Silvassa Times

03/07/2025
02/07/2025

मसाट ट्रक ड्राइवर साइकिल को रौंदता हुआ भागा।जलाराम काटा के सामने ट्रैक्टर और साइकिल के बिच टक्कर lकुदाचा से दुरु भाई नागिन का ट्रैक्टर लेके ड्राइवर यूरो नागिन निकल करबी सुबहे 8bje साइकिल सवार आगे जा रहा था पीछे से ट्रैक्टर जा रहा था l ट्रैक्टर सवार के पीछे से साइकिल सवार को उड़ा कर चला गया l .. ट्रैक्टर सवार रोका नहीं और प्लेट के देखा नहींl. ट्रैक्टर भगाने लगा राहगीर मौके पर पहुंचकर l साइकिल सवार की सांसे चल रहा था l 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया और नमो हॉस्पिटल भेजा गया डॉक्टर ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. करीब उमर 20 साल जितु राठवा की उमर बताया जा रहा है

  Tired of the tantrums? Join us for an insightful Parenting Workshop on“How to Manage Your Child’s Tantrum Without Losi...
02/07/2025

Tired of the tantrums?
Join us for an insightful Parenting Workshop on
“How to Manage Your Child’s Tantrum Without Losing Your Calm” ✨

🗓 12th July 2025
🕓 4 PM to 6 PM
📍 Red Chilli Bistro, Silvassa

Discover tools to stay calm, connect better, and confidently handle those meltdown moments.

For registration & details: 7574086497

Because calmer parents raise calmer kids
❤️

 #डॉक्टर्सडे  #1 जुलाई  # MLZS नरोली #आभार  #स्वास्थ्य नायक  #विद्यालय उत्सवMLZS नरोली में डॉक्टर्स डे समारोह!सफेद कोट प...
01/07/2025

#डॉक्टर्सडे #1 जुलाई # MLZS नरोली #आभार #स्वास्थ्य नायक #विद्यालय उत्सव

MLZS नरोली में डॉक्टर्स डे समारोह!

सफेद कोट पहने नायकों का सम्मान करने के लिए, माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, नरोली ने डॉक्टर्स डे को बहुत सम्मान और उत्साह के साथ मनाया। 🩺

हमें सौभाग्य मिला कि डॉ. श्रुति रमेश बीडीएस, एमपीएच हमारे विद्यालय में आईं और छात्रों के साथ बातचीत की, स्वस्थ जीवनशैली के महत्व, जल्दी सोने - सबसे सस्ती दवा, मानसिक स्वास्थ्य, बीमारी से स्वस्थ होने और टेलीमैनास - लोगों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए निःशुल्क हेल्पलाइन के बारे में जानकारी साझा की। यह सत्र सभी के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक था।

MLZS नरोली मानवता की सेवा करने वाले सभी डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ देता है! 👨🏻‍⚕👩🏻‍⚕

दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण एवं दीव के माननीय प्रशासक श्री प्रफुलभाई पटेल जी के कुशल मार्गदर्शन एवं माननीय केंद्रीय सरका...
30/06/2025

दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण एवं दीव के माननीय प्रशासक श्री प्रफुलभाई पटेल जी के कुशल मार्गदर्शन एवं माननीय केंद्रीय सरकार के दिशा-निर्देशन में भगवान बिरसा मुंडा की ऐतिहासिक शताब्दी को समर्पित “जनजातीय गौरव वर्ष” के अंतर्गत “धरती आबा जनभागीदारी अभियान” का आयोजन दिनांक 15 जून से 15 जुलाई 2025 तक पूरे देश में व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना एवं सामाजिक व आर्थिक रूप से वंचित समुदायों को इन योजनाओं से लाभान्वित करना है।

दादरा एवं नगर हवेली जिले की सभी ग्राम पंचायतों द्वारा “धरती आबा जनभागीदारी अभियान” के अंतर्गत दिनांक ३०/०६/२०२५ को विशेष ग्रामसभा तथा रखोली ग्राम पंचायत में जिला स्तरीय शिविर का भव्य आयोजन किया गया जिसमें श्री दामजीभाई कुराडा प्रमुख जिला पंचायत दादरा एवं नगर हवेली को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया ।

इस जिला स्तरीय शिविर में रखोली ग्राम पंचायत की आम जनता के लिए 16 विभिन्न विभागों ने भाग लिया, जिनमें मामलातदार कार्यालय, ग्राम पंचायत रखोली, गैस कनेक्शन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), पेंशन योजना, मनरेगा, डे-एनआरएलएम, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, टोरेंट पावर, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, भूमि अधिग्रहण विभाग, आधार सेवा केंद्र, बैंक, ई-स्टांप, भूमि अधिग्रहण विभाग और इत्यादि ने स्टाल लगाया और सघन रूप से पात्र हितग्राहियों को लाभ देने का प्रयास किया। । इस शिविर में कुल 589 लाभार्थीयों ने आगे बढ़कर आवेदन किया जिसमे ज्यादातर आवेदनो का निपटारा हो चुका है।

रखोली ग्राम पंचायत की आम जनता ने इस विशेष शिविर के लिए माननीय प्रशासक श्री प्रफुलभाई पटेल का आभार व्यक्त किया और उनके इस प्रयास की सराहना की।

Address

Silvassa

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Silvassa Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Silvassa Times:

Share