I Love Saharsa

I Love Saharsa सहरसा का दिल...आई लव सहरसा ❣️
(2)

शुक्रवार को जिलाधिकारी श्री दीपेश कुमार द्वारा समाहरणालय स्थित नवनिर्मित सभाकक्ष में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार...
12/12/2025

शुक्रवार को जिलाधिकारी श्री दीपेश कुमार द्वारा समाहरणालय स्थित नवनिर्मित सभाकक्ष में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आम जनता से जुड़ी समस्याओं की सुनवाई की गई।जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आगंतुक आम जनता से संबंधित समस्याओं सुनवाई क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त मामलों के समयबद्ध निष्पादन का निर्देश दिया गया है।आज आयोजित जनता दरबार में निजी कृषि योग्य भूमि से मिट्टी काटने/बासगीत पर्चा से संबंधित भूमि पर जबरन कब्जा करने/भू अतिक्रमण /आपूर्ति आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है,जिसके समयबद्ध निष्पादन हेतु क्रमश:अंचलाधिकारी,भूमि सुधार उप समाहर्ता(सिमरी बख्तियारपुर)/sdpo,पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय) को निर्देशित किया गया है।जिलाधिकारी महोदय के निदेशानुसार प्रत्येक शुक्रवार को समाहरणालय स्थित #नवनिर्मित_सभा_कक्ष_में_पूर्वाह्न_11_बजे_से_अपराह्न_1_बजे_तक_जनता_दरबार का आयोजन किया जाएगा।आज आयोजित जनता दरबार में उप विकास आयुक्त श्री संजय कुमार निराला,अपर समाहर्ता श्री निशांत,अपर समाहर्ता(विभागीय जांच),सिविल सर्जन,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,विशेष कार्य पदाधिकारी,निदेशक(एन ०ई ०पी०),जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

 #खगड़िया: सांसद राजेश वर्मा ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात कर खगड़िया–पूर्णिया एनएच-31 को फोर...
12/12/2025

#खगड़िया: सांसद राजेश वर्मा ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात कर खगड़िया–पूर्णिया एनएच-31 को फोर लेन में अपग्रेड करने की मांग की।

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ की जमकर तारीफ़ की है...
10/12/2025

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ की जमकर तारीफ़ की है। अक्षय ने लिखा कि उन्होंने फिल्म देखी और कहानी ने उन्हें बेहद प्रभावित किया। उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इस कहानी को दमदार और असरदार तरीके से पर्दे पर उतारा है।

  | सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएच 107 पर बुधवार की सुबह यात्री से भरी एक बस रोड किनारे पलट गयी. यह घटना बैजनाथपुर थाना ...
10/12/2025

| सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएच 107 पर बुधवार की सुबह यात्री से भरी एक बस रोड किनारे पलट गयी. यह घटना बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में तीरी गांव में स्थित एक राइस मिल के पास घटित हुई है.घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगों के गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना मिल रही है. जिनका सहरसा और मधेपुरा के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, यात्री बस बीआर 19 एफ 3495 दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जो यात्रियों को लेकर सहरसा से पूर्णिया की ओर जा रही थी कि तभी मार्ग पर घना कोहरा छा जाने से रास्ता बेहद कम दिखाई देने के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. हादसा इतना अचानक हुआ कि बस में सवार यात्रियों को संभलने का मौका भी नहीं मिल पाया.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम एएसआइ रोहित कुमार के साथ मौके पर पहुंची व स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाल कर तत्काल उपचार के लिए लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, जहां सभी का इलाज चल रहा है. बस चालक राजेश सिंह मधेपुरा जिला के घैलाढ का बताया जा रहा है.

नव निर्वाचित विधायक संजय कुमार सिंह का भव्य सम्मान समारोह आयोजितकहरा | दिवारी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय भरौली के प्रा...
10/12/2025

नव निर्वाचित विधायक संजय कुमार सिंह का भव्य सम्मान समारोह आयोजित

कहरा | दिवारी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय भरौली के प्रांगण में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक संजय कुमार सिंह का भव्य अभिनन्दन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया.ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समारोह गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ.इस अवसर पर विधायक संजय कुमार सिंह ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी.उन्होंने अपने पिता स्व. विष्णुदेव सिंह को याद करते हुए एक मिनट का मौन रखा.साथ ही विद्यालय से अपने पुराने जुड़ाव को याद करते हुए कहा कि आज जिस स्कूल में मेरा सम्मान समारोह हो रहा है, कभी इसी स्कूल में हम बोरा बिछाकर पढ़ाई किया करते थे.

कला,संस्कृति एवं युवा विभाग/जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ जि...
09/12/2025

कला,संस्कृति एवं युवा विभाग/जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री दीपेश कुमार,उप विकास आयुक्त श्री संजय कुमार निराला,अपर समाहर्ता श्री निशांत,जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों का स्वागत पारंपरिक फाग एवं शाल देकर किया गया।दो दिवसीय महोत्सव के दौरान प्रख्यात कलाकारों द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुति की जाएगी।

सहरसा | जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित।
08/12/2025

सहरसा | जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित।

बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादलाऔरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री बेगूसराय के DM बनेअभिलाषा शर्मा बनी ...
08/12/2025

बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला
औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री बेगूसराय के DM बने
अभिलाषा शर्मा बनी औरंगाबाद की DM
विवेक रंजन बने सीवान के डीएम
अभिषेक रंजन बने मघेपुरा के DM

पाटलिपुत्र स्टेशन पर खड़ी जनहित एक्सप्रेस..
08/12/2025

पाटलिपुत्र स्टेशन पर खड़ी जनहित एक्सप्रेस..

अच्छी फिल्मों के शौकीनों के लिए..
06/12/2025

अच्छी फिल्मों के शौकीनों के लिए..

पूर्णिया कोर्ट - पटना कोसी एक्सप्रेस..
03/12/2025

पूर्णिया कोर्ट - पटना कोसी एक्सप्रेस..

 #सहरसा: कोसी तटबंध और जल अभयारण्य क्षेत्र में वन विभाग द्वारा एशियाई शीतकालीन जल पक्षी गणना की गई। नवहट्टा से एकाम तक ह...
02/12/2025

#सहरसा: कोसी तटबंध और जल अभयारण्य क्षेत्र में वन विभाग द्वारा एशियाई शीतकालीन जल पक्षी गणना की गई। नवहट्टा से एकाम तक हुए सर्वे में 170 प्रजातियों के 600 से अधिक जल पक्षी दर्ज किए गए।

Address

Main Road
Simri Bakhtiarpur
852127

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when I Love Saharsa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to I Love Saharsa:

Share