19/08/2025
तृतीय पुण्यतिथि पर सादर नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।।
🙏😭🙏😭🙏 😭🙏😭🙏
आज़ ही के दिन 19 अगस्त 2022 को मेरी बड़ी भाभी जी इस दुनिया से अलविदा हो गई थी आज आपके बिना सब कुछ अधुरा ही है मेरे परिवार के लिए मेरी भाभी जी सावित्री बाई फुले के रूप में 1990 जब शादी करके आई तो पहली शिक्षित महिला थी जिसने मुझे और मेरे परिवार और गांव को शिक्षा की ओर अग्रसर किया और मेरे गांव में पहला प्रोढ शिक्षा केंद्र खोला और हमारे गांव के बच्चों को को हमेशा क्लास लेते हुए शिक्षा के प्रति जागरूक किया और मुझे पहली बार स्कूल में एडमिशन करवाया जब मैं छोटा सा था मुझे दौड़, खेल, कूद शिक्षा के साथ में राजनीति में हर तैयारी कराने वाली मेरी गुरु यानी मेरी भाभी जी जिसकी आज त्रितीय पुण्यतिथि पर सादर नमन करते हैं और तथागत से प्रार्थना करता हूं की मेरी भाभी जी को आत्मा को शांति प्रदान करें और उन्हें श्री चरणों में स्थान दें।।
✍️
095301 68965