Dipak kumar-हिंदवी

Dipak kumar-हिंदवी प्रेम, साहित्य और जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण उपकरणों को एक जगह संग्रहित करने का प्रयास

लोकतंत्र केवल सरकार का एक रूप नहीं है, यह मुख्य रूप से मिल जुलकर जीने का एक तरीका है, जहाँ अनुभव और विचार साझा किये जाते...
26/01/2025

लोकतंत्र केवल सरकार का एक रूप नहीं है, यह मुख्य रूप से मिल जुलकर जीने का एक तरीका है, जहाँ अनुभव और विचार साझा किये जाते हैं। यह मूल रूप से हमारे साथी नागरिकों के प्रति सम्मान और आदर की भावना का प्रतीक है।

-डॉ. भीम राव अंबेडकर







Dipak kumar-हिंदवी

समय है नाजुक साइसे व्यर्थ न किया करो तुम रहते हो घर, बाजार,पार्क, मॉल और सभी जगह कभी मेरे पास भी आ जाया करो।😀😀😀      .  ...
19/01/2025

समय है नाजुक सा
इसे व्यर्थ न किया करो
तुम रहते हो घर, बाजार,पार्क, मॉल और सभी जगह
कभी मेरे पास भी आ जाया करो।😀😀😀 . . . .
Sunday special 😁😁





Dipak kumar-हिंदवी

"आप कने जाणा छावाॅं ( आपको कहाॅं जाना है ?) सारथी ! तृप्ति को पाने वाला मार्ग  ! " इस सुंदरतम धरातल पर आपको और अनेक चीजो...
12/01/2025

"आप कने जाणा छावाॅं ( आपको कहाॅं जाना है ?)
सारथी ! तृप्ति को पाने वाला मार्ग ! "

इस सुंदरतम धरातल पर आपको और अनेक चीजों की अनुभूति होगी जिसे आप पाने की इच्छा करते हैं। हालांकि यह आपकी वैचारिक और व्यवहारिक स्थिति पर निर्भर करेगा कि आप किसी ओर निकल रहे हैं लेकिन जिधर भी जाएंगे आप अपनी धरातलीय स्थिति से अलगाव महसूस नहीं कर पाएंगे । अपने सफर का आनंद लेते हुए इस सुंदरतम दृश्य(प्राकृतिक) को अपने हृदय में संग्रहित करके चले।
#प्राकृतिक
#विचार
#भारत
#वातावरण
#सुंदर #प्रेमी

Gopal Mukhiya Roy
Kishor Gupta
Dipak kumar-हिंदवी

आदरणीय प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह जी को नमन!के साथ दो शब्द:-अर्थशास्त्र  के  ज्ञाता।देश  प्रेम  के  ध्याता।मनमोहन  थे...
27/12/2024

आदरणीय प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह जी को नमन!
के साथ दो शब्द:-

अर्थशास्त्र के ज्ञाता।
देश प्रेम के ध्याता।
मनमोहन थे महान,
रखते संग विद्वत्ता।।

Address

Siliguri

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dipak kumar-हिंदवी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share