देश की आवाज A

देश की आवाज A this is a online news page

22/09/2025

*जनसंयोग: सिलचर। प्रेस विज्ञप्ति*

*कछार में कक्षा 9वीं और 10वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा स्थगित*;

*ज़िला शिक्षा समिति ने अपरिहार्य परिस्थितियों का हवाला दिया; नई तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी*

*सिलचर, 21 सितंबर*: --जिला स्तरीय आंतरिक परीक्षा समिति (डीएलआईईसी) ने विद्यालय निरीक्षक, कछार जिला मंडल, सिलचर के परामर्श से, सोमवार, 22 सितंबर 2025 को होने वाली कक्षा 9वीं और 10वीं की अर्धवार्षिक परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की है।

परीक्षा प्रक्रिया के सुचारू और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण यह निर्णय लिया गया है। यह निर्देश विद्यालय निरीक्षक, सीडीसी सिलचर के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी संस्थानों के प्रमुखों को औपचारिक रूप से सूचित कर दिया गया है।

हालांकि शुरुआत में परीक्षाओं को अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित करने की योजना थी, लेकिन ज़िला शिक्षा अधिकारियों ने स्थिति की समीक्षा की और उक्त तिथि की परीक्षा को स्थगित करना आवश्यक समझा। अधिकारियों ने आगे स्पष्ट किया कि संशोधित परीक्षा कार्यक्रम यथासमय जारी किया जाएगा ताकि स्कूलों, छात्रों और अभिभावकों को आवश्यक समायोजन करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

हालांकि, विद्यालय निरीक्षक, कछार ने सभी संबंधित हितधारकों से सहयोग और समझ बढ़ाने का आग्रह किया है और आश्वासन दिया है कि नए कार्यक्रम की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी तैयारी जारी रखें और अपनी पढ़ाई की दिनचर्या बनाए रखें, क्योंकि पुनर्निर्धारण के तुरंत बाद परीक्षाएँ आयोजित की जाएँगी।

इस बीच, जिला स्तरीय आंतरिक परीक्षा समिति ने भी छात्रों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए पारदर्शी और अनुशासित तरीके से परीक्षा आयोजित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

यह सूचना जनसंपर्क, बराक घाटी क्षेत्र, सिलचर, असम के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है।

20/09/2025

आईए सुनते हैं जुबीन गर्ग की धर्मपत्नी को!
゚viralシfypシ゚viralシalシ देश की आवाज A

जुबीन गार्ग को पहले से ही पता था कि उनका मौत पानी से होगी ?    ゚viralシfypシ゚viralシalシ
19/09/2025

जुबीन गार्ग को पहले से ही पता था कि उनका मौत पानी से होगी ? ゚viralシfypシ゚viralシalシ

नहीं रहे 101 वर्षीय नीलमणि सिंह, मधूटीला में पसरा दुःख शिलकुड़ी, 19 सितंबर। अब हमारे बीच नहीं रहे नीलमणि सिंह। भोराखाई घ...
19/09/2025

नहीं रहे 101 वर्षीय नीलमणि सिंह, मधूटीला में पसरा दुःख

शिलकुड़ी, 19 सितंबर। अब हमारे बीच नहीं रहे नीलमणि सिंह। भोराखाई घूंघूर जीपी के अंतर्गत मधूटीला के निवासी समाजिक तथा भाजपा के प्रवीण कार्यकर्ता थे नीलमणि सिंह। मृत्यु के समय उनका उम्र था 101 वर्ष। शुक्रवार सुबह 4:30 बजे अपने निवास पर ही बुढ़ापे के कारण उन्होंने अंतिम सांस ली। मृत्यु के बाद छोड़ गए हैं एक पुत्र एवं चार कन्याओं को।

भोराखाई घूंघूर जीपी के अंतर्गत मधूटीला के निवासी समाजिक कार्यकर्ता तथा भाजपा के प्रवीण कार्यकर्ता नीलमणि सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे। परिवार के लोगों ने बताया कि आज सुबह 4:30 बजे अपने निवास परही बुढ़ापे के कारण परलोक सिधार गए। नीलमणि सिंह एक बहुत ही नेक दिल इंसान और समाज प्रेमी थे। वह काफी लंबे समय से भाजपा के लिए भी कार्यरत थे। उनका निधन का खबर फैलते ही लोगों की जमावड़ा आरंभ हो गई। सैकड़ों लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास पर पहुंचे। इसमें क‌ई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे । जिसमें शिलकुड़ी चाय बागान के मैनेजर ध्रुबनाथ सिंह, कछाड़ ओबीसी एसोशिएशन के चैयरमेन सुवचन ग्वाला, भोराखाई घूंघूर जीपी सभापति अनिल चंद्र दत्त, अवकाश प्राप्त शिक्षक केशव ग्वाला, समाजसेवी प्रदीप कुमार कुर्मी, चातला मंडल सभापति मानव सिंह, भाजपा कार्यकर्ता दिलीप दास, मदन ग्वाला, नबो कुमार सिंह प्रमुख। उपस्थित सभी ने कहा कि नीलमणि सिंह के मृत्यु समाज के लिए एक अपपूर्णिय क्षति है । उनके निधन से इलाके में दुःख पसरा हुआ है।

19/09/2025

जुबीन गर्ग अब हमारे बीच नहीं रहैं

पत्ता बाबा के बाद पत्ता मां .....
18/09/2025

पत्ता बाबा के बाद पत्ता मां .....

विश्व के पटल पर भारत का मस्तक ऊंचा करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर उन्हें बहुत बहुत ब...
17/09/2025

विश्व के पटल पर भारत का मस्तक ऊंचा करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर उन्हें बहुत बहुत बधाई एवं अभिनन्दन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पक्ष को सफल बनाने का आह्वान - रूपम साहासिलचर ब्लाक मंडल, चातला मंडल...
12/09/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पक्ष को सफल बनाने का आह्वान - रूपम साहा

सिलचर ब्लाक मंडल, चातला मंडल और तापांग मंडल में मंडल कार्यशाला का आयोजन किया गया

सिलचर, 11 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में समग्र भारतवर्ष सेवा पक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में आज कछार जिले के विभिन्न मंडलों में "मंडल कार्यशाला" का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में गुरुवार को सिलचर ब्लाक मंडल में भी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा के कछार जिला अध्यक्ष रूपम साहा, महासचिव गोपाल कांति रॉय, उपाध्यक्ष प्रसेनजीत भट्टाचार्य, सेवा पक्ष प्रभारी कुलदीप चौधरी, मंडल अध्यक्ष पिकलू दास, पार्थ देव और सभी स्तर के मंडल कार्यकर्ता शामिल हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे भारत में सेवा पक्ष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसी कड़ी में कछार भाजपा भी कछार जिले के सभी मंडलों में मंडल कार्यशालाओं का आयोजन कर रही है। इस कार्यशाला में बताया जा रहा है कि इस सेवा पक्ष कार्यशाला के अंतर्गत कौन-कौन से कार्यक्रम लिए गए हैं और इस सेवा पक्ष को कैसे सफल बनाया जाए, इस पर भी विस्तार से प्रस्तुति दी जा रही है। आज सिलचर ब्लॉक मंडल में उपस्थित कछार जिले के भाजपा अध्यक्ष रूपम साहा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से सेवा पक्ष को हर हाल में सफल बनाने का आग्रह किया। इस दिन उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के जन्मदिन के अवसर पर देश भर में आयोजित सेवा पक्ष के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी और इस सेवा पक्ष को सफल बनाने के लिए सभी को विभिन्न सुझाव दिए।
इधर, बरखला विधानसभा परिसर के अंतर्गत चातला मंडल और तपांग मंडल में दो अलग-अलग आयोजन में कछार जिला भाजपा महासचिव अमिताभ रॉय ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सेवा पक्ष के बारे में जानकारी दी और सभी से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया।

बंग्लादेशी हिंदू अपने जीवन के लिए लड़ते हुए, देखिए पुरा विडियो
11/08/2024

बंग्लादेशी हिंदू अपने जीवन के लिए लड़ते हुए, देखिए पुरा विडियो

Hindu protest for live ‎-9

Address

Silchar
788118

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when देश की आवाज A posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share