Practical khabar

Practical khabar NEWS COVERAGE BY PRACTICALLY

17/08/2025

कदर नही सरकारी सम्पतिका

16/08/2025

16/08/2025 📌SILIGURI
👉घटना है सिलगढी प्रधाननगर का 7 अगस्ट 2025 का स्पीड ब्रेकर का फाइदा उठाकर मोहम्मद नुरज स्माल और हराधर कोष मे चल्ती हुई पिकअप भ्यान से गुटका तम्बाकु चोरी करके ७ नम्बर वार्ड बाप्पा मन्नाको बिक्री किया गया । प्रधाननगर थाना मे सिकायत की आधार पर गिरफ्तार और आरोपीका कबुलना मा बाद आरोपीको कोट भेज दिया गया

16/08/2025

#सिलीगुड़ी के सेवोक रोड पर माखन भोग के पीछे स्थित इमारत में लगी आग!!

सिलीगुड़ी में एक और अग्निकांड की घटना सामने आई है। जहां 16 अगस्त 2025 को सेवोक रोड पर माखन भोग के पीछे स्थित एक इमारत के रसोईघर में अचानक आग लग गई।

स्थानीय लोगों ने धुआं और आग की लपटें देखकर तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दमकल विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है।

दूसरी ओर, आग की सूचना मिलने पर पानीटंकी चौकी पुलिस और यातायात पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की।

16/08/2025

: नदी किनारे से बरामद हुआ अज्ञात व्यक्ति का शव; जांच में जुटी पुलिस!!

बागडोगरा के मस्जिद पाड़ा में नदी किनारे एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी मिल रही है कि, 16 अगस्त 2025 की सुबह बागडोगरा के मस्जिद पाड़ा में स्थानीय लोगों ने एक अज्ञात शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।

इस घटना की जानकारी मिलते ही, बागडोगरा थाने की पुलिस मौक़े पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया।

हालांकि, उक्त व्यक्ति की मौत कैसे हुई अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। स्थानीय निवासियों का अनुमान है कि, हो सकता है कि, नदी में डूबने से व्यक्ति की मौत हुई हो.... फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस शव की पहचान करने और मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

16/08/2025

🔴15 AUGUST 2025📌KALIJHORA
👉खेलकुद की माध्यम द्वारा नशामुक्त समाज बनाने की कोशिष .79 वाॅ स्वतन्त्र दिवसकी अवसर पर १५ अगस्ट २०२५ का दिन कालीझोडा कि युवाए द्वारा झण्डा उत्तोलन फुटबल फाइनल म्याच और कहिँ कार्यक्रमका आयोजना किया गया । पिछले कहीँ दिनो से से सुरु किया गया हुआ फुटबल म्याच स्वतन्त्र दिवस का दिन खास तौर पर देश प्रेम और युवाॅवो को खेलकुदकी माध्यमद्वारा नशामुक्त समाज का सन्देश दिया । जिटीए क्षेत्र अन्तर्गत लाटपञ्चर सिटोङ समष्टि भारतीय गोर्खा प्रजातान्त्रिक मोर्चा काली झोडा शाखा द्वारा आयोजित यस कार्यक्रम मे शिभोक थाना प्रभारी श्री तपनकुमार दास कहीँ विशेष अतिथि गण और विशेष अतिथि रतन गुरुङ क्या कहते है सुनते है..
https://www.facebook.com/share/v/1CznQpAFoc/
Anit Thapa

79 HAPPY INDEPENDENCE DAY 2025 FROM DUPETY PRADHAN OF CHAMPASARI GRAM PANCHYAT MR.KAMAL KHADKA .
15/08/2025

79 HAPPY INDEPENDENCE DAY 2025 FROM DUPETY PRADHAN OF CHAMPASARI GRAM PANCHYAT MR.KAMAL KHADKA .

HAPPY INDEPENDENCE  DAY FROM SESSIOR SOUND FAMILY SALON .
15/08/2025

HAPPY INDEPENDENCE DAY FROM SESSIOR SOUND FAMILY SALON .

HAPPY 79TH  INDEPENDENCE DAY OF INDIA FROM Practical khabar practical khabar-नेपाली Practical Khabar -বাংলা TEAM.
14/08/2025

HAPPY 79TH INDEPENDENCE DAY OF INDIA FROM Practical khabar practical khabar-नेपाली Practical Khabar -বাংলা TEAM.

14/08/2025

The Newest Monsoon Trend Is Here!
GLOBAL HAIR COLOR — Fresh, fierce, and flawless.
Make a statement this season with a look that turns heads! 💇‍♀️
BOOK NOW at Sissor Sound Salon & Academy
Visit Now!
📍Indrapally, Champasari, Siliguri
📍Salbari Bazar, opposite axis bank, beside Relience trends Mall, Siliguri, Panchanai, West Bengal 734002
☎️ +91-9476419500

🔴सेवक चौकी के ओसी तपन दास इंस्पेक्टर बने🔴14/08/2025 📌Sevoke 👉कूचबिहार के तूफान गंज निवासी तपन कुमार दास 1999 में पश्चिम ...
14/08/2025

🔴सेवक चौकी के ओसी तपन दास इंस्पेक्टर बने🔴
14/08/2025 📌Sevoke
👉कूचबिहार के तूफान गंज निवासी तपन कुमार दास 1999 में पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे और आज उन्हें इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया। दार्जिलिंग पुलिस कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उन्हें इंस्पेक्टर का स्टार प्रदान किया।इंस्पेक्टर दास ने 23 वर्षों तक दार्जिलिंग जिले में सेवा की है और 2022 से खरसांग महकुमा में राजमार्ग 10 पर स्थित सेवक चौकी के ओसी के रूप में कार्यरत हैं। वे नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं और उन्होंने एक महीने के भीतर सेवक बाजार को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया है। Practical khabar की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

14/08/2025

सिक्किम सरकार और विपक्षका विरोध.. साथमे विभिन्न संस्थाएद्वारा खण्डन और एफआईआर .. घटना है १२ अगस्ट २०२५ का सिक्किमका सामदोङ मे जाति आधारित हिंसा एवं परेशान करनेवाला भिडियो भाइरल हुआ जहाँ कक्षा ९ मे पढ्नेवाला छात्राको आदित्य खड्का नामक एक युवक नै कथितोर पर हमला किया और जाति सम्बन्धित गालिया दी भिडियो मुताबिक बचेको अपमानजनक टिप्पणीया सिगरेट से उसका हात जलाना और हमला किया गया ११८१२७२ ३५१३ और २०१५ ७५ सिल्कास एण्ड ट्राइ प्रिभेन्टसन एक्ट ३१ र ३१ एस द्वारा एफएआर किया गया है।

Address

Siliguri

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Practical khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Practical khabar:

Share