Sandeep dhilan Neem ka Thana

Sandeep dhilan Neem ka Thana Real Estate

16/04/2024
लखनऊ के चौक इलाक़े में  #दही बड़े की बड़ी एक दुकान थीं, वह दुकान ख़ूब चलती थी। दुकानदार का एक दोस्त मुंबई से आया उसने दुक...
08/01/2024

लखनऊ के चौक इलाक़े में #दही बड़े की बड़ी एक दुकान थीं, वह दुकान ख़ूब चलती थी। दुकानदार का एक दोस्त मुंबई से आया उसने दुकानदार से कहा तुम अगर हमारे साथ मुंबई चलो वहाँ हमारे पास दुकान है वहाँ तुम आपने दही बड़े बेचो जो भी मुनाफ़ा होगा हम दोनो आधा आधा बाँट लेंगे।

दुकान हमारी माल तुम्हारा दुकानदार राज़ी हो गया और वो मुंबई चला गया कुछ दिनों के बाद पुरे मुंबई की सबसे मशहूर दुकान हो गई दोनो दोस्त बहुत अमीर हो गये, मुंबई वाले दोस्त ने सोचा क्यों ना हम इसकी रेसिपी पता करले फिर तो इसकी कोई ज़रूरत नहीं होगी सारा मुनाफ़ा मेरा हो जाएगा ।

उसने देखा की जब वो दही बड़ा बनाने के लिए समान लाता है तो उसमें नीबू भी लाता है कुछ दिनों के बाद उसने कहा की अब हम तुम्हारे साथ काम नही करेंगे तुम लखनऊ वापस चले जाओ वो बहुत निराश होकर चला गया दूसरे दिन मुंबई वाले ने ख़ुद दही बड़े बनाया उसके ऊपर ख़ूब नीबू निचोड़ा दिया जो भी ग्राहक दही बड़ा खाय वो गालियाँ दे ओर पैसे भी ना दे दुकान बंद हो गई।

फिर एक दिन उसने लखनऊ वाले दोस्त को फ़ोन किया ओर उससे माफ़ी माँगी ओर पूरी बात बताई तब लखनऊ वाले ने कहा "मैं जानता था की तुम मेरे साथ धोखा करोगे इस लिये मैं रोज़ नीबू लाता था ओर उसका रस निकाल कर नाली में बहा देता था तुमको लगा की मैं नीबू दही बड़े में डालता हूँ"

इसलिये दोस्ती में कभी किसी दोस्त का दिल मत दुखाना या किसी दोस्त के साथ दगा मत करना।सच्चा दोस्त तो भगवान की दी अनमोल धरोहर होता है, और आजकल तो जल्दी से मिलता भी नही है।

प्रतीकात्मक चित्र.... #रिपोस्ट

वीर सपूतों की पावन धरा राजस्थान पधारने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।Narendra Modi
05/01/2024

वीर सपूतों की पावन धरा राजस्थान पधारने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।
Narendra Modi

देश के यशस्वी केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी का वीरधरा राजस्थान आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। ...
05/01/2024

देश के यशस्वी केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी का वीरधरा राजस्थान आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। 🙏🙏
Amit Shah

01/01/2024

सुख, संपत्ति, स्वरुप, सादगी, सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान, शांति, एव समृद्धि की मंगलकामनाओं के साथ मेरे एव मेरे परिवार की तरफ से आपको और आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏
Regards - Sandeep dhilan
Shree Krishna and company

" राजा झुके, झुके मुगल- अंग्रेज, झुका गगन सारा,सारे जहां के शीश झुके, झुका ना कभी सुरज हमारा "कुशल प्रशासक, अजेय योद्धा,...
25/12/2023

" राजा झुके, झुके मुगल- अंग्रेज, झुका गगन सारा,
सारे जहां के शीश झुके, झुका ना कभी सुरज हमारा "
कुशल प्रशासक, अजेय योद्धा, युग पुरुष, धर्म रक्षक महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस पर उन्हें सादर प्रणाम व नमन !
श्री महाराजा सूरजमल सेना, भारत Kuldeep Dhankar Jat Community

जन्मदिन कि हार्दिक शुभकामनाएं भाई
25/12/2023

जन्मदिन कि हार्दिक शुभकामनाएं भाई

Rinkesh Jakhar Hoshiyar Singh
23/12/2023

Rinkesh Jakhar Hoshiyar Singh

18/12/2023
पाटन पंचायत समिति के पुर्व प्रधान श्री संतोष गुर्जर जी का आकस्मिक निधन, बहुत दुखद समाचार  ईश्वर द्विंगत आत्मा को शांति द...
17/12/2023

पाटन पंचायत समिति के पुर्व प्रधान श्री संतोष गुर्जर जी का आकस्मिक निधन, बहुत दुखद समाचार ईश्वर द्विंगत आत्मा को शांति दे शोकाकुल परिवार को दुःख सहन करने की हिम्मत दे 🙏🙏

Address

Sikar

Telephone

+919887739737

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sandeep dhilan Neem ka Thana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sandeep dhilan Neem ka Thana:

Share