Zindgi ek safar hai

Zindgi ek safar hai only entertainment

22/09/2025

#बात उतनी ही करो जितना सामने वाला करना चाह रहा है, ज्यादा बात करने से लोग नजर अंदाज करने लगते हैं...!!

22/09/2025

#सरकारी नौकरी पाया हुआ
कुंवारा लड़का रिश्तेदारों के

बीच ऐसे चमकता है जैसे
आसमान में ध्रुव तारा ।।😂😂✍️👈

21/09/2025

#जीवन की सच्चाई यही है ।।

21/09/2025

#तजुर्बे ने शेर को भी खामोश रहना सिखाया,

क्यूंकि दहाड़ कर कभी किसी का शिकार नहीं किया जा सकता.!!

20/09/2025

#मंज़िलें भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था...
एक मैं अकेली थी, काफ़िला भी उसका था...

साथ साथ चलने की सोच भी उसकी थी
फिर रास्ता बदलने का फैसला भी उसका था...

आज क्यों अकेली हूँ, दिल सोचता है..
लोग तो उसके थे, क्या खुदा भी उसका था...? !!!

19/09/2025

#आखिर ऐसा क्यों हुआ गलती किसकी है ।।

 #जिन्दगी नही रुलाती , रुलाते वो लोग हैं , जिन्हें हम अपना समझ लेते हैं..!!
17/09/2025

#जिन्दगी नही रुलाती ,

रुलाते वो लोग हैं , जिन्हें हम अपना समझ लेते हैं..!!

17/09/2025

# #दूध से धुला कोई नहीं होता राज़ सबके होते हैं ,
किसी के छुप जाते हैं तो किसी के छप जाते हैं !!

 #रणछोड़ कृष्ण को इस लिए कहा गया : #जरासंध की सेना में कालयवन को भी ले आया, जो एक शक्तिशाली असुर था.काल्यवन को वरदान था ...
17/09/2025

#रणछोड़ कृष्ण को इस लिए कहा गया :

#जरासंध की सेना में कालयवन को भी ले आया, जो एक शक्तिशाली असुर था.
काल्यवन को वरदान था : कालयवन को भगवान शिव से वरदान मिला था कि उसे कोई भी सूर्यवंशी या चंद्रवंशी योद्धा मार नहीं सकता।। एक दिन काल्यवन कृष्ण को युद्ध के लिए ललकारता है युद्ध चलते चलते कई दिन बीत गए कृष्ण को थकान आने लगी और सोचने लगा कि युद्ध में इसको हराना मुश्किल है ।।
युद्ध से प्रस्थान: श्रीकृष्ण युद्ध छोड़ कर भागने लगे मुच्छुकंद की गुफा की तरफ,
मुचुकुंद की गुफा: कृष्ण भागते हुए एक गुफा में घुस गए, जहाँ राजा मुचकुंद सो रहे थे. मुचुकुंद को देवताओं ने वरदान दिया था कि जो उन्हें नींद से जगाएगा, वह जलकर भस्म हो जाएगा.
काल्यवन का अंत: कालयवन ने मुचुकुंद को श्रीकृष्ण समझ लिया और उन्हें जगाने के लिए लात मारी. इससे मुचुकुंद जाग गए और कालयवन पर अपनी दृष्टि डालते ही वह जलकर भस्म हो गया.

17/09/2025

huwa 😂😂😂😂😂👈

06/04/2025
[30/06, 8:42 pm] ꧁꧂༺ JAWAHAR_MAWALIYA ༻꧁꧂: मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।।1।।[30/06, 8:44 pm] ꧁꧂༺ JAWA...
02/04/2025

[30/06, 8:42 pm] ꧁꧂༺ JAWAHAR_MAWALIYA ༻꧁꧂: मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।।1।।
[30/06, 8:44 pm] ꧁꧂༺ JAWAHAR_MAWALIYA ༻꧁꧂: प्रवेश नगर कीजे सब काजा, हृदयं राखि कौसलपुर राजा ।।2।।
[30/06, 8:47 pm] ꧁꧂༺ JAWAHAR_MAWALIYA ༻꧁꧂: गरल सुधा रिपु करहिं मिताई । गोपद सिंधु अनल सितलाई ।।3।।
[30/06, 8:51 pm] ꧁꧂༺ JAWAHAR_MAWALIYA ༻꧁꧂: सुनु सिय सत्य असीस हमारी पूजिहि मन कामना तुम्हारी ।।4।।
[30/06, 8:54 pm] ꧁꧂༺ JAWAHAR_MAWALIYA ༻꧁꧂: विश्व भरण पोषण कर जोई, ताकर नाम भरत अस होई ।।5।।

घर से चलते समय पढ़े मनोरथ पूर्ण होगा , किसी नगर में प्रवेश करते समय भी पढ़े।।

Address

Sikar

Telephone

+919057217901

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Zindgi ek safar hai posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Zindgi ek safar hai:

Share