I Love Saharsa

  • Home
  • I Love Saharsa

I Love Saharsa सहरसा का दिल...आई लव सहरसा ❣️
(2)

राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के दूसरी सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण का दिव्य नजारा.....
21/07/2025

राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के दूसरी सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण का दिव्य नजारा.....

सोनवर्षाराज | प्रखंड क्षेत्र के मैंना गांव स्थित प्रसिद्ध मां विषहरा भगवती मंदिर परिसर में लगने वाले नाग पंचमी मेला को ल...
21/07/2025

सोनवर्षाराज | प्रखंड क्षेत्र के मैंना गांव स्थित प्रसिद्ध मां विषहरा भगवती मंदिर परिसर में लगने वाले नाग पंचमी मेला को लेकर रविवार को मंदिर न्यास समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें मुख्य रूप से पूजा अर्चना को लेकर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शुद्ध पेयजल, शौचालय सहित मंदिर के रंग-रोगन व दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में मेले के अवसर पर आगामी 29 एवं 30 जुलाई को दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जाने का निर्णय लिया गया.

सावन की दूसरी सोमवारी के मौके पर जिले के बाबा मटेश्वर धाम में जुटे श्रद्धालु।
21/07/2025

सावन की दूसरी सोमवारी के मौके पर जिले के बाबा मटेश्वर धाम में जुटे श्रद्धालु।

22 एवं 23 अगस्त 2025 को बाबा गणिनाथ जंयती समारोहबाबा गणिनाथ के 93 वी.जंयती समारोह को लेकर सहरसा के बलहाडीह स्थित गणिनाथ ...
21/07/2025

22 एवं 23 अगस्त 2025 को बाबा गणिनाथ जंयती समारोह

बाबा गणिनाथ के 93 वी.जंयती समारोह को लेकर सहरसा के बलहाडीह स्थित गणिनाथ मंदिर परिसर में बैठक आयोजित।बैठक में बाबा गणिनाथ जंयती कार्यक्रम के रूप रेखा के साथ बाबा गणिनाथ मंदिर मे चल रहे मंदिर के निर्माण व विकास पर विस्तृत चर्चा की गई।यह भी तय किया गया कि 22 और 23 अगस्त को बाबा गणिनाथ जयंती आयोजित होगी।

पूर्व मंत्री एवं वैश्य रत्न स्व. बृजबिहारी प्रसाद जी की 76वीं जयंती के अवसर पर वैश्य समाज सहरसा के तत्वावधान में एक भव्य...
20/07/2025

पूर्व मंत्री एवं वैश्य रत्न स्व. बृजबिहारी प्रसाद जी की 76वीं जयंती के अवसर पर वैश्य समाज सहरसा के तत्वावधान में एक भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर जिले भर से वैश्य समाज के प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न संगठनों से जुड़े नेताओं ने भाग लिया और उनके जीवन, संघर्ष एवं योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वैश्य समाज सहरसा के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने की।

20/07/2025

मुंगेर घाट से लाइव, आई लव सहरसा पहुंचा मुंगेर घाट छर्रा पट्टी।

बाबा मटेश्वर धाम के लिए श्रद्धालुओं हो रहे है रवाना।

20/07/2025

बाबा मटेश्वर धाम में सावन की दूसरी सोमवारी पर जलार्पण के लिए मुंगेर घाट रवाना होते डाक बम।

20/07/2025

सावन के पवित्र महीने में सुल्तानगंज में गंगा किनारे आयोजित संध्या आरती में जुटे सहरसा जिले के शिवभक्त।

आज दिनांक 19.07.2025 को अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन,सहरसा,श्री संजीव चौधरी द्वारा प्रखंड सिमरी बख्तियारपुर के पंचायत घोघसम...
19/07/2025

आज दिनांक 19.07.2025 को अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन,सहरसा,श्री संजीव चौधरी द्वारा प्रखंड सिमरी बख्तियारपुर के पंचायत घोघसम एवं प्रखंड महिषी के विशनपुर, बघोर एवं सिरवार-विरवार में कोशी तटबंध का निरीक्षण किया गया

सहरसा जिला के सत्तरकैटया प्रखंड के बिजलपुर पंचायत के मुखिया पद पर यशोधर ठाकुर के निर्वाचित होने पर भाजपा जिला मंत्री राज...
19/07/2025

सहरसा जिला के सत्तरकैटया प्रखंड के बिजलपुर पंचायत के मुखिया पद पर यशोधर ठाकुर के निर्वाचित होने पर भाजपा जिला मंत्री राजीव रंजन साह ने नाई संघ के लोगो के साथ सम्मानित करने का काम किया.

सहरसा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और मद्य निषेध विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से...
18/07/2025

सहरसा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और मद्य निषेध विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 238 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुई है। बरामद सिरप की कीमत 44,030 रुपये आंकी गई है।

आरपीएफ निरीक्षक धनंजय कुमार की टीम स्टेशन परिसर में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मद्य निषेध विभाग की टीम भी वहां पहुंची। दोनों टीमों ने प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर निगरानी शुरू की।

टीमों को दो व्यक्ति बैग लेकर फुट ओवर ब्रिज की तरफ भागते दिखे। दोनों को घेरकर पकड़ लिया गया। तलाशी में उनके बैग से कोडीन युक्त कफ सिरप मिली। यह सिरप बिहार में प्रतिबंधित है। पिठू बैग से 94 और हैंड बैग से 144 बोतलें बरामद हुईं। प्रत्येक बोतल 100 एमएल की थी।

  | आरा में बिहार बदलाव सभा के दौरान प्रशांत किशोर को पसली में चोट लगी, इलाज के लिए पटना रवाना हुए।
18/07/2025

| आरा में बिहार बदलाव सभा के दौरान प्रशांत किशोर को पसली में चोट लगी, इलाज के लिए पटना रवाना हुए।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when I Love Saharsa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to I Love Saharsa:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share