
13/07/2025
नाम चाहिए तो काम करना ही होगा।।
ग्राम पंचायत मंडावरा में कुमावत समाज में एक बहुत ही शानदार एकता कायम करके कई सालों से बंद रास्ते सरपंच प्रतिनिधि रामदेव सिंह जी रेपसवाल और पटवारी श्रीमती ममता जी के सहयोग एवं समझाइश से बिना किसी वाद विवाद के बिल्कुल शांतिपूर्वक रास्ते का दुरूस्तिकरण करके एक बार फिर से कुमावत समाज ने सामाजिक सद्भावना का नाम किया है।
इस अवसर पर मोहनलाल जी, नाथूराम निराणिया, नवरंगलाल नेमीवाल, चांदमल जी देहीवाल, गीता देवी, मुलकी देवी, देवीलाल गुर्जर हर्ष, महेश, कैलाश नेमीवाल,और बहुत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।