03/08/2025
                                            आजकल सब लोग फ्यूचर की प्लानिंग कर रहे हैं – कोई SIP कर रहा है, कोई FD, कोई म्यूचुअल फंड।
लेकिन बहुत से लोग बीमा को नज़रअंदाज़ कर देते हैं।
असल में बीमा सिर्फ सुरक्षा नहीं देता,
ये एक आदत बनाता है – बचत की, प्लानिंग की और ज़िम्मेदारी की।
हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश करके
आप अपने परिवार के लिए एक मजबूत आधार बना सकते हैं।
सोचिए नहीं, शुरुआत कीजिए।
बीमा जरूरी है।