18/09/2025
श्री कृष्णा क्लब रामलीला में राम जन्म और रावण-कुंभकरण-विभीषण जन्म लीला का सुंदर मंचन
श्री कृष्णा क्लब रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में आज की लीला का शुभारंभ श्री राम जन्म से हुआ, जिसे दर्शकों ने भावविभोर होकर देखा। मंचन में राजा दशरथ के यज्ञ, कौशल्या माता द्वारा श्री राम के जन्म और चारों भाइयों के आगमन को भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया गया।
इसी के साथ रावण, कुंभकरण और विभीषण के जन्म की कथा का भी आकर्षक मंचन किया गया, जिसमें राक्षसी कुल में जन्म लेकर भी विभीषण के सत्पथ पर चलने के संकल्प को प्रभावशाली रूप से दिखाया गया। सभी पात्रों की वेशभूषा, संवाद और अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
श्री कृष्णा क्लब की इस रामलीला ने धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल को जीवंत कर दिया, जिसमें स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
#रामलीला2025 #श्रीरामजन्मलीला #रावणजन्म #विभीषणलीला #श्रीकृष्णाक्लब #रामलीला_समारोह #धार्मिक_मंचन #रामकथा