख में बेचा गया था।
इसका मतलब पेपर लीक तो 2 दिन पहले ही हो गया....

रीट पेपर लीक का लिंक राजस्थान शिक्षा बोर्ड अजमेर से शुरू होता है। अध्यक्ष जी ने रिटायर व्याख्याता को जयपुर का जिला कोआर्डिनेटर नियुक्त किया। एक प्राइवेट व्यक्ति ने आगे अपने साथ चार प्राइवेट व्यक्तियों को ही डिप्टी कंट्रोलर नियुक्त कर रखा था । जिनमें एक जयपुर त्रिवेणी नगर से था ।जिसने 24 सितंबर को एक लिफाफे में से पेपर निकाल लिया और उसने पेपर बेचा उदाराम ने 25 सितंबर को भजनलाल को पेपर दिया अभी तक 35 गिरफ्तारी हो चुकी है|

सुलगता सवाल...

अब भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह नहीं बताया कि जिस जगह प्रिंटर लगाकर पेपर बेचा गया , वहां कितने स्तर तक पेपर बेचा गया ? अभी यह अनुमान लगाना भी संभव नहीं है कि कितने व्यक्तियों के पास पेपर गया?

आखिर किसका संरक्षण ?

दिन पहले ही पेपर लिक हो चुका था

सबसे बड़ा सवाल सभी को किसका संरक्षण है कि उसने एक प्राइवेट जिला कोआर्डिनेटर नियुक्त कर दिया 26लाख रिट परीक्षार्थियों के भविष्य को दांव पर लगाया? अब भर्ती में हड़बड़ी भी बहुत कुछ शक की सुई घुमाती है। सरकार इतने सबूत के बाद भी परीक्षा निरस्त क्यूं नही कर रही है ?
(साभार : Vinod Dave श्री विनोद दवे , पत्रकार ,दैनिक नवज्योति)

बड़ी खबर
22/07/2021

बड़ी खबर

03/05/2021

☝️ #विशेष_सूचना कोरोना गाइड लाइन

#आपको यदि सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, साँस लेने में तकलीफ, जोड़ों में दर्द, अत्यधिक थकावट, मांसपेशियों में अकड़न इत्यादि लक्षण आते हैं, #निम्नलिखित_बातों का पालन शुरु कर दें।

1- खुद को आइसोलेट कर लें।

2- तरल पदार्थ जैसे सूप, जूस, काढ़ा, चाय, काफी, गुनगुना पानी, गर्म दूध आदि कम से कम 4 लीटर लेने का प्रयास करें।

3- पूर्ण रूप से आराम करें और अच्छी नींद लें।

4- अपने आप को फिल्म, शार्ट फिल्म, किताब, गाना, कहानी, कविता, क्रिकेट आदि के माध्यम से व्यस्त रखें। दोस्तों से बातें करें।

5- स्नान भी गुनगुने पानी से ही करें।

6- सुबह शाम भाप की सांस लें और नमक पानी गुनगुना करके गलारा करें।

7- ठन्डे वस्तुओं से परहेज़ करें।

8- पल्स आक्सीमीटर से आक्सीजन नापते रहें 94-92 के नीचे सैचुरेसन आने पर तुरंत हेल्पलाईन पर फोन करें।

9- आक्सीमीटर न मिल पाने के स्थिति में अपने सांस को 14-18 सेकेंड के लिये रोक कर अपने को चेक करें।

10- नकारात्मक बातों और घटनाओ से दूर रहें।

मेडिकल स्टोर पर सम्पर्क करके निम्नलिखित दवाओ को शुरु कर दें।

1- पैरासिटामोल 650mg सुबह दोपहर रात

2- एज़िथ्रोमाइसिन 500mg रोज़ दिन में एक बार

3- डाक्सी 100 mg सुबह शाम

4- आइवरमेक्टीन 12 mg तीन दिन तक रोज़ एक गोली फिर सप्ताह में एक बार

5- विटामिन सी (Limcee/ Vitcee) 500 mg सुबह शाम चूसना है।

6- विटामिन D3 60K सप्ताह में एक बार

7- मोन्टेमैक-एल या मोन्टेयर एलसी एक सुबह एक शाम

8- एवियान एल सी एक सुबह एक शाम

इतना करिये और RTPCR करवाइये.. जब तक 3-4 दिन में रिपोर्ट आएगी हो सकता आपकी तीन चौथाई बीमारी समाप्त हो चुकी होगी...

(पॉजिटिव से नेगेटिव हुए लोंगो से निष्कर्ष के बाद ये जानकारी)

सूचना समाप्त

कॉपी/पेस्ट करिये,,, कोई भी तस्वीर लगाइये,,, ज्यादा से ज्यादा लोंगो तक भेजिए।🙏

सभी देशवासियों के कुशलमंगल की कामना 🙏🌹
नमस्कार 🙏
अब आगे आपका काम शुरू होता है....

धन्यवाद

04/01/2021

ZEE NEWS RAJASTHAN 3-01-21|सरदारशहर में दूसरी बार होगी सेना भर्ती दौड़, शिवाजी स्टेडियम में दौड़ेंगे चूरू-झुंझुनूं-श्री गंगानगर-हनुमानगढ़के युवा

सरदारशहर तहसील मुख्यालय पर अगले महीने सेना भर्ती रैली होगी, जिसमें चूरू-हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर व झुंझुनू के क्लर्क के अभ्यर्थी सहित जिले के करीब 50हजार से अधिक युवा दौड़ लगाएंगे। ये भर्ती रैली सरदारशहर-दिल्ली रोड स्थित शिवाजी स्टेडियम के मैदान होगी। इससे पहले सरदारशहर में 2018 मै भी सेना भर्ती रैली हुई थी । जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन मैदान व जिला स्टेडियम में भर्ती रैली हो चुकी हैं, मगर इस बार खेल स्टेडियम में निर्माण कार्य चलने के कारण सेना को सरदारशहर में आयोजन करवाने के लिए बाध्य होना पड़ा है।

सेना भर्ती अधिकारी कर्नल संदीप भारद्वाज ने बताया कि भर्ती रैली 3 फरवरी 2021से शुरू होगी, इसमें 4जिलों के युवा भाग लेंगे। चूरू जिला मुख्यालय के खेल स्टेडियम के मैदान पर काम चल रहा है जिसके कारण सरदारशहर में रैली करवाने का निर्णय लिया गया है। पिछले दो दिन से सेना भर्ती के अधिकारी सरदारशहर-दिल्ली रोड स्थित शिवाजी खेल मैदान का अवलोकन कर चुके है। भर्ती अधिकारी का कहना है कि सेना की ओर से ये मैदान भर्ती रैली के लिए फाइनल है, अब केवल प्रशासन की लिखित स्वीकृति का इंतजार है। सरदारशहर के एसडीएम मूलचंद लूणिया ने बताया कि एडीएम के निर्देश पर उन्होंने रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन को भिजवा दी है। शनिवार शाम 8 बजे कार्यवाहक कलेक्टर रामरतन सौंकरिया ने बताया कि एसडीएम की ओके रिपोर्ट उन्हें मिल चुकी है। वे अब सेना को भर्ती रैली के लिए ओके रिपोर्ट भिजवा रहे है। सरदारशहर में सेना भर्ती के आयोजन को लेकर प्रशासन की तरफ से कोई आपत्ति नहीं है। अब तक 50234युवाओं का भर्ती रैली दौड़ में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन आ चुके है, इन्हें तहसीलवार छंटनी करने का काम चल रहा है।

सरदारशहर. सेना भर्ती के लिए चयन किया गया शिवाजी स्टेडियम।

चूरू के जिला स्टेडियम में
जिला खेल अधिकारी ईश्वरसिंह लांबा ने बताया कि 4-5 दिन पहले सेना के अधिकारी खेल स्टेडियम देखने आए थे, मगरतत्कालीन कलेक्टर प्रदीप गोवन्डे ने यहां रैली करवाने के लिए आपत्ति दर्ज करवाते हुए सेना अधिकारियों को रैली का आयोजन सरदारशहर में करवाने के लिए कहा।

दौड़ का एक चक्कर 400 मीटर का होगा

दौड़ के लिए 400 मीटर का गोलाकार ट्रैक होना चाहिए। दौड़ का एक चक्कर 400 मीटर का होगा। ऐसे में शिवाजी स्टेडियम दौड़ के लिए उपयुक्त है। बतादें कि शिवाजी स्टेडियम की लंबाई 200 मीटर और चौड़ाई 90 मीटर है।

सेना के अधिकारियों ने लिया मैदान का जायजा

शनिवार को सेना भर्ती रैली के कर्नल संदीप भारद्वाज के नेतृत्व में सेना के अधिकारियों ने मैदान का निरीक्षण किया। सेना अधिकारी ने मैदान का जायजा लेकर बताया कि 400 मीटर का एक चक्कर इस मैदान हो सकेगा, इसलिए इसे फाइनल किया।
सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अतुल गुप्ता ने बताया कि एडमिट कार्ड 15 दिन पहले ईमेल पर भेजे जाएंगे तथा भर्ती स्थल पर सुबह 2 बजे पहुँचना होगा

01/11/2020

✌️ !! *अति आवश्यक सूचना* !! ✌️

राजस्थान पुलिस एग्जाम के लिए जिन महिला अभ्यर्थियो की एग्जाम 6,7,8 नवम्बर को है और 4 नवम्बर को *करवा चौथ* है तो अपने की अंगुलियों पर मेहंदी नही लगाए क्योकि एग्जाम हॉल में बैठने से पहले आपका बायोमेट्रिक से आपकी व्यक्तिगत जांच होगी इसलिए समस्या हो सकती है हो सके तो कम से कम एक फिंगर खाली रखे ।।

14/09/2020

विटामिन के बारे में जाने

राजस्थान में सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षा R**T को लेकर आई बड़ी खबर
04/09/2020

राजस्थान में सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षा R**T को लेकर आई बड़ी खबर

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली रीट परीक्षा ( R**t ) की विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर राजस्थ....

01/09/2020

प्रिय स्टूडेंट्स वीडियो को शेयर जरूर करे

31/08/2020

हर प्रकार की सरकारी नौकरी की तैयारियों के लिए पेज को लाइक व फ़ॉलो करे

Address

Sikar
Sikar
332001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SelF study point posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SelF study point:

Share

Category